Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर-आजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर भरे ट्रक पर टैंकर की टक्कर, भीषण धमाके
ASAshutosh Sharma1
Oct 08, 2025 02:15:34
Jaipur, Rajasthan
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टैंकर के केबिन में आग लग गई। आग सिलेंडरों के पास पहुंची तो उनमें ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में गिरे। 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। दमकल की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक में करीब 330 सिलेंडर थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- आरटीओ की गाड़ी देखकर टैंकर ड्राइवर ने गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी। इसी दौरान गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। हादसा दूदू (जयपुर) के मौखमपुरा के पास मंगलवार देर रात 10 बजे हुआ। हादसे में वहां खड़े पांच वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया। हाईवे को बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे खोला गया। ढाबे पर खड़े ट्रक में घुसा टैंकर हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास ढाबे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा। रुक-रुककर करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। आरटीओ की गाड़ी देख टैंकर ड्राइवर ने ट्रक को मारी टक्कर ट्रक ड्राइवर ने बताया- मेरा ट्रक इस हादसे में जलकर खाक हो गया है। आरटीओ की गाड़ी को देखकर केमिकल के ट्रक ड्राइवर ने खुद को बचाने के लिए टैंकर को ढाबे में घुसा दिया। इससे टैंकर सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद स्पार्किंग हुई और आग लग गई। केमिकल के ट्रक के ड्राइवर ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन एकाएक आग फैल गई। हादसे के बाद ट्रैफिक को किया डायवर्ट अजमेर से किशनगढ़ होते हुए जयपुर के रास्ते पर दबाव कम करने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया। किशनगढ़ से रूपनगढ़ की तरफ होते हुए गाड़ियों को जयपुर की तरफ भेजा गया। वहीं, जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले वाहनों को 200 फीट बाइपास से ही टोंक रोड से डायवर्ट किया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 08, 2025 04:54:40
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Oct 08, 2025 04:49:30
Fatehpur, Uttar Pradesh:हादसे में चार की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के नौ युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर कानपुर से वापस लौट रहे थे. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक और घायलों में प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के निवासी बताए गए. कल्याणपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल भेजा गया, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए. प्राथमिक जांच में चालक को झपकी आने से हादसा बताये जा रहा है.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 08, 2025 04:48:54
Jaipur, Rajasthan:बहरोड़ (कोटपूतली) में पिछले दो दिन से बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. मुख्य चौराहा और आसपास की गलियों में पानी जमा है. नालों की सफाई समय पर न कराए जाने के कारण जलभराव की स्थिति गंभीर बनी है. बारिश के दौरान मुख्य चौराहे पर टूटी सड़क और खुले नाले में पानी भर जाने से हादसा हो गया. एक मोटरसाइकिल सवार युवक पानी में बहते हुए नाले में गिर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला, जिससे बड़ी दुर्घटना टली. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने बरसात से पहले नालों की सफाई नहीं कराई, जिसके कारण पानी सड़कों पर भर गया. जलभराव के कारण दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी हो रहा है. लोग प्रशासन से तुरंत नालों की सफाई और सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 08, 2025 04:48:26
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में घाटशिला विधानसभा के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होना है। घाटशिला में अब तक आमना सामना वाले मुकाबले की ही तस्वीर दिखाई दे रहा है। चुनावी विसात बिछाने से पहले पहले एनडीए ने अपनी एकजुटता का संदेश देकर विरोधियों को मात देने की बिसात बिछाने में जुट गई है! भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह तय हो गया है कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए का संयुक्त प्रत्याशी होगा जो कि भारतीय जनता पार्टी का होगा। हमारे सभी घटक दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं पिछली बार के चुनाव में जो कैंडिडेट थे बाबूलाल सोरेन उन्होंने 75000 वोट लाए थे और सिर्फ 22-23 हजार वोट से पराजितहुए थे। उसे वक्त हेमंत सोरेन की लहर चल रही थी। घाटशिला विधानसभा का चुनाव हमेशा इंटरेस्टिंग रहा है। कांग्रेस के प्रदीप बालमुचू ताल ठोक रहे हैं उनका भाग्य जरूर आजमाना चाहिए। जेएमएम ने कहा कि घाटशिला चुनाव का बिगुल बज चुका है हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में है लेकिन यह लड़ाई मुख्य रूप से एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच है। एनडीए ज्यादा बेचैन और विचलित है क्योंकि उनको पता है जमीनी हकीकत। घाटशिला हमारे परंपरागत सीट रही है। मजबूत अभेद क़िला हमारा घाटशिला है। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता जीत में मददगार साबित होगी। विरोधियों की जमानत जप्त करने की क्षमता हमारे में है। भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस में कहा की भ्रष्टाचारी पार्टी को झारखंड की जनता ने पहले ही उखाड़ कर फेंक दिया है। बीजेपी के भ्रष्टाचार को जनमानस जान चुकी है। घाटशिला का चुनाव पूरी मजबूती के साथ हम लड़ रहे हैं और एनडीए लाख अपनी मजबूती का दंभ भरे हकीकत सबको पता है। हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और पूर्व के बनिस्बत ज्यादा मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 08, 2025 04:48:15
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में तारतर पंचायत के कड़रा गांव में ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का फैसला किया है। पूरे गांव में दो दिनों से ढोल नगाड़ा बजाकर वोट बहिष्कार की मुनादी कर दी गई है। तार तर पंचायत के कड़रा गांव में 5000 से अधिक लोगों ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हम कई वर्षों से सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जब भी हम सड़क की मांग करते हैं, तब नेता केवल आश्वासन देकर रह जाते हैं। गांव में पहले जो सड़क थी, उसे भी ठेकेदारों ने नया बनाने के नाम पर उखाड़ कर छोड़ दिया है। अब तो ग्रामीणों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन पर जाने के लिए कच्चे रास्ते से होकर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस सड़क को ही बना दिया जाए, तब उन्हें 6 किलोमीटर घूमकर नहीं जाना होगा। वहीं कड़रा गांव का रविदास टोला विकास कार्यों से पूरी तरह अछूता है। बारिश में इस गांव का संपर्क मुख्य शहर से कट जाता है और लोगों को एक किलोमीटर गहरे पानी में घुसकर बाजार जाना पड़ता है। साल में तीन महीने यहां ग्रामीण घरों में कैद होकर रहने को मजबूर हैं। इस बार ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर ही रोड नहीं, तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार किसी भी नेता को चुनाव प्रचार के लिए गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। जब तक गांव में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है, तब तक ढोल नगाड़ा बजाकर नेताओं के गांव में घुसने पर रोक लगा दी गई है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top