ललितपुर जिले के जखौरा थाना पुलिस टीम ने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामप्रताप सेन निवासी जिजयावन और संजीव निवासी बांसी बताये गये हैं। आरोपियों ने तालबेहट नगर पंचायत में नौकरी लगवाने के नाम से युवकों से 5 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की थी ।
जखौरा पुलिस ने नौकरी लगवाने पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बिहार में पुल और पुलिया के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां हवेली खड़गपुर और तारापुर को जोड़ने वाली महकोला के समीप महाने नदी पर बना 100 वर्ष पुराना पुलिया का एक हिस्सा पानी के दबाव के कारण धंस गया है। इससे आवागमन में भी परेशानी उत्पन्न हो गई है। वाहनों की समस्या को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पैंड बैग और ब्रिग बैग डालकर मरम्मत की है लेकिन पुलिया की जर्जर स्थिति किसी बड़ी घटना का संकेत दे रही है।
महादेव सेना प्रमुख पंकज नंदा को राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किए जाने पर आज पंकज नंदा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पंकज नंदा के समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ अपने प्रिय नेता का स्वागत किया। वहीं पंकज नंदा ने कहा कि हमेशा पार्टी के लिए तत्पर रहूंगा और देश हित का काम करूंगा। पंकज नंदा ने बिहार में आए भीषण बाढ़ को ले सरकार से मांग किया है कि बाढ़ में तबाह परिवारों को पुनः विस्थापित किया जाए और हर परिवार को हर संभव मदद किया जाए।
माखननगर में एक छात्रा को स्कूल जाते समय एक युवक ने लिफ्ट दी, लेकिन स्कूल के पास न रुकने पर छात्रा ने बाइक से छलांग लगा दी। घायल छात्रा को पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने देखा और तुरंत अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। विधायक ने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने भी मामले की जानकारी ली और कार्रवाई शुरू कर दी।
मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम बंधा की प्राथमिक शाला की इमारत जर्जर हो चुकी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर खतरा मंडरा रहा है। बरसात में पानी टपकने और प्लास्टर गिरने की समस्या के कारण शिक्षक ने सामुदायिक भवन में कक्षाएं लगानी शुरू की हैं। ग्राम पंचायत से सुधार की मांग के बावजूद, स्कूल भवन की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। किचिन शेड भी खराब हालत में है।
जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र के नटवारा गांव में नवमी कक्षा के छात्र बालक की एक नाबालिग ने धारदार से हमला कर जान ले ली। स्कूल जाते समय पुराने विवाद के चलते आरोपी ने मृतक पर हमला किया। गंभीर रूप से घायल बालक को पहले शाहपुरा अस्पताल और फिर मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
मसौढ़ी प्रखंड के पुनपुन बाजार, बेलदारीचक और लखना बाजार में इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने 5 से 8 अक्टूबर तक बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर आर्थिक मदद की अपील कर रहे हैं। जिला सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि जुटाई गई आर्थिक मदद बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचाई जाएगी। अभियान में मुन्ना चौहान, मदन पासवान, हरेंद्र दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मसौढ़ी भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव के समीप मोरहर नदी में एक मां और बेटे की बह जाने से जान चली गई। यह घटना पिछले रविवार शाम की है। जब बेटे ने नदी में पटवन के लिए मोटर का पाइप लगाने के दौरान पैर फिसलने से बह गया। उसे बचाने के लिए उसकी मां भी नदी में गई, लेकिन दोनों बह गए। भगवानगंज थाना के एसएचओ सुजीत कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गोपालगंज में आज शारदीय नवरात्र का पांचवां दिन है जिसे मां स्कंदमाता के रूप में पूजा जाता है। मां स्कंदमाता को गौरी का रूप माना जाता है। जिले के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, खासकर सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में। देर रात से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं। सुबह 3 बजे थावे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद उन्होंने जयकारा लगाते हुए दर्शन और पूजन किया। सुबह 4 बजे श्रृंगार के बाद मंगला आरती भी की गई।
बुलंदशहर के रामघाट पर गंगास्नान के दौरान दो किशोर गंगा में बह गए। तलाश के लिए करीब 8 घंटे से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस, गोताखोर, PAC प्लाटून और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। यह हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ जब किशोर स्नान करते समय पांव फिसलने से डूब गए। सूचना मिलने के बाद ADM, SDM और CO के साथ भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है।
श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से 11 साल की एक बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने रघुनाथपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बच्ची की मां ने शिकायत में बताया कि 3 अक्टूबर 2024 को करीब 1 बजे संदेही आरोपी रमेश बंजारा, निवासी ग्राम सोंठवा, थाना देहात, ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। पुलिस ने मां की शिकायत पर रमेश बंजारा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।