Back
नव प्रवेशी बच्चों के शाला प्रवेश बाद बोले जिला शिक्षा अधिकारी।
Manendragarh, Chhattisgarh
Manendragarh; स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मनेंद्रगढ़ में आज 15 बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया। इससे पूर्व 16 जून से जिले के शासकीय, प्राइवेट और अनुदान प्राप्त स्कूलों में शाला प्रवेश कार्यक्रम जारी है। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया से अपनी बात साझा की।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एक्सक्लूसिव खबर
एंकर- पीलीभीत कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने एक सूखा पेड़ बिजली के तारों पर गिरता हुआ डाकखाने पर जा गिरा,पेड़ गिरने से बड़ी स्पार्किंग के साथ बिजली का खंबा भी टूट कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गया। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही सड़क पर बिजली के तार फैल गए। वही एक दीवार भी पेड़ से गिर गई। गनीमत यह रहा कि आज शनिवार का दिन था जिसके चलते लोगों की आवाजाही कम थी। वरना बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था। क्योंकि जिस जगह पेड़ व खंबा गिरा वहां बड़ी संख्या में पूरे जिले से फरियादी निकलते हैं। साथ ही डाकखाने में भी लोगों की आवाजाही रहती है। जो स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हुई है वह हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनुपम बाजपेई की है। अनुपम बाजपेई किसी काम से कलेक्ट्रेट परिसर में आए थे।
बाइट- प्रत्यक्ष दर्शी डाक कर्मचारी
बाइट- अनुपम बाजपेई अधिवक्ता
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर कार सवार युवकों का स्टंट करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि बीजेपी का झंडा लगी हुई गाड़ियों पर कुछ युवक स्टंट कर रहे हैं. स्टंट के दौरान युवा हाईवे पर ही नोट भी जमकर उड़ा रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसी युवक की शादी के दौरान बारात में शामिल हुए युवक कारों के काफिले के दौरान गाड़ी की छतों पर बैठे हुए हैं और कुछ युवक खिड़कियों से निकाल कर हाईवे पर हुडदंग कर रहे हैं.
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश थमने के बाद लोगों को मौसम के साफ होने की उम्मीद जगी थी। हल्की धूप निकलने से ऐसा लगा जैसे अब मानसून ने थोड़ी राहत दी है। लेकिन शनिवार दोपहर बाद अचानक फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगातार हुई इस बारिश ने एक बार फिर साफ मौसम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल बारिश थमने के आसार नहीं हैं। किसानों से लेकर आमजन तक, सभी अब मौसम की अगली चाल पर नजर बनाए हुए हैं। शनिवार की बारिश ने साफ कर दिया है कि मानसून अभी पूरे जोर पर है और आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
WT_BARISH_LAGATAR_JARI_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा सीजी दिनांक 5 जून, अरेस्ट, रिपोर्ट सतीश तंबोली
------
कबीरधाम की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री सुलझी! 8 साल बाद खुला डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड का राज – ड्राइवर निकला खूनी!
--------------------
एंकर
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले को झकझोर देने वाली डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार आठ साल बाद सुलझ ही गई। रामनगर के जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर दंपत्ति – डॉ. गणेश सूर्यवंशी और डॉ. उषा सूर्यवंशी की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्याकांड ने उस वक्त पूरे जिले को दहला दिया था, लेकिन अब एसपी धर्मेन्द्र सिंह छवाई की सटीक और तकनीकी जांच के बाद इस ब्लाइंड मर्डर केस की परतें खुल गई हैं।
- ड्राइवर ही बना काल – 8 साल बाद टूटा खौफ का सन्नाटा!
पुलिस जांच में सामने आया कि डॉक्टर दंपत्ति का ही पूर्व ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू इस दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। आरोपी ने डॉक्टर सूर्यवंशी को ₹1.5 लाख उधार दिए थे, जिसकी वसूली के लिए 3 अप्रैल 2017 की रात वह उनके घर पहुंचा। बातचीत में विवाद इतना बढ़ा कि उसने पहले डॉ. उषा पर वार किया, फिर पत्थर से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी। शोर सुनकर पहुंचे डॉ. गणेश पर भी आरोपी ने वही खौफनाक हमला दोहराया और उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया।
8 साल, कई अफसर, लेकिन नहीं मिला था सुराग!
इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस को सुलझाने के लिए बीते 8 वर्षों में कई IPS अफसर बदले, लेकिन नतीजा सिफर रहा। आरोपी फरार था और पुलिस की पकड़ से बाहर। कई बार दुर्ग से स्कार्फ पहनकर आरोपी ने रैकी भी की, लेकिन एसपी छवाई ने टेक्निकल एनालिसिस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से आखिरकार केस का ताला खोल ही दिया।
- सख्ती से पूछताछ में उगला सच – कबूल किया गुनाह!
हिरासत में लिए जाने के बाद जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि डॉक्टर दंपत्ति के बीच लंबे समय से आपसी खटास थी और दोनों अलग-अलग कमरों में सोते थे। यही वजह थी कि घटना के समय कोई एक-दूसरे की मदद नहीं कर सका।
IG ने घोषित किया था इनाम – SP की मेहनत लाई रंग!
इस केस में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज ने इनाम घोषित कर रखा था। अब एसपी धर्मेन्द्र सिंह छवाई की कड़ी मेहनत और तकनीकी सूझबूझ ने जिले के सबसे सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री का पटाक्षेप कर दिया है
बॉइट- धर्मेंद्र छवई पुलिस अधीक्षक कबीरधाम
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय मे एक कलयुगी देवरानी और उसके बच्चो के द्वारा अपनी ही गोतनी की बेबजह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है इस घटना मे गोतनी बुरी तरीके से घायल हो गई है। बताया जाता है की गोतनी के द्वारा अक्सर सास और बहु की पिटाई की जाती है। इस मामले मे पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। जिसमे साफतौर पर देखा जा सकता है की किस तरह गोतनी और उसके बच्चों के द्वारा महिला की पिटाई की जा रही है। घायल महिला का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे चल रहा है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के नवटोलिया धबौली गावं की है।घायल की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के नवटोलिया धबौली के रहने वाले संजीब राम की पत्नी रेणु देवी के रूप मे हुई है। इस संबंध मे घायल रेणु देवी और उसके पति ने बताया की उनकी भाभी और बच्चो के द्वारा अक्सर बेबजह पिटाई की जाती है। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हो चूका है और पंचयात द्वारा भी कागजात बना हुआ है बाबजूद इसके वो लोग मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते है। पति संजीब राम ने बताया की उनकी भाभी और भाई से उन लोगो का किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। बाबजूद इसके उनलोगो के द्वारा उनकी माँ और उसकी पत्नी की पिटाई की जाती है। रेणु देवी ने बताया की पड़ोस के कुछ लोगो से उनका झगड़ा हो रहा था तभी उनकी गोतनी और बेटी द्वारा उसकी पिटाई की जाने लगी। इस पूरी घटना मे उनका भाई भी अपनी पत्नी का साथ देता है।
बाइट - संजीब राम
बाइट - रेणु देवी
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
खाटूश्यामजी सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
अंतर राज्य चोर गिरोह की गैंग के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,
आरोपी रामू उर्फ दमू,वीरेंद्र सिंह व भाव सिंह जाति लोधी को एमपी से किया गिरफ्तार,
सीकर की खाटू श्याम जी सदर थाना पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने इलाके में एक घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। थाना अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि 13 जून को विजेंद्र सिंह के घर चोरी की वारदात हुई थी जिसमें करीब ढाई लाख का माल चोरी हुआ था । इस मामले में मध्य प्रदेश की गैंग को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों ने और भी कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि और भी कोई वारदातों का खुलासा हो सकता है
0
Share
Report
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर में मोहर्रम के पर्व पर शुक्रवार रात को बड़े साहब के जुलूस के दौरान एक हादसा हुआ। हादसे के वीडियो सामने आएं है। हादसा किला रोड़ की घाटी पर उस समय हुआ जब जुलूस में 'बड़े साहब' को लेकर दौड़ते समय संतुलन बिगड़ने से वे झुक ग ए। इसी दौरान भीड़ में एक व्यक्ति नीचे गिर गया, उसे तत्काल लोगों ने उठाया। बड़े साहब को 100 से ज्यादा समाजजनों द्वारा उठाया जाता है। यह एशिया की सबसे बड़ी इमारत है और बहुत वजनी है। समाजजनों ने बड़े साहब की इमारत को सड़क पर रखा और उसके बाद फिर से जुलूस प्रारंभ हुआ। समाजजनों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। तीन वर्ष पूर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी है। बड़े साहब की इमारत गिरने से कुछ लोग घायल हुए थे।हालांकि,उन्हें भी गंभीर चोटें नहीं आई थीं।
हादसे के बाद, 'बड़े साहब' को जुलूस के रूप में छोटा चौक लाकर मुकाम दिया गया।
0
Share
Report
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly Sawai Madhopur
informar-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया लगातार बारिश के चलते बनास नदी में जलस्तर बढ़ने से औलवाड़ा बनास रपट पर करीब 2 फीट पानी की चादर चल रही है जिससे मलारना स्टेशन सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया इसी तरह लालसोट कोटा हाईवे पर अजनोटी गांव में हाईवे पर करीब तीन से चार फीट पानी आने से दर्जनों मकान में पानी भर गया वहीं सवाई माधोपुर सड़क मार्ग बंद हो गया हाईवे पर अधिक पानी के चलते यातायात पूरी तरह बंद हो गया सभी यात्री बस और निजी वाहनों के बंद होने से खासकर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वाहनों की आवाजाही बंद होने से कुछ यात्रियों को ट्रैक्टर की सहायता से तो कुछ यात्रियों ने पैदल पानी में उतरकर रास्ता पार किया बहरहाल लालसोट कोटा हाईवे बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उधर दुब्बी बनास पुलिया के पास लगातार बारिश से सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया हालांकि रिडकोर के द्वारा हाईवे को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
Story:- लालू यादव के 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर भाजपा का करारा प्रहार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने लालू यादव पर साधा निशाना।
Description:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश अपने एक दिवसीय दौरे पर गया पहुँचे। गया पहुँचने पर परिसदन भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान लालू प्रसाद यादव के 13 वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि 13 वीं बार जब से पार्टी की स्थापना हुई है तब से आज तक कौन अध्यक्ष है तो लालू जी अध्यक्ष रहेंगे।बेटा बनेगा उपमुख्यमंत्री,पत्नी जाएगी नेता विधान परिषद, दूसरा बेटा स्वास्थ्य मंत्री, एक बेटी राज्यसभा, दूसरी बेटी लोकसभा ये सामाजिक न्याय है क्या। शर्म करनी चाहिए आपको शर्म नही आती है आपको, आप किस मुह से अपने आप को जन नायक कपूरी ठाकुर जी के शिष्य बताते है।आप किस मुह से लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के शिष्य बताते है।आप आस पास नही है लालू जी 13 वीं बार ताज्जुब होता है और आप कहते है सामाजिक न्याय सामाजिक न्याय कँहा है सामाजिक न्याय, कोई प्रतिभाशाली आदमी नही मिलता है आपको, अति पिछड़ो और दलितों के बात करते है, विधानसभा में राजद के नेता कौन तेजस्वी यादव क्या अति पिछड़े है दलित है, विधान परिषद में राजद के नेता कौन राबड़ी देवी, क्या अति पिछड़े है, दलित है, लोकसभा सभा मे राजद नेता कौन अभय कुशवाहा, क्या अति पिछड़े है दलित है, राज्यसभा में कौन प्रेमचंद गुप्ता क्या अति पिछड़े है दलित है,अति पिछड़ी जाति और दलित आपको सिर्फ दरी बिछाने के लिए चाहिए, झंडा उठाने के लिए चाहिए।वास्तव में उनका सम्मान कंही है , उनकी सुनवाई कंही है,तो भारतीय जनता पार्टी में है। पिछले 11 वर्षों में हमने कर के दिखाया है।
बाइट:- गुरु प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में रजपुरा थाने की पुलिस ने दिल्ली के जी वीं पंत हॉस्पिटल के गार्ड , वार्ड बॉय समेत 5 लोगो को बीमार और मृतकों के फर्जी बीमा कर बीमें की रकम हड़पने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े होने के मामले में गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार आरोपियों में जी वीं पंत के गार्ड , वार्ड बॉय , सहित बीमा पॉलिसी इन्वेस्टिगेटर, , MCD का दलाल , महिला बैंक कर्मचारी सहित 5 लोग गिरफ्तार । पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्य वाही कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है ।
जिले के एस पी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि पुलिस गैंग के सरगना शाहरुख को 5 महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।
0
Share
Report