Back
Arvind Verma
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: विद्युत उपकेंद्र पर अफसर व कर्मचारियों ने इस तरह खेली होली

Arvind VermaArvind VermaMar 13, 2025 16:58:20
Sithmara, Uttar Pradesh:
मंगलपुर विद्युत उपकेंद्र में होली पर्व को लेकर अफसर व कर्मचारियों ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग गुलाल लगाकर होली खेली। सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। अवर अभियंता संजय कुशवाहा ने बताया कि एक दूसरे के मस्तक पर गुलाल व गले लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं हैं।
0
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - होली त्योहार को लेकर मंगलपुर महिला पुलिस टीम हुई अलर्ट

Arvind VermaArvind VermaMar 13, 2025 09:26:43
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
होली त्योहार को लेकर कानपुर देहात के मंगलपुर थाने की महिला पुलिस टीम ने सक्रियता बढ़ा दी है। बाजारों, बैंकों सहित भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर महिला पुलिस ने शंका होने पर युवकों को रोक उनसे पूछताछ की। टीम ने महिलाओं को मनचलों व शोहदों से सतर्क रहने की सलाह दी। वहीं टीम की हेड कांस्टेबल सरिता यादव ने बताया कि शोहदे और मनचलों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि कोई मनचला महिलाओं से अभद्रता न कर सके।
1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

Arvind VermaArvind VermaMar 12, 2025 13:15:27
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी बसंत सिंह पुत्र जालिम सिंह को हवासपुर चौराहे से बुधवार को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि बीते 31 जनवरी 2025 को वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने लड़की को बरामद कर बयान दर्ज कर साक्ष्य एकत्रित कर पॉक्सो की धारा बढ़ाई. पुलिस ने न्यायालय के समक्ष भेजा है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने झींझक कस्बा से किया अरेस्ट

Arvind VermaArvind VermaMar 11, 2025 15:24:49
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी नेमसिंह उर्फ अल्ली निवासी पूठिया थाना भरथना जिला इटावा को कस्बा झींझक के कंचौसी तिराहे से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि बीते वर्ष 9 अगस्त को एक शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ था. साक्ष्य मिलने पर पॉक्सो सहित दो धाराएं बढ़ाई गईं. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी फरार चल रहा था. आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: झींझक में शिवशक्ति अखाड़ा की सशस्त्र पदयात्रा, शस्त्र प्रदर्शन से जागरूकता अभियान

Arvind VermaArvind VermaMar 11, 2025 13:24:12
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के झींझक कस्बे में एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम हुआ जिसमें शिवशक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण संन्यासी के नेतृत्व में सशस्त्र पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए गुजरी। अखाड़ा के सदस्यों ने शस्त्र प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। मधुराम शरण ने कहा कि हिंदुओं को सशक्त बनाना जरूरी है और सभी के पास शस्त्र होने चाहिए।

2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: ट्रैक्टर की टक्कर से 7 साल की बच्ची की गई जान

Arvind VermaArvind VermaMar 10, 2025 07:02:20
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के हिसावा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव की 7 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव के ही राजेश कुशवाहा ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गुजर रहे थे तभी ट्रैक्टर की टक्कर से बच्ची की जान चली गई। इस हादसे से परिवार में मातम छा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: मंगलपुर थाने में पीस कमेटी बैठक संपन्न

Arvind VermaArvind VermaMar 08, 2025 15:53:02
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
थाना मंगलपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक नायब तहसीलदार जितेंद्र द्विवेदी व सीओ डेरापुर देवेन सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुई। उन्होंने आए हुए हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि होली एवं रमजान पर्व को लेकर सभी लोग शांतिपुर व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं। यदि कोई अराजकतत्व समस्या उत्पन्न करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। कठोर कार्यवाही की जायेगी।
1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - बीजेपी विधायक ने निर्माणाधीन नहरपुल का किया निरीक्षण

Arvind VermaArvind VermaMar 08, 2025 14:38:35
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात जनपद की झींझक नगर पालिका से गुजरी रामगंग नहर के ऊपर निर्माणाधीन पुल का शनिवार को बीजेपी रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार ने निरीक्षण किया। पुल का ढांचा सहित पूरे स्थल का निरीक्षण कर उन्होंने मौजूद मेट राहुल से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा आए दिन पुल पर लगनेवाले जाम को लेकर लोगों की शिकायतें आ रही है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अफसरों से वार्ता कर अप्रैल माह तक पुल निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए है।

2
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तहसील प्रशासन दिखा सक्रिय

Arvind VermaArvind VermaMar 07, 2025 15:01:30
Jalihapur, Uttar Pradesh:
यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर डेरापुर नायब तहसीलदार जितेंद्र द्विवेदी सहित मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने मंगलपुर मस्जिद का निरीक्षण किया। अधिकारी ने मस्जिद के हाफिज इस्लाम कादरी, अरशद रजा सहित अन्य नमाजियों से वार्ता कर परमिशन एवं मानक के अनुसार लाउडस्पीकर बजाने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने बताया कि निरीक्षण में नमाजियों ने परमिशन दिखाने का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में चल रहीं हैं। निगरानी की जा रही है। निर्देशो के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
2
Report
Kanpur Dehat209311blurImage

Kanpur Dehat: हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Arvind VermaArvind VermaMar 07, 2025 15:00:36
Kurwa Khurd, Uttar Pradesh:
थाना मंगलपुर क्षेत्र के अनंतपुर धौकल के जंगल में 21 फरवरी को हत्या कर फेंकी गई एक किशोरी की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी प्रांशु पाल उर्फ सिंटू निवासी करौंदा थाना मंगलपुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने गांव के अपने मित्र अनुज पाल की संलिप्तता भी कबूल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा है। वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।
1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - झींझक में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ 66 हजार नगदी सहित जेवरात किए पार

Arvind VermaArvind VermaMar 03, 2025 16:27:21
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
थाना मंगलपुर क्षेत्र के कस्बा झींझक के विकास नगर निवासी हरिकेश सिंह पुत्र दलवीर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ घाटमपुर शादी में शरीक होने गए थे। बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने पड़े घर का ताला तोड़ कमरे में रखी अलमारी से 66 हजार नगदी सहित जेवरात चोरी कर लिए। पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंचे घरवालों के होश उड़ गए। सूचना पर चौकी इंचार्ज झींझक लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल शुरू की। पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Arvind VermaArvind VermaMar 03, 2025 10:00:54
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

लौआ मल्लाहन पुरवा गांव निवासी सौरभ उर्फ गुड्डू 18 वर्ष पुत्र गोविंद सिंह गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते थे, बताया गया करीब 2-3 दिन पहले घर के लिए निकले थे. मगर गुड्डू न तो घर पहुंचा और न ही गुजरात. सोमवार को गांव के बाहर नीम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से उसका शव लटकता मिला. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है, गुड्डू की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. सही कारणों की जांच की जा रही है. शव को पीएम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: अन्ना मवेशी को बचाने में बाइक सवार गिरकर गंभीर घायल

Arvind VermaArvind VermaMar 01, 2025 06:40:52
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
थाना मंगलपुर क्षेत्र के बहेड़ा गांव निवासी धीरेन्द्र पुत्र लालमन सिंह बाइक द्वारा मंगलपुर बाजार गए थे। शुक्रवार देर रात वापस गांव जाते समय मंगलपुर- संदलपुर मार्ग पर आवारा मवेशी टकराने से गिरकर गंभीर घायल हो गए। मौजूद लोगों ने सीएचसी हवासपुर पहुंचाया। चिकित्सक वैभव कटियार ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा, दरोगा की गई जान

Arvind VermaArvind VermaFeb 28, 2025 13:26:29
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर क्षेत्र के भंदेमऊ गांव के 25 वर्षीय दरोगा नोएडा में अपने परिवार के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। 19 फरवरी को वे 30 श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ यात्रा लेकर लोधेश्वर जा रहे थे। लखनऊ पहुंचने पर उनकी ट्रैक्टर और DCM से टक्कर हो गई जिससे वे समेत छह लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात उनकी जान चली गई। इस खबर से परिवार और गांव में मातम छा गया।

1
Report
Kanpur Dehat209302blurImage

Kanpur Dehat: नधौवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Arvind VermaArvind VermaFeb 27, 2025 13:08:48
Sithmara, Uttar Pradesh:

थाना मंगलपुर क्षेत्र के नधौवा गांव में 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। बताया जा रहा है कि वह ससुराल गया था, जहां पत्नी से विवाद के बाद निकल आया लेकिन घर नहीं पहुंचा। सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। प्रभारी इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat : शादी समारोह में गई महिला के घर लाखों की चोरी

Arvind VermaArvind VermaFeb 21, 2025 13:57:02
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई है। शंकरगंज मोहल्ला निवासी सुषमा देवी, पत्नी दीपू दुबे, 20 फरवरी की रात करीब 9 बजे शादी समारोह में गई थीं। जब वह वापस लौटीं तो मेन गेट और अलमारी का लॉकर टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा था। उनके मुताबिक, लाखों के जेवरात और नकदी चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: महाकालेश्वर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई विशाल शोभायात्रा

Arvind VermaArvind VermaFeb 21, 2025 13:48:03
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
मंगलपुर कस्बा स्थित महाकालेश्वर मंदिर में गणेश लक्ष्मी सहित भगवान की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम हुआ। इसके पूर्व सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए श्रद्धालुओं ने कस्बे में विशाल शोभायात्रा निकाली, जो कस्बे के देवस्थानों से होते हुए गुजरी। यात्रा में शामिल महिलाओं ने मंगल गीत गाए। श्रद्धालुओं ने यात्रा में डीजे पर बज रहे भजनों पर नृत्य कर जयघोष किए। इसके बाद पंडित व विद्वानों ने मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की।
2
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - अज्ञात युवती का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, पहुंची पुलिस

Arvind VermaArvind VermaFeb 21, 2025 09:59:32
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

अनंतपुर धौकल गांव सामी जंगल में करीब 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिला, जानकारी पर ग्रामीणों में सनसनी मच गई. सूचना पर पहुंची मंगलपुर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए शव की शिनाख्त शुरू की. पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सैंपल संकलित किए. प्रभारी इंस्पेक्टर मंगलपुर ने बताया कि युवती का शव मिला है, शव की शिनाख्त के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: मंगलपुर क्षेत्र में लोडर व बाइक की जोरदार टक्कर, चार लोग घायल

Arvind VermaArvind VermaFeb 20, 2025 15:24:11
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थानाक्षेत्र के डिलवल के राजेश तिवारी की बेटी की सिकंदरा गेस्ट हाउस से शादी होनी है। वह लोडर से सारा सामान सहित प्रदुम्न व चालक छविनाथ लेकर गेस्ट हाउस जा रहे थे। दूसरी तरफ कंचौसी के चंद्रपुर निवासी सत्यनारायण अपनी पत्नी साधना को लेकर बाइक द्वारा कौरु से आ रहे थे। हवासपुर नदी के समीप लोडर व बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों चालक सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को CHC हवासपुर ले गए, यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: आगामी त्योहारों को लेकर मंगलपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

Arvind VermaArvind VermaFeb 20, 2025 13:30:20
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:
मंगलपुर थाना परिसर में नायब तहसीलदार डेरापुर जितेंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। नायब तहसीलदार ने आए संभ्रांत लोगों से वार्ता कर कहा कि आगामी शिवरात्रि, रमजान व होली पर्व को सभी लोग आपसी भाईचारे से सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं। वहीं मंगलपुर इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दें। हालांकि पुलिस टीमें सोशल मीडिया सहित क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी रखेगी। यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसकी सूचना दें, कड़ी कार्यवाही होगी।
1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - शिवरात्रि को लेकर झींझक से चेयरमैन ने शुरू कराई कांवड़ यात्रा

Arvind VermaArvind VermaFeb 18, 2025 13:58:36
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कानपुर देहात के झींझक दुर्ग नगर से 22 श्रद्धालुओं ने कांवड़ यात्रा शुरू की. नगर पालिका अध्यक्ष झींझक अमित तिवारी ने सभी कांवड़ियों की खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कर गाजे बाजे के साथ उन्हें रवाना किया. उन्होंने बताया कि सभी कांवड़िए पैदल बिठूर पहुंचकर गंगाजल भरेंगे और शिवरात्रि पर लोधेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः महाकुंभ स्नान को लेकर बढ़ती भीड़ देख एसडीएम भूमिका यादव ने झींझक स्टेशन का किया निरीक्षण

Arvind VermaArvind VermaFeb 16, 2025 18:21:36
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डेरापुर तहसील की एसडीएम भूमिका यादव ने पुलिस के साथ झींझक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से बातचीत करने के बाद पुलिस को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही न बरती जाए।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः शादी का साझा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Arvind VermaArvind VermaFeb 15, 2025 12:01:22
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक अक्षय गुप्ता पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अश्लील चित्र वायरल करने की धमकी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को पुलिस ने कंचौसी रोड स्थित सीएचसी झींझक के समीप से आरोपी को गिरफ्तार किया।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat - मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस टीम ने छात्राओं व महिलाओं को किया जागरूक

Arvind VermaArvind VermaFeb 14, 2025 07:39:18
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

थाना मंगलपुर महिला पुलिस टीम ने कस्बा की पुरानी बाजार, आर्यभट्ट इंटर कॉलेज व रामकुमार त्रिपाद इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्राओं व महिलाओं को वूमेन हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, चिकित्सा एवं महिला हेल्पलाइन की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया. टीम में महिला हेड कांस्टेबल सरिता यादव व पीआरडी अंजना सम्मिलित रहीं।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

Kanpur Dehat: तेज रफ्तार कार और बाइक की भिड़ंत, दो की गई जान

Arvind VermaArvind VermaFeb 12, 2025 04:52:24
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

डेरापुर-मंगलपुर मार्ग पर परोंख गांव के पास तेज रफ्तार ओमनी कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में कपासी निवासी इंद्रपाल की मौके पर ही जान चली गई जबकि घायल सिकंदरा निवासी असलम को इलाज के लिए डेरापुर भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

1
Report
Kanpur Dehat209310blurImage

कानपुर देहातः मंगलपुर महिला पुलिस ने क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को किया जागरूक

Arvind VermaArvind VermaFeb 11, 2025 12:35:38
Khanpur Dilwal, Uttar Pradesh:

मंगलपुर थाना की महिला पुलिसकर्मियों ने प्रयागपुर डिलवल रोड, बहेड़ा, खानपुर, मंगलपुर पुरानी बाजार आदि क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं को वूमेन पॉवर हेल्पलाइन 1090, आपातकाल पुलिस 112, चाइल्ड हेल्पलाइन, स्वास्थ सेवा हेल्पलाइन 102 के बारे में जागरूक किया। साथ ही बाल श्रम उन्मूलन और बाल विवाह को रोकने संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया। इस दौरान टीम में महिला हेड कांस्टेबल सरिता यादव सहित कांस्टेबल अर्चना पटेल रहीं।

2
Report