लखनऊ में कोडीन सिरप को लेकर सपा का धरना, मौतों पर कार्रवाई की मांग
लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने कोडीन सिरप से हो रही मौतों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नशे के रूप में इस्तेमाल हो रहे कोडीन सिरप की अवैध बिक्री पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिरप के सेवन से कई युवाओं की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। सपा नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। धरने के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए और प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की अपील की गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|