कुशीनगर में पांच अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार
कुशीनगर में अचानक बरसात से गर्मी से राहत, किसानों को फायदा
कुशीनगर जिले में अचानक मौसम बदल गया और गरज चमक के साथ तेज बरसात हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और किसानों को फसल की सिंचाई से छुटकारा मिल गया। काफी दिनों बाद गर्मी से परेशान पशु-पक्षी भी दाना चुगते नजर आए। कल कुशीनगर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था लेकिन रात 1 बजे तेज हवाओं और बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। अब किसान आसानी से अपने खेतों में रोपाई कर सकेंगे जिससे उन्हें पंप सेट में महंगा डीजल डालकर सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कुशीनगर के सड़क हादसे में महिला पुरुष गंभीर रूप से हुए घायल
कुशीनगर हाटा कोतवाली क्षेत्र के NH28 पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बैठे महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस को सूचित किया। जिसके चलते एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, बाइक चलाने वाला व्यक्ति अचानक गर्मी की वजह से असंतुलित हुआ और बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
कुशीनगर में 42 डिग्री तापमान में लोग हुए परेशान
कुशीनगर जिले में 42 डिग्री सेल्सियस के उच्च तापमान में लोग परेशान हैं। जबकि एक तरफ लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे, वहीं दूसरी ओर मजदूर और किसान को कड़ी धूप में काम करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोग शरीर को ठंडा रखने के लिए ठंडे पानी से नहा रहे हैं। साथ ही शहरों में शरबत, शिकंजी, नीबू पानी और गन्ने के रस की दुकानों पर लंबी लाइनें लग रही हैं जिससे पता लगता है कि लोग बढ़ते तापमान से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।
कुशीनगर में भूमाफियाओं ने मझना नाले को पाटकर बनाया रास्ता, किसानों में आक्रोश
कुशीनगर जिले के नगर पंचायत सुकरौली से होकर बहने वाले मझना नाले को कुछ भूमाफियाओं ने जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर पाट दिया है और रास्ता बना लिया है। इससे बरसात होते ही हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो जाएगी जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश है। हाटा तहसील क्षेत्र के इस नाले में दर्जनों गांव का बरसात का पानी गिरता था। नाले को पाटने के कारण बरसात के समय बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और आसपास के खेतों की फसलें जलमग्न हो जाएंगी।
कुशीनगर में 140 करोड़ के विद्युत केंद्र से नहीं हो पा रही आपूर्ति
कुशीनगर में हाटा तहसील क्षेत्र के पट्टन में 140 करोड़ की लागत से बने विद्युत केंद्र से पूरी तरह से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। आपको बता दें कि हाइडिल बनने के 5 साल के भीतर ही 33 हजार की लाइन का केबल बेकार हो चुका है। साथ ही एक ही फीडर से 3 उपकेंद्रों की सप्लाई होने की वजह से ओवरलोड के कारण अधिकतम कटौती की जा रही है। सूचना के अनुसार विद्युत विभाग नए तार लगाने का काम शुरू कर चुका है, जिसके लिए प्रतिदिन 8 घंटे कटौती की जा रही है जिसके चकते गर्मी और बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।
गर्मी से बचने के लिए छत पर सो रहा था परिवार, घर में हो गया कांड
कुशीनगर जिले के हाटा क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली में भीषण गर्मी से बचने के लिए एक परिवार छत पर सो रहा था। मौका देख घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए की गहने लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार छत के नीचे आया तो घर में बिखरा सामान देखकर होश उड़ गए। घर मे रखा बॉक्स तथा अलमारियां टूटी हुई थी। सामान बिखरा हुआ और सारे जेवरात गायब थे। शोर मचाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।
कुशीनगर में छत ढलाई के दौरान हुए हादसे में गई युवक की जान
अहिरौली थाना क्षेत्र में छत ढलाई के वक्त एक मिक्सर मशीन पलटने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक मिक्सर मशीन चलाने का काम किया करता था। छत ढालने के बाद मशीन को ट्रैक्टर-ट्राली में जोड़ते वक्त मिक्सर मशीन मजदूर के ऊपर ही पलट गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया उसके बाद पुष्टि के लिए को मृत शरीर को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ऑटो ने मारी बाइक सवार को टक्कर
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे 28 पर कुशीनगर-गोरखपुर बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए नेशनल हाईवे की एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले जाया गया। घटना के समय बाइक सवार गोरखपुर से कसया की ओर जा रहे थे। बाइक पर 40 वर्षीय महिला और 18 वर्षीय युवक जो रामपुर गौनरिया थाना महुआडीह जिला देवरिया के निवासी है सवार थे।
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में NH- 28 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमे 3 लोग घायल हुए, वहीं 2 की हालत गंभीर है। सूत्रों के मुताबिक फोरलेन महुआरी चौराहे पर गोरखपुर से कसया की तरफ जा रही कार के ड्राइवर की अचानक झपकी लग गई थी जिससे ये सड़क हादसा हुआ। वहीं एयरबैग से आगे बैठे लोगों की जान बची, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों के कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। साथ ही 2 घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
विकासकार्यों को लेकर नगर के लोगों के साथ सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में जड़ा ताला
विकास की दावा करने वाली ट्रिपल इंजन की सरकार कुशीनगर जिले में धुआं फेकती नजर आ रही है। जहां विकास को लेकर नगरवासियों तथा सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में ही ताला जड़ दिया। काफी मशक्कत के बाद पहुंचे हाटा नायब तहसीलदार ने अपनी जिम्मेदारी पर कार्यालय का ताला खुलवाकर कर्मचारियों को सुपुर्द किया। पूरा मामला कुशीनगर जिले के नगर पंचायत सुकरौली का बताया जा रहा है, जहां सैंकड़ों की संख्या में मौजूद नगर वासियों तथा सभासदों द्वारा विकासकार्यो को लेकर नगर पंचायत के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
400 पार का नारा लगते ही समाजवादी पार्टी को चक्कर आने लगता है- योगी आदित्यनाथ
कुशीनगर जिले के हाटा सिंचाई बंगले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा लगी थी। भीषण गर्मी के 42 डिग्री तापमान में भी हजारों की संख्या में लोग CM योगी को सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे। भीड़ इतनी थी कि पंडाल छोटा पड़ गया। अलग से टेंट लगाकर लोगों को बैठाना पड़ा। इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग धूप में खड़े होकर उनके विचारों को सुने। वहीं सभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि जब 400 पार का नारा लगता है तो सपा को चक्कर आने लगते है क्योंकि 400 सीटों पर सपा कभी चुनाव लड़ ही नहीं सकती।
जमीनी विवाद को लेकर गेहूं की फसल को फूंक दी
कुशीनगर जिले का हाटा कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर बंचरा ग्राम सभा में कुछ लोगों ने आधी रात को खेत में रखे गेहूं के फसल में आग लगा दिया। हवा की रफ्तार कम होने के कारण आग पर जल्दी काबु पा लिया गया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के कारण आग लगाया गया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही किसी ने आग लगाकर गेहूं की फसल फूंक दी। आरोपी की पत्नी का ये भी कहना है कि जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था।
कुशीनगर में ढोल-नगाड़े के साथ की गई मतदाता पर्चियां वितरित
कुशीनगर जिले के हाटा तहसील क्षेत्र में SDM प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार नरेंद्र राम और अन्य कर्मचारियों द्वारा ढोल-नगाड़े के साथ घूमकर मतदाता पर्चियां बांटी गईं हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की गई।
पूर्व मंत्री सपा राधे श्याम सिंह ने किया गठबंधन प्रत्याशी का प्रचार
कुशीनगर जिले के नगर पंचायत सुकरौली में गठबंधन प्रत्याशी का प्रचार करने पूर्व मंत्री सपा राधेश्याम सिंह पहुंचे। जहां उन्होंने अपने द्वार कराए गए कामों और संसद के द्वारा किए गए कामों की तुलना की। उन्होंने कहा कि कुशीनगर सांसद द्वारा कराए गए कामों को जनता देखें और हमारे कामों को देखकर ही निर्णय ले। उन्होंने भाजपा के स्टार प्रचारक राज्यसभा सांसद पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह के ने कहा कि आरपीएन सिंह तो गठबंधन के साथ हैं हमारा प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा चौराहे पर बाइक सवार के साथ हुआ हादसा
बिहार के गोपालगंज जिले में रह रहे 32 वर्षीय युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है की मृतक अपनी बाइक से हेतिमपुर से सोनबरसा जा रहा था कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा चौराहे पर किसी तेज गति वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को CHC ले जाया गया लेकिन गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी जान चली गई। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी वाहन चालक मौके पर से फरार हो गया है।
हाटा में विरोधियों पर जमकर बरसे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
कुशीनगर के हाटा तहसील क्षेत्र में बेदु पार इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित पिछड़ा सम्मेलन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार बनने पर गुंडे घरों से बाहर निकलकर कहर बरसाएंगे और साथ ही विपक्षी दलों पर भी जम कर निशाना साधा। इस अवसर पर BJP के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों पिछड़े वर्ग के लोग भी मौजूद थे।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की गई जान
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 पर देर रात बाइक सवार एक अधिवक्ता की अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के कारण जान चली गई। बताया जा रहा है कि हाटा कोतवाली क्षेत्र के महादनपुर सिहुलिया निवासी अधिवक्ता, जिसकी उम्र 40 वर्ष थी वह सुकरौली किराने से सामान खरीदने के बाद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने चला गया था। लौटते समय उसकी बाइक के पिछले हिस्से में एक अज्ञात वाहन ने तेज गति से टकर मार दिया। इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुशीनगर में ईंट भट्टों में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा आसमान बिजली
कुशीनगर जिले में ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों पर आसमान से बिजली गिरी। जिससे ईंट भट्टे पर काम करने आए चार मजदूर घायल हो गए। जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
कायाकल्प टीम द्वारा सीएचसी का किया गया निरीक्षण
कुशीनगर जिले के रामकोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कायाकल्प टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें मेडिकल स्टोर, प्रसव कच्छ, डॉक्टर कच्छ तथा पैथोलॉजी की जांच कर मौजूद कर्मचारियों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे। साथ ही मेडिकल स्टोर तथा प्रसव कच्छ का विशेष तौर पर ध्यान रखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
अभियुक्तों द्वारा परेशान किए जाने के चलते गई छात्रा की जान
कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के भगवानपुर में एक 12वीं की छात्रा की जान चली गई। आपको बता दें कि अहिरौली थाना निवासी अवधेश चौहान की पुत्री 17 वर्षीय युवती इंटरमीडिएट कॉलेज के 12वीं की छात्रा थी। वहीं युवती की मां का कहना है कि मेरी बेटी के साथ गांव के ही रहने वाले दो लड़के आए दिन उसे स्कूल से आते-जाते समय छेड़ते और फोन पर बार-बार कॉल भी किया करते थे। जिसके चलते मेरी बेटी काफी परेशान रह रही थी। जिसको लेकर 29 तारीख को विवाद भी हुआ, पुलिस भी आई थी और आज मेरी बेटी ने अपनी जान ले ली।
कुशीनगर के कंपोजिट स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा में लहराया परचम
कुशीनगर में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा (NMMS) का रिजल्ट जारी हुआ है। जिसमें पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय भटवलिया बनकट ब्लाक रामकोला के 12 छात्र-छात्राओं ने मैरिट में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस योजना के अंतर्गत उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा 9 से 12वीं तक लगातार चार वर्षों तक एक हजार रुपये प्रति माह मिलेगा यानी कुल 48 हजार रुपये मिलेंगे। इन छात्रों ने अपने क्षेत्र के साथ-साथ विद्यालय और अपने माता-पिता का भी गौरव बढ़ाया है।
कॉलेज पढ़ने आई लड़की प्रेमी के साथ हुई फरार, परिजनों ने दर्ज कराई तहरीर
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र की इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने हाटा कोतवाली में तहरीर देकर लड़की को ढूंढने के लिए गुहार लगाई है। लड़की के परिजनों ने बताया कि कॉलेज में पढ़ रही अन्य लड़कियों ने इस बात की जानकारी दी। लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के पास उसके रिश्तेदार रहते है तो उनका लड़का ही लेकर भागा है और फॉन भी बंद है।
हाटा में गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे पर पलटी,चपेट में आया ठेले वाला
कुशीनगर जिले के हाटा नगर के हाइबे पर रविवार के 3 बजे के बाद कोतवाली क्षेत्र के टीकरी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक बाजार से गन्ना लादकर पगरा जा रहा था। जब वह हाइबे के पास पुरानी खांडसारी में पहुंचा तो उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसी समय बगल में वार्ड नंबर 6 देवरिया देहात का निवासी ठेला लेकर आ रहा था जो इस दुर्घटना का शिकार हो गया। मौके पर पहुंची NHI की एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। उसकी हालत गंभीर थी इसलिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
गोरखपुर जिले में गेहूं की फसल में लगी आग
कुशीनगर जिले के बॉर्डर से सटे गोरखपुर जिले के बेला कांटा गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। गोरखपुर में सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जलने के बाद नहर पार कर कुशीनगर जिले में पंहुच गई। और कुशीनगर जिले में स्थित गेहूं के खेतों को अपने आगोश में ले लिया।
सुकरौली में रामनवमी के शुभ अवसर पर निकला जुलूस
रामनवमी के शुभ अवसर पर कुशीनगर जिले के नगर पंचायत सुकरौली के व्यापारी संगठन ने विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। इसमें व्यापारियों के साथ तमाम ग्रामीण भी मौजूद रहे। नगर पंचायत सुकरौली के मिडिल स्कूल से शुरू होकर रैली प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बंचरा देवी मंदिर पर समाप्त हुआ। इस दौरान काफी संख्या में बच्चे भी मौजूद रहे। रैली में अध्यक्ष दीपक गुप्ता के साथ, बैजनाथ मद्धेशिया, आदि लोग मौजूद रहे।