लखनऊ में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के बाद जल भराव की स्थिति देखी गई। आपको बता दे की आम्रपाली आवासीय कॉलोनी में जल भराव के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
लखनऊ के सबसे महेंगे पार्क की देखिए वीडियो
लखनऊ में LDA ने अबरारनगर में किए अवैध निर्माण चिह्नित
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अकबरनगर के बाद अब अबरारनगर में अवैध निर्माणों की पहचान शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार कुकरैल नदी की भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और मकान निर्माण का मामला सामने आया है। बिल्डरों ने इन जमीनों को बेचकर करोड़ों रुपये कमाए हैं। LDA की यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अवैध निर्माण को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने क्षेत्र का सर्वेक्षण कर अवैध संरचनाओं को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
लखनऊ के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस की कमी से मरीज को ठेले पर ले जाया गया
हजरतगंज चौराहे पर एक चौंकाने वाला दृश्य देखा गया, जहां सिविल अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किए गए एक मरीज को एंबुलेंस न मिलने के कारण ठेले पर ले जाया जा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर किया है। साथ ही यह घटना एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को दर्शाती है, जिसमें मरीजों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।
अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर
लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन प्रांगण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया योगाभ्यास
राजधानी लखनऊ में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन प्रांगण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने योगाभ्यास किया।
लखनऊ में सेफ्टी टैंक खुदाई के दौरान हुआ हादसा
लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र की मयूर विहार कॉलोनी में सेफ्टी टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गए थे। सूचना के अनुसार साथी मजदूरों ने उन्हें एक घंटे बाद वहां से निकाला था। वहीं हादसे में 40 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई, जबकि बाकी 3 लोग घायल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Lucknow University में छात्रों ने किया UGC NET पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन
UGC NET परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद NTA ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है, जिससे छात्रों में भारी आक्रोश फैला हुआ है। सूचना के अनुसार इस निर्णय के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा, नारेबाजी करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई। वहीं विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और बैरिकेड लगाकर छात्रों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र संगठन ने बैरिकेड पर चढ़कर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा था।
कृष्णा नगर में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो बदमाश घायल
राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर पकड़ा। पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू की थी जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो देसी कट्टे, बाइक और फोन बरामद किया है।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार से की खास मुलाकात, देखें तस्वीरें
लखनऊ में AKTU के खाते से 120 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
AKTU के खाते से 120 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला गैंग पुलिस की गिरफ्त में है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अहमदाबाद, एक सूरत और पांच उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के रहने वाले है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर जलसाजो ने AKTU के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। जांच के बाद लखनऊ साइबर टीम ने 7 को गिरफ्तार किया है।
मोहनलालगंज सहित गोसाईगंज व नगराम में पुलिस ने की छापेमारी, 110 लीटर अवैध शराब बरामद
लखनऊ में अवैध मदरसे और मंदिर पर चला बुलडोजर
लखनऊ के अकबरनगर में बुलडोजर एक्शन जारी रहा। यहां अवैध तरीके से बने मंदिर, मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया। इस जगह पर 24.5 एकड़ में बने अवैध निर्माणों को ढहाया गया। मलबा उठाने का काम जारी है, बीती रात कार्रवाई के दौरान धर्मस्थलों को भी हटाया गया। यहां के लोगों को वसंत कुंज आवास योजना में शिफ्ट कर दिया गया। शासन के निर्देश पर सर्वे के दौरान नदी की जमीन पर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण की बात सामने आई। योगी सरकार अब इस क्षेत्र को इको टूरिज्म का हब बनाएगी।
विभूति खंड थाना क्षेत्र में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में लगी आग
नीट की छात्रा ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर NTA पर लगाए थे झूठे आरोप, याचिका खारिज
लखनऊ की नीट छात्रा ने एनटीए के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई थी। सुनवाई के दौरान छात्रा की याचिका को खारिज कर दिया गया है। एनटीए द्वारा दाखिल किए गए दस्तावेजों को देखने के बाद हाईकोर्ट ने पाया कि छात्रा ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर याचिका दाखिल की थी।
लखनऊ में फिल्मी अंदाज में ज्वैलरी शॉप से सोने की चेन व ब्रेसलेट लेकर फरार टप्पेबाज को पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ की सर्विलांस क्राइम टीम और गाजीपुर पुलिस को ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले टप्पेबाज को पकड़ने में सफलता मिली है। टप्पेबाज ने फिल्मी अंदाज मे चेन देखने के बहाने लेकर फरार हो गया था और वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यह वारदात दिनदहाड़े भूतनाथ मार्केट की ज्वैलरी शॉप में हुई थी। 2 सोने की चेन, 2 ब्रेसलेट, कार के साथ टप्पेबाज को पकड़ कर डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने पुरी पुलिस टीम के साथ खुलासा किया।
लखनऊ में कुकरैल नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट, 24.5 एकड़ जमीन कराई गई कब्जा मुक्त
लखनऊ में बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान को पूरा कराया जा रहा है। लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी, नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कुकरैल नदी की जमीन पर अवैध रूप से बसे अकबरनगर को पूरी तरह जमींदोज कर दिया। 10 जून से शुरू हुआ ध्वस्तीकरण अभियान मंगलवार रात तक पूरा हो गया। हालांकि सोमवार को बकरीद के कारण कार्यवाही बंद रखी गई। पूरे अभियान में करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1200 से अधिक अवैध निर्माण जमींदोज किए गए। अब नगर निगम की टीम मलबा हटाने का काम शुरू करेगी।
लखनऊ के इटौंजा में सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कराया विशाल भंडारा
राजधानी लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा के अंतर्गत इटौंजा के सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल वर्मा द्वारा जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को स्थानीय दुर्गा मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में बक्शी का तालाब से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और क्षेत्रीय भक्तों में प्रसाद का वितरण किया।
Lucknow News: महिगवां पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ में पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर के नेतृत्व में पुराने मामलों के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत महिगवां पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।