गोमती नदी पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब ड्रेनेज या सीवर गोमती में नहीं गिरेगा, अविरल और निर्मल बनेगी गोमती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी को स्वच्छ और अविरल बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी हाल में ड्रेनेज या सीवर का पानी गोमती नदी में नहीं डाला जाएगा। सीएम ने निर्देश दिए कि सभी नालों को ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाए ताकि गंदा पानी पहले साफ होकर ही निकले। योगी ने कहा कि गोमती लखनऊ की पहचान है, इसे प्रदूषणमुक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की भागीदारी से गोमती को फिर से जीवनदायिनी नदी के रूप में पुनर्जीवित किया जाए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
