Back
Kushinagar News: सुकरौली में धूमधाम से मनाई गई होली
Shukrauli, Uttar Pradesh
कुशीनगर के सुकरौली बाजार नगर पंचायत में होली का त्यौहार मनाया गया। जहां लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए। यहां पर रामकृपाल मद्धेशिया गुड्डू, प्रदीप कश्यप, सुरेंद्र कुमार इत्यादि लोग मौजुद रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में धर्मपाल निषाद के घर एक गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण अचानक आग लग गई। यह सिलेंडर एक दिन पहले ही इंडियन गैस एजेंसी से भरवाकर लाया गया था। आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर गांव के एक दो बहादुर और निडर लोगों के साथ मिलकर से सिलेंडर को घर से बाहर निकलवाया, फिर अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाते हुए आग को बुझा दिया, सिंलेडर में आग खाना बनाते वक्त लीकेज होने की वजह से लगी थी।
0
Share
Report
Chirimiri, Chhattisgarh:
चिरमिरी/ आज चिरमिरी नगर निगम कार्यालय के सामने एमसीबी कांग्रेस ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक गुलाब कमरों सहित एमसीबी जिलाध्यक्ष और जिले के कई बड़े कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे। कांग्रेस ने निगम महापौर, कमिश्नर पर कई गंभीर आरोप लगाए, साथ ही स्थानीय विधायक पर भी छींटाकशी की। इस आरोप का पलटवार करते हुए स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा अपने आका को खुश करने के लिए कांग्रेसी एसा करते है, उनके पास मुद्दा ही नहीं है।
1
Share
Report
Manendragarh, Chhattisgarh:
Manendragarh; स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मनेंद्रगढ़ में आज 15 बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया। इससे पूर्व 16 जून से जिले के शासकीय, प्राइवेट और अनुदान प्राप्त स्कूलों में शाला प्रवेश कार्यक्रम जारी है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया से अपनी बात साझा की।
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
बीके प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर कब्जा करने आये भूमाफियाओं को छात्रों ने खदेड़ा,, जमकर की नाररेबाजी
चतरा : चतरा में भूमाफियाओं ने आतंक मचा रखा है। इनके द्वारा क्या सरकारी क्या गैरमजरूआ किसी भी जमीन को खरीदने और बेचने से ये बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला कान्हाचट्टी प्रखंड में भी सामने आया। जहां भू माफियाओं ने बीके प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान को ही बेंच डाला। जमीन बिक्री होने के बाद उसे खरीदने वाला जेसीबी लेकर उक्त जमीन पर कब्जा करने के लिए आ पहुंचा। इसकी भनक बीके उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं को लग गई। सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे विद्यालय से बाहर निकल आये और खेल मैदान में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा जमीन दलाल बाहर जाओ, स्कूल के खेल मैदान को नहीं छोड़ेंगे जैसे नाररेबाजी करने लगे। माहौल को बिगड़ते देख जमीन पर कब्जा करने आये लोग भाग खड़े हुवे।
वहीं दूसरी ओर बच्चों ने जोरदार हंगामा करते हुए जिला प्रशासन से दलालों पर करवाई करते हुए स्कूल के खेल मैदान को माफियाओं के चंगुल से मुक्त करने की मांग की है। इधर छात्र-छात्राओं के हंगामा की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी मनोज कुमार गोप एवं थाना प्रभारी सन्दीप कुमार आदि खेल मैदान पहुंच कर बच्चों को समझा बुझाकर मामला को शांत करवाया।इधर अंचल अधिकारी ने निजी जमीन को अपना बताने वाले को कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।अंचल अधिकारी ने जमीन माफियाओं को कहा कि अगले आदेश तक उक्त जमीन पर कोई निर्माण और जोत कोड नहीं करेंगे। वहीं बच्चों ने कहा है कि उक्त जमीन पर जैसे ही कोई जोत कोड करेगा तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे, सरकार हमे बेहतर शिक्षा दे रही है तो खेल मैदान कौन देगा।
बाइट 1 : मधु कुमारी, स्कूली छात्रा।
बाइट 2 : मनोज गोप, अंचकाधिकारी।
बाइट 3 : छोटू सिंह, मुखिया।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मजारो का माजरा खत्म नही हो रहा,रातों रात अतिक्रमण कर बनाई मजार*
- भोपाल में हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण कर मजार बनाने की तैयार...
- अतिक्रमण कर लगाया था धार्मिक झंडा ...
- अस्पताल परिसर बाउंड्रीवॉल पर कुछ लोगों ने हरे रंग से पेंट
कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया ...
- बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर ने विरोध दर्ज कराया...
- हरे कलर की मजार नुमा और दीवार पर वाइट पेंट की गई...
- इससे पहले भी हमीदिया में दर्जन भर मजारो से परेशान जूनियर डॉक्टर्स गुहार लगा चुके है...
(वीडियो)
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान और दारोगा के बीच हो रही तीखी बहस का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ग्राम प्रधान दारोगा को धमकी देते हुए कह रहा है कि मेरे बगैर मर्जी के किसी को इस गांव से पकड़ कर नहीं लेजा पाओगे।
वी/ओ.1-बताया जा रहा है कि उल्दन गांव की एक लड़की के किसी युवक के साथ भाग जाने के मामले को लेकर दारोगा गांव पहुंचा और प्रार्थना पत्र के आधार पर एक युवक पर भगवाने के आरोप में उसे ले जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन ग्राम प्रधान ने इस युवक को दारोगा के साथ नहीं ले जाने दिया। और ग्राम प्रधान ने दारोगा को जमकर खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि मेरे बगैर मर्जी के किसी को इस गांव से पकड़ कर नहीं ले जाओगे। ग्राम प्रधान की धमकी से दारोगा दब गया और ग्राम प्रधान के आगे भीगी बिल्ली बना नजर आ रहा और ग्राम प्रधान लगातार दारोगा पर हावी होकर तीखी नोक झोक करता रहा। इस दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़
अलीगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग में 85 लाख रुपए की पाई गई अनियमितता,
अलीगढ़ शिक्षा विभाग में जेम पोर्टल से नहीं हुई खरीददारी,
85 लाख रुपए की अनियमितता आई सामने,
सीडीओ की जांच में गड़बड़ी आई सामने,
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पिछले दो वर्ष में कराए गए मरम्मत और सौंदर्यकरण के कार्य में 85 लख रुपए की अनियमितता सामने आई है,
मामले में डीएम ने एडीएम प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,
डीएम संजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 85 लाख रुपए की अनियमितता का मामला सामने आया है,
जांच रिपोर्ट आई है जांच रिपोर्ट में वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया गया है,
अनियमितता में शामिल फाइनेंशियल अधिकारी एवं अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,
जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है की BRC मरम्मत मद में 85.50 लाख रुपए हस्तांतरित किए गए हैं,
धनराशि से ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय में बड़े पैमाने पर मरम्मत और सौंदर्य करण का कार्य ब्लॉक स्तर से कराया गया है इसमें वित्तीय अनियमितता पाई गई है,
बाइट,..संजीव रंजन, डीएम अलीगढ़।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - GOTAN
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - गोटन स्टेशन पर साबरमती - जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ आरंभ
मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने दिया ग्रीन सिग्नल
BODY - उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के गोटन रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों सुविधाओं के मध्य नजर साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस का ठहराव शुक्रवार रात से आरंभ कर दिया । गोटन रेलवे स्टेशन पर मुख्य अतिथि मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिखाकर रवाना किया।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब प्रत्येक दिन रात 8:10 बजे गोटन स्टेशन पर पहुंचेगी तथा 8:12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस का गोटन स्टेशन पर सुबह 3:23 बजे आगमन तथा 3:25 बजे प्रस्थान होगा।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
महरान टोला में जर्जर दीवार गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, गांव में शोक और आक्रोश
एंकर -शनिवार सुबह मझौली क्षेत्र के महरान टोला गांव में एक हृदय विदारक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जर्जर दीवार गिरने से जवाहरलाल महरा और मनियां महरा की जान चली गई। यह हादसा थाना बुढार के केशवाही चौकी क्षेत्र में हुआ।
बारिश और लापरवाही बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाल ही में गांव में ग्रेवल रोड निर्माण के दौरान मुरूम निकाला गया था, जिससे दीवार के पास गड्ढा बन गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उस गड्ढे में पानी भर गया और दीवार की नींव कमजोर हो गई। शनिवार सुबह अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर दोनों व्यक्ति मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
शोक और गुस्से का माहौल
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा ग्राम सचिव और रोजगार सहायक की लापरवाही का नतीजा है, जिन्होंने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की।
प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल
हैरानी की बात यह है कि घटना के काफी समय बाद तक भी पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने प्रशासनिक संवेदनहीनता की निंदा की है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि:
• ग्राम सचिव और रोजगार सहायक पर लापरवाही का मामला दर्ज किया जाए।
• मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी सहायता दी जाए।
• गांव में सुरक्षा मानकों का पुनः मूल्यांकन हो, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।
यह घटना न सिर्फ एक प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार सुरक्षा मानकों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।
0
Share
Report
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग रोड / 5-7_25
एंकर - : बिलासपुर - रतनपुर से केंदा, पेंड्रा होते हुए अमरकंटक डिंडोरी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 45 की पहली ही बारिश में गुणवत्ता की पोल खुल गई है 3 माह पहले बनकर तैयार हुआ सड़क का एक बड़ा हिस्सा पहली ही बारिश में बह गया है, बिना स्टैंडर्ड कॉम्पेक्शन दिए बनाई गई सड़क ने नेशनल हाईवे के किए गए गुणवत्ताहीन काम की पोल खोल दी , स्थानी लोग इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के घटिया निर्माण कार्य की वजह बता रहे हैं मामले पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी से कोई भी जिम्मेदार अब तक सामने नहीं आया है...
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के बीच सीधे कनेक्टिविटी के लिए करोड़ों की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाई जा रही सड़क का एक बड़ा हिस्सा पहली ही बारिश से बह गया है, सड़क छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रतनपुर से केंदा - केवची होते हुए मध्य प्रदेश के डिंडोरी जबलपुर से सीधे कनेक्टिविटी के लिए बनाई जा रही है जो गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को भी इसी मार्ग से कनेक्ट करेगी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी कई वर्षों से इस मार्ग पर काम कर रही है जिसमें सड़क का कई हिस्सा पूरी तरह बनाकर आवागमन के लिए खोल दिया गया है वहीं कई हिस्सों में अब भी निर्माण कार्य जारी है पर मानसून की पहली ही बारिश ने सड़क के गुणवत्ता की पोल खोल दी, कारीआम से कैंवची के बीच सड़क का लगभग 100 मीटर का हिस्सा बह गया है जिसमें न सिर्फ सड़क का साइड शोल्डर शामिल है बल्कि फीलिंग और डामर भी टूट कर बहा है, मुख्य मार्ग पर जगह-जगह लंबी-लंबी दरारें आ गई हैं, जिससे फिलहाल इस मार्ग पर यातायात भी अस्थाई रूप से रोका गया है, सड़क को देखने से स्पष्ट होता है कि जब सड़क बनाई गई तो उसमें कॉम्पेक्शन नहीं दिया गया , सिर्फ मुरूम बिछाकर उसके ऊपर डामर एवं बाकी मटेरियल डालकर सड़क बना दी गई, कॉम्पेक्शन नहीं देने की वजह से जब बारिश का पानी बाहर तो उसने सड़क में किए गए घटिया निर्माण की पोल खोल दी, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 3 महीने पूर्व यह सड़क बनाकर तैयार हुई है एवं पहले ही बारिश में जिस तरह सड़क टूटी है उसे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है, ज्ञात होगी जिस जगह पर सड़क टूटी है वहां कोई नदी नहीं है ना ही कोई ऐसा इलाका है जिससे उसे जगह पर सड़क बह जाए पर यह जरूर है कि मूसलाधार बारिश हुई है, पर फिर भी हैवीलोड माल वाहक वाहनों के लिए बनाई गई सड़क यदि 3 महीने में ही पहली बारिश में बह जाए तो सवाल उठना लाजिमी है,
बाइट अश्वनी कुमार स्थानीय ग्रामीण
बाइट विनोद कुमार स्थानीय ग्रामीण
वॉक थ्रू दुर्गेश सिंह बिसेन at ground zero
2 दिन पूर्व जिले में हुई मूसलाधार बारिश से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए तीन डायवर्सन पुल बह गए हैं जिस पर मरम्मत कार्य जारी है पर यदि कोई पूरी तरह बनी सड़क बह जाए तो पूरा विभाग सवालों के घेरे में आ जाता है मामले पर विभाग की ओर से अब तक कोई जिम्मेदार व्यक्ति जवाब देने सामने नहीं आया है पर फिर भी जिस तरह से सड़क खराब हुई है उसने पूरे महक में पर सवालिया निशान लगा दिया है ...?
दुर्गेश सिंह बिसेन
ज़ी मीडिया पेंड्रा
0
Share
Report