कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर देर रात बाइक सवार एक अधिवक्ता की अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के कारण जान चली गई। बताया जा रहा है कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के महादनपुर सिहुलिया निवासी अधिवक्ता, जिसकी उम्र 40 वर्ष थी वह सुकरौली किराने से सामान खरीदने के बाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने चला गया था। लौटते समय उसकी बाइक के पिछले हिस्से में एक अज्ञात वाहन ने तेज गति से टकर मार दिया। इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सांचौर(जालोर)-बाबा रामापीर विश्राम स्थल कुण्डकी में जागरण का आयोजन,कलाकारों ने दी प्रस्तुति, बाबा रामापीर विश्राम स्थल सेवा कैम्प में जागरण का आयोजन किया गया जागरण में कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर बाबा रामापीर के भजनों की प्रस्तुतियां दी।जागरण में आये भक्तों के लिए खीर का प्रसाद बांटा गया।देर रात तक भक्तों ने जागरण का आंनद लिया।
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर शहर की बदहाल हालत और विकास कार्यों में लापरवाही को लेकर सोमवार को यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्य द्वार पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने टूटी-फूटी सड़कों, जगह-जगह फैली गंदगी और आनासागर झील की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत किए जा रहे कामों में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदकर बैठे हैं।
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए सभी विभागों से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की। उनका कहना था कि शहर की सूरत बिगड़ती जा रही है और नागरिक बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। इस दौरान कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई, हालांकि हालात को नियंत्रण में ले लिया गया।
मल्होत्रा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था में सुधार और झील संरक्षण के ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यूथ कांग्रेस व्यापक आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे और नारेबाजी के साथ धरना देकर अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर शिकायतों की जांच व समाधान का आश्वासन दिया।
बाइट - मोहित मल्होत्रा, अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटा, कई इलाकों में तेजी से घुस रहा पानी,ग्रामीणों में दहशत,मरम्मती कार्य सुरु
Anchor-मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के छाजन हरिशंकर में तिरहुत नहर का तटबंध टूट गया है.जिससे काफी तेजी से कई इलाकों में पानी घुसने लगा है, वहीं खेतो में लगे फसल भी बह गये है. करीब रात के 2:00 बजे यह तटबंध टूटा है.जिसके बाद से ग्रामीण दहशत में है,हालांकि सूचना पर आनन फानन में जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर तटबंध की मरम्मत में जुटे हुए है.
कुढ़नी प्रखंड के छाजन हरिशंकर गांव में करीब 50 फ़ीट तटबंध टूटा है जिससे तेजी से पानी खेतो में बहने लगा है. अधिकारियो का कहना है कि ये किसी असामाजिक तत्वों द्वारा काटा गया है, इसकी मरम्मत की जा रही है, साथ ही जांच की जा रही है कि कैसे कटा, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी करवाएंगे. फिलहाल जल संसाधन विभाग के अधिकारी और कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और नहर के पानी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए युद्धस्तर पर अस्थायी मरम्मत शुरू कर दी. तिरहुत नहर का प्रवाह रोकने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
बाइट - रितेश रंजन, कनीय अभियंता, तिरहुत नहर प्रमंडल, हाजीपुर
बाइट - मुकेश कुमार, ग्रामीण
*इनपुट - मणितोष कुमार*
भोपाल
*पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का बयान*
स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का पाकिस्तान कनेक्शन होने पर बोले कांग्रेस नेता
पहली बात तो हम स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हैं जो बिल गरीब लोगों के पास ₹5 हजार आ रहे हैं महंगाईयों बेरोजगारी वैसे ही त्रस्त है ऊपर से स्मार्ट मीटर जहां कई बार 5 घंटे बंद रहती है.... सऊदी अरब की कंपनी को ठेका दिया गया है. वहां पाकिस्तान के एम्पलाई है... पाकिस्तान इसी तरीके से इंप्लांट करता है और डरता है... मेट्रो में तुर्की की कंपनी के इंस्ट्रूमेंट लगा रहे हैं... कभी भी विस्फोट कर सकते हैं यह सोची समझी समझी साजिश है... हिंदुस्तान की जनता के लिए खतरा है इसमें जांच करके कार्रवाई करके बाहर करना चाहिए... जो पाठ लग गए हैं उनको भी बाहर करना चाहिए
*देवास टोल टैक्स पर विधायक के भतीजे की गुंडागर्दी पर बोले*
मनोज चौधरी के भतीजे की गुंडागर्दी पर बोले पीसी शर्मा बीजेपी की पाठशाला में यह सब सिखाया जाता है...धैंस और धपट से कैसे काम हो सकता है यह काम करो... बीजेपी के अंदर जो लोग खिलाफ है वह अध्यक्ष के कार्यकाल में इस तरीके से प्री प्लान करके कर रहे हैं... मुख्यमंत्री और अध्यक्ष के खिलाफ साजिश की जारी है
*कांग्रेस की होने वाली पॉलिटिकल अफेयर की बैठक पर बोले*
मध्य प्रदेश में भी राहुल गांधी के वोट चोरी अभियान को जनता के बीच लेकर जाया जाएगा...इस बैठक में तय किया जाएगा कि जिन जगहों पर वोट काटे गए हैं... उनके बारे में खुलासा किया जाए जीतू पटवारी सहित कई विधायक पहले भी इस मामले को उठा चुके हैं... अब पूरे प्रदेश भर में यह अभियान को चलाने की कांग्रेस प्लानिंग कर रही है
बाइट - पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री, कांग्रेस
अँकर - परभणी येथे शिवसेना उद्धव ठाकरे गटाच्या वतीने राज्य सरकार आणि सरकारमधील मंत्र्यांच्या विरोधात आज जोरदार आंदोलन करण्यात आले. यावेळी सरकारमधील भ्रष्ट मंत्र्यांनी राजीनामे द्यावेत. राज्यातील सरकार म्हणजे बनवाबनवीच सरकार आहे. अशा घोषणा यावेळी आंदोलकांनी दिल्या. मागील काही दिवसात राज्य सरकारमधील मंत्र्यांचे वेगवेगळे वादग्रस्त विधान समोर आले आहेत,या वाचाळविर आणि वादग्रस्त मंत्र्यांच्या विरोधात शिवसेनेने रस्त्यावर उतरून त्यांच्या राजीनाम्याची मागणी केली. या आंदोलनाला शिवसैनिक मोठ्या संख्येने उपस्थित होते. पण आंदोलनात लोकप्रतिनिधींची अनुपस्थिती दिसून आली.
Slug: NH-728बी पर रफ्तार का कहर कैमरे में कैद हुआ खौफनाक दृश्य
एंकर:- कुशीनगर के NH-728बी पर रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब…कसया पड़रौना मार्ग के धर्मपुर के पास सड़क पर चल रहे एक शख्स को तेज़ रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी..पूरा हादसा CCTV में कैद हुआ… और इन तस्वीरों को देखकर आपका दिल दहल जाएगा।"
विओ:- देखिए ये CCTV फुटेज… सड़क के किनारे चलता एक शख्स… और पीछे से आती एक सफेद रंग की कार…पल भर में ये कार सीधे उस शख्स को टक्कर मार देती है...टक्कर इतनी तेज़ थी कि वो हवा में उछलकर दूर जा गिरा..बस 7 सेकेंड में रफ्तार की ये मार एक जिंदगी को मौत के मुहाने पर ले आई...फिलहाल घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया… जहां इलाज जारी है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है...कार चालक की एक लापरवाही… और पल भर में एक व्यक्ति की जिंदगी बदल गई...NH-728 पर आए दिन रफ्तार के ऐसे कई कहर देखने को मिलते हैं… लेकिन सवाल ये है कि कब थमेगी सड़क पर रफ्तार की ये बेकाबू दौड़?"
विओ:- कुशीनगर में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी बीते 7 अगस्त की देर रात को...जब पडरौना के सरकारी बस स्टेशन के सामने सड़क पर बेसुध होकर गिरे एक युवक को एक कार ने बेहद बेरहमी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था,इस घटना में कार चालक ने युवक को कुचलने के बाद कुछ मीटर तक घसीटते हुए ले गया था जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था..इस घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया था, फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।
कल्याण ब्रेकिंग
महापारेषणच्या पडघे- मोहने वीज वाहिनीत बिघाड..
उल्हासनगर, बदलापूर, अंबरनाथ कल्याण सुमारे 90 हजार वीज ग्राहकांचा वीजपुरवठा खंडित
महापारेषणकडून युद्ध पातळीवर दुरूस्तीचे काम सुरू
तीन वाजेपर्यंत वीजपुरवठा सुरळीत होणार असल्याची माहिती
Byte :- चंद्रमणी मिश्रा ( मुख्य अभियंता कल्याण परिमंडळ महावितरण)
सलग - टू डेथ / 11 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में वज्रपात से दो व्यक्ति की मौत हो गई...पहली घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमि गांव में हुई जहां वज्रपात की चपेट में आने से 35 वर्षीय अजय राय की मौत हो गई...वहीं दूसरी घटना बागडूबा गांव का है जहां धान की फसल देखने गए 52 वर्षीय महेश्वर हेम्ब्रम की मौत वज्रपात से हो गई... घटना के बाद दोनों ही गांव में मातम छा गया...घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि शर्मा पुलिस बल के साथ दोनों दोनों ही गांव पहुंचकर घटना की छानबीन किया... साथ ही मृतक के स्वजनों से पोस्टमार्टम करने का अनुरोध किया...मृतक अजय राय के स्वजनों ने पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए जबकि महेश्वर हेम्ब्रम के स्वजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए...मृतक अजय राय शव को पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया....मृतक अजय राय के पत्नी ने बताया कि उसका पति बकरी चराने खेत में गए हुए थे अचानक बारिश शुरू हो गई उसका पति बारिश से बचने के लिए खजूर के पेड़ के नीचे छिप गए...ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली की वज्रपात की चपेट में आने से उसकी पति की मौत हो गई है...सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ वह घटनास्थल पहुंची तो देखा कि उसकी पति का मौत हो गया है...शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई जख्म नहीं है...बारिश के दौरान लगातार वज्रपात हो रहा था और बज्रपात से ही उसकी पति की मौत हो गई है...
वही बागडूबा गांव के महेश्वर हेम्ब्रम बारिश से पहले अपने धान का फसल देखने के लिए खेत गया हुआ था...इसी दौरान बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई...इसी दौरान उसके ऊपर वज्रपात हो गई जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई...थाना प्रभारी के द्वारा मृतक के स्वजनों को मृतक का पोस्टमार्टम के लिए काफी समझाया गया परंतु वे लोग तैयार नहीं हुए...
बीड: खोक्याचे पाय खोलात... PKG
Anc- खोक्या ऊर्फ सतीश भोसले याचा आणखीन एक नवीन कारनामा समोर आला आहे. कायद्याला पायदळी तुडवत खोक्याने जिल्हा कारागृहात अक्षरशः धंदा मांडलाय. बॅटने मारहाण, जीवे मारण्याचा प्रयत्न आणि वन्य जीवांची शिकार केल्याप्रकरणी न्यायालयीन कोठडीत असलेल्या खोक्याने आता थेट त्याचा मोर्चा गांजा पुरवठ्याकडे वळवला आहे. पाहुयात खोक्याचा कारागृहातील नवीन कारनामा...!!
Vo 1
बुलढाणा जिल्ह्यातील एका कामगाराला बॅटने अमानुषपणे मारहाण केल्याप्रकरणी बीडचा खोक्या भाई ऊर्फ सतीश भोसले हा राज्यात चर्चेला आला होता. त्यानंतर या डेंजरस खोक्या भाईला बीड पोलिसांनी बेड्या ठोकल्या. त्यांनतर त्याचे अनेक कारनामे जगासमोर आले. कधी जीवे मारण्याचा प्रयत्न तर कधी वन्यजीवांची शिकार असे नाना तऱ्हेचे आरोप त्याच्यावर झाले. या सर्वच गुन्ह्यात त्याला आरोपी करण्यात आले आहे. खोक्या सध्या बीडच्या याच जिल्हा कारागृहात न्यायालयीन कोठडीत आहे. मात्र इथेही त्याचे कारनामे सुरूच आहेत. यावेळी तर खोक्या भाईने कारागृह प्रशासनालाच आव्हान दिले आहे. दोन दिवसांपूर्वी याच कारागृहात बाहेरून एक चेंडू फेकण्यात आला. या चेंडूत तब्बल 60 ग्राम गांजा होता. कारागृहातील कैद्यांना गांजा वाटपात कमी जास्त झाले आणि इथेच खोक्याचा भांडाफोड झाला. मग काय पोलिसांनी खोक्या ऊर्फ सतीश भोसले याच्यासह तीन जणांवर गुन्हा दाखल केला आहे. या गांजा तस्करीत खोक्याच्या मदतीला कोण कोण होते याचा तपास आता शिवाजीनगर पोलिस करत आहेत....
बाईट: गजानन क्षीरसागर, सहाय्यक पोलिस निरीक्षक बीड
Vo 2
सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांडात वाल्मीक कराड आणि त्याच्या टोळीला पोलिसांनी बेड्या ठोकल्या आहेत. सर्व आरोपी याच जिल्हा कारागृहात न्यायालयीन कोठडीत आहेत. वाल्मीक कराड याच जेलमधून सूत्र हलवतो असा आरोप आमदार सुरेश धस यांनी केला होता. याच कारागृहात टोळी युध्द झाल्यानंतर अक्षय आठवले गँग आणि परळी येथील गित्ते गँगला परजिल्ह्यात हलवण्यात आले. त्यानंतर खऱ्या अर्थाने बीड जिल्हा कारागृह चर्चेला आले. या कारागृहात 160 कैद्यांची क्षमता आहे. मात्र इथे 360 हून अधिक कैदी बंदिस्त आहेत.
MID PTC. .....
Vo 3
वाल्मीक कराड कैदी असलेल्या याच कारागृहात खोक्या भाई आहे. चार महिन्यांहून अधिक काळ खोक्या या कारागृहात न्यायालयीन कोठडीत आहे. त्याला वन्यजीव संरक्षण कायद्याअंतर्गत अटक झाली होती. विशेष म्हणजे त्याला शुक्रवारी जामीन देखील मिळाला होता. शनिवारी खोक्याने केलेल्या गांजाच्या कारणाम्यामुळे खोक्याचे पाय आणखीन खोलात गेले आहेत.
End PTC
MAHENDRAKUMAR MUDHOLKAR BEED
रायपुर
राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े बोरवेल कारोबारी से 15 लाख रुपए की लूट हुई है.. बोरवेल कारोबारी चिराग जैन को कांपा रेलवे फाटक के पास बदमाशों ने रोका.. उसके बाद कार में बैठते ही पिस्टल टिकाकर अपने साथ सुनसान इलाके में ले गए और 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.. कारोबारी के दोस्त ने zee मीडिया से बातचीत में बताया कि 3 बाइक सवार लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है.. बिना नंबर की बाइक पर अंग्रेजी में BOSS लिखा है.. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है.. पंडरी थाना इलाके का मामला है..
Wt
एंकर -- यमुनानगर में एंटीनारकोटिक्स सेल (ANC) ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में ANC के प्रांगण में SHO अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जिले में पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल के आने के बाद से नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी द्वारा बनाई गई विशेष टीमों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नशा तस्करी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
वीओ -- SHO अरुण कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय में जिले में कई कमर्शियल क्वांटिटी के मामले पकड़े गए हैं। हाल ही में CIA की टीम ने 500 ग्राम नशीला पदार्थ तो वंही ANC ने 250 ग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा था और अब ताजा मामले में ANC स्टाफ को 680 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि यह नशीला पदार्थ एक पल्सर मोटरसाइकिल से बरामद हुआ, जिसे दो आरोपियों अल्ला दिया और अमजद द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। अल्ला यमुनानगर का रहने वाला है जबकि अमजद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है। दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं और लंबे समय से इस अवैध कार्य में लिप्त हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों के खिलाफ पहले से भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
बाइट -- अरुण कुमार एसएचओ एएनसी
वीओ -- पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से साफ है कि जिले में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे। SHO ने आम जनता से अपील की है कि नशा तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करें ताकि समाज से इस बुराई को खत्म किया जा सके।
दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल
दर्जनभर नकाबपोशों ने एक घर पर किया हमला
घर की महिलाओं बुजुर्गों को हॉस पाइप और लाठियों से बुरी तरह पीटा
मदद के लिए चीखता चिल्लाता दिखा परिवार
लगभग आधे घण्टे तक नकाबपोशों ने की मारपीट तोड़फोड़
दो परिवारों के बीच पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह
कोतवाली थानाक्षेत्र के भडूस ग्राम की घटना
हमलावर रौंधा गाँव के बताए जा रहे
पुलिस ने पांच हमलावरों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की
अन्य कुछ अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज
मामले की जांच जारी
केदारनाथ में धराली की पुण्य आत्मा के लिए रुद्राभिषेक प्रार्थना कि गई।
एंकर।। केदारनाथ में आज धराली की पुण्य आत्मा के लिए रुद्राभिषेक किया गया।
आज श्रावण माह के सोमवार को श्री केदारनाथ धाम में धराली उत्तरकाशी में आई आपदा में काल कवलित हुई पुण्य आत्माओं की शान्ति एवं मोक्ष हेतु बाबा केदारनाथ जी का रुद्राभिषेक ,प्रार्थना की गई !
बाइट।। अंकित सेमवाल पुरोहित