
Kanpur Dehat: विद्युत उपकेंद्र पर अफसर व कर्मचारियों ने इस तरह खेली होली
Kanpur Dehat - होली त्योहार को लेकर मंगलपुर महिला पुलिस टीम हुई अलर्ट
Kanpur Dehat - नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
मंगलपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी बसंत सिंह पुत्र जालिम सिंह को हवासपुर चौराहे से बुधवार को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि बीते 31 जनवरी 2025 को वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने लड़की को बरामद कर बयान दर्ज कर साक्ष्य एकत्रित कर पॉक्सो की धारा बढ़ाई. पुलिस ने न्यायालय के समक्ष भेजा है।
Kanpur Dehat - फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने झींझक कस्बा से किया अरेस्ट
मंगलपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी नेमसिंह उर्फ अल्ली निवासी पूठिया थाना भरथना जिला इटावा को कस्बा झींझक के कंचौसी तिराहे से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि बीते वर्ष 9 अगस्त को एक शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था. साक्ष्य मिलने पर पॉक्सो सहित दो धाराएं बढ़ाई गईं. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी फरार चल रहा था. आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।
Kanpur Dehat: झींझक में शिवशक्ति अखाड़ा की सशस्त्र पदयात्रा, शस्त्र प्रदर्शन से जागरूकता अभियान
कानपुर देहात के झींझक कस्बे में एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम हुआ जिसमें शिवशक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण संन्यासी के नेतृत्व में सशस्त्र पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए गुजरी। अखाड़ा के सदस्यों ने शस्त्र प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मधुराम शरण ने कहा कि हिंदुओं को सशक्त बनाना जरूरी है और सभी के पास शस्त्र होने चाहिए।