Back
अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर
Lucknow, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला किया गया है. 2 जिलों के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजीजी बनाया गया है. अमरेंद्र कुमार सेंगर अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं. इनके पास लखनऊ जोन एडीजी का चार्ज है. वह एसएसबी में आईजी रह चुके हैं. प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है.
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में बेउर जेल से शिफ्ट किए गए दानापुर से राजद के विधायक रीतलाल यादव की कल शाम तबीयत बिगड़ी थी इसके बाद जेएलएनएमसीएच में वरीय डॉक्टरों के देखरेख में इनका इलाज चल रहा है। जो बड़ा अपडेट निकल कर सामने आ रहा है वह यह है कि रीतलाल यादव 5 दिनों से जेल के अंदर ही आमरण अनशन पर थे। इस बात की पुष्टि रीतलाल यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर रवि आनंद ने की है। उन्होंने बताया कि कल शाम उन्हें लाया गया था 5 दिनों से वह हंगर स्ट्राइक पर थे। जिसके कारण बीपी लो और शुगर डाउन हुआ था हालांकि वह बीपी और शुगर के पेशेंट नहीं है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। दो जांच हुए हैं दो-तीन जांच होने बाकी है। इसके बाद एक-दो दिन के अंदर उन्हें यहां से फिर जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा। रवि आनंद ने कहा कि भूखे रहने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी हमने उन्हें मोटिवेट भी किया जिसके बाद कल रात में उन्होंने हल्का खाना खाया। हालांकि रीतलाल यादव जेल के अंदर आमरण अनशन पर क्यों बैठे थे इसका क्या कारण था फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। आखिर रीतलाल यादव किस बात से परेशान हैं और कौन सी आवाज जनता तक पहुंचाना चाहते हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है। zee मीडिया संवाददाता ने उनसे जानने की कोशिश भी की लेकिन वह खामोश रहे कुछ भी बोलने से परहेज किया।
कल रात उन्हें जेल से एंबुलेंस से कड़ी सुरक्षा के बीच जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था फ़िलहाल वह कैदी वार्ड में भर्ती हैं। आज अल्ट्रासाउंड और एक-रे भी करवाया गया है दो-तीन जांच होने बाकी हैं।
कल रात उनकी पत्नी रिंकू देवी ने रीतलाल यादव के फेसबुक अकॉउंट पोस्ट कर उन्होंने लिखा है कि रीतलाल यादव को जान का खतरा है। एक बहुत बड़ी साजिश कर हमारे पति को भागलपुर जेल भेजा गया है और तो और उनसे जो कोई भी व्यक्ति मिलने जाता है फर्जी मुकदमा किया जाता है उनके जान का खतरा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है जेल में कारी सुरक्षा के पीछे तृतीय खंड में प्रीत लाल यादव को रखा गया है।
*Note - 23 sec के विजुअल में बाइट का प्रयास हमने रीतलाल यादव से किया है लेकिन वह खामोश रहे*
Wt - अश्वनी कुमार, zee मीडिया भागलपुर
Byte - डॉ रवि आनंद,रीतलाल यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक
0
Share
Report
Bishunpur Tantanwa, Uttar Pradesh:
श्रीदत्तगंज। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में तैनात ग्राम पंचायत सचिव अजय यादव को विभाग ने पचपेड़वा में तैनात रहने के दौरान चल रही जांच में निलंबित कर दिया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विकास खण्ड पचपेड़वा में तैनात रहने के दौरान ग्राम पंचायत सचिव अजय यादव के खिलाफ विभागीय जांच एक वर्ष से चल रही थी। उसी दौरान पंचायत सचिव अजय यादव का स्थानांतरण विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में कर दिया गया था। पचपेड़वा विकास खण्ड में चल रही जाच में दोषी पाए जाने पंचायत सचिव अजय यादव को विभाग ने निलंबित कर दिया। विभागीय आदेश मिलने पर उन्हें विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में पंचायत सचिव पद से हटा दिया गया है।
0
Share
Report
Pakhanjur, Chhattisgarh:
place-- पखांजूर
एंकर-- अंचल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते क्षेत्र के छोटी नदियों मे जलस्तर बढ़ गया है। इसी बिच आमाबेड़ा इलाके के अर्रा गांव स्थित कोटकोड़ो नाला में निर्माणाधीन रपटा पानी के तेज बहाव से बह गया। रपटा के बहने से आवागमन ठप्प है और लोगो को परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है।गौरतलब है की उक्त नाला पर पुल निर्माण का काम जारी है और आवाजही हेतु वेकल्पिक व्यवस्था हेतु रपटा बनाया गया था। जो अब टूट चूका है।
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक के के श्रीवास्तव को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश... 5 दिन की PR खत्म होने पर पुलिस ने कोर्ट में किया पेश. सीजेएम गिरीश कुमार मंडावी की कोर्ट में किया पेश.. 5 दिन की और पुलिस रिमांड बढ़ाने का लगाया आवेदन.. 5 दिन की पुछताछ में पुलिस को कर रहा है गुमराह.. पुछताछ में बताई बातों की आगे नही मिल रही है लीड.. रायपुर पुलिस ने EOW को लिखा पत्र.. EOW आरोपी के.के. के खिलाफ मामला दर्ज कर ले सकती है पुलिस रिमांड पर.. तेलीबांधा थाना पुलिस आरोपी के.के. से कर रही है पूछताछ..
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
स्वास्थ्य नहीं, मौत बांट रहा जयसिंहनगर अस्पताल!
बिना ऑक्सीजन तड़पकर बुजुर्ग की मौत — सोलर प्लांट सिर्फ कागजों में चालू
एंकर-आदिवासी बहुल जयसिंहनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं खुद वेंटिलेटर पर हैं। एक ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां बीमारी से नहीं, बल्कि बदहाल व्यवस्थाओं और सरकारी भ्रष्टाचार से जान जा रही है। ताज़ा मामला 65 वर्षीय योगेश्वर पांडेय की मौत का है, जो महज़ ऑक्सीजन की कमी के चलते चल बसे।
वीओ 01-योगेश्वर पांडेय, वार्ड क्रमांक 2 के निवासी थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो परिजनों ने उन्हें दोपहर 3 बजे जयसिंहनगर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की आवश्यकता बताई। लेकिन शाम 4 बजे बिजली चली गई और अस्पताल में कोई बैकअप व्यवस्था मौजूद नहीं थी। परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर डॉ. के.एल. दीवान से सिलेंडर की गुहार लगाई, लेकिन आधे घंटे तक इंतजार के बाद भी सिलेंडर नहीं मिला — और इसी दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया।
वीओ 02-यह मौत एक बीमारी से नहीं, बल्कि सरकारी कागज़ी काम और भ्रष्टाचार से हुई है। अस्पताल में सोलर बैकअप प्लांट लगा दिखाया गया है, लेकिन वह सिर्फ कागजों में चालू है। हकीकत में न तो सोलर सिस्टम काम कर रहा है, न कोई जनरेटर बैकअप था।
10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बताया गया, लेकिन न ऑक्सीजन पाइपलाइन चालू है, न दवाइयों की समुचित व्यवस्था, और न ही पर्याप्त स्टाफ मौजूद है।
वीओ 03-यह सवाल उठना लाज़मी है — जब सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए, तो फिर जमीनी व्यवस्थाएं क्यों नहीं दिख रहीं? क्या कोई इस मौत की जिम्मेदारी लेगा?
बाइट 01: पंकज पांडेय (मृतक का भतीजा)
"हम बार-बार डॉक्टर से बोले कि कुछ करिए, ऑक्सीजन नहीं मिल रहा... लेकिन कुछ नहीं हुआ... बिजली गई तो ऑक्सीजन चली गई, और बाबा वहीं तड़पते रह गए...
बाइट 02: डॉ. के.एल. दीवान (बीएमओ, जयसिंहनगर)
( "हमने प्रयास किया, लेकिन बिजली चली गई और सिलेंडर सप्लाई में देरी हो गई...
0
Share
Report
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले में आगामी त्यौहारों को देखते हुए आज जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने शहर के सभी शांति समिति के सदस्यों की कलेक्टर सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक ली, बैठक में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, एडीएम अभिषेक गोयल समेत सभी शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक और प्रेम भाव से मनाई जाए, और शहर की क़ानून व्यवस्था सही रहे इस बात के निर्देश दिए। शांति समिति के सदस्यो नें अपने अपने विचार रखे
वीओ - बैठक
0
Share
Report
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-युवक की कई युवकों सहित महिलाओं ने की जमकर पिटाई,
युवाओं के विवाद में महिलाएं भी कूदी,
युवकों ने मां बहन के साथ मिलकर एक युवक को सरेआम जमकर पीटा,
पिटाई के दौरान युवक पर थप्पड़ों और चप्पलों की जमकर हुई बरसात,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिटने वाले युवक ने पीटने वाले युवक की की थी पिटाई,
स्थानीय पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
राठ कोतवाली कस्बे के अम्बेडकर चौराहे के का मामला।
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-गंगोत्री में रावल तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन सड़क नहीं तो वोट नहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी .
एंकर-उत्तरकाशी गंगोत्री धाम मां भागीरथी नदी के किनारे रावल तीर्थ पुरोहितों ने धरना प्रदर्शन किया दरअसल रावल तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मां गंगा के मायके मुखवा गांव से मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीण पिछले कई दशकों से मांग कर रहे है ग्रामीणों का कहना है। हम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हैं सड़क नहीं तो वोट नहीं ग्रामीणों कहना है कि मुखवा-जांगला मोटर 1983 में स्वीकृत हुआ था। लेकिन आज 4 दशकों बाद भी इस मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है जबकि हम सभी ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन को लिखित और मौखिक अवगत करा चुके है लेकिन सड़क निर्माण को लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए हमें आगामी पंचायत चुनाव (मतदान) का बहिष्कार करना पड़ रहा। ग्रामीणों का कहना है कि मां गंगा की उत्सव डोली भी इसी मार्ग से गंगोत्री और मुखवा आती जाती है लेकिन मोटर मार्ग न होने के कारण ग्रामीणों को पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द हर्षिल मुखवा जंगला मोटर मार्ग का निर्माण शुरू किया जाए
बाइट-रावल तीर्थ पुरोहित गंगोत्री धाम
0
Share
Report
Haldwani, Uttarakhand:
Anchor: नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज में आज़कल गुलदार की दहशत बनी हुई है, 4 दिन पहले एक महिला पर गुलदार ने रानीबाग क्षेत्र में हमला कर दिया था, इसके बाद वन विभाग में इलाके में गश्त बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में पिंजरे तैनात कर दिए हैं, इलाके में गुलदार की मूवमेंट रोजाना देर शाम के समय देखी जा रही है, रानीबाग के ग्रामीण गुलदार के खौफ से दहशत में है,
VO : हरे भरे घने जंगल की तस्वीर नैनीताल वन प्रभाग के मनोरा रेंज रानीबाग क्षेत्र की हैं, इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत लगातार बरकरार है, गुलदार के हमले में घायल सरस्वती देवी का कहना है की लगातार 4 दिन उनके घर के आसपास गुलदार ने हमला किया, पहले दिन गाय पर, और दूसरे गुलदार ने उन पर ही हमला कर दिया, तब से सरस्वती लगातार दहशत के साए में हैं, घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है, जंगल घना है और लेपर्ड के छिपने का सबसे अच्छा आवास है,
बाइट : सरस्वती तिवारी स्थानीय ( गुलदार के हमले में घायल महिला) ग्रामीण रानीबाग
VO: गुलदार के हमले के बाद रानीबाग क्षेत्र में वन विभाग में गश्त बढ़ा दी है, आसपास के इलाकों में पिंजरे भी लगाए गए हैं, वन विभाग लगातार गुलदार की मूवमेंट पर नजर रख रहा है,
बाइट: मुकुल शर्मा, रेंज अफ़सर, मनोरा रेंज
FVO: रानीबाग क्षेत्र में भले ही वन विभाग में फिलहाल गश्त बढ़ा दी हो लेकिन गुलदार का खौफ लगातार जारी है, ग्रामीण दहशत में हैं, उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द गुलदार की खौफ से निजात दिलाई जाए लेकिन गुलदार फिलहाल वन विभाग की पकड़ से काफी दूर नजर आ रहा है,
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं
ताजिया जुलूस को लेकर चौमू पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
SHO प्रदीप शर्मा ने ताजिया रूट का लिया जायजा
हर संवेदनशील पॉइंट पर पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस सतर्क
रूट पर अवरोधक हटाने और ट्रैफिक सुचारू रखने का विशेष प्लान
जुलूस मार्ग पर CCTV कैमरों से रखी जाएगी पैनी नजर
प्रशासन ने आमजन से भी सौहार्द बनाए रखने की अपील की
एंकर-राजधानी जयपुर के चौमू में ताजिया पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। SHO प्रदीप शर्मा ने ताजिया रूट का आज जायजा लिया... और हर संवेदनशील स्थान पर पुलिस जाप्ता तैनात करने के निर्देश दिए। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने रूट पर लगे अवरोधक हटाने व ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। साथ ही जुलूस मार्ग की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए है....कैमरों से पैनी नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने आमजन से भी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है, ताकि ताजिया पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। तैयारियों को लेकर चौमू पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रही है।
बाइट- प्रदीप शर्मा, SHO
0
Share
Report