Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273301

मारपीट में दो नामजद समेत अज्ञात पर केस

Aug 25, 2025 04:43:55
Partawal, Uttar Pradesh
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा गांव के पास बुद्धिरामपुर निवासी ओंकार यादव से मारपीट व लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 22 अगस्त की शाम रणवीर पासवान, अभय शर्मा व अन्य अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर उसकी जेब से गिरे 5100 रुपये उठा लिए। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 25, 2025 13:56:35
Ghatampur, Uttar Pradesh:
घाटमपुर उप जिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह ने ग्राम यमुना नदी के तटवर्ती ग्रामों गड़ाथा,अमिरतेपुर,कटरी,काटर आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया तथा ग्रामवासियों से संवाद किया गया।अभी कहीं पर भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है।जलस्तर में वृद्धि होने का ट्रेंड है इसलिए सभी सतर्क रहें।बच्चों को नदी या जलभराव वाले स्थानों पर कदापि न जाने दें।उनकी निगरानी रखें ताकि कोई भी आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Aug 25, 2025 13:48:23
Raipur, Chhattisgarh:
लोकेशन-रायपुर रायपुर एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग बैरनबाजार स्थित गवली पारा में मारपीट। कुत्ते को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट। चिंटू गवली ने कड़े से वार कर गोलू नामक युवक का फोड़ा सर। दोनों पक्ष शिकायत लेकर पहुंचे थाना। कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।
1
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Aug 25, 2025 13:48:13
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर शहर में कुछ दिन पहले महाराणप्रताप नगर हुई थी लाखों की चोरी पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, लाखों 5 लाख से अधिक के जेवर सहित एक मोटरसाइकल बरामद, पड़ोस में किराए से रहता था शातिर चोर मौका देख किया हाथ साफ, दो अपराधी गिरफ्तार, कोतवाली क्षेत्र का मामला बाइट - वीरेंद्र जैन एसपी श्योपुर
3
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Aug 25, 2025 13:48:08
Noida, Uttar Pradesh:
एसबीआई ने कई बजाज इंश्योरेंस और केयर हेल्थ को नोटिस जारी किया है बीमा कंपनियों की कैशलेस सुविधा 1 सितंबर से बंद करने का ऐलान किया है अस्पतालों के संगठन संगठन आफ हेल्थ केयर प्रोवाइड्स इंडिया ने यह जानकारी दी है उनका कहना है कि संबंधित बीमा कंपनियों ने इलाज खर्च की दरों को बदला नहीं है जबकि इलाज खर्च में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इतना ही नहीं भुगतान में कंपनियां दौरान आवश्यक देरी की जाती है और गैर जरूरी पेपर मांगे जाते हैं इससे पॉलिसी से जुड़े भुगतान में तमाम देखते रहती हैं जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रेट्स का है कार्टिलेशन है रिवीजन नहीं हो रहा है ऑपरेशनल इश्यूज है यह सारे मुद्दे हैं जिनको लेकर के विवाद बना हुआ है dr sunil k khetrapal deputy director general association of healthcare providers
4
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 25, 2025 13:48:03
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग आगरा में नकली दवाओं के सिंडिकेट के खुलासे का मामला अब तक की कार्यवाही में करीब साढ़े तीन करोड़ की दवाओं का मिला जखीरा सनोफी,सनफार्मा, जाएंडस और ग्लेनमार्क कंपनियों की मिली है दवाएं एलेग्रा,क्लोप पी क्रीम, काम्प्लेमिना रिटायर 500 एमजी, डेरोनेम ईआर, डेरोबिन टैबलेट, ऐलेग्रा 120, ऐलेग्रा एम, ओसिड कैप्सूल, रोसावास 20, रोसावास 40, माक्स किड, माक्स सीवी 625, माक्स 250, कैंडिड एक्टिव क्रीम। अब तक कुल 14 दवाओं के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, लैब रिपोर्ट का इंतजार जांच के दौरान फिलहाल पांडिचेरी,चेन्नई लखनऊ और आगरा का मिला है लिंक साउथ इंडिया के राजा सिंह का नाम आया सामने आगरा के हे मां मेडिकल के मालिक हिमांशु अग्रवाल और साउथ के राजा सिंह का भी मिला है लिंक ड्रग विभाग की तहरीर पर अब दवा माफियाओं के खिलाफ 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज यूनिस, वारिस,बिक्की,हिमांशु, सुभाष और फरहान का नाम मुकदमे में शामिल आज भी ड्रग विभाग की टीम बंसल मेडिकल की दुकान और गोदाम पर जांच में जुटी BYTE- विकास गौड़/मार्केटिंग मैनेजर ग्लेनमार्क फार्मा कपिल अग्रवाल आगरा
1
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 25, 2025 13:47:50
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग आगरा में नकली दवाओं के सिंडिकेट के खुलासे का मामला अब तक की कार्यवाही में करीब साढ़े तीन करोड़ की दवाओं का मिला जखीरा सनोफी,सनफार्मा, जाएंडस और ग्लेनमार्क कंपनियों की मिली है दवाएं एलेग्रा,क्लोप पी क्रीम, काम्प्लेमिना रिटायर 500 एमजी, डेरोनेम ईआर, डेरोबिन टैबलेट, ऐलेग्रा 120, ऐलेग्रा एम, ओसिड कैप्सूल, रोसावास 20, रोसावास 40, माक्स किड, माक्स सीवी 625, माक्स 250, कैंडिड एक्टिव क्रीम। अब तक कुल 14 दवाओं के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है, लैब रिपोर्ट का इंतजार जांच के दौरान फिलहाल पांडिचेरी,चेन्नई लखनऊ और आगरा का मिला है लिंक साउथ इंडिया के राजा सिंह का नाम आया सामने आगरा के हे मां मेडिकल के मालिक हिमांशु अग्रवाल और साउथ के राजा सिंह का भी मिला है लिंक ड्रग विभाग की तहरीर पर अब दवा माफियाओं के खिलाफ 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज यूनिस, वारिस,बिक्की,हिमांशु, सुभाष और फरहान का नाम मुकदमे में शामिल आज भी ड्रग विभाग की टीम बंसल मेडिकल की दुकान और गोदाम पर जांच में जुटी BYTE -नरेश मोहन दीपक/असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर बस्ती मंडल कपिल अग्रवाल आगरा
4
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 25, 2025 13:47:38
Jalore, Rajasthan:
जालोर शहर के गणेश चौक स्थित नवनिर्मित गणपति मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा में 151 कन्याओं ने कलश धारण किया, वहीं 13 रथ और विविध झांकियों ने आकर्षण बढ़ाया। साधु-संतों के सानिध्य में मूर्तियों का नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें ढोल, बैंड-बाजा और शिव-पार्वती की झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। शोभायात्रा सांड बाव से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से पुनः गणपति मंदिर पहुंची, जहां कन्याओं को प्रसादी दी गई। महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रधान हवन, पूजन-अनुष्ठान और विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार भक्तिमय प्रस्तुति देंगे।
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 25, 2025 13:47:30
Jodhpur, Rajasthan:
_बालेसर क्षेत्र के सेखाला गाँव में सोमवार को श्री जलंधरनाथ गोगादेव मंदिर प्रांगण में दसवें नाथ योगेश्वर राव गोगादेव राठौड़ का 663 वाँ अवतरण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में रामेश्वर मठ महंत शिवगिरी महाराज के सानिध्य में ध्वजारोहण, महाआरती व हवन पूर्णाहुति के साथ वार्षिक मेले का विधिवत रूप से आगाज हुआ। सरंक्षक रावत पदमसिंह केतु कल्ला व गोगादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कंवरसिंह गोगादेव केतु मदा की अध्यक्षता में आयोजित हुए समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मुख्य अतिथि रहे। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गोगादेव राठौड़, नागनेच्या माताजी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र में अमन चैन व ख़ुशहाली की कामना की। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मंदिर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत- जीवन मूल्यों के सरंक्षण व प्रबंधन की आवश्यकता है। पूर्वजों के जीवन आदर्शों को आने वाली पीढ़ियों को जीवन में धारण करना चाहिए। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कंवरसिंह गोगादेव ने गोगादेव मंदिर के पास जल सरंक्षण को लेकर गोगादेव सरोवर निर्माण की माँग को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन पत्र सौंपा। जिस पर उन्होंने जलाशय निर्माण को लेकर सकारात्मक भरोसा दिया। शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़, देवराज हितकारिणी सभा अध्यक्ष मोतीसिंह राठौड़, भाजपा जिला महामंत्री जसवंतसिंह इन्दा देवातू, राजपूत विकास समिति अध्यक्ष भगवानसिंह तेना, रेवंतसिंह ख़िरजा खास ने उद्बोधन में सामाज में शिक्षा, सामाजिक एकता सद्भाव के साथ सामाजिक उत्थान में सहभागी बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गोगादेव राठौड़ के विजय दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने मंदिर प्रांगण में बने वाचनालय का लोकार्पण किया। गोतावर बाँध के द्वितीय फेस पर काम केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी मानसून बारिश से इन्दावटी के गोतावर बांध समेत चेक डेम में पानी की अच्छी आवक हुई है। उन्होंने कहा की हम गोतावर बांध के द्वितीय फेस के लिए काम कर रहे है। उन्होंने बताया को बाँध की ऊँचाई बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने जल परियोजना के तहत करोड़ों के प्रोजेक्ट रूप में सौगात दी थी
1
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 25, 2025 13:47:23
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग स्कूटी सवार ने उतर कर बचाई जान स्कूटी सवार बाबूलाल शर्मा है अध्यापक सिंदोली महात्मा गांधी राजकीय सीनियर स्कूल में है अध्यापक शिक्षक रोज स्कूटी से ही करते स्कूल आवाजाही प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट माना जा रहा आग का कारण राणोली नदी के समीप का घटनाक्रम रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र का मामला दौसा के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में रानोली नदी के समीप सड़क पर चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई स्कूटी सवार ने स्कूटी रोककर अपनी जान बचाई दरअसल स्कूटी सवार बाबूलाल शर्मा डीडवाना निवासी हैं और सिंदोली गांव में स्थित महात्मा गांधी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक है ऐसे में वह रोज स्कूटी से ही स्कूल आवाजाही करते हैं आज भी प्रतिदिन की तरह वह घर से स्कूटी से स्कूल के लिए रवाना हुए तो रानोली नदी के समीप स्कूटी में हल्के ब्लास्ट की आवाज आई तो उन्होंने स्कूटी रॉकी और जब देखा तो नीचे की तरफ आग की लपटे उठ रही थी जैसे ही वह स्कूटी छोड़कर दूर हुए तो स्कूटी में एक और धमाका हुआ और आग ने विकराल रूप ले लिया कुछ देर में स्कूटी धू धू कर जल उठी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची स्कूटी की आग को बुझाया गया लेकिन तब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी प्रथम दृष्टया बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की वजह मानी जा रही है । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821893
2
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 25, 2025 13:47:15
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 25 अगस्त के ओएफसी HEARING स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की सप्ताह में दो दिवसीय जनसुनवाई आज सिविल लाईन स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय पर जनसुनवाई हुई,,,,,,जनसुनवाई में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से बडी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे,,,,उपमुख्यमंत्री ने प्रति व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई संबंधित अधिकारी को फोन कर भी समस्या निस्तारण के निर्देश दिए,,,,,बिजली,पानी,सडक समेत विवादित भूमि समेत अन्य समस्याएं उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी समेत पीडित लोगों से खास बात की,,,,,, 121
4
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 25, 2025 13:47:12
Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर जोधपुर नगरपालिका क्षेत्र के अमृतनगर स्थित गुरू जलन्धरनाथ मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन हुआ । जिसमें हजारो की तादाद में श्रदालुओं ने भाग लिया । मेले में लगे हाट बाजार में महिलाओं एवं बच्चों ने खरीददारी का लुफ्त उठाया । सोमवार को बाबा की बीज के मौके पर अमृतनगर पहाड़ी पर स्थित गुरू जलन्धरनाथ मंदिर में सुबह आरती के साथ महंत मूलगिरी जी महाराज के सानिध्य में गुरू जलन्धरनाथ जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारम्भ हुआ । सुबह से ही मंदिर में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ने लगी । वही मंदिर परिसर में दिन भर भजनों की सुर सरिता बही। वही मेले में आने वाले श्रदालुओं के लिए विभिन्न समाजों के द्वारा जल पान एवं नाश्ते की व्यवस्था की गयी । माली समाज की तरफ से श्रदालुओं के लिए पाईनेपल शेक की व्यवस्था की गयी । वही मंदिर परिसर मे लगी हुई हाट बाजार में महिलाओं एवं बच्चों ने जमकर खरीददारी का लुफ्त उठाया ।
4
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Aug 25, 2025 13:47:04
Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 25 अगस्त के ओएफसी पर फेस्ट स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— राजधानी जयपुर में गणेश चतुर्थी को लेकर गांव—शहर में उत्साह देखा जा रहा है,,,,,भगवान गणेश की भक्त स्वाति गोयल ने बताया भगवान गणेश भक्ती में समपर्ति करते हुए करीब 1 करोड रूपये की लागत अनोखा भगवान गणपति का पांडाल रत्नों से सजाकर सकारात्मक ऊर्जा और प्राकृतिक सुंदरता का महत्व बताया गया,,,, पांडाल में रोज क्वार्ट्ज, एमिथिस्ट, लैपिस लाजुली, ग्रीन एवेंचुरिन और सोडालाइट जैसे रत्नों का प्रयोग किया गया है, जिन्हें बारीक चाँदी के काम से संवारा गया है,,,,,बताया कि “हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें भक्ति, डिज़ाइन और रत्नों की सकारात्मक ऊर्जा को जोड़कर यह अनोखा संग्रह प्रस्तुत करने का अवसर मिला,,,,, हमारा उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है कि भगवान गणेश का पांडाल सामंजस्य बिखेरे और लोगों को ऊर्जाओं को अपने घरों में लाने के लिए प्रेरित करते हुए दिखाया गया है,,,,,, बाइट— स्वाति गोयल, भक्त
1
comment0
Report
Aug 25, 2025 13:47:01
Chandoi, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा के साथ थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गाजीपुर मुगल के दर्जनों मुस्लिम ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मस्जिद में नमाज व अजान रोकने को लेकर पुलिस व दूसरे समुदाय के लोगों पर आरोप लगाया है। मौके पर मिले एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बनी मस्जिद में पिछले 17 साल से अजान व नमाज हो रही है क्योंकि मस्जिद का मीनार नहीं था इसलिए अब जब मीनार का निर्माण कराया जा रहा था तो एसडीएम ने निर्माण रुकवा दिया। इसके बाद मस्जिद की कमेटी मान गई। लेकिन अब थाना बरखेड़ा में तैनात पुलिस अजान व नमाज भी नहीं होने दे रही है
2
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Aug 25, 2025 13:46:57
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह जिले के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क नीट/जेईई कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा कराई गई। :- परीक्षा में पहुंचे छात्र-छात्राओं के परिजनों ने जिला प्रशासन व सरकार का किया धन्यवाद । :- परीक्षा के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं। :- आगामी 1 सितंबर से शुरू होगी कोचिंग कक्षाएं। :- जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करेगी यह पहल। मेवात विकास अभिकरण नूंह के द्वारा जिले के मेधावी छात्रों को नीट और जेईई की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया । परीक्षा के लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं जिनमें , जीएमएसएसएसएस , तावडू , जीएमएसएसएसएस -2, पुनहाना, जीएमएसएसएसएस-2, फिरोजपुर झिरका, जीएमएसएसएसएस-2, नूंह व जीएमएसएसएसएस हथीन में कराई गई । यह प्रवेश परीक्षा विज्ञान संकाय के उन छात्रों के लिए कराई गई जो कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत हैं। इन उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आगामी 1 सितंबर से कोचिंग कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इस प्रवेश परीक्षा में नूंह जिले के साथ पड़ोसी जिले पलवल के खंड हथीन के विज्ञान संकाय के छात्रों ने भी इसमें भाग लिया। वही परीक्षा में पहुंचे छात्र-छात्राओं के परिजनों ने जिला प्रशासन व सरकार का कोचिंग के लिए धन्यवाद किया। परिजनों ने कहा कि यह जिला प्रशासन की बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि कोचिंग के लिए जहां बच्चों को राजस्थान के कोटा और सीकर में भेजा जाता था अब वही कोचिंग जिला प्रशासन के द्वारा फ्री में अपने ही जिले में कराई जाएगी। इसके अलावा जो गरीब परिवार के मेधावी छात्र-छात्र कोचिंग से वंचित रह जाते थे अब उन छात्र-छात्राओं को भी कोचिंग मिल पएगी। बाइट :- नियामत अली परिजन। बाइट :- अब्दुल बसअशरी परिजन। बाइट :- रणजीत सिंह परिजन। बाइट :- रूपकंवर परिजन। बाइट :- जयवीर परिजन।
4
comment0
Report
DMDinesh Mishra
Aug 25, 2025 13:46:49
Varanasi, Uttar Pradesh:
OPENING PTC वाराणसी से विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने जनसंख्या नियंत्रण कानून और कथित वोट जिहाद के खिलाफ बड़ी चेतावनी दी है… संगठन ने स्पष्ट कहा है कि अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया तो पूरे देश में आंदोलन छेड़ा जाएगा… CLOSENG PTC फिलहाल परिषद ने इस आंदोलन को राष्ट्रहित और सामाजिक संतुलन की रक्षा का प्रयास बताया है… लेकिन इस चेतावनी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल जरूर बढ़ा दी है…
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top