Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली की प्रदूषित हवा: केंद्र-राज्य भूसा जलाने रोक की रणनीति पर सहमत
AAAsrar Ahmad
Oct 08, 2025 02:30:15
Noida, Uttar Pradesh
Toxic Delhi air: union ministries, states discuss strategies to curb stubble burning New Delhi, Oct 7 (IANS) Strategies to curb air pollution caused by stubble burning in Delhi and other northern states were discussed on Tuesday at a meeting of state agriculture ministers with union Agriculture and Environment Ministers and officials. The meeting, held at Krishi Bhavan and chaired by union Agriculture and Farmers' Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan, also discussed the way forward to promote better utilisation of paddy residue and enhance awareness, financial support, monitoring, crop management, and diversification among farmers, said an official statement. Other participants included union Minister for Environment, Forest and Climate Change Bhupender Yadav, Punjab Agriculture Minister Gurmeet Singh Khudian, Haryana Agriculture Minister Shyam Singh Rana, Uttar Pradesh Agriculture Minister Surya Pratap Shahi and Delhi Environment Minister Manjinder Singh Sirsa. Yadav commended the states for their ongoing efforts in stubble management and emphasised enhanced coordination between the Ministry of Agriculture and state governments over the next 10 days. He stressed the importance of stubble collection and storage to ensure its proper industrial utilisation, highlighting the potential use of stubble in brick kilns and thermal power plants. The Agriculture Ministers of Punjab, Haryana and Uttar Pradesh briefed the union Agriculture Minister on the status of stubble management in their respective states and informed that implementation of stubble management schemes is being carried out with full alertness and commitment. They assured that their officers and field departments are actively engaged in the task. The Haryana Agriculture Minister highlighted that the state is encouraging farmers not to burn stubble by providing financial assistance, which has had a significant positive impact, motivating farmers to adopt alternative stubble management methods. Chouhan said that while commendable work is being done in this regard, continuous and sustained efforts are necessary to achieve larger goals. He underlined the need for training, awareness, capacity building, and real-time monitoring. “With coordinated efforts between the Centre and the states, the incidents of stubble burning will certainly reduce further in the coming days,” the union minister said. “Real-time or on-ground monitoring is essential. I am confident that with sustained efforts, we will achieve better outcomes and succeed in protecting the environment and climate,” Chouhan stated. He emphasised that awareness among farmers is crucial and suggested that panchayats, local representatives, and nodal officers should be actively involved at the village level to achieve better outcomes.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAVNISH SINGH
Oct 08, 2025 04:49:30
Fatehpur, Uttar Pradesh:हादसे में चार की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के नौ युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर कानपुर से वापस लौट रहे थे. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक और घायलों में प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के निवासी बताए गए. कल्याणपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल भेजा गया, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए. प्राथमिक जांच में चालक को झपकी आने से हादसा बताये जा रहा है.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 08, 2025 04:48:54
Jaipur, Rajasthan:बहरोड़ (कोटपूतली) में पिछले दो दिन से बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. मुख्य चौराहा और आसपास की गलियों में पानी जमा है. नालों की सफाई समय पर न कराए जाने के कारण जलभराव की स्थिति गंभीर बनी है. बारिश के दौरान मुख्य चौराहे पर टूटी सड़क और खुले नाले में पानी भर जाने से हादसा हो गया. एक मोटरसाइकिल सवार युवक पानी में बहते हुए नाले में गिर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला, जिससे बड़ी दुर्घटना टली. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने बरसात से पहले नालों की सफाई नहीं कराई, जिसके कारण पानी सड़कों पर भर गया. जलभराव के कारण दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रहा है. लोग प्रशासन से तुरंत नालों की सफाई और सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 08, 2025 04:48:26
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में घाटशिला विधानसभा के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होना है। घाटशिला में अब तक आमना सामना वाले मुकाबले की ही तस्वीर दिखाई दे रहा है। चुनावी विसात बिछाने से पहले पहले एनडीए ने अपनी एकजुटता का संदेश देकर विरोधियों को मात देने की बिसात बिछाने में जुट गई है! भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह तय हो गया है कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए का संयुक्त प्रत्याशी होगा जो कि भारतीय जनता पार्टी का होगा। हमारे सभी घटक दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं पिछली बार के चुनाव में जो कैंडिडेट थे बाबूलाल सोरेन उन्होंने 75000 वोट लाए थे और सिर्फ 22-23 हजार वोट से पराजितहुए थे। उसे वक्त हेमंत सोरेन की लहर चल रही थी। घाटशिला विधानसभा का चुनाव हमेशा इंटरेस्टिंग रहा है। कांग्रेस के प्रदीप बालमुचू ताल ठोक रहे हैं उनका भाग्य जरूर आजमाना चाहिए। जेएमएम ने कहा कि घाटशिला चुनाव का बिगुल बज चुका है हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में है लेकिन यह लड़ाई मुख्य रूप से एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। एनडीए ज्यादा बेचैन और विचलित है क्योंकि उनको पता है जमीनी हकीकत। घाटशिला हमारे परंपरागत सीट रही है। मजबूत अभेद क़िला हमारा घाटशिला है। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता जीत में मददगार साबित होगी। विरोधियों की जमानत जप्त करने की क्षमता हमारे में है। भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस में कहा की भ्रष्टाचारी पार्टी को झारखंड की जनता ने पहले ही उखाड़ कर फेंक दिया है। बीजेपी के भ्रष्टाचार को जनमानस जान चुकी है। घाटशिला का चुनाव पूरी मजबूती के साथ हम लड़ रहे हैं और एनडीए लाख अपनी मजबूती का दंभ भरे हकीकत सबको पता है। हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और पूर्व के बनिस्बत ज्यादा मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 08, 2025 04:48:15
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में तारतर पंचायत के कड़रा गांव में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का फैसला किया है। पूरे गांव में दो दिनों से ढोल नगाड़ा बजाकर वोट बहिष्कार की मुनादी कर दी गई है। तार तर पंचायत के कड़रा गांव में 5000 से अधिक लोगों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम कई वर्षों से सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जब भी हम सड़क की मांग करते हैं, तब नेता केवल आश्वासन देकर रह जाते हैं। गांव में पहले जो सड़क थी, उसे भी ठेकेदारों ने नया बनाने के नाम पर उखाड़ कर छोड़ दिया है। अब तो ग्रामीणों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन पर जाने के लिए कच्चे रास्ते से होकर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस सड़क को ही बना दिया जाए, तब उन्हें 6 किलोमीटर घूमकर नहीं जाना होगा। वहीं कड़रा गांव का रविदास टोला विकास कार्यों से पूरी तरह अछूता है। बारिश में इस गांव का संपर्क मुख्य शहर से कट जाता है और लोगों को एक किलोमीटर गहरे पानी में घुसकर बाजार जाना पड़ता है। साल में तीन महीने यहां ग्रामीण घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। इस बार ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर ही रोड नहीं, तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार किसी भी नेता को चुनाव प्रचार के लिए गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। जब तक गांव में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है, तब तक ढोल नगाड़ा बजाकर नेताओं के गांव में घुसने पर रोक लगा दी गई है。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 08, 2025 04:46:46
Saharanpur, Uttar Pradesh:गंगोह के खानपुर गुर्जर में दूषित पानी पीने से कई बीमार- एक 11 वर्षीय बच्ची आरजू की मौत-मुकद्दस, अर्सलान, हरीबा, मुनाजरी, प्रेमो देवी, महक, ज़िकरा समेत कई बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सहारनपुरजनपद के थाना गंगोह क्षेत्र के खानपुर गुर्जर में जलनिगम की पानी टंकी से दूषित पानी पीने से हडकंप मच गया - कई छोटे बच्चों, महिलाओं और पुरुषों में अचानक बीमारियों की लहर फैल गई - स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि कई दिनों से जलनिगम टंकी से दूषित पानी आने की शिकायत संबंधित विभाग से की गई थी- लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई-इस दूषित पानी की वजह से अपने नाना के घर आई 11 वर्षीय बच्ची आरजू की मौत हो गई-वहीं, मुकद्दस, अर्सलान, हरीबा, मुनाजरी, प्रेमो देवी, महक, ज़िकरा, हमजा, फरजाना, रूबी, शिवम कुमार, ओमकार, सायमा, सादिया, अमन समेत सैकड़ों लोग बीमार पड़ गए हैं- कई को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया और कुछ को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया-ग्रामीणों ने स्थानीय प्रधान पर भी सवाल उठाए हैं कि टंकी की साफ-सफाई और समय पर जांच में लापरवाही बरती गई- ग्रामीणों का कहना है कि विभाग और प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई न होने से स्थिति गंभीर हो गई!!
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top