लखीमपुर खीरीः लाखों की लागत से बना अन्नपूर्णा भवन साबित हो रहा सफेद हाथी
निघासन ब्लॉक के नौरंगाबाद ग्राम पंचायत का है जहां गांव के पास लगभग सात लाख की लागत से बनाया गया अन्नपूर्णा भवन सफेद हाथी साबित हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का उचित दर विक्रेता नियमों को ताक पर रखकर राशन को अन्नपूर्णा भवन में न वितरित कर अपने घर पर वितरित करता है। ग्रामीणों ने बताया कि लाखों की लागत से बना अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण अन्नपूर्णा मार्च 2024 में किया गया था। लोकार्पण के बाद से अन्नपूर्णा भवन अभी तक एक दिन भी नहीं खुला है। पंचायत सचिव पवन द्विवेदी ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन को उचित दर विक्रेता को हैंडओवर कर दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|