Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208014
कानपुर में 14 वर्षीय नाबालिग ने फास्ट फूड की खातिर अंगूठी चुराने की कोशिश की
PPPraveen Pandey
Oct 08, 2025 00:15:46
Kanpur, Uttar Pradesh
काकादेव इलाके में सुनार के पास बेचनेReached पहुंचा नाबालिग — फास्ट फूड खाने की लत के लिए उठाया गलत कदम. फास्ट फूडखाने के लिए बहन की अंगूठी चुराकर दुकान पर बेचने पहुंचा नाबालिक हुआ खुलासा. एंकर-कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ फास्ट फूड की लत में नाबालिग बच्चे ने अपने ही घर में चोरी कर डाली। मैगी, बर्गर और पिज्जा, कोल्ड्रिंक खाने की चाहत में एक 14 साल के किशोर ने ऐसा कदम उठाया, जिसने उसके पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया। काकादेव इलाके में रहने वाले एक होटल कारोबारी के 14 साल बेटे ने अपनी फास्ट फूड की लत पूरी करने के लिए बहन की सगाई की सोने की अंगूठी बेचने की कोशिश की। काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित सराफा व्यापारी अजय वर्मा की दुकान में एक 14 साल का किशोर करीब चार ग्राम की सोने की अंगूठी लेकर आया। उसने पिता की बीमारी का बहाना बनाया और दवा के लिए रुपये मांगे। अजय वर्मा को उस पर शक हुआ। उन्होंने किशोर को कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा। ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बुला लिया। उन्हें चोरी की अंगूठी बेचने का शक हुआ। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल और अन्य पदाधिकारी आ गए। उन्होंने किशोर से अंगूठी के बारे में सवाल जवाब किए तो वह किसी अन्य युवक और फिर एक महिला को बुला लाया। किशोर से आधार कार्ड और अंगूठी के कागजात मांगे तो वह कुछ बोल नहीं सका। आखिर में पुलिस को बुलाने की बात कही गई। उससे कहा गया कि अपनी मां को लेकर आए। करीब आधे घंटे के बाद किशोर की मां सराफा दुकान में पहुंचीं। और अंगूठी देखी तो हैरान रह गईं। यह अंगूठी किसी और की नहीं बल्कि उनकी बेटी को सगाई में मिली हुई अंगूठी थी। गुस्से में आकर मां ने बेटे को जमकर फटकार लगाई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद नाबालिग ने माफी मांगी। उसकी मां ने एसोसिएशन और दुकानदारों का धन्यवाद किया। पुलिसकर्मियों ने किशोर को समझाया। बाइट- पुष्पेंद्र जायसवाल सराफा एसोसिएशन के महामंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBIRENDRA SINHA
Oct 08, 2025 02:33:01
Banka, Bihar:Anchor-आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला व प्रखंड में लगे बैनर व पोस्टर हटाने का कार्य युद्धस्तर पर हुआ जारी: Vo-बिहार विधानसभा की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न दिवार, बिजली के खंभे आदी जगहों पर लगे विभिन्न राजनैतिक दलो का बैनर व पोस्टर हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी कर दिया गया है। नगर पंचायत के कर्मी अहले सुबह से ही बैनर व पोस्टर हटाने के कार्य में जुट गये। कुछ जगहों पर राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता स्वयं बैनर व पोस्टर हटाने के कार्य में जुट गये। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि 13 अक्टूबर को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होगी। बीस अक्टूबर तक संभावित प्रत्याशी अपना नामांकन प्रक्रिया पुरी करेंगे। 21 अक्टूबर को स्कूटनी तथा 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 11 नवंबर को होगी जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर लिया गया है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 08, 2025 02:31:01
Jaipur, Rajasthan:दूदू के मौजमाबाद में अजमेर–जयपुर हाईवे पर मंगलवार रात 10:30 बजे एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ जब बेंजीन केमिकल से भरा हुआ एक टैंकर हाईवे किनारे खड़े एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे हुए एक ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टैंकर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसके अंदर ही फस गया। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट के चलते धमाके होने लगे। कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी और आग की लपटे आसमान में दिखाई दी। इस हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। चालक की अस्थियां ही शेष बची जिन्हें एक थैली में डाल कर अस्पताल भेजा गया। वही इस हादसे में आसपास खड़े 5 अन्य ट्रक भी आग की चपेट में आ गए और तीन चालक भी झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं बेंजीन केमिकल से भरे टैंकर का ताप अत्यधिक हो जाने के चलते उसे लगातार दमकल कर्मियों द्वारा पानी का छिड़काव किया गया ताकि तापमान सामान्य किया जा सके और केमिकल को दूसरे ट्रैंकर में शिफ्ट किया जा सके。
0
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Oct 08, 2025 02:30:15
Noida, Uttar Pradesh:Toxic Delhi air: union ministries, states discuss strategies to curb stubble burning New Delhi, Oct 7 (IANS) Strategies to curb air pollution caused by stubble burning in Delhi and other northern states were discussed on Tuesday at a meeting of state agriculture ministers with union Agriculture and Environment Ministers and officials. The meeting, held at Krishi Bhavan and chaired by union Agriculture and Farmers' Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan, also discussed the way forward to promote better utilisation of paddy residue and enhance awareness, financial support, monitoring, crop management, and diversification among farmers, said an official statement. Other participants included union Minister for Environment, Forest and Climate Change Bhupender Yadav, Punjab Agriculture Minister Gurmeet Singh Khudian, Haryana Agriculture Minister Shyam Singh Rana, Uttar Pradesh Agriculture Minister Surya Pratap Shahi and Delhi Environment Minister Manjinder Singh Sirsa. Yadav commended the states for their ongoing efforts in stubble management and emphasised enhanced coordination between the Ministry of Agriculture and state governments over the next 10 days. He stressed the importance of stubble collection and storage to ensure its proper industrial utilisation, highlighting the potential use of stubble in brick kilns and thermal power plants. The Agriculture Ministers of Punjab, Haryana and Uttar Pradesh briefed the union Agriculture Minister on the status of stubble management in their respective states and informed that implementation of stubble management schemes is being carried out with full alertness and commitment. They assured that their officers and field departments are actively engaged in the task. The Haryana Agriculture Minister highlighted that the state is encouraging farmers not to burn stubble by providing financial assistance, which has had a significant positive impact, motivating farmers to adopt alternative stubble management methods. Chouhan said that while commendable work is being done in this regard, continuous and sustained efforts are necessary to achieve larger goals. He underlined the need for training, awareness, capacity building, and real-time monitoring. “With coordinated efforts between the Centre and the states, the incidents of stubble burning will certainly reduce further in the coming days,” the union minister said. “Real-time or on-ground monitoring is essential. I am confident that with sustained efforts, we will achieve better outcomes and succeed in protecting the environment and climate,” Chouhan stated. He emphasised that awareness among farmers is crucial and suggested that panchayats, local representatives, and nodal officers should be actively involved at the village level to achieve better outcomes.
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 08, 2025 02:17:20
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर_जैतसर व आसपास के गांवों में अलसुबह कोहरा छाया रहा। यह इस मौसम का पहला कोहरा है। जिसके कारण गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व आई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई। जिसके बाद बुधवार सुबह जैतसर तथा आसपास के गांव में कोहरा छा गया। कोहरा छा जाने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं प्रतिदिन कार्य पर जाने वाले श्रमिकों को भी परेशानी हुई। कोहरा छा जाने के कारण देखने की क्षमता कम हो गई। जिससे वाहन चालकों को अलसुबह वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़क पर चलना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि हल्की ठंड के कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतसर के प्रभारी डॉ. अनोख बिश्नोई ने बताया कि हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान बच्चे व बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनना जरूरी है। हल्की ठंड के कारण जुखाम खांसी के रोगियों की संख्या भी बढ़ सकती है।
1
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Oct 08, 2025 02:17:08
Latehar, Jharkhand:लातेहार बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के गढ़वाटॉड मैदान में बन रहे स्टेडियम निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को रोक दिया और ठेकेदार तथा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम निर्माण कार्य बिना जनसहमति और पारदर्शिता के किया जा रहा है यह स्थल स्टेडियम के उपयुक्त नहीं है। इससे स्थानीय लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टेडियम निर्माण से लोगों के आने-जाने के कई रास्ते बंद हो जा रहे है प्रशासन पहले उनके रास्ते का इंतजाम करें इसके अलावा मैदान परिसर में स्थित सरकारी स्कूल भवन और दुर्गा मंडप को भी स्टेडियम की परिधि में शामिल कर दिया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और पूजा-अर्चना प्रभावित हो सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि वे स्टेडियम निर्माण के विरोधी नहीं हैं, लेकिन विकास कार्य जनता की सहमति और सुविधा को ध्यान में रखकर होना चाहिए। पूर्व में भी कई बार विरोध जताने के बावजूद विभाग की ओर से उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से वरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे और आंदोलन की राह अपनाएंगे। विरोध के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद रहा। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आए।
1
comment0
Report
AKAMAR KANE
Oct 08, 2025 02:16:57
Nagpur, Maharashtra:नागपूर *सर्वोच्च न्यायालयाने नागपूरच्या फुटाळा तलावाला वेटलँड म्हणजेच पाणथळ जमीन मानण्यास नकार देत फुटाळा तलावामध्ये नागपूर सुधार प्रन्यास म्हणजेच एनआयटी द्वारे काही तात्पुरते स्ट्रक्चर्स उभारून सुरू करण्यात आलेले कारंजे आणि इतर विकास कामांचा मार्ग मोकळा केला आहे...* नागपूर मधील एनजीओ स्वच्छ असोसिएशनने आधी मुंबई उच्च न्यायालयाच्या नागपूर खंडपीठा समोर आणि नंतर सर्वोच्च न्यायालयासमोर याचिका दाखल करत फुटाळा तलावा मधील आणि जवळपासच्या विकास कामांना थांबवण्याची मागणी केली होती. नागपूरचा *फुटाळा तलाव वेटलँड म्हणजेच पाणथळ जमीन असून 2017 च्या कायद्याप्रमाणे त्या ठिकाणी अशा पद्धतीचे विकास काम करणे पर्यावरणीय नियमांचा उल्लंघन असल्याचा दावा स्वच्छ असोसिएशन आपल्या याचिकेत केला होता...* मुंबई उच्च न्यायालयाच्या नागपूर खंडपीठाने आधीच ही याचिका फेटाळून लावली होती.. त्यानंतर सर्वोच्च न्यायालयासमोर प्रदीर्घ सुनावणी होऊन *सर्वोच्च न्यायालयाने सुद्धा स्वच्छ असोसिएशनची याचिका फेटाळून लावत नागपूरचा फुटाळा तलाव निसर्गनिर्मित म्हणजेच पाणथळ जमीन नाही, तर ते मानवनिर्मित तलाव आहे, त्यामुळे त्या ठिकाणी नागपूरचा इतिहास सांगणारे कारंजे आणि इतर विकास कामांचा मार्ग आता मोकळा* झाला आहे...
1
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 08, 2025 02:16:21
Chowk, Uttar Pradesh:एंकर- महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में बीती रात पटखौली गांव के पास सड़क पर एक युवक का शव बाइक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ मिला। मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के खड्डा कस्बा निवासी सोमनाथ मोदनवाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक पटकौली गांव में मुख्य सड़क पर एक लावारिस मोटरसाइकिल खड़ी मिली; मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर अंदर एक युवक का जला हुआ शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव के निकट दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिससे युवक की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना से कुछ समय पहले युवक ने नहर में कूद कर आत्महत्या का भी प्रयास किया था। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि प्रथम दृश्यता यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 02:16:08
Madhubani, Bihar:STUDENT LOCATION MADHUBANI मधुबनी में स्कूल में अवैध पंजीकरण शुल्क वसूली का आरोप लगा छात्र-छात्राओं ने एनएच 227 को किया जाम,छात्रों ने एचएम व शिक्षकों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। मामला हरलाखी प्रखण्ड के गंगौर गांव स्थित नंदलाल महावीर +2 उच्च विद्यालय की है।स्कूल में दसवीं और बारहवीं क्लास में पंजीकरण के नाम पर अधिक शुल्क वसूली का आरोप लगा छात्रों ने विद्यालय के सामने एनएच 227 सड़क को जाम कर दिया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।छात्रों का कहना है कि विद्यालय के प्रभारी एचएम और संबंधित शिक्षक रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर अधिक रुपये वसूल रहे हैं, पूछे जाने और प्रभारी एचएम व शिक्षक अपशब्द बोलते हैं और दुर्ब्यवहार करते हैं।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Oct 08, 2025 02:15:51
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में बीती रात पटखौली गांव के पास सड़क पर एक युवक का शव बाइक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ मिला। मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के खड्डा कस्बा निवासी सोमनाथ मोदनवाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक पटकौली गांव में मुख्य सड़क पर एक लावारिस मोटरसाइकिल खड़ी मिली मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर अंदर एक युवक का जला हुआ शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। शव के निकट दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए जिससे युवक की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना से कुछ समय पहले युवक ने नहर में कूद कर आत्महत्या का भी प्रयास किया था। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 08, 2025 02:15:34
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैंकर के केबिन में आग लग गई। आग सिलेंडरों के पास पहुंची तो उनमें ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में गिरे। 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक में करीब 330 सिलेंडर थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी। इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। हादसा दूदू (जयपुर) के मौखमपुरा के पास मंगलवार देर रात 10 बजे हुआ। हादसे में वहां खड़े पांच वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया। हाईवे को बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे खोला गया। ढाबे पर खड़े ट्रक में घुसा टैंकर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास ढाबे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा। रुक-रुककर करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। आरटीओ की गाड़ी देख टैंकर ड्राइवर ने ट्रक को मारी टक्कर ट्रक ड्राइवर ने बताया- मेरा ट्रक इस हादसे में जलकर खाक हो गया है। आरटीओ की गाड़ी को देखकर केमिकल के ट्रक ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए टैंकर को ढाबे में घुसा दिया। इससे टैंकर सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई। केमिकल के ट्रक के ड्राइवर ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन एकाएक आग फैल गई। हादसे के बाद ट्रैफिक को किया डायवर्ट अजमेर से किशनगढ़ होते हुए जयपुर के रास्ते पर दबाव कम करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। किशनगढ़ से रूपनगढ़ की तरफ होते हुए गाड़ियों को जयपुर की तरफ भेजा गया। वहीं, जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों को 200 फीट बाइपास से ही टोंक रोड से डायवर्ट किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top