Back
खूनी संघर्ष: दो परिवारों के बीच वायरल वीडियो ने मचाई हलचल!
RKRupesh Kumar
Aug 11, 2025 09:03:22
Betul, Madhya Pradesh
दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल
दर्जनभर नकाबपोशों ने एक घर पर किया हमला
घर की महिलाओं बुजुर्गों को हॉस पाइप और लाठियों से बुरी तरह पीटा
मदद के लिए चीखता चिल्लाता दिखा परिवार
लगभग आधे घण्टे तक नकाबपोशों ने की मारपीट तोड़फोड़
दो परिवारों के बीच पारिवारिक विवाद बताई जा रही वजह
कोतवाली थानाक्षेत्र के भडूस ग्राम की घटना
हमलावर रौंधा गाँव के बताए जा रहे
पुलिस ने पांच हमलावरों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की
अन्य कुछ अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज
मामले की जांच जारी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 11, 2025 11:10:42Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के डबोक थाना इलाके में 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद जम कर हंगामा हुआ। वारदात से गुस्साई भीड़ ने डबोक के बाहर जम कर हंगामा किया। भीड़ ने एसडीएम और पुलिस सहित अन्य वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। एसपी योगेश गोयल ने बताया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को डिटेन कर लिया है। वही हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले 20 लोगो को भी हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि जब लोग थाने के बाहर जमा हुए तो किसी ने मासूम के मौत की अफवाह फैला दी। इस पर कुछ लोगो ने पथराव शुरू कर दिया। अब पुलिस अफवाह फैलाने वालों को भी चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। वही बच्ची का हॉस्पिटल में उपचार जारी है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बताई जा रही है।
बाइट- योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 11, 2025 11:10:16Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
मोबाइल चोरी के संदेह में धराया युवक, जांच ने जुटी पुलिस
भीलवाड़ा। शहर के अजमेर तिराहा क्षेत्र में लगने वाली सुबह की सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता के यहां से मोबाइल चोरी के संदेह में पब्लिक में एक युवक को पड़कर धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यातायात पुलिसकर्मी लोकेश ने बताया कि यह युवक एक सब्जी विक्रेता का मोबाइल पार करने के प्रयास में था। जिसको वहां मौजूद लोगों ने संदेह के चलते पकडकर उसकी धुनाई कर दी। तत्पश्चात इस युवक के बारे में कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, वही सब्जी विक्रेता जीवन सिंह ने बताया कि मैं ग्राहकों में व्यस्त था तभी उक्त युवक मेरा मोबाइल पार करने की फिराक में था, जिसको लेकर मुझे संदेह हुआ तो मैंने यहां मौजूद ट्रेफिक पुलिसकर्मी को बताया। पुलिस उसे थाने ले गई, जहां मामले की जांच की जा रही है।
0
Report
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी।
बीजेपी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा।
आपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में निकाली गई तिरंगा यात्रा
शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा
जिले के मुसाफिर खाना कस्बे सहित अन्य स्थानों पर निकाली गई तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा में दिखाई पड़ा देश प्रेम और शहिदों के प्रति सम्मान।
0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
FollowAug 11, 2025 11:10:01Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavendra singh
Location basti up
1108ZUP_BST_ARREST_R
बस्ती जिले की परसरामपुर थाना की पुलिस और स्वाट टीम ने दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट किया है, दोनों तस्कर रिश्ते में पति- पत्नी हैं, फिल्म बंटी बबली तो याद होगी, दोनों पति पत्नी किस तरह से लोगों को चुना लगा कर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार हो जाते थे, बस्ती पुलिस को भी काफी समय से बस्ती की बंटी बबली की तलाश थी, दोनों की जोड़ी काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करी कर रही थी, काफी समय से पुलिस की आंखों ने धूल झोंक कर यह मादक पदार्थ की सप्लाई कर करोड़ों का वारा न्यारा कर रहे थे लेकिन आखिर ने पुलिस ने इनको अरेस्ट किया इनके पास से एक करोड़ कि मार्फीन पुलिस ने बरामद की है।
बता दें पकड़े गए तस्कर राम आधार यादव और उस की पत्नी गुड़िया काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे, पुलिस को काफी समय से इस गैंग की तलाश थी, मुखबिर की सूचना पर परसरामपुर थाना की पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार UP 32 HN 4983 को चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका, कार में एक पुरुष और महिला बैठे थे, सूचना के अनुसार पुलिस ने कार की तलाशी शुरू की कार के सीट के नीचे एक प्लास्टिक का झोला मिला, झीलें की तलाशी में 1.10 किलो मार्फीन बरामद हुई, पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया, पूछतांछ में दोनों ने बताया कि वह पति पत्नी है, झोला में जो मादक पदार्थ बरामद हुआ उसे पीते है और दोनों पति पत्नी मिल कर बेचते हैं और इसी से परिवार का खर्चा चलता है, पकड़े गए तस्करों ने बताया कि मादक पदार्थ की यह खेप वह गोंडा जिले के लालपुर से लाते हैं, इतनी भारी मात्रा में जिस तरह से गोंडा जिले से मार्फीन आ रही है अब देखना होगा क्या पुलिस इस गैंग के मुख्य सप्लायर को अरेस्ट कर पाती है या इसी कार्रवाई पर फाइल क्लोज कर देती है, अगर मुख्य सप्लायर को पुलिस पकड़ने में सफल हो जाती है तो नशे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सकता है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि यह गैंग काफी समय से मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था, पुलिस और स्वाट टीम ने दोनों पति पत्नी तस्करों को अरेस्ट किया, इनके पास से 1.10 किलो मार्फीन, स्विफ्ट कार बरामद हुई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार ने इस की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है, पति तस्करी कर मादक पदार्थ लाता था और उस की पत्नी बेचती थी, जिससे किसी को शक न हो, इनके खिलाफ धारा 8/21/27 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है
बाइट अभिनन्दन, एसपी, बस्ती
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 11, 2025 11:09:47CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।सड़कों का जाल न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शिलान्यास और उद्घाटन का दौर तेज हो गया है। सोमवार को राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पापापुरी, चोरसुआ, प्यारपुर, सकुची, सराय समेत छह स्थानों पर करीब 10 करोड़ की लागत से बनने वाली पीसीसी एवं पक्की सड़कों का शिलान्यास जेडीयू विधायक कौशल किशोर ने किया। इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ई. सुनील भी मौजूद रहे। विधायक कौशल किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और हर गांव को पक्की सड़कों से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। नीतीश कुमार के नक्शे कदम पर चलकर हमने पूरे राजगीर विधानसभा क्षेत्र में विकास करने का काम किया है। क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्षेत्र में अतुलनिय योगदान रहा है। वहीं, ई. सुनील ने एसआईआर मामले में कहा कि यह चुनाव आयोग का विषय है और आयोग ही इस पर निर्णय लेगा। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो एपिक कार्ड विवाद पर उन्होंने कहा कि वे हमेशा एक ही जगह से मतदान करते आए हैं, फिर भी जांच आयोग करेगा।
बाइट। ई सुनील जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव
बाइट।कौशल किशोर जेडीयू विधायक
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
4
Report
RZRajnish zee
FollowAug 11, 2025 11:09:40Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor राज्य के अलग अलग हिस्सों से पटना आए वार्ड सदस्यों ने जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया ... इनका कहना है कि लगातार सरकार से मांग की जाती रही लेकिन इनकी मांग नहीं सुनी गई ..वार्ड में विकास कार्य रुक है और जनता को ये ज़बाब नहीं दे पाते हैं.. सोमवार को सामूहिक रूप से जेडीयू कार्यालय के बाहर निर्वाचन प्रमाण पत्र जलाकर विरोध जताया ..इनका कहना है कि इन्हें चुनकर कर आने के बाद भी अधिकार नहीं मिला है लिहाजा प्रमाण पत्र रखने का भी कोई मायने नहीं है,विरोध कर रहे वार्ड सदस्यों की व्यथा जानी जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वॉक थ्रू
3
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 11, 2025 11:09:34Ranchi, Jharkhand:
इंडिया गठबंधन की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एसआईआर के खिलाफ ज्ञापन सोपा गया है। एसआईआर को लेकर इंडिया गठबंधन का मानना है कि इसे आनन फानन में लागू किया गया है। वोटर लिस्ट से लोगों के नाम लगातार कट जा रहा है। बिहार में 65 लाख मतदाताओं का नाम हटा दिया गया है। जो आधार प्रस्तुत किया गया है। उसे मान्यता नहीं दिया जा रहा है। जब जब इलेक्शन आता है। नए मुद्दे को खड़ा करके जनता को दिगभ्रमित करने का काम किया जा रहा है। इलेक्शन कमीशन ईमानदारी से अपना काम करें।
बाइट - अजय सिंह,नेता,सीपीआई
4
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 11, 2025 11:09:25Sambalpur, Odisha:
ଶୁଭାରମ୍ଭ ହେଲା ଫାଇଲେରିଆ ନିରାକରଣ ପାଇଁ ସମ୍ବଲପୁର ରେ ୧୦ ରୁ ୧୯ ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସାମୁହିକ ଫାଇଲେରିଆ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ |ଆଶା ଅଙ୍ଗନବାଡି କର୍ମୀ ଓ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ କର୍ମୀ ଙ୍କ ସହାୟତା ରେ ଆଜି ଠାରୁ ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଆରମ୍ଭ କରାଯାଇଛି | ପଂଚାୟତିରାଜ ବିଭାଗ ମନ୍ତ୍ରୀ ରବି ନାରାୟଣ ନାୟକ ଙ୍କ ଉପସ୍ଥିତି ରେ ଏହି ଔଷଧ ସେବନ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଆୟୋଜିତ କରାଯାଇଥିଲା |କିଭଳି ମଶା ବଂଶ କୁ ନିର୍ମୁଳ କରାଯାଇପାରିବ ଓ ଫାଇଲେରିଆ ମୁକ୍ତ ସମାଜ ଗଠନ କରି ହେବ ସେ ଦିଗରେ ଲୋକଙ୍କୁ ସଚେତନ କରିଥିଲେ ମନ୍ତ୍ରୀ |
Byte - ରବି ନାରାୟଣ ନାୟକ,ମନ୍ତ୍ରୀ, ପଞ୍ଚାୟତି ରାଜ ବିଭାଗ,ଓଡିଶା ସରକାର
2
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 11, 2025 11:09:09Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित
स्थान- उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- विजय आहूजा
एंकर- भाजपा के अजय मौर्य उधम सिंह नगर जिला पंचायत के नए अध्यक्ष होंगे। इस पद के लिए आज किसी प्रत्याशी का पर्चा दाखिल ना होने के कारण अजय मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए है।
वॉइस 1- जिला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद के लिए आज दोपहर तीन बजे तक नामांकन होना था लेकिन समयावधि तक भाजपा के अजय मोर्य के अलावा किसी दावेदार ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल नही किया जिसके बाद अजय मोर्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए। हालांकि आज सुबह तक यह माना जा रहा था कि निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करेंगी लेकिन जीत के लिए पर्याप्त संख्याबल ना होने के कारण रेनू गंगवार ने एन टाइम पर पर्चा ना भरने का फैसला ले लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय मोर्य ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औऱ पार्टी संगठन को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
( बाइट – अजय मौर्य, नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष )
4
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 11, 2025 11:08:49Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Deatils......
फतेहपुर मे बीजेपी और हिन्दू संगठन के लोगो द्वारा मजार मे तोड़फोड़ कर पूजा पाठ करने पर भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफ़ी कशिश वारसी का हमला,
किसी भी संगठन का क़ानून हाथ मे लेना जायज नहीं,
ये बीजेपी के लोग नहीं थे,
सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास तो ये सरकार कों बदनाम करने की नाकाम साजिश है,
जो क़ानून हाथ मे लेकर काम करते है क़ानून के दायरे मे काम नहीं करते वो सरकार, राष्ट्र और समाज दोनों के दुश्मन होते है,
मे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से अपील करूंगा जो क़ानून हाथ मे ले रहे है उनको खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
वहीँ तोड़फोड़ कर पूजा करने वालो के मंदिर होने के दावे पर बोले सूफ़ी कशिश वारसी,
अगर वो कह रहे है मंदिर तोड़कर बनाया गया है तो उसके लिए न्याय पालिका है,
न्याय पालिका के पास जाए वो,
क़ानून हाथ मे लेकर शहर और प्रदेश का माहौल ख़राब करने से क्या फायदा,
सरकार कों बदनाम करने से क्या फायदा क्योंकि बदनाम तो सरकार हो रही है,
अगर उनका दावा है मंदिर था तो न्यायपालिका खुली है तमाम दरवाज़े खुले है,
सर्वे का डिपार्टमेंट भी खुला हुआ है वो सर्वे करेगा की मंदिर था या नहीं था,
ये इस घटना कों अच्छा नहीं देखता हूं क्योंकि....
ये लोग कोमी एकता की जड़ो कों कमजोर करना चाहते है,
देश और प्रदेश मे कोमी एकता की जड़े मजबूत थी मजबूत है और मजबूत रहेंगी।
Byte :- सूफ़ी कशिश वारसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन।
1
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 11, 2025 11:08:24Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
लड़की ने फेसबुक पर दोस्ती कर ठगे 1.12 करोड़ रुपए
चांदी व्यापारी को मुनाफे का लालच देकर की ठगी
महिला ने पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर कॉल और मैसेज के जरिए झांसे में फंसाया
18 दिनों में कारोबारी से महिला ने खाते में डलवाए 1.12 करोड़ रुपए
क्रिप्टो करेंसी में मोटे मुनाफे का लालच देकर की गई ठगी
पीढ़ित चांदी व्यापारी मनीष गुप्ता ने की पुलिस से शिकायत
शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम में केस दर्ज
बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा
कपिल अग्रवाल
आगरा
2
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 11, 2025 11:08:14Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा में एक बेरहम युवक ने एक गर्भवती गाय की पीट पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि गाय गर्भवती थी। गाय गर्भवती थी उसके बावजूद आरोपी गाय को तब तक पीटता रहा। जब तक गाय ने दम नहीं तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल निर्मित है।
बताया गया कि आरोपी ने पूरी घटना को सड़क के बीचों बीच अंजाम दिया। लोगों ने उसे रोकने और पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन उसने लोगों की एक नहीं सुनी। पत्थर और लाठी डंडे से गाय की पिटाई करता रहा। मरते दम तक गाय पर एक के बाद एक कई जानलेवा प्रहार किए। गाय दर्द से कराहती रही लेकिन युवक कराहती गाय को देखकर भी लगातार उसे पीटता रहा।
दरअसल पूरा मामला गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी गांव का है। जहां गर्भवती गाय के साथ हुई बर्बरता ने सभी को हैरान कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक गर्भवती गाय की हत्या करने वाली युवक का नाम विष्णु लोनिया है। जबकि गाय श्यामाचरण पटेल के घर की बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना की सूचना डायल हंड्रेड को भी दी गई लेकिन डायल हंड्रेड कई बार फोन करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।
श्याम चरण पटेल ने बताया कि मैं अपनी गाय को चारागाह जमीन पर चरने के लिए छोड़ा था। मैंने सोचा था कि रोज की तरह मेरी गाय चारा चर कर वापस आ जाएगी। लेकिन पता नहीं बेचारी बेजुबान ने उस युवक का क्या बिगाड़ा था। 10 लोगों के सामने मना करने पर भी गाय को तड़पा तड़पा कर मार दिया।
संतोषी पटेल ने बताया कि घटना मेरे सामने की है। जहां युवक ने गाय के साथ जमकर मारपीट की। उसे लगातार डंडों से पीटता रहा। गाय ने दम तोड़ दिया।
पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया है जिसमें आरोप है एक युवक ने गौ माता को पीट पीट कर हत्या कर दी है हमने तत्काल जांच के निर्देश दिए थे जिसमें आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है उसे खिलाफ मामला दर्ज है कर उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है...
byte _ विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा...
2
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 11, 2025 11:08:04Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा में एक बेरहम युवक ने एक गर्भवती गाय की पीट पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि गाय गर्भवती थी। गाय गर्भवती थी उसके बावजूद आरोपी गाय को तब तक पीटता रहा। जब तक गाय ने दम नहीं तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल निर्मित है।
बताया गया कि आरोपी ने पूरी घटना को सड़क के बीचों बीच अंजाम दिया। लोगों ने उसे रोकने और पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन उसने लोगों की एक नहीं सुनी। पत्थर और लाठी डंडे से गाय की पिटाई करता रहा। मरते दम तक गाय पर एक के बाद एक कई जानलेवा प्रहार किए। गाय दर्द से कराहती रही लेकिन युवक कराहती गाय को देखकर भी लगातार उसे पीटता रहा।
दरअसल पूरा मामला गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी गांव का है। जहां गर्भवती गाय के साथ हुई बर्बरता ने सभी को हैरान कर दिया।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक गर्भवती गाय की हत्या करने वाली युवक का नाम विष्णु लोनिया है। जबकि गाय श्यामाचरण पटेल के घर की बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना की सूचना डायल हंड्रेड को भी दी गई लेकिन डायल हंड्रेड कई बार फोन करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।
श्याम चरण पटेल ने बताया कि मैं अपनी गाय को चारागाह जमीन पर चरने के लिए छोड़ा था। मैंने सोचा था कि रोज की तरह मेरी गाय चारा चर कर वापस आ जाएगी। लेकिन पता नहीं बेचारी बेजुबान ने उस युवक का क्या बिगाड़ा था। 10 लोगों के सामने मना करने पर भी गाय को तड़पा तड़पा कर मार दिया।
संतोषी पटेल ने बताया कि घटना मेरे सामने की है। जहां युवक ने गाय के साथ जमकर मारपीट की। उसे लगातार डंडों से पीटता रहा। गाय ने दम तोड़ दिया।
पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं।
3
Report
VPVinay Pant
FollowAug 11, 2025 11:07:55Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– एसओजी ने फर्जी दस्तावेज और डमी कैंडिडेट के सहारे सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले विभिन्न जिलों में कार्यरत 121 शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के निर्देशों पर की गई है, जो कि पिछले पांच वर्षों में हुई शिक्षकों की भर्तियों की व्यापक जांच के बाद सामने आई है।
वीओ– DIG परिस देशमुख ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष आदेश जारी कर सभी विभागों को निर्देशित किया था कि वे वर्ष 2019 से 2024 के बीच नियुक्त हुए कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता, आवेदन पत्र, फोटो और हस्ताक्षरों का मिलान करते हुए सत्यापन करें। इस आदेश के तहत प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने संभाग स्तर पर चार सदस्यीय जांच समितियां गठित की। इन समितियों ने बीकानेर, चूरू, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और पाली संभाग से प्राप्त जांच रिपोर्टों के आधार पर 121 कर्मचारियों की भर्ती में गंभीर अनियमितताएं पाई गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार खुलासा हुआ है कि कई उम्मीदवारों ने 2016, 2018 और 2021 की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए। कुछ मामलों में तो डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाया गया। जांच में फोटो, हस्ताक्षर और रीट पात्रता प्रमाण पत्रों में विसंगतियां सामने आईं।
जांच में खुलासा हुआ है कि सबसे ज्यादा संदिग्ध शिक्षक जालोर जिले से सामने आए हैं। इनमें से कुछ 2016 और 2021 की भर्तियों में चयनित हुए थे और वर्तमान में विभिन्न स्कूलों में कार्यरत हैं। एसओजी ने 121 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी कार्रवाई को लेकर ज़ी मीडिया संवाददाता विनय पंत ने की एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख से खास बातचीत।
नोट– 121 एक्सक्लूसिव नोट के साथ चलाएं।
नोट– फीड OFC की गई है।
4
Report
Chhatiram, Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल। विद्युत हादसों पर रोक लगाने के लिए हरपुर तिवारी फीडर पर लाइनमैनों व फीडर प्रभारियों को हेलमेट, ग्लैप्स, वोल्टेज डिटेक्टर, सेफ्टी बेल्ट, जूते आदि सेफ्टी किट दिए गए। अवर अभियंता कमलेश चौधरी ने सुरक्षा उपकरणों के अनिवार्य उपयोग की अपील की।
2
Report