Back
परभणीमध्ये शिवसेनेचा जोरदार आंदोलन, मंत्र्यांच्या राजीनाम्याची मागणी!
GDGAJANAN DESHMUKH
Aug 11, 2025 09:06:22
Parbhani, Maharashtra
अँकर - परभणी येथे शिवसेना उद्धव ठाकरे गटाच्या वतीने राज्य सरकार आणि सरकारमधील मंत्र्यांच्या विरोधात आज जोरदार आंदोलन करण्यात आले. यावेळी सरकारमधील भ्रष्ट मंत्र्यांनी राजीनामे द्यावेत. राज्यातील सरकार म्हणजे बनवाबनवीच सरकार आहे. अशा घोषणा यावेळी आंदोलकांनी दिल्या. मागील काही दिवसात राज्य सरकारमधील मंत्र्यांचे वेगवेगळे वादग्रस्त विधान समोर आले आहेत,या वाचाळविर आणि वादग्रस्त मंत्र्यांच्या विरोधात शिवसेनेने रस्त्यावर उतरून त्यांच्या राजीनाम्याची मागणी केली. या आंदोलनाला शिवसैनिक मोठ्या संख्येने उपस्थित होते. पण आंदोलनात लोकप्रतिनिधींची अनुपस्थिती दिसून आली.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHeeralal Bhati
FollowAug 11, 2025 11:03:15Jalore, Rajasthan:
जालोर-
आहोर थाना क्षेत्र के सामुजा-वेडिया मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में वेडिया ढाणी निवासी शांतिलाल पुत्र प्रभुराम मेघवाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि रविंद्र चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को पहले आहोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुमेरपुर महावीर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 11, 2025 11:03:07Jaipur, Rajasthan:
note - विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
सिंधीकैम्प पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लुटेरा गिरफ्तार।
यात्री का मोबाइल व पर्स छीनने वाला शातिर पकड़ा गया।
खासा कोठी पुलिया के पास हुई थी वारदात।
लुटेरे ने जेब से मोबाइल और 2,300 रुपये उड़ाए
सीसीटीवी व गुप्त सूचना से पुलिस को मिली सफलता।
आरोपी फिरोज खान, शास्त्री नगर निवासी गिरफ्तार।
पुलिस ने किया मोबाइल बरामद।
टीम में कॉन्स्टेबल सतवीर की रही विशेष भूमिका।
एंकर
सिंधीकैम्प पुलिस थाना जयपुर पश्चिम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर पीड़ित यात्री का मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, हनुमान प्रसाद ने बताया कि परिवादी ने मामला दर्ज करवाया कि 10 अगस्त 2025 को वे बीकानेर जाने के लिए जयपुर आए थे। दोपहर करीब 2 बजे खासा कोठी पुलिया के पास आराम कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर उनकी पैंट की जेब से मोबाइल फोन और पर्स निकाल लिया और फरार हो गया। पर्स में 2,300 रुपये नकद और मोबाइल फोन था। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त सदर जयपुर पश्चिम धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर अथक प्रयासों से आरोपी फिरोज खान (25), निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी, शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
टीम में थानाधिकारी उपनिरीक्षक श्यामसुंदर शर्मा, हैडकॉन्स्टेबल बद्रीनारायण, कॉन्स्टेबल सतवीर, सुबेसिंह और विनोद कुमार शामिल थे। कार्यवाही में कॉन्स्टेबल सतवीर की विशेष भूमिका रही। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।
बाइट - श्यामसुंदर शर्मा,थाना प्रभारी
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 11, 2025 11:02:13Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के हथियावा थाना क्षेत्र के टाटी पुल के पास नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से एक युवक डूब गया।स्थानीय अन्य यूवाओ के शोर के बाद आस पास से लोग पहुंचे ।जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा गोताखोर ग्रामीणों ने करीब तीन घंटा खोजबीन के बाद युवक को नदी बाहर निकाला गया।जिसके बाद आनन फानन में युवक को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान हथियावा थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी 22 वर्षीय देवराज उर्फ चांदशु के रूप में की गई।बताया जाता है कि मृतक टाटी पुल के पास बना फाटक के किनारे नहाने गया था इसी बीच हादसे का शिकार हो गया।घटना के बाद लोगो की भरी भीड़ उमड़ पड़ी घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।जबकि करनडे थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में डूबने से पांच वर्षीय सागर कुमार की मौत हो गई। करनडे थाना में ही 10 वर्षीय विवेक कुमार की मौत हो गई।
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 11, 2025 11:01:47Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 11-08-2025
SLUG - MINISTER
A.INTRO - जहानाबाद को नगर विकास विभाग द्वारा एक बड़ी सौगात मिली है। नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने नगर परिषद और जिले की सभी नगर पंचायतों के विकास के लिए 11 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से शहर की मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा और आम लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर आज समाहरणालय के ग्रामप्लेक्स भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जीवेश मिश्रा ने विभिन्न योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। इसके उपरांत मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में जहानाबाद को जल जमाव की समस्या से पूरी तरह मुक्ति दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि 318 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराया जाएगा, जिससे अगले बरसात से पहले शहर में कहीं भी जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी। मंत्री मिश्रा ने नगर परिषद क्षेत्र के राजाबाजार मोहल्ला के निवासियों से विशेष रूप से माफी मांगते हुए कहा कि अगले बरसात में आपको जल कैदी नहीं बनना पड़ेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस इलाके के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी उद्देश्य से राजाबाजार रेलवे अंडरपास के लिए 45 करोड़ रुपये की अलग से स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में इस समय बाढ़ की समस्या काफी गंभीर होती जा रही है। स्थिति को नियंत्रित करने और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंत्री मिश्रा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वही इस मौके पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय, एसपी विनीत कुमार, विधायकगण, मेयर, डिप्टी मेयर सहित कई वरिये पदाधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने मंत्री की घोषणाओं का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जहानाबाद की तस्वीर बदल जाएगी और लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
Byte - जीवेश मिश्रा, मंत्री
0
Report
Raisingh Nagar, Rajasthan:
रायसिंहनगर। नगर पालिका रायसिंहनगर एंव बिश्नोई मंदिर मुकलावा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव मुकलावा में आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। माता अमृता देवी उद्यान में आयोजित पौधारोपणकार्यक्रम में पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल ,मुकलावा तहसीलदार मुकलावा थानाधिकारी संपत धायल शाहिद करमाने नागरिक मौजूद रहे।
4
Report
Bagrail, Chhattisgarh:
सक्ती ब्रेक,,
एक युवक पर जानलेवा हमला ,
आरोपी युवक लक्ष्मी यादव ने ओम केवट पर किया टांगी से जानलेवा हमला ,,
हमले से ओम केंवट बुरी तरह से घायल ,,
घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती ,,
प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ अस्पताल किया गया रेफर ,,
मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता गांव का मामला ,,
3
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 11, 2025 10:52:10Ganderbal, :
Sonamarg, Aug 11:
In a vibrant display of patriotism, a mega horse Tiranga rally was held today from Sonamarg to the picturesque Thajiwas meadow as part of the nationwide ‘Har Ghar Tiranga’ campaign.
The rally, featuring dozens of horses adorned with the national flag, was jointly organized by the Sonamarg Development Authority (SDA), Police, Forest Protection Force, Traffic Police, local traders, residents, and other concerned departments. Participants, including locals and tourists, carried the tricolour while marching through the scenic route, creating a colourful spectacle against the backdrop of the mountains.
Officials said the event aimed to inspire unity, spread awareness about the campaign, and encourage people to hoist the national flag at their homes ahead of Independence Day celebrations.
2
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 11, 2025 10:52:06Bhilwara, Rajasthan:
\\B
\\B
\\B
\\B
\\B
\\B
\\Bगांव की खबर के लिए बढा दी है सर\\B
\\B
\\B
\\B
\\B
\\B1108ZRJ_BHL_LOKARPAN_R\\B
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
शाहपुरा। देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सनातन सिंधी समाज के क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालानी की स्मृति में शाहपुरा में सिंधी काॅलोनी के पास नवनिर्मित भव्य स्मारक एवं कालानी की प्रतिमा का लोकार्पण समारोह 12 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा। आयोजन नगर पालिका शाहपुरा एवं पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो देशभक्ति और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण बनेगा।
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मोहन लखपतानी ने बताया कि 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे सिंधी कॉलोनी के सामने स्थित स्मारक स्थल पर भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज, सनातन उदासीन आश्रम, भीलवाड़ा एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, और भीलवाड़ा जिले की सभी सिंधी पंचायतों के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से शामिल होंगे।पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहन लखपतानी की मौजूदगी में सिंधी धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक मूलचन्द पेसवानी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप् दिया गया है। इस आयोजन की सबसे विशेष बात यह है कि पहली बार अमर शहीद हेमू कालानी के परिवारजन स्वयं इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। इससे समारोह का गौरव और महत्व और भी बढ़ गया है। आयोजन में कमला कालानी (उपाध्यक्ष, अमर शहीद हेमू कालानी यादगार मंडल, मुंबई), सुरेश कालानी एवं नरेश कालानी (ट्रस्टी, अमर शहीद हेमू कालानी यादगार मंडल, मुंबई) विशेष रूप से भाग लेंगे। स्मारक को तिरंगा थीम पर सजाया गया है। समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की पूरी तैयारी में जुटे है।
बाइट –कार्यक्रम संयोजक मूलचन्द पेसवानी
3
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 11, 2025 10:51:58Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर माह में हुई फायरिंग और हत्या मामले में करीब 10 महीने से फरार चल रहे दो आरोपियों को आज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है... पुलिस ने आरोपी कमलेश उर्फ कमल और जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है.. दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे और साथ ही अन्य फरार आरोपियों को मदद भी कर रहे थे पुलिस ने अब तक इस मामले में एक महिला सहित 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है
4
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 11, 2025 10:51:51Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
हर घर तिरंगा अभियान में अधिकतम भागीदारी निभाने की अपील,
कलक्टर अभिषेक सुराणा ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी जिलेवासियों से की हर घर तिरंगा अभियान की अपील,
राष्ट्रीय भावना को मजबूत करें, हर घर तिरंगा अभियान में निभाएं सक्रिय भागीदारी : सुराणा
चूरू। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी जिलेवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय तथा राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने की अपील की है।
जिला कलक्टर सुरणा ने कहा है कि सम्पूर्ण जिले में ‘‘हर घर तिंरगा-हर घर स्वच्छता- स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग‘‘ की थीम के साथ नगरनिकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां, तिरंगा रैली, प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जा रहे हैं। सभी जिलेवासी इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें। इसी के साथ हर घर तिरंगा अभियान की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करें। इस वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी व फोटो अपलोड करें तथा हर घर तिरंगा अभियान के हैशटेग के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।
उन्होंने कहा है कि देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, हमारे कर्मों में झलकनी चाहिए। हर घर तिरंगा अभियान हमें अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम, गर्व और सम्मान प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम प्रदान करता है। तिरंगा हमारे गौरव, एकता और राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक है। यह हमें उस बलिदान, संघर्ष और स्वाभिमान की याद दिलाता है, जो हमारे पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाने के लिए दिया। ऐसे में “हर घर तिरंगा” अभियान न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है, बल्कि यह हमारी एकता, विविधता में समरसता और देशभक्ति को जन-जन तक पहुंचाने का एक माध्यम भी है।
उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि 13 से 15 अगस्त, 2025 तक राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए सभी अपने-अपने घरों, दुकानों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं और राष्ट्र व तिरंगे के प्रति गर्वित महसूस करें।
बाइट _अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
3
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 11, 2025 10:51:43Sri Ganganagar, Rajasthan:
\Bसुपर फास्ट\B
जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार
नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा
मोबाइल नंबर :- 99506-40868
जिला: श्रीगंगानगर
लोकेशन:- रायसिंहनगर
1108ZRJ_SGNR_TREE_R
हैडलाइन:- मुकलावा गांव में पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एंकर:- रायसिंहनगर। नगर पालिका रायसिंहनगर एंव बिश्नोई मंदिर मुकलावा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव मुकलावा में आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। माता अमृता देवी उद्यान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल ,मुकलावा तहसीलदार मुकलावा थानाधिकारी संपत धायल, प्रधानाचार्य किरण छाबड़ा ,नायब तहसीलदार राजकुमार करड़ वाली सरपंच प्रतिनिधि दिनेश माल पांच टीके सरपंच सुरेश पूनिया,अनेक ग्रामीण स्थिति उपसरपंच बिश्नोई मंदिर कमेटी द्वारा समाज ने देखकर सम्मानित किया।
3
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 11, 2025 10:51:28Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार
नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा
मोबाइल नंबर :- 99506-40868
जिला: श्रीगंगानगर
लोकेशन:- रायसिंहनगर
1108ZRJ_SGNR_police_R
हैडलाइन:-
वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार , पुलिस थाने के बाहर लगाया धरना
एंकर:-
रायसिंहनगर। रायसिंहनगर पुलिस थाने में गत दिनों एक अधिवक्ता पर मामला दर्ज के मामले में आज वकीलों द्वारा कार्य का बहिष्कार कर दिया गया। कार्य बहिष्कार कर काफी संख्या में वकील पुलिस थाने के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। बार संघ अध्यक्ष राधेश्याम बिश्नोई वह काफी संख्या में अधिवक्ता इस धरने में शामिल हुए श्रीगंगानगर से बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई इस धरने में मौजूद रहे। इस धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर अनावश्यक तौर पर परेशान करने के आरोप लगाए गए । अधिवक्ता जितेंद्र सोनी पर दर्ज मामले में एफआर लगाने की मांगी गई।
बाईट 1.जितेंद्र सोनी अधिवक्ता
2. सीता राम बिश्नोई पूर्व बार संघ अध्यक्ष
3
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 11, 2025 10:51:19Hoshiarpur, Punjab:
नौशहरा पतन नजदीक ब्यास दरिया का घुस्सी बांध टूटा
सौ एकड़ से ज्यादा खेतों में पानी भरा।
प्रशासन और गांववासी द्वारा मिलकर घुस्सी बांध को मिट्टी और बोरियों से दोबारा बनाने का काम शुरू।
लोगों का कहना सरकार घुस्सी बांध मजबूत करे वरना 2023 जैसे बन सकते हैं हालात।
होशियारपुर और गुरदासपुर की सीमा पर पड़ते नौशहरा पतन नजदीक ब्यास दरिया का घुस्सी बांध टूट गया जिस कारण गुरदासपुर के गांव टांडा और दोयेवाल के खेतों में पानी घुसना शुरू हो गया। पानी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण खेतों में 6 फुट से ज्यादा पानी भर गया और 100 एकड़ से ज्यादा फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई। ब्यास दरिया में पानी ज्यादा होने के कारण कमजोर यह घूसी बांध टूट गया। अब गांववासियों के सहयोग से बांध को दोबारा मिट्टी डालकर बनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए इलाका निवासियों ने बताया कि ब्यास दरिया उफान पर है। कल अचानक पानी खेतों में घुसना शुरू हो गया। जिस जगह धूसी बांध कमजोर था वहां से टूट गया। इस वजह से गांव दो और टांडा में कम से कम 100 एकड़ खेत पूरी तरह से पानी में डूब गए। धान और गन्ने की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई। लोगों का कहना है कि सभी गांववासियों और प्रशासन के सहयोग से मिट्टी डालकर दोबारा बांध को तैयार किया जा रहा है क्योंकि यदि इसे जल्द बंद ना किया गया तो हमारे घरों में पानी भरना शुरू हो जायेगा। लोगों का कहना है कि 2023 को जब बाढ़ आई थी तब हमारे गांवों में बहुत जानमाल का नुकसान हुआ था। सभी लोगों ने पंजाब सरकार से मांग की है के हमें मुआवजा ना दिया जाए पर घुसी बांधों को मजबूत किया जाए ताकि हालात 2023 जैसे ना हो ।
One to one
1
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 11, 2025 10:49:46Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के संघर्ष ओर जमकर पथराव हुआ है जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल हुई वीडिओ में दोनों पक्षों के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है ओर लोग छतों पर चढ़कर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
दरअसल आपको बता दें कि संघर्ष ओर पथराव की वायरल हुई ये वीडिओ शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा के पास की है जहां अनस ओर अब्दुल वाहिद के परिवार के लोगों के बीच कबूतरों को उडाने को लेकर विवाद हो गया था जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर संघर्ष करने लगे ओर छतों पर चढ़कर जमकर पथराव करने लगे | जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
बाईट :--- अनस
बाईट :--- अब्दुल वाहिद
पीटीसी रिपोर्टर कुलदीप चौहान बागपत
8
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 11, 2025 10:49:12Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR - अयोध्या जनपद के तहसील रूदौली के एसडीएम विकास धर दुबे इन दिनों अपने सख्त व ईमानदार कार्यशैली के कारण लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वे कभी बाइक से तो कभी साइकिल से अचानक निरीक्षण के लिए निकल पड़ते हैं, जिससे अधिकारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मचा रहता है। उनकी यह जमीनी कार्यशैली क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता का नया संदेश दे रही है।हाल ही में एसडीएम विकास धर दुबे नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने विकास कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगह पर निर्माण की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। कार्यों में मानकों की अनदेखी देखकर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और स्पष्ट कहा, “बाबू! ऐसे नहीं चल पाएगा।”
एसडीएम ने ईओ को निर्माण कार्य में सुधार लाने के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर काम मानक और गुणवत्ता के अनुरूप होना चाहिए,साथ जांच के बाद जिम्मेदार पर कार्यवाही की जाएगी। उनके इस सख्त रुख से स्थानीय प्रशासन और ठेकेदारों में साफ संदेश गया है कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यही नही एसडीएम विकास धर दुबे निरीक्षण के बाद देर रात तक किसानों को यूरिया खाद्य भी अपने सामने वितरण करवाने के बाद आवास पहुँचे।
Byte - विकास धर दुबे एसडीएम रूदौली
4
Report