Back
Lakhimpur Kheri262903blurImage

लखीमपुर खीरीः निघासन के झोलहू मेले में नियमों को ताख पर रखकर ओवर हाइटपर लगाए गए खतरनाक झूले

Sunil Maurya
Dec 01, 2024 11:24:07
Nighasan, Uttar Pradesh

 लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली इलाके के रकेहटी देहात में नियमों को दरकिनार कर झोलहू मेले में ओवर हाइट खतरनाक झूले लगाए गए हैं. झूलों के संचालकों द्वारा प्रशासन से कोई अनुमति भी नहीं ली गई है. मेले में संचालित दुकानों और झूलों का फायर और दुर्घटना बीमा होना चाहिए. आगजनी से बचने के लिए फ़ायर इक्विपमेंट भी रखना चहिए. मेडिकल फ़र्स्ट एड बॉक्स रखना अनिवार्य है. झूलों के कल पुर्जों का भी संबंधित विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जाना चाहिए.झूलों के बीच पर्याप्त गैप भी होना चाहिए.

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|