Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Arvind Verma
Kanpur Dehat209302

Kanpur Dehat: विद्युत उपकेंद्र पर अफसर व कर्मचारियों ने इस तरह खेली होली

Arvind VermaArvind VermaMar 13, 2025 16:58:20
Sithmara, Uttar Pradesh:
मंगलपुर विद्युत उपकेंद्र में होली पर्व को लेकर अफसर व कर्मचारियों ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग गुलाल लगाकर होली खेली। सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। अवर अभियंता संजय कुशवाहा ने बताया कि एक दूसरे के मस्तक पर गुलाल व गले लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं हैं।
0
comment0
Report
Kanpur Dehat209310

Kanpur Dehat - होली त्योहार को लेकर मंगलपुर महिला पुलिस टीम हुई अलर्ट

Arvind VermaArvind VermaMar 13, 2025 09:26:43
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
होली त्योहार को लेकर कानपुर देहात के मंगलपुर थाने की महिला पुलिस टीम ने सक्रियता बढ़ा दी है। बाजारों, बैंकों सहित भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिला पुलिस ने शंका होने पर युवकों को रोक उनसे पूछताछ की। टीम ने महिलाओं को मनचलों व शोहदों से सतर्क रहने की सलाह दी। वहीं टीम की हेड कांस्टेबल सरिता यादव ने बताया कि शोहदे और मनचलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि कोई मनचला महिलाओं से अभद्रता न कर सके।
1
comment0
Report
Kanpur Dehat209310

Kanpur Dehat - नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

Arvind VermaArvind VermaMar 12, 2025 13:15:27
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी बसंत सिंह पुत्र जालिम सिंह को हवासपुर चौराहे से बुधवार को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि बीते 31 जनवरी 2025 को वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने लड़की को बरामद कर बयान दर्ज कर साक्ष्य एकत्रित कर पॉक्सो की धारा बढ़ाई. पुलिस ने न्यायालय के समक्ष भेजा है।

1
comment0
Report
Kanpur Dehat209310

Kanpur Dehat - फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने झींझक कस्बा से किया अरेस्ट

Arvind VermaArvind VermaMar 11, 2025 15:24:49
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी नेमसिंह उर्फ अल्ली निवासी पूठिया थाना भरथना जिला इटावा को कस्बा झींझक के कंचौसी तिराहे से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि बीते वर्ष 9 अगस्त को एक शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था. साक्ष्य मिलने पर पॉक्सो सहित दो धाराएं बढ़ाई गईं. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी फरार चल रहा था. आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।

1
comment0
Report
Advertisement
Kanpur Dehat209310

Kanpur Dehat: झींझक में शिवशक्ति अखाड़ा की सशस्त्र पदयात्रा, शस्त्र प्रदर्शन से जागरूकता अभियान

Arvind VermaArvind VermaMar 11, 2025 13:24:12
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के झींझक कस्बे में एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम हुआ जिसमें शिवशक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण संन्यासी के नेतृत्व में सशस्त्र पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए गुजरी। अखाड़ा के सदस्यों ने शस्त्र प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मधुराम शरण ने कहा कि हिंदुओं को सशक्त बनाना जरूरी है और सभी के पास शस्त्र होने चाहिए।

2
comment0
Report
Advertisement
Back to top