Back
Arvind Verma
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: फरीदपुर निटर्रा के सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Arvind VermaArvind VermaJan 07, 2025 13:33:48
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा ग्राम पंचायत के 9 सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में अनियमितता, भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र जिलाधिकारी कानपुर देहात को सौंपा है। सदस्यों ने विभागीय जांच कराने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जांच नहीं हुई तो वे इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur dehat - सनातनी के घर, शास्त्र के साथ शस्त्र भी होना जरूरी- नरेश तोमर बजरंग दल

Arvind VermaArvind VermaJan 07, 2025 11:07:58
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

जनपद के कस्बा झींझक के मैरिज हॉल में विहिप व बजरंग दल के द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख नरेश तोमर एवं मुख्य वक्ता संत अखंडानंद महाराज कन्नौज प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रत्येक सनातनी के घर शास्त्र होना जरूरी है। इसके साथ शस्त्र भी होना जरूरी है। कोई हमार प्रभुे राम को अपमानित करे या सनातन पर उंगली उठाएं तो वहां शस्त्र का इस्तेमाल करना होगा। 

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat : ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, पति ने रेलवे हेल्पलाइन पर दी सूचना

Arvind VermaArvind VermaJan 06, 2025 13:59:14
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

जनपद मिर्जापुर के थाना लालगंज के गंगहरा कला निवासी आशीष गुप्ता अपनी गर्भवती पत्नी बंदना के साथ रीवा एक्सप्रेस से आ रहे थे। गाजियाबाद में प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी। अलीगढ़ में किसी रेलवे कर्मी ने दवा दी, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। झींझक स्टेशन रीवा  एक्सप्रेस के ठहरने पर आशीष ने पत्नी को सीएचसी झींझक में भर्ती कराया। मौजूद स्टाफ नर्स रूपा ने प्रसव कराया,  महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: राहगीरों के लिए नहर पुल बना नासूर, रोजाना जाम से जूझते लोग

Arvind VermaArvind VermaJan 06, 2025 13:56:49
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झींझक स्थित नहर पुल के जर्जर होने के चलते नवीन पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। बड़े वाहनों के प्रवेश निषेध के चलते पुल के ऊपर बड़े पत्थर रखे गए हैं। मगर शाम होते ही यातायात पुलिस के हटते ही वाहन सवार आड़े तिरछे वाहन फंसा देते हैं। इससे राहगीरों को रोजाना जाम से जूझना पड़ता है। आज जाम की सूचना पुलिस को मिलते ही चौकी पुलिस झींझक ने पहुंचकर जाम खुलवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

0
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः जरहौली गांव में गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस, गोलाबारी में एक युवक के घायल होने की आशंका

Arvind VermaArvind VermaJan 05, 2025 13:50:08
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

थाना मंगलपुर क्षेत्र के जरहौली गांव में गोली चलने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी डेरापुर देवेंद्र सिंह और मंगलपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस गोलाबारी में एक युवक भी घायल होने की भी सूचना है। पुलिस के मुताबिक, गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मगर घटनास्थल पर किसी पक्ष के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई। फिर भी घटना की जांच कराई जा रही है।

1
Report