Back
Arvind Verma
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: तेज रफ्तार कार और बाइक की भिड़ंत, दो की गई जान

Arvind VermaArvind VermaFeb 12, 2025 04:52:24
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

डेरापुर-मंगलपुर मार्ग पर परोंख गांव के पास तेज रफ्तार ओमनी कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में कपासी निवासी इंद्रपाल की मौके पर ही जान चली गई जबकि घायल सिकंदरा निवासी असलम को इलाज के लिए डेरापुर भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः मंगलपुर महिला पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को किया जागरूक

Arvind VermaArvind VermaFeb 11, 2025 12:35:38
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना की महिला पुलिसकर्मियों ने प्रयागपुर डिलवल रोड, बहेड़ा, खानपुर, मंगलपुर पुरानी बाजार आदि क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को वूमेन पॉवर हेल्पलाइन 1090, आपातकाल पुलिस 112, चाइल्ड हेल्पलाइन, स्वास्थ सेवा हेल्पलाइन 102 के बारे में जागरूक किया। साथ ही बाल श्रम उन्मूलन और बाल विवाह को रोकने संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया। इस दौरान टीम में महिला हेड कांस्टेबल सरिता यादव सहित कांस्टेबल अर्चना पटेल रहीं।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - प्राइमरी शिक्षक पर छात्रों से अश्लील बातें करने पर हंगामा, पुलिस द्वारा पूछताछ शुरू

Arvind VermaArvind VermaFeb 07, 2025 12:11:11
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

ना मंगलपुर क्षेत्र के नैपलापुर गांव स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल में तैनात सहायक शिक्षक अवधेश कुमार गुप्ता पर छात्रों ने अश्लील बातें करने सहित पीटने का आरोप लगाया. विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने शिक्षक का विरोध कर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. विद्यालय प्रधानाध्यापक अमरनाथ ने बताया कि पूर्व में भी शिक्षक को समझाया गया था, लेकिन बात पर अमल नहीं किया गया ।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - झींझक ओमनगर में काली मंदिर के वार्षिकोत्सव की निकली शोभायात्रा

Arvind VermaArvind VermaFeb 06, 2025 15:31:36
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के झींझक कस्बा के ओमनगर स्थित काली माता मंदिर सक्सेना परिवार द्वारा 39वां वर्ष उत्सव का शुभारंभ हुआ. गुरुवार देर शाम मंदिर स्थल से भारी भरकम श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा निकली. यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिगीतों के डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया. यात्रा में सम्मिलित आकर्षक देवी देवताओं की झांकियों के लोगों ने मत्था टेकते हुए दर्शन किए।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - झींझक चेयरमैन की देखरेख में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न

Arvind VermaArvind VermaFeb 02, 2025 11:43:14
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत झींझक कस्बे के रामलीला मैदान में 135 में से 111 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामकर नवजीवन की शुरुआत की। झींझक चेयरमैन की देखरेख में पालिका कर्मियों द्वारा भोजन, ठहरने सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई। ईओ अकबरपुर, बीडीओ झींझक सहित चेयरमैन ने सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर नए जीवन की शुभकामनाएं दीं।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - झींझक नुमाइश में झूले व दुकानें बनीं आकर्षण का केंद्र

Arvind VermaArvind VermaJan 30, 2025 12:35:04
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के झींझक कस्बे में दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी (नुमाइश) का संचालन हो रहा है, नुमाइश में एक तरफ सुसज्जित दुकानें लगी तो वहीं जंपिंग, बाउंसर, नाव सहित आसमानी झूले बच्चों को जमकर लुभा रहे है, कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांव से आ रहे लोग भी दुकानों पर तरह - तरह की खरीददारी कर रहे है।

3
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - चेयरमैन ने गणतंत्र दिवस पर पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

Arvind VermaArvind VermaJan 26, 2025 09:47:22
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

झींझक नगर पालिका परिषद कार्यालय में चेयरमैन अमित तिवारी ने झंडारोहण कर शहीदों को याद किया साथ ही गेस्ट हाउस में हुए कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: झींझक रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ समारोह और चेकिंग अभियान

Arvind VermaArvind VermaJan 25, 2025 11:35:09
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

झींझक रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को शपथ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जीआरपी चौकी इंचार्ज अर्पित तिवारी ने सभी जवानों को शपथ दिलाई। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जीआरपी इंचार्ज अर्पित और चौकी इंचार्ज झींझक लक्ष्मण सिंह ने स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बम डिस्पोजल टीम ने संदिग्ध दिखे लोगों के सामान की चेकिंग की।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: झींझक स्थित सेंट एस.एन पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Arvind VermaArvind VermaJan 25, 2025 09:50:32
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

झींझक स्थित सेंट एस.एन पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। विद्यालय प्रबंधक अनुज सेंगर ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया जबकि हारने वाली टीमों को प्रबंधक ने प्रोत्साहित करते हुए और मेहनत करने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक, प्रबंधक, प्रधानाध्यापक और अभिभावकगण भी मौजूद रहे।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - भतीजे ने चाचा की बेरहमी से की पिटाई, हुई मौत

Arvind VermaArvind VermaJan 22, 2025 11:08:05
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थानाक्षेत्र के फिरोजापुर गांव में रंजिश के चलते भतीजे ने घरवालों के साथ मिलकर अपने बुजुर्ग चाचा की जमकर पिटाई कर मरणासन्न कर दिया. कानपुर हैलट पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पुत्रवधू पूजा ने इंदल, उसकी पत्नी रानी व बेटे अंकुश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रभारी इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है, टीम गठित कर आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे । 

5
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भव्य आयोजन

Arvind VermaArvind VermaJan 22, 2025 11:06:01
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को कई मंदिरों पर विशेष आयोजन किए गए। मंगलपुर के भंदेमऊ गांव के भूतेश्वर मंदिर और रामजानकी मंदिर में हवन पूजन किया गया। इसके बाद रामचरितमानस के अखंड पाठ का समापन हुआ, जिसके उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अंकित दुबे, आदित्य शुक्ला, फूल सिंह राठौड़, निर्मल सिंह, मुंशीलाल गौर, छोटे सिंह गौर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

3
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: ब्लॉक परिसर में स्वामित्व कार्ड का किया वितरण

Arvind VermaArvind VermaJan 18, 2025 12:58:15
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात के विकास खंड झींझक परिसर में शनिवार को स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विपिन कुमार उर्फ बब्बन शर्मा ने सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान में सहयोग की शपथ दिलाई। इसके बाद लगर्था, चिरखिरी ग्राम पंचायत के ग्रामों की स्वामित्व कार्ड (घरौनी) वितरित कर शुभारंभ किया गया।
2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः पुलिस ने जुआं खेलते हुए सात जुआरियों को दबोचा

Arvind VermaArvind VermaJan 16, 2025 16:04:39
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर क्षेत्र के बहेड़ा गांव के समीप हार जीत की बाजी लगा जुआं खेलते 7 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, मौके से 6500 रुपए सहित 52 ताश की गड्डी बरामद हुई और आरोपियों की तलाशी में 1900 रुपए बरामद हुए। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

3
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur dehat - दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

Arvind VermaArvind VermaJan 13, 2025 16:51:39
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर लात-घूंसे चलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि दोपहर करीब 3 बजे के करीब मंगलपुर चौराहे के समीप किसी बात को लेकर दो लोगों में कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ गया किए दोनों एक दूसरे लात घूंसे बरसाने लगे। मामले में मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

3
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur dehat: पशुबाड़े से डेढ़ लाख कीमत के पशु किए चोरी, पुलिस ने किया अरेस्ट

Arvind VermaArvind VermaJan 08, 2025 14:59:34
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
मंगलपुर थानाक्षेत्र के किशौरा गांव निवासी रामपाल फौजी का गढ़िया पृथ्वी में पशुबाड़ा है, बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दो भैंस और एक पड़वा करीब डेढ़ लाख के पशु चोरी कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने कंचौसी रोड से नीरज तिवारी पुत्र जवाहरलाल निवासी तिर्वा कन्नौज और शोएब पुत्र अजमेरी निवासी चौबेपुर कानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।
3
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: फरीदपुर निटर्रा के सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Arvind VermaArvind VermaJan 07, 2025 13:33:48
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा ग्राम पंचायत के 9 सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में अनियमितता, भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र जिलाधिकारी कानपुर देहात को सौंपा है। सदस्यों ने विभागीय जांच कराने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जांच नहीं हुई तो वे इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे।

3
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur dehat - सनातनी के घर, शास्त्र के साथ शस्त्र भी होना जरूरी- नरेश तोमर बजरंग दल

Arvind VermaArvind VermaJan 07, 2025 11:07:58
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

जनपद के कस्बा झींझक के मैरिज हॉल में विहिप व बजरंग दल के द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख नरेश तोमर एवं मुख्य वक्ता संत अखंडानंद महाराज कन्नौज प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रत्येक सनातनी के घर शास्त्र होना जरूरी है। इसके साथ शस्त्र भी होना जरूरी है। कोई हमार प्रभुे राम को अपमानित करे या सनातन पर उंगली उठाएं तो वहां शस्त्र का इस्तेमाल करना होगा। 

3
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat : ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, पति ने रेलवे हेल्पलाइन पर दी सूचना

Arvind VermaArvind VermaJan 06, 2025 13:59:14
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

जनपद मिर्जापुर के थाना लालगंज के गंगहरा कला निवासी आशीष गुप्ता अपनी गर्भवती पत्नी बंदना के साथ रीवा एक्सप्रेस से आ रहे थे। गाजियाबाद में प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी। अलीगढ़ में किसी रेलवे कर्मी ने दवा दी, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। झींझक स्टेशन रीवा  एक्सप्रेस के ठहरने पर आशीष ने पत्नी को सीएचसी झींझक में भर्ती कराया। मौजूद स्टाफ नर्स रूपा ने प्रसव कराया,  महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

4
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: राहगीरों के लिए नहर पुल बना नासूर, रोजाना जाम से जूझते लोग

Arvind VermaArvind VermaJan 06, 2025 13:56:49
Jhinjhak, Uttar Pradesh:

थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झींझक स्थित नहर पुल के जर्जर होने के चलते नवीन पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। बड़े वाहनों के प्रवेश निषेध के चलते पुल के ऊपर बड़े पत्थर रखे गए हैं। मगर शाम होते ही यातायात पुलिस के हटते ही वाहन सवार आड़े तिरछे वाहन फंसा देते हैं। इससे राहगीरों को रोजाना जाम से जूझना पड़ता है। आज जाम की सूचना पुलिस को मिलते ही चौकी पुलिस झींझक ने पहुंचकर जाम खुलवाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः जरहौली गांव में गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस, गोलाबारी में एक युवक के घायल होने की आशंका

Arvind VermaArvind VermaJan 05, 2025 13:50:08
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

थाना मंगलपुर क्षेत्र के जरहौली गांव में गोली चलने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी डेरापुर देवेंद्र सिंह और मंगलपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस गोलाबारी में एक युवक भी घायल होने की भी सूचना है। पुलिस के मुताबिक, गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मगर घटनास्थल पर किसी पक्ष के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई। फिर भी घटना की जांच कराई जा रही है।

3
Report