महराजगंज-ग्राम मिश्रौलिया में डोल जुलूस पर पथराव करने वाले आरोपियों की जमानत खारिज
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हाथरस में मकर संक्रांति के अवसर पर जेसीआई हाथरस संस्था द्वारा बेनीगंज स्थित अध्यक्ष मनीष मित्तल के प्रतिष्ठान पर खिचड़ी, पूरी-सब्जी और हलवे का वितरण किया गया। इस मौके पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती का स्वागत चक्की बाजार स्थित कोषाध्यक्ष विकास गर्ग के प्रतिष्ठान पर किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख समाजसेवियों जैसे तजवंत कालरा, उमाशंकर जैन, श्याम सुंदर शर्मा (बंटी भैया), डॉ. अमित साहनी और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के मेंडू रोड झुरिया स्कूल के सामने कार को ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख मौके पर स्थानीय लोग और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। हादसे के दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
आगरा-अलीगढ़ रोड स्थित इंद्राणी गार्डन के निकट एक मैक्स गाड़ी ने सडक पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। गांव नगला भंभू जाट निवासी वीरपाल (35) अपने गांव से पैदल सासनी की ओर आ रहा था। इंद्राणी गार्डन के निकट सड़क पार करने लगा तभी अलीगढ़ की ओर से आ रही टाटा मैक्स ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नाथगंज मजरे हालोर गांव में एक दलित युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। एसडीएम के समझाने-बुझाने के बाद परिजन माने और प्रशासन के मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला अलगर्जी में छत पर खेलते समय 7 साल का बच्चा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में गंभीर हालत में बच्चे को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
सासनी-इगलास रोड पर एक बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अलीपुर निवासी रामचरण का बीस वर्षीय पुत्र सोनू बाइक पर सवार होकर सासनी की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बसगोई मोड पर आया तो उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने आज बाबा भारी नाथ मंदिर में हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं में कंबल वितरण किया।
वृंदावन के धोरेरा जंगल में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव के पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन मृतका की कोई पहचान नहीं हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक महिला की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। मृतक महिला के पास मिले बाग में मोबाइल नहीं मिला, लेकिन चूड़ियों के पैकेट, एयर फोन की लीड और अन्य सामान मिला है।
बिलसंडा में मकर संक्रांति के अवसर पर समाजसेवी और पेट्रोल पंप स्वामी विक्रम नरेश जायसवाल ने अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर असहाय और जरूरतमंदों को कंबल और जैकेट वितरित किए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जैकेट और कंबल लेने पहुंचे। विक्रम जायसवाल हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
विकासखंड कटरा बाजार के ऐतिहासिक और प्राचीन फलाहारीधाम मंदिर पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने कुटिला नदी में स्नान कर पंचमुखी महादेव का जलाभिषेक किया और बाबा फलाहारी की प्रतिमा पर फल, फूल, और मालाएं अर्पित कीं। आगामी तिलवा पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने तिल, गुड़, और शकरकंद सहित मेले में लगी दुकानों से जमकर खरीदारी की। थाना कौड़िया प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सुरक्षाकर्मी मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहे। मंदिर महंत सिद्धार्थ दास के सेवादारों ने श्रद्धालुओं की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा।