Sitapur-डीएम व एसपी ने किया दधीचि कुंड का निरीक्षण
डीएम व एसपी ने महर्षि दधीचि कुंड का भी निरीक्षण किया व साफ सफाई के निर्देश दिए । कुंड में साफ जल भरवाने व कुंड से पॉलीथीन निकलवाने व महिलाओं के लिए कपड़े चेंज करने के लिए व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। इस मौक पर उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना,क्षेत्राधिकारी सहित जिले व तहसील के सभी अधिकारी उपस्थित रहें। रात से ही होने लगी थी दधीचि कुंड की सफाई ,समाधान दिवस में जिलाधिकारी की उपस्थिति के बाद दधीचि कुंड निरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही देर रात से ही तीर्थ की सफाई व्यवस्था शुरू कर दी गई थी, जिसके बाद दोपहर को जिलाधिकारी द्वारा तीर्थ का निरीक्षण किया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|