Back
Abhishek Tripathi
Lucknow226101

लखनऊ में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति

ATAbhishek Tripathi Jul 07, 2024 13:07:25
Lucknow, Uttar Pradesh:

राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के बाद जल भराव की स्थिति देखी गई। आपको बता दे की आम्रपाली आवासीय कॉलोनी में जल भराव के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।

1
Report
Lucknow226101

लखनऊ के सबसे महेंगे पार्क की देखिए वीडियो

ATAbhishek Tripathi Jun 26, 2024 11:58:29
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ के सबसे महेंगे पार्क की देखिए वीडियो।

0
Report
Lucknow226101

लखनऊ में LDA ने अबरारनगर में किए अवैध निर्माण चिह्नित

ATAbhishek Tripathi Jun 24, 2024 12:38:44
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अकबरनगर के बाद अब अबरारनगर में अवैध निर्माणों की पहचान शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार कुकरैल नदी की भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और मकान निर्माण का मामला सामने आया है। बिल्डरों ने इन जमीनों को बेचकर करोड़ों रुपये कमाए हैं। LDA की यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अवैध निर्माण को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों ने क्षेत्र का सर्वेक्षण कर अवैध संरचनाओं को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।

0
Report
Lucknow226101

लखनऊ के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस की कमी से मरीज को ठेले पर ले जाया गया

ATAbhishek Tripathi Jun 24, 2024 12:25:03
Lucknow, Uttar Pradesh:

हजरतगंज चौराहे पर एक चौंकाने वाला दृश्य देखा गया, जहां सिविल अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर किए गए एक मरीज को एंबुलेंस न मिलने के कारण ठेले पर ले जाया जा रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर किया है। साथ ही यह घटना एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को दर्शाती है, जिसमें मरीजों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।

0
Report
Advertisement
Lucknow226101

अमरेंद्र सेंगर बने लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर

ATAbhishek Tripathi Jun 22, 2024 12:54:15
Lucknow, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला किया गया है. 2 जिलों के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजीजी बनाया गया है. अमरेंद्र कुमार सेंगर अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं. इनके पास लखनऊ जोन एडीजी का चार्ज है. वह एसएसबी में आईजी रह चुके हैं. प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है.
0
Report
Lucknow226001

लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन प्रांगण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया योगाभ्यास

ATAbhishek Tripathi Jun 21, 2024 10:52:40
Lucknow, Uttar Pradesh:

राजधानी लखनऊ में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजभवन प्रांगण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने योगाभ्यास किया।

0
Report
Lucknow226001

लखनऊ में सेफ्टी टैंक खुदाई के दौरान हुआ हादसा

ATAbhishek Tripathi Jun 21, 2024 06:09:41
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र की मयूर विहार कॉलोनी में सेफ्टी टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूर दब गए थे। सूचना के अनुसार साथी मजदूरों ने उन्हें एक घंटे बाद वहां से निकाला था। वहीं हादसे में 40 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई, जबकि बाकी 3 लोग घायल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

0
Report
Lucknow226007

Lucknow University में छात्रों ने किया UGC NET पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन

ATAbhishek Tripathi Jun 21, 2024 05:15:33
Lucknow, Uttar Pradesh:

UGC NET परीक्षा में गड़बड़ी पाए जाने के बाद NTA ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है, जिससे छात्रों में भारी आक्रोश फैला हुआ है। सूचना के अनुसार इस निर्णय के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा, नारेबाजी करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई। वहीं विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और बैरिकेड लगाकर छात्रों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन छात्र संगठन ने बैरिकेड पर चढ़कर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा था।

0
Report
Lucknow226001

कृष्णा नगर में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो बदमाश घायल

ATAbhishek Tripathi Jun 20, 2024 13:08:24
Lucknow, Uttar Pradesh:

राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर पकड़ा। पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू की थी जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो देसी कट्टे, बाइक और फोन बरामद किया है।

0
Report
Lucknow226001

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार से की खास मुलाकात, देखें तस्वीरें

ATAbhishek Tripathi Jun 20, 2024 13:00:53
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार से शिष्टाचार भेंट की। लखनऊ के डीजीपी मुख्यालय में भेंट करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्य की प्रशंसा की। यूपी की पुलिसिंग और आने वाली फिल्म 'रौतू का राज’ में अपने रोल के बारे में बताया। डीजीपी को पुलिस अधिकारी के रोल निभाने पर लंबी चर्चा की है।
0
Report
Lucknow226001

लखनऊ में AKTU के खाते से 120 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ATAbhishek Tripathi Jun 20, 2024 06:50:42
Lucknow, Uttar Pradesh:

AKTU के खाते से 120 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला गैंग पुलिस की गिरफ्त में है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अहमदाबाद, एक सूरत और पांच उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के रहने वाले है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर जलसाजो ने AKTU के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे। जांच के बाद लखनऊ साइबर टीम ने 7 को गिरफ्तार किया है।

0
Report
Lucknow226301

मोहनलालगंज सहित गोसाईगंज व नगराम में पुलिस ने की छापेमारी, 110 लीटर अवैध शराब बरामद

ATAbhishek Tripathi Jun 19, 2024 11:12:58
Mohanlalganj, Uttar Pradesh:
लखनऊ में अवैध मदिरा की बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनांक 19.06.2024 को जनपद लखनऊ की आबकारी टीम द्वारा ग्राम इंद्रजीत खेड़ा थाना मोहनलालगंज, ग्राम भज्जा खेड़ा थाना नगराम, ग्राम जौखण्डी थाना गोसाईंगंज, ग्राम सिठोली थाना गोसाईंगंज में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कुल 4 अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 110 ली0 अवैध शराब बरामद की गई तथा 600 कि0ग्रा0 लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।
0
Report
Lucknow226101

लखनऊ में अवैध मदरसे और मंदिर पर चला बुलडोजर

ATAbhishek Tripathi Jun 19, 2024 11:12:34
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ के अकबरनगर में बुलडोजर एक्शन जारी रहा। यहां अवैध तरीके से बने मंदिर, मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चलाया गया। इस जगह पर 24.5 एकड़ में बने अवैध निर्माणों को ढहाया गया। मलबा उठाने का काम जारी है, बीती रात कार्रवाई के दौरान धर्मस्थलों को भी हटाया गया। यहां के लोगों को वसंत कुंज आवास योजना में शिफ्ट कर दिया गया। शासन के निर्देश पर सर्वे के दौरान नदी की जमीन पर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण की बात सामने आई। योगी सरकार अब इस क्षेत्र को इको टूरिज्म का हब बनाएगी।

1
Report
Lucknow226001

विभूति खंड थाना क्षेत्र में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में लगी आग

ATAbhishek Tripathi Jun 19, 2024 10:57:24
Lucknow, Uttar Pradesh:
राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी के चलते आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। लखनऊ नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में अचानक लगने से आफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बता दे की ये घटना विभूति खंड थाना क्षेत्र के हयात होटल के पास की है।
0
Report
Lucknow226001

नीट की छात्रा ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर NTA पर लगाए थे झूठे आरोप, याचिका खारिज

ATAbhishek Tripathi Jun 19, 2024 10:41:36
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ की नीट छात्रा ने एनटीए के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई थी। सुनवाई के दौरान छात्रा की याचिका को खारिज कर दिया गया है। एनटीए द्वारा दाखिल किए गए दस्तावेजों को देखने के बाद हाईकोर्ट ने पाया कि छात्रा ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर याचिका दाखिल की थी।

0
Report
Lucknow226001

लखनऊ में फिल्मी अंदाज में ज्वैलरी शॉप से सोने की चेन व ब्रेसलेट लेकर फरार टप्पेबाज को पुलिस ने पकड़ा

ATAbhishek Tripathi Jun 19, 2024 10:25:38
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ की सर्विलांस क्राइम टीम और गाजीपुर पुलिस को ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले टप्पेबाज को पकड़ने में सफलता मिली है। टप्पेबाज ने फिल्मी अंदाज मे चेन देखने के बहाने लेकर फरार हो गया था और वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यह वारदात दिनदहाड़े भूतनाथ मार्केट की ज्वैलरी शॉप में हुई थी। 2 सोने की चेन, 2 ब्रेसलेट, कार के साथ टप्पेबाज को पकड़ कर डीसीपी नॉर्थ अभिजित आर शंकर ने पुरी पुलिस टीम के साथ खुलासा किया।

0
Report
Lucknow226101

लखनऊ में कुकरैल नदी पर बनेगा रिवर फ्रंट, 24.5 एकड़ जमीन कराई गई कब्जा मुक्त

ATAbhishek Tripathi Jun 19, 2024 10:19:47
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ में बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान को पूरा कराया जा रहा है। लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी, नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कुकरैल नदी की जमीन पर अवैध रूप से बसे अकबरनगर को पूरी तरह जमींदोज कर दिया। 10 जून से शुरू हुआ ध्वस्तीकरण अभियान मंगलवार रात तक पूरा हो गया। हालांकि सोमवार को बकरीद के कारण कार्यवाही बंद रखी गई। पूरे अभियान में करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1200 से अधिक अवैध निर्माण जमींदोज किए गए। अब नगर निगम की टीम मलबा हटाने का काम शुरू करेगी।

0
Report
Lucknow226201

लखनऊ के इटौंजा में सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कराया विशाल भंडारा

ATAbhishek Tripathi Jun 19, 2024 08:46:06
lucknow, Uttar Pradesh:

राजधानी लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा के अंतर्गत इटौंजा के सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल वर्मा द्वारा जेष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को स्थानीय दुर्गा मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में बक्शी का तालाब से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए और क्षेत्रीय भक्तों में प्रसाद का वितरण किया।

0
Report
Lucknow226001

Lucknow News: महिगवां पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

ATAbhishek Tripathi Feb 23, 2024 03:09:49
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ में पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर के नेतृत्व में पुराने मामलों के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत महिगवां पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

2
Report