Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208014

कानपुर में गांजा तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: 77 किलो बरामद, प्रमुख आरोपी फरार

PPPraveen Pandey
Nov 04, 2025 15:06:54
Kanpur, Uttar Pradesh
Kanpur me ganja tashkri ka bhandafoḍ. Pulis ne mauke se 77 kilo ganja baramad kiya. Sthaniya pulis ke sanrakshan me ganja tashkri ka kaam chalta tha; Crime Branch ko input milā aur bhandafoḍ kiya gaya. Lucknow se input milne ke baad sanyukt team ne badi karvai ki. Kanpur Kakadev thana kshetra me SWAT aur surveillance team ne ganja tashkri karne wale Sushil Baccha ke thikane par chhapemari ki; principal aropi Sushil Baccha mauke se farar ho gaya. Pulis ne mauke se principal aropi ke bhai Rajkumar Sharma aka Bauva Linda ko giraftar kiya. Mauke se 77 kilo ganja baramad hua. Aropi lambe samay se ganja tashkri kar raha tha; Kakadev thana se historysheeter ke khilaf ek dozen se adhik dharahon ke mukadme darj hain. Anya aropi Baba Linda par bhi ek dozen se mukadme darj hain. Aropi Odisha aur Andhra Pradesh se thok me ganja lekar jille me supply karte the. Pulis ne ganja tashkri ko giraftar karke jail bhej diya hai, jabki principal aropi ki talaash me dabish jaari hai. Bhāit-Āshish Shrivastav-DCP crime.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMANIL MOHANIA
Nov 04, 2025 18:01:18
Nalhar, Haryana:सरदार जी.एस. मलिक पब्लिक स्कूल में आयोजित सर्व धर्म समाज सम्मेलन ने जिले में एकता, शांति और सामाजिक सद्भाव का अद्भुत संदेश दिया। इस आयोजन ने न केवल विभिन्न धर्मों के लोगों को एक मंच पर एकत्र किया, बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फैलाने की दिशा में भी एक सार्थक पहल की。 कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित धर्मगुरुओं ने भाग लेकर मानवता, प्रेम और भाईचारे के संदेश दिए। इनमें डॉ. उमेर अहमद इलियासी (चीफ इमाम, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन), महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज (महर्षि भृगु पीठाधीश्वर) और योग मनीषी आचार्य सहित कई अन्य संत और धर्माचार्य शामिल रहे। सभी धर्मगुरुओं ने अपने प्रवचनों में इस बात पर जोर दिया कि “सभी धर्मों का मूल संदेश एक ही है — शांति, एकता और मानव सेवा।” उन्होंने समाज को नशा, जुआ, सट्टा जैसी बुराइयों से दूर रहने और नैतिक जीवन अपनाने की प्रेरणा दी। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था — सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन और समाज में सहयोग, प्रेम एवं सद्भाव की भावना को मजबूत करना। धर्मगुरुओं ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी जरूरत है — आपसी विश्वास, सहिष्णुता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को पुनर्जीवित करने की। इस अवसर पर जिला उपायुक्त अखिल पिलानी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी लोगों को गौ-हत्या, नशा और साइबर अपराध जैसे सामाजिक एवं कानूनी अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि समाज की शक्ति एकता में है, और यदि हम मिलकर इन बुराइयों के खिलाफ खड़े होंगे तो एक बेहतर, सुरक्षित और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है। सर्व धर्म समाज सम्मेलन वास्तव में नूंह की सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बनकर उभरा। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं, बल्कि सहयोग और सद्भाव ही सच्चा धर्म है। ऐसे कार्यक्रम न केवल सामाजिक एकता को बल देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त और शांतिपूर्ण भविष्य की नींव भी रखते हैं।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 17:59:24
Hapur, Uttar Pradesh:आज गंगा कार्तिक मेले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न राज्यों से करीब 40 लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं और गंगा किनारे अपने पूर्वजों की आत्माओं की शांति के लिए दीपदान करते हुए पूजा अर्चना कर गंगा स्नान कर रहे हैं। आपको बता कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर विभिन्न राज्यों से आए करीब 40 लाख श्रद्धालु गंगा किनारे पहुंचे हैं और गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए स्नान कर रहे हैं। साथ ही मृतक परिजनों की आत्मा शांति के लिए लोगों गंगा में दीपदान भी कर रहे हैं। गंगा कार्तिक मेले का आयोजन महाभारत काल से चला आ रहा है। महाभारत के युद्ध में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए यहां दीपदान किया गया था तभी से मृतक आत्माओं की शांति के लिए दीपदान की परंपरा भी लगातार चली आ रही हैं।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 17:55:09
Khajani, Uttar Pradesh:स्वास्थ्यकर्मी आशाओं ने मंगलवार को खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रही आशाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए घंटों तक साप्ताहिक टीकाकरण का काम नहीं चलने दिया और टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन नहीं पहुंचने दी।आॅल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदा यादव ने बताया कि उनका प्रोत्साहन राशि का पैसा लंबे समय से बकाया है जिसका भुगतान नहीं किया गया है,प्रभारी चिकित्साधिकारी को बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कराने के लिए पत्र सौंपते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र देकर आशाओं ने काम करने के लिए 5जी मोबाइल सेट देने, मंहगाई के अनुसार वेतन वृद्धि करने,आशाओं का न्यूनतम मानदेय 26 हजार तथा आशा फैसिलिटेटर का मानदेय 35 हजार की मांग की।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 17:53:09
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 04, 2025 17:47:58
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन कार्तिक मेले से गधे बिहार चुनाव में मतदान के लिए दे रहे संदेश। तेजस्वी, ओवेसी, ममता और पुष्पा रहे आकर्षण का केंद्र। बिहार के व्यापारी भी गधे खरीदने के लिए पहुंचे। परंपरागत वर्षों से लगता रहा गधों का मेला। 2 हजार से लेकर 1 लाख तक के गधे ओर घोड़े बिक रहे। उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड में लगे हजारों साल पुराने गधों के मेले ने इस बार एक अनोखा संदेश दिया है। 'गुलाब जामुन' खिलाकर शुरू हुए इस मेले में, गधे अब मतदाताओं को जागरूक करने का माध्यम बने हैं। मेला आयोजकों ने बिहार में चल रहे चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपील की है कि "आप किसी भी परिस्थिति में हों, पर मतदान अवश्य करें और देश में एक अच्छा शासन लाने का प्रयास करें।" इस वर्ष मेले में ओवैसी, तेजस्वी, ममता कुलकर्णी और 'पुष्पा' जैसे फिल्मी और राजनीतिक नामों पर गधों का नामकरण किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र है। गधों की कीमत उनके नाम पर नहीं, बल्कि उनके दांत (उम्र) और हष्ट-पुष्ट कद-काठी पर निर्भर करती है। बिहार से आए व्यापारियों ने भी इस अनूठे मतदान संदेश का समर्थन किया है, जिससे यह मेला प्राचीन परंपरा के साथ-साथ लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का भी प्रतीक बन गया है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 17:47:43
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर ग्वालियर में राष्ट्रीय सनातन सेना की प्रेस वार्ता अनंत शर्मा ने भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी पर साधा निशाना ग्वालियर राष्ट्रीय सनातन सेना के प्रमुख अनंत शर्मा ने आज ग्वालियर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में दतिया में हुए भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के आंदोलन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी शर्मा ने कहा कि दतिया में इन संगठनों द्वारा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ जो विरोध प्रदर्शन किया गया वह पूरी तरह से समाज को बांटने और नफरत फैलाने की कोशिश है अनंत शर्मा ने कहा कि भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी जैसे संगठन समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं ये संगठन युवाओं को गुमराह कर वर्गभेद की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं और समाज के प्रति नकारात्मक सोच पैदा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समाज और सनातन धर्म के उत्थान के लिए यात्रा निकाल रहे हैं और उनके खिलाफ आंदोलन करना सनातन संस्कृति पर हमला है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 04, 2025 17:47:27
Morena, Madhya Pradesh:तात्या टोपे यूनिवर्सिटी में बवाल: विद्यार्थी परिषद और विवि प्रशासन आमने-सामने, कुलपति कक्ष में टूट-फूट बेकाबू उग्र प्रदर्शन में कांच टूटा, कर्मचारी घायल हुए घायल, लाइब्रेरी और स्टाफ की मांग को लेकर पहुंचे कार्यकर्ता गुना। क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जोरदार नारेबाजी और प्रशासनिक भवन में घुसने की कोशिश से माहौल तनावपूर्ण हो गया। ज्ञापन देने पहुंचे परिषद कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मचारियों के बीच हुई झूमाझटकी ने विवाद को और बढ़ा दिया। इस दौरान कुलपति कक्ष के बाहर स्थित कांच टूट गया और एक कर्मचारी को चोटें आईं। हालांकि, दोनों पक्षों ने इस घटना के संबंध में एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना दोपहर के समय उस वक्त हुई जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे कुलपति को सीधे अपनी बात रखना चाहते थे। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार उस समय कुलपति परीक्षा विभाग में मूल्यांकन कार्य में व्यस्त थे। कुलपति कक्ष तक पहुंचने का प्रयास और विवाद आरोप है कि परिषद के कुछ कार्यकर्ता प्रशासनिक भवन में तोड़फोड़ की हे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 04, 2025 17:47:16
Jodhpur, Rajasthan:निजी बस ऑपरेटर की हड़ताल समाप्त हो गई। सरकार से सफल वार्ता के बाद बस मालिकों ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया। सरकार और बस ऑपरेटरों के बीच सहमति बनी है। यह समझौता विशेष रूप से सुरक्षा मानकों और संचालन संबंधी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकें। जोधपुर निजी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर खान ने बताया कि एसोसिएशन हमेशा से यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध रही है। खान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा सहित विभाग अधिकारियों का धन्यवाद भी दिया । बाईट जफर खान अध्यक्ष निजी बस ऑपरेटर एसोसिशन
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 04, 2025 17:46:57
Noida, Uttar Pradesh:खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई — खातीपुरा स्थित चिंटू मोमो फैक्ट्री सील मंगलवार को जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने खातीपुरा में संचालित चिंटू मोमो फैक्ट्री पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री परिसर में गंदगी, अनुचित भंडारण और अजिनोमोटो का उपयोग पाया गया। मोमोस में अजिनोमोटो डाला जा रहा था, जबकि फैक्ट्री के पास खाद्य पदार्थ निर्माण की वैध अनुमति नहीं थी। फैक्ट्री संचालक दीपक चौरे हैं। जांच के दौरान चार प्रकार के मोमोस, मसाला, अजिनोमोटो, तंदूरी मसाला और चीज़ सहित कुल 7 सैंपल लिए गए। साथ ही डेढ़ क्विंटल खाद्य पदार्थ जब्त किया गया। लाइसेंस न होने और नियम विरुद्ध कार्य पाए जाने पर फैक्ट्री को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 04, 2025 17:46:40
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के साबला - मुंगेड मार्ग पर एक चलती हुई ईको कार में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कार से धुआँ उठने पर चालक ने कार को सड़क किनारे लगाकर अपनी जान बचाई। वहीं कुछ ही देर में कार आग के गोले में तब्दील हो गई。 मामले के अनुसार ईको कार चालक विनेश डोडियार ईको कार में CNG भराने के लिए गनोड़ा गया था। वहाँ से ईको कार में CNG भराकर वापस लौट रहा था। इस दौरान साबला - मुंगेड मार्ग पर अचानक कार से धुआँ उठने लगा और कार गर्म हो गई। जिसके बाद चालक ने कार को सड़क किनारे लगाकर कार से उतर गया। इधर इसके बाद कार ने आग पकड़ ली और कार कुछ ही देर में आग का गोला बन गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पानी मंगवाकर आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन आग के चलते कार पूरी तरह जल गई।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 04, 2025 17:46:21
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ मे तीन दिन तक रोड सरफेस और रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य चलने कि वजह से विभाग द्वारा चूना फाटक को एक तरफ से बंद कर दिया गया है।जिसके चलते जंक्शन की 100 फुटी रोड पर स्थित अंडरब्रिज पर लम्बा जाम गया और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा इतना ही नही यातायात पुलिस की गाड़ी भी जाम में फंस गई,वही सोशल एक्टिविस्ट सुशील बहल ने कहा की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे जिसके लिए रेलवे विभाग द्वारा यातायात police को एक पत्र भी लिखा गया था, लेकिन जाम के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी वहाँ माजूद नही था,साथ ही बहल ने कहा बरसात के दिनों मे भी अंडर पास मे पानी भरने की वजह से अंडर पास बंद हो जाता है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top