Back
पहली बारिश में बह गई नई नेशनल हाईवे, क्या है जिम्मेदार?
Pendra, Chhattisgarh
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग रोड / 5-7_25
एंकर - : बिलासपुर - रतनपुर से केंदा, पेंड्रा होते हुए अमरकंटक डिंडोरी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 45 की पहली ही बारिश में गुणवत्ता की पोल खुल गई है 3 माह पहले बनकर तैयार हुआ सड़क का एक बड़ा हिस्सा पहली ही बारिश में बह गया है, बिना स्टैंडर्ड कॉम्पेक्शन दिए बनाई गई सड़क ने नेशनल हाईवे के किए गए गुणवत्ताहीन काम की पोल खोल दी , स्थानी लोग इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के घटिया निर्माण कार्य की वजह बता रहे हैं मामले पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी से कोई भी जिम्मेदार अब तक सामने नहीं आया है...
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के बीच सीधे कनेक्टिविटी के लिए करोड़ों की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाई जा रही सड़क का एक बड़ा हिस्सा पहली ही बारिश से बह गया है, सड़क छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रतनपुर से केंदा - केवची होते हुए मध्य प्रदेश के डिंडोरी जबलपुर से सीधे कनेक्टिविटी के लिए बनाई जा रही है जो गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को भी इसी मार्ग से कनेक्ट करेगी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी कई वर्षों से इस मार्ग पर काम कर रही है जिसमें सड़क का कई हिस्सा पूरी तरह बनाकर आवागमन के लिए खोल दिया गया है वहीं कई हिस्सों में अब भी निर्माण कार्य जारी है पर मानसून की पहली ही बारिश ने सड़क के गुणवत्ता की पोल खोल दी, कारीआम से कैंवची के बीच सड़क का लगभग 100 मीटर का हिस्सा बह गया है जिसमें न सिर्फ सड़क का साइड शोल्डर शामिल है बल्कि फीलिंग और डामर भी टूट कर बहा है, मुख्य मार्ग पर जगह-जगह लंबी-लंबी दरारें आ गई हैं, जिससे फिलहाल इस मार्ग पर यातायात भी अस्थाई रूप से रोका गया है, सड़क को देखने से स्पष्ट होता है कि जब सड़क बनाई गई तो उसमें कॉम्पेक्शन नहीं दिया गया , सिर्फ मुरूम बिछाकर उसके ऊपर डामर एवं बाकी मटेरियल डालकर सड़क बना दी गई, कॉम्पेक्शन नहीं देने की वजह से जब बारिश का पानी बाहर तो उसने सड़क में किए गए घटिया निर्माण की पोल खोल दी, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 3 महीने पूर्व यह सड़क बनाकर तैयार हुई है एवं पहले ही बारिश में जिस तरह सड़क टूटी है उसे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है, ज्ञात होगी जिस जगह पर सड़क टूटी है वहां कोई नदी नहीं है ना ही कोई ऐसा इलाका है जिससे उसे जगह पर सड़क बह जाए पर यह जरूर है कि मूसलाधार बारिश हुई है, पर फिर भी हैवीलोड माल वाहक वाहनों के लिए बनाई गई सड़क यदि 3 महीने में ही पहली बारिश में बह जाए तो सवाल उठना लाजिमी है,
बाइट अश्वनी कुमार स्थानीय ग्रामीण
बाइट विनोद कुमार स्थानीय ग्रामीण
वॉक थ्रू दुर्गेश सिंह बिसेन at ground zero
2 दिन पूर्व जिले में हुई मूसलाधार बारिश से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए तीन डायवर्सन पुल बह गए हैं जिस पर मरम्मत कार्य जारी है पर यदि कोई पूरी तरह बनी सड़क बह जाए तो पूरा विभाग सवालों के घेरे में आ जाता है मामले पर विभाग की ओर से अब तक कोई जिम्मेदार व्यक्ति जवाब देने सामने नहीं आया है पर फिर भी जिस तरह से सड़क खराब हुई है उसने पूरे महक में पर सवालिया निशान लगा दिया है ...?
दुर्गेश सिंह बिसेन
ज़ी मीडिया पेंड्रा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement