थाना मंगलपुर महिला पुलिस टीम ने कस्बा की पुरानी बाजार, आर्यभट्ट इंटर कॉलेज व रामकुमार त्रिपाद इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्राओं व महिलाओं को वूमेन हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, चिकित्सा एवं महिला हेल्पलाइन की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया. टीम में महिला हेड कांस्टेबल सरिता यादव व पीआरडी अंजना सम्मिलित रहीं।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
यह तो साइंस-फिक्शन फिल्मों जैसा सपना लगता है! लेकिन चीन के वैज्ञानिक दुनिया का पहला ‘प्रेग्नेंसी रोबोट’ बना रहे हैं, जो इंसानी बच्चे को गर्भ में पालकर जन्म दे सकेगा। इसमें आर्टिफिशियल वूम्ब और न्यूट्रिएंट पाइप होगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका प्रोटोटाइप अगले साल आ सकता है और कीमत करीब 12 लाख रुपये होगी।
समाजवादी पार्टी की महिला सभा का प्रदर्शन
एंकर/वी ओ लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रकोष्ठ ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।यह प्रदर्शन महिला प्रकोष्ठ की जूही सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को दिया । यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश में मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा से जुड़ा है।जानकारी के अनुसार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने मतदाताओं के वोट की सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग को 18,000 से अधिक शपथ पत्र सौंपे थे। इन शपथ पत्रों में मतदाता सूची में गड़बड़ी, फर्जी वोटिंग और वोट काटने की शिकायतें की गई थीं। शिकायतों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जिसको लेकर सपा के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है।ज्ञापन दे उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है।
बाइट जूही सिंह सपा नेत्री
बाइट सैयद जरीन प्रवक्ता
एंकर_इंट्रो। भंवरगढ़ क्षेत्र में एक कार चालक ने लापरवाही बरतते हुए बरसाती नाले में कार को कूदा दिया जिसके चलते कार ड्राईवर सहित नाले में बह गई और करीब 200 मीटर दूर एक वेस्टवियर पर जाकर अटक गई। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची भंवरगढ़ थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला फिलहाल कार की निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना भंवरगढ़ के बंड्या खाल की बताई जा रही है। भंवरगढ़ थाने के एएसआई हुकुमचंद नागर ने बताया कि कार चालक केलवाड़ा से परानिया जा रहा था।
@dcdmbaran
@baran_news
In Sultanpur village under Badangpet Municipal Corporation limits of Maheshwaram constituency Tension prevailed.
Local Hindus staged a protest demanding the closure of an “illegally run madrasa.”
Hyderabad: BJP leader Mr Andela Sriramulu led the agitation, extending support to the local Hindus. He alleged that despite repeated representations to the Collector, MRO, and Commissioner over the past year, no action had been taken against the madrasa.
Protesters claimed that “outsiders including Rohingyas” were staying in the madrasa, causing hardships to the local community.
The protest was later called off after ACP Janakiram Reddy visited the spot and assured action. Several BJP leaders, municipal chairpersons, former corporators, councillors, and villagers participated in the agitation.
According to the local its not at all 400 years old Madarasa its base less statement claimed by organizers.
PATNA FLASH
सीएम नीतीश के सामने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने किया हंगामा।
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा 2011 में नीतीश ने किया था वादा
1659 मदरसों का आज घोषणा होना था और यही बोलकर बुलाया गया था
मदरसों का वेतन है पेंडिंग
भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित टारगेटेड टेस्ट रेंज से अपनी अग्नि-5 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस मिसाइल टेस्ट से देश की सामरिक रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिला है…इस सफल परीक्षण के साथ, भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में मजबूती से खड़ा है, जिनके पास अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता है। अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के बाद भारत इस तकनीक को हासिल करने वाला छठा देश है।
वाक थ्रू गया है
2108ZUP_LKO_SAPA_STR_R1--इससे बाईट गयी है
एंकर----समाजवादी पार्टी वोट चोरी के आरोपों के बीच मतदाता पुनरीक्षण अभियानों में जुट गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं को छूटे हुए नाम जुड़वाने और गलत तरीके से नाम कटने वालों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।सपा का आरोप है कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों की पारदर्शिता पर जोर दे रही है।खासतौर से मुस्लिम मतदातायो के वोटर लिस्ट पर सपा इंटरनल वर्क कर रही है।(रोल पैकेज)
वीओ---कथित ‘वोट चोरी’ को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों और चुनाव आयोग के बीच चल रहे संघर्ष के बीच समाजवादी पार्टी अब मतदाता पुनरीक्षण अभियानों को लेकर पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतर गई है।सपा ने बूथ स्तर तक निवर्तमान जिला और महानगर अध्यक्षों को बूथवार ब्यौरा जुटाकर मतदाता सूची को ठीक करने के लिए कहा है।इसके साथ ही सपा ने सभी प्रकोष्ठों को ये निर्देश दिए है कि सभी पोलिंग कमेटियों पर भी टीम मजबूत बनाई जाए ताकि वोटर्स को वोट देने से रोका न जाये
बाईट---रविदास मेहरोत्रा विधायक सपा
वीओ--अखिलेश यादव लगातार कई बार सपा के वोटरों के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप लगाते रहे है ऐसे में सपा का ये अभियान खासतौर से मुस्लिम मत दातायो के वोट के तौर पर देखा जा रहा है ऐसे में भाजपा इस अभियान पर सपा को।घेरते हुए नज़र आ रही है
बाईट --एस एन सिंह भाजपा प्रवक्ता
वीओ---सपा के अभियान के तहत पदाधिकारियों को कहा गया है कि
जिस व्यक्ति का गलत तरीके से नाम काटा गया है, उसका शपथ पत्र संलग्न करे शिकायत की फोटोकॉपी भी जमा करे।विधानसभा क्षेत्र और हर बूथ की मतदाता सूची में गलत तरीके से काटे गए नाम की सूची भी बनाने के लिए कहा गया है और इसके साथ मतदाता सूची का पेज भी लगाने को कहा गया है।
वाक थ्रू
डायरिया से 13 वर्षीय किशोरी की हुई मौत, एक अन्य को तारापुर अनुमंडल अस्तपताल में कराया गया भरती।
मुंगेर : मुंगेर जिला में डायरिया का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ रहा है वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जैसे जैसे बाढ़ का पानी घट रहा है वैसे - वैसे महमारी फैलने का आसार दिख रहे है ,इसको लेकर जिला स्वास्थ की टीम लगातार बिलीचिंग पाउडर और चुना का छिड़काव किया जा रहा है। वही जिले में डायरिया से एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है जंहा परिजनों द्वारा इलाज के लिए असरगंज प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र में बच्ची को भरती कराया जंहा चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल मामला है की असरगंज प्रखंड के रजौन बाँध पर कई महादलित परिवार अपने बच्चो के साथ रहते है वही विकास चौधरी की चार बच्ची को तबियत खराब हुई थी जिसे स्थनीय मेडिकल दुकान से दवाई लाकर सभी बच्चो को खिलाया जा रहा था। लेकिन बुधवार की शाम विकास चौधरी का बड़ी पुत्री रूचि कुमारी को दस्त और उलटी होने लगी जिसके बाद उसे देर शाम परिजनों द्वारा असरगंज प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जंहा चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया ,वही कुछ देर बाद छोटी बेटी आठ वर्षीय सोनाक्षी को भी उलटी और दस्त होना शुरू हो गया जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्त पताल में भरती कराया जंहा चिकित्स्कों ने सोनाक्षी की हालात गंभीर को देख उसे अनुमंडलीय अस्तपताल में भरती कराया जंहा सोनाक्षी के हालातो में सुधार है।
मृतिका के पिता विकास चौधरी ने बताया की चार बच्ची रूचि,सोनाक्षी ,शिवानी और सोनाली कुमारी का तबियत खराब था जिसे मेडिकल की दुकान से दवाई लाकर दिए। वही बुधवार को बड़ी बेटी रूचि को उलटी और दस्त होना शुरू हो गया जिसके बाद उसे अस्तपताल में भरती कराया लेकिन चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया जसिके बाद छोटी बेटी सोनक्षी की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद आनन फानन में उसे तारापुर के अनुमंडलीय अस्तपताल में भरती कराया जंहा इलाज के बाद उसके स्वास्थ में सुधार हुआ है।
बाइट : विकास चौधरी मृतक के परिजन
बाइट : मृतक की माँ
वही असरगंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की महिला चिकित्सक ने बताया की परिजनों ने एक 13 वर्षीय बच्ची को अस्तपताल में भरती कराने के लिए लाये थे जंहा बच्ची मृत थी जिसके बाद एक घंटे बाद वही परिजन दूसरी बच्ची को भरती कराने के लिए अस्तपताल ले कर आये बच्ची को उलटी और दस्त हो रहा था जिसके बाद उसकी गंभीर हालात को देख उसे अनुमंडलीय अस्पताल को रेफर कर दिया
गया।
बाइट कामिनी कुमारी चितकिसक असरगंज अस्पताल।
लोकेशन पटना
रिपोर्ट निषेद
बापू सभागार में बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में सीएम नीतीश समेत कैबिनेट के कई मंत्री पहुंचे । इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा बहुत अच्छी बात है बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का 100 वर्ष पूरा हुआ है , मदरसा से जुड़े 15 हज़ार से अधिक लोग शामिल है यहाँ कार्यक्रम में …
पहले सरकार में कुछ नहीं था , हमारी सरकार बनी तब हमने काम करना शुरू किया , इससे पहले कोई काम करता था जी …. बहुत बुरा हाल था , जब से एनडीए की सरकार बनी तब से हम विकाश में लगे हुए है बिहार के ….
मुस्लिम समाज के लोगो के लिए पहले काम नहीं किया जाता था लेकिन जब हम सरकार में आए तब हमने काम किया । पहले हिंदू मुस्लिम झगड़ा होता था बहुत , लेकिन जब से हम आए कब्रिस्तान की घेराबंदी हमने करवाया , 2006 में ये काम किए हम , सरकारी मान्यता दी गई है …
मदरसा के शिक्षकों को भी और शिक्षकों जैसा वेतन दिया जाता है….पहले मदरसा में शिक्षक को पैसा नहीं मिलता था , हम जब चुनाव लड़ रहे थे 2005 में और उस समय भागलपुर गए थे तो मुस्लिम समाज के लोगो ने बताया की भागलपुर में दंगा हुआ था पहले , बहुत लोगो को परेशानी हुई थी , इसके बाद हमने जब सरकार बनी हमारी तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की और दंगा पीड़ीतो को मुआवजा दिया …. मुस्लिम समाज में बहुत लोग अपनी पत्नी को छोड़ देते थे , आप लोग किसी को छोड़िएगा मत किसी महिला को , हमको मालूम हुआ तो महिलाओं के लिए हमने काम करना शुरू किया , मुस्लिम तलाख़ शुदा महिलाओं को पैसा देना शुरू हुआ ….. आप लोग महिलाओं को छोड़िये नहीं बहुत दिक्कत होती है उनको…..
आज मुस्लिम वर्ग की छात्र और छात्राओं की पढ़ाई में मदद किया जा रहा है , अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है ,
पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट बहुत कम था लेकिन अब हमने बजट को बहुत बढ़ाया है ,आपको कोई दिक्कत हो बताइए , हम सबके हिट में काम करेंगे …..
आप सोचिए हम तो आपके लिए काम किए है और आगे भी करते रहेंगे , विपक्ष का लोग गड़बड़ किया तो हम अलग हो गए , वो लोग आपके लिए कुछ काम नहीं किया….. पेंशन की राशि को भी हमने बढ़ा दिया है , पहले बिजली का क्या हाल था , पटना में भी मुश्किल से आता था …..
हमने पूरे बिहार में बिजली का काम करवाया , अब बिजली बिल्कुल मुफ्त बिजली हमने देने का तय कर दिया है ….
125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है अब , वर्ष 2024 में हम घूमे थे 2025 में भी घूमे तो देखते थे की काम हुआ है की नहीं ……
प्रगति यात्रा के दौरान देखा की किसी को कोई परेशानी तो नहीं है।
बाइट : नीतीश कुमार, सीएम , बिहार
लोहरदगा- लोहरदगा सदर अस्पताल स्थित पैथोलॉजी लैब में पानी घुसने से लाखों रुपए की मशीन को और कैमिकल को प्रभावित करने का काम कर रहा है। इस संबंध में बताया गया की सदर अस्पताल परिसर में ही भवन का निर्माण कार्य हो रहा है। एनजीटी के रोक के वावजूद ठीकेदार बालू को पैथोलॉजी लैब के सामने गिराने का काम कर रहे हैं। रात के अंधेरे में पैथोलॉजी लैब के सामने ही बालू गिरा दिया जा रहा है। ऐसे में बारिश का पानी और नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे सप्लाई का पानी लैब के सामने जमा हो जा रहा है। जिसके बाद वह पानी लैब के भवन के अंदर प्रवेश कर जा रहा है। जो समस्या बनकर उभर रहा है। सबसे बड़ी समस्या गर्भवती महिलाओं के लिए हो रही है। जो इस पैथोलॉजी लैब में जांच कराने के लिए आ रही है। वही पैथोलॉजी इंचार्ज का कहना है कि यह समस्या इनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।
बाइट - शेरू खान, स्थानीय
बाइट - एम केशरी, इंचार्ज लैब
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है इसी बीच राजद ने बड़ा सियासी दांव चल दिया है RJD ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में बड़ा फेरबदल करते हुए लिस्ट जारी किया है वहीं चुनाव से पहले लालू यादव और तेजस्वी यादव ने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है पार्टी ने अल्पंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्री पदाधिकारियों को नियुक्त किया है जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है
बाइट----ऐजाज अहमद प्रवक्ता RJD
बीजेपी के दानिश इकबाल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने RJD के मंच से शहाबुद्दीन अमर रहे किनारे लगाए थे और आज उसी नारे से आगे पढ़ते हुए उनकी पत्नी को RJD ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपने संगठन में बनाया है उनके बेटे को टिकट देने की घोषणा की है तेजस्वी यादव का जो मंच था जिससे शहाबुद्दीन अमर रहे किनारे लगे थे उनके पूरे परिवार को पार्टी में सम्मिलित कर संगठन में जगह देकर यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि RJD का जो इतिहास रहा है आज की तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वह जारी है
बाइट---- दानिश इकबाल बीजेपी प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि यह राजद अंदरूनी मामला है किसको किस पद पर रखें और किसको किस बात पर नहीं रखें आज स्थिति बिहार है वह पहले कभी नहीं रही बिहार पूरी तरह से त्रस्त है यह लोग धर्म के नाम पर किस तरह से देश को बांटा जाए लोगों को बांटा जाए इसमें लगे रहते हैं सच्चाई है राष्ट्रीय जनता दल का अंदरूनी मामला है हिना साहब को रखें या किसी और को रखें
बाइट--- आनंद माधव कांग्रेस प्रवक्ता
JDU के प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा की हिना साहब को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के प्रकरण में तेजस्वी यादव के कथा कथित युवा नेतृत्व का नंगा चेहरा सामने ला दिया है अपराधियों के सहारे और अपराधियों के परिजनों के सहारे राजनीति करना आरजेडी का पुराना इतिहास रहा है तेजस्वी यादव फिर से बिहार को इस जंगल राज में ले जाने वाले हैं यह स्पष्ट हो गया है लेकिन इनका मनसूबा कामयाब नही होगा
बाइट---- नवल शर्मा जेडयू प्रवक्ता
हिना शहाब को राष्ट्रीय स्तर का पद देकर RJD ने शहाबुद्दीन परिवार को यह संदेश दिया है कि उनकी विरासत और प्रभाव को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जा रहा है
हालांकि, कि इस मनोनयन से पार्टी को कितना फायदा होगा यह भी एक चुनौती होगी कि हिना शहाब इस नई भूमिका में कितना प्रभावी ढंग से काम कर पाती हैं
रूपेंद्र श्रीवास्तव जी मीडिया पटना
एकंर -जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की खबर का बहुत बडा असर हुआ है छतरपुर के बकस्वाहा सांदीपनी सीएम राईज स्कूल के शौचालय मे कैमरे की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जिस पर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। शासकीय सांदीपनी सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर छतरपुर द्वारा तहसीलदार बक्स्वाहा को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के भूतल और प्रथम तल के बालक शौचालयों में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गया। भूतल के कैमरे की वायरिंग हाल ही में तोड़ी गई प्रतीत हुई जबकि प्रथम तल के कैमरे की वायरिंग अभी भी मौजूद है। कैमरे डीवीआर से कनेक्टेड हैं या नहीं, इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी। प्राचार्य कक्ष में लगी एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड दिखाई जा रही थी, परंतु शौचालयों के कैमरों का दृश्य वहां प्रदर्शित नहीं था। प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रों को डराने और शौचालय में तोड़फोड़ रोकने के लिए ये कैमरे लगवाए।
कलेक्टर छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार प्राचार्य शा० संदीपनी सी.एम. राईज स्कूल बक्स्वाहा जिला छत्तरपुर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है।
वाराणसी में तीन थानों की पुलिस टीम ने की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई 26 लोगों की हुई गिरफ्तारी। तीन थानों में साइबर सेल, साइबर सेल थाना लक्सा, और थाना सिगरा की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई। इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया।
इस मामले में 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ये आरोपी लोगों को कॉल करके उन्हें इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट में भारी लाभ का झांसा देते थे और उनके पैसे ठग लेते थे।
पुलिस ने 9 लैपटॉप, 54 मोबाइल फोन, 40 हजार रुपए नकद, 27 राज्यों से ठगी की शिकायतें, 6 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 15 चेक बुक और अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कृष्ण कुमार और धन्नंजय चौहान शामिल हैं।
बाईट- सरवणन टी. , DCP क्राइम, वाराणसी
*मोतिहारी में कुख्यात अपराधी व भूमाफिया राहुल मुखिया के एनआईए की रेड, इलाके में हड़कंप,जल्द ही ईडी की भी हो सकती है रेड*
मोतिहारी:- मोतिहारी जिले में एनआईए टीम की रेड की सूचना मिलते ही जिले में हड़कम्प मच गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ये रेड कुख्यात अपराधी और भूमाफिया राहुल मुखिया के घर पर छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई अहले सुबह करीब 4 बजे से जारी है।
छापेमारी गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के खजुरिया गांव में स्थित राहुल मुखिया के आवास पर की जा रही है। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी एनआईए की टीम के साथ मौजूद है।
राहुल मुखिया, बहादुरपुर पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के पति हैं। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम घर के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है और कई दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
रेड को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। कार्रवाई किस मामले से जुड़ी है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
एनआईए की अचानक कार्रवाई से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत फैल गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास जुटे हैं, लेकिन पुलिस किसी को भी घर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दे रही।
छापेमारी को लेकर एनआईए अधिकारियों ने मीडिया या स्थानीय प्रशासन को कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
लेकिन सूत्र बताते हैं कि यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में एके-47 की बरामदगी और हथियारों की तस्करी से जुड़े एक पुराने केस के संदर्भ में हो रही है। यह मामला बेहद संवेदनशील माना जाता है और इसकी गूंज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची थी, जिसके बाद जांच एजेंसी को इसमें दखल देना पड़ा है। इस सबंध में मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एनआईए रेड की पुष्टि किया है। लेकिन रेड किस संदर्भ में किया जा रहा है इसकी मुक्कमल जानकारी स्पष्ट नही हो पाया हैं। मोतिहारी पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि NIA के बाद अन्य मामले में जल्द ही ईडी की भी रेड हो सकती है