Back
सीएम नीतीश के सामने अल्पसंख्यक समुदाय का हंगामा, क्या होगा अगला कदम?
PJPrashant Jha2
Aug 21, 2025 08:33:14
Patna, Bihar
PATNA FLASH
सीएम नीतीश के सामने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने किया हंगामा।
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा 2011 में नीतीश ने किया था वादा
1659 मदरसों का आज घोषणा होना था और यही बोलकर बुलाया गया था
मदरसों का वेतन है पेंडिंग
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 10:47:20Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
राजकीय महाविद्यालय ओस़िया में हरित सप्ताह का हुआ आयोजन,NCC इकाई के तत्वावधान में हरित सप्ताह मेँ विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना का दिया संदेश।
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 21, 2025 10:47:13Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक के ज़नाना अस्पताल में लेडी डॉक्टर और इंटर्न स्टूडेंट के बीच हिजाब पहनने की बात को हुए विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है..... आज मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता ओं और पदाधिकारीयों ने टोंक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन किया और फिर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम राम रत्न सौंकरिया को ज्ञापन सौंपते हुए वीडियो वायरल करने वाली इंटर्न स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है... साथ ही विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े पदाधिकारियों का यह भी आरोप है की राजकीय और संवेधानिक संस्थानों में इस्लामिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है..... ऐसे मे पदाधिकारीयों ने एक निगरानी समिति बनाकर ऐसे मामलों में कार्रवाई किए जाने की मांग की है..वहीं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सआदत अस्पताल पहुंच कर भी विरोध जताया... प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हनुमान प्रसाद बैरवा के अस्पताल में नहीं मिलने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ने चैम्बर के बाहर ही धरने पर बैठ गए...और विरोध जताया...
बाइट 01-राहुल जायसवाल, जिला मंत्री VHP, टोंक
बाइट 02-विजय चौधरी, VHP
बाइट 03-रामरत्न सौंरिया, ADM,टोंक
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 21, 2025 10:47:08Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
तेज हवाओं के साथ बारिस, गर्मी से मिली राहत।
फलसूण्ड, जैसलमेर
जैसलमेर के फलसूण्ड सहित आसपास के क्षेत्र में दोपहर को अचानक मौसम के बदलाव व आसमान में काले बादल छाने से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। तेज बारिस के बाद मौसम ठंडा व खुशनुमा हो गया है। वहीं तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। गर्मी से परेशान लोगों को बारिस से राहत मिली है।
करीब आधे घंटे तक हुई जमकर बारिश के बाद गांव की सड़कें तरबतर हो गयी वही मुख्य चौराहे पर जलजमाव हो गया। बारिश से किसानों की फसल के लिए वरदान साबित हुई है।
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 21, 2025 10:46:57Saiki, Bihar:
स्लग/हत्या।
बरमकेला पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया अंधे क़त्ल की गुत्थी।
मृतक का सगा भाई ही निकला हत्यारा।
झारखंड से मजदूरी करने आये थे दोनों भाई।
02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
एंकर/ग्रामीणों से सूचना मिला कि जामजोरी जंगल में किसी व्यक्ति का शव झाड़ियों में छुपाकर रखा गया है, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना दौरान अज्ञात मृतक के शव को परमदेव राम उर्फ राहुल ग्राम कुचिला थाना छिपादोहर जिला लातेहार (झारखण्ड) के रूप में शिनाख्तगी की गई। जांच में संदेह के आधार पर मृतक के सगे भाई रूपेश कुमार राम तथा उसके नाबालिग दोस्त से पूछताछ पर पता चला रात्रि को मृतक परमदे राम उर्फ राहुल शराब के नशे में घरेलू बात पर अपने बड़े भाई रूपेश राम को मार पीट रहा था जिससे आरोपी रूपेश राम अपने दोस्त के साथ मिलकर डंडे से मृतक को चोंट पहुंचाकर हत्या कर उसके सिर में एक प्लास्टिक बोरी बांधकर शव को मोटर सायकिल के बीच सीट में रखकर ग्राम जामजोरी के लुदु तालाब के उपर जंगल ले जाकर शव को जंगल पास झाड़ी किनारे फेंककर वापस अपने कमरा में आ गये थे।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 238 (ए), 3(5) का अपराध सबुत पाये जाने से उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 21, 2025 10:46:41Raipur, Chhattisgarh:
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर विवाद अब भी जारी. रिक्त पद और अतिशेष की जानकारी देने में गड़बड़ी के चलते कई व्याख्याता और शिक्षक अबतक नहीं हो पाए रिलीव. कुछ व्याख्याताओं के अभ्यावेदन पर हफ्तों बाद भी निराकरण नहीं हो पाया है. छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र दुबे ने कहा है कि करीब प्रदेश में 800 प्रकरणों का अबतक निराकरण नहीं हुआ है, वहीं कई को रिलीव नहीं किया गया है तो कई शिक्षक रिलीव किए जाने के बाद नई जगह ज्वाइन नहीं किए हैं. गड़बड़ियों की वजह से हजारों शिक्षक इधर से उधर भटक रहे हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है
बाईट- वीरेंद्र दुबे, अध्यक्ष, शालेय शिक्षक संघ.....
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 21, 2025 10:46:26Jhabua, Madhya Pradesh:
जी मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। खवासा के पास भैरूगढ़ शासकीय हाईस्कूल में छात्राओं से अभद्रता और छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक विकास डामोर पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने जांच में दोषी पाए जाने के बाद आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कैसे खुला मामला
भैरूगढ़ हाईस्कूल की कक्षा 8वीं और 9वीं की छात्राओं ने शिक्षक विकास डामोर पर अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस गंभीर शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी। 21 अगस्त 2025 को प्रस्तुत प्रतिवेदन में आरोप सही पाए गए।
जांच में साबित हुई शर्मनाक हरकत
जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि शिक्षक का व्यवहार अत्यंत अशिष्ट और छात्राओं की गरिमा के खिलाफ था। यह मामला छात्राओं की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा होने के कारण बेहद गंभीर माना गया।
कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई
प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर नेहा मीणा ने शिक्षक विकास डामोर को म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय झाबुआ जिला शिक्षा कार्यालय रहेगा और नियमों के तहत उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
जी मीडिया की खबर का असर
जब यह शर्मनाक मामला जी मीडिया की रिपोर्टिंग से सामने आया, तब जिलेभर में इसकी चर्चा रही। प्रशासन हरकत में आया और आखिरकार दोषी शिक्षक पर गाज गिरी। इस कार्रवाई से छात्राओं और अभिभावकों में राहत की भावना है, वहीं यह संदेश भी गया कि शिक्षा के मंदिर में लापरवाही और गलत हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
0
Report
Fursatganj, Uttar Pradesh:
भगवान श्री कृष्ण जी छठी के उपलक्ष्य मे कस्बे के हनुमत कृपा कम्पनी के विपिन कुमार वा राहुल यादव के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया वही दूर दूर से आये श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमे कडी चावल वा कोल्ड ड्रिक का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर अमित राजू यादव पप्पू यादव राजा राम राजेश दिनेश पाल आर्यन त्रिपाठी राजू चौरसिया संजय यादव आदि सँकडो श्रदालु मौजूद रहे
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 21, 2025 10:46:21Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां विजलेंस की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है शिकारपुर थाना में तैनात महिला दारोगा प्रीति कुमारी को विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है 12 हजार रिश्वत का कैश रुपया के साथ महिला दारोगा को पटना से आई विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है दारोगा प्रीति कुमारी का दलाल अर्जुन सोनी को भी विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है विजलेंस की टीम ने महिला दारोगा प्रीति कुमारी को उसके आवास से गिरफ्तार किया है मलदहिया निवासी फिरोज आलम कौशर की लिखित शिकायत पर विजलेंस की टीम ने कार्यवाही की है जमीनी विवाद के मामले में दारोगा प्रीति कुमारी ने 15 हजार रिश्वत की मांग की थी दारोगा का दलाल अर्जुन सोनी 12 हजार नगद राशि लेकर महिला दारोगा के आवास पर पहुंचा था जहां विजलेंस की टीम ने जाल बिछा रखा था जहां घूसखोर महिला दरोगा प्रीति कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है विजलेंस की टीम की इस कार्यवाही से जिला में हड़कंप मच गया है विजलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया की घूसखोर महिला दरोगा प्रीति कुमारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है इनके साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है
बाइट___पवन कुमार_डीएसपी__ विजलेंस
0
Report
DVDEVENDER VERMA
FollowAug 21, 2025 10:45:53Nahan, Himachal Pradesh:
लोकेशन: नाहन
संगड़ाह को नगर पंचायत मामले को लेकर लोगों ने दर्ज करवाई आपत्तियां,
सियूँ और लग्नु ग्रामीणों की डीसी से की मुलाकात,
आज आपत्तियां दर्ज करवाने का अंतिम दिन किया गया था निर्धारित,
हाल में सरकार ने संगड़ाह को नगर पँचायत का दिया है दर्जा,
सियूँ और लग्नु को अलग पंचायत या दूसरी पंचायत में समायोजित करने की मांग,
दोनों ही गांव में करीब एक हजार लोगों की है आबादी,
पहले संगड़ाह पँचायत में आते थे यह दोनों गाँव।
एंकर: हाल में प्रदेश सरकार द्वारा रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है वही इसे लेकर आपत्तियां दर्ज करवाने और सुझाव को लेकर आज यानी 21 अगस्त तक का समय दिया गया था। मामले को लेकर आज संगड़ाह के सियूँ और लगनू गांव के ग्रामीणों ने DC सिरमौर से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई।
वीओ 1 मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह दोनों गांव संगड़ाह पंचायत में शामिल थे जिसे अब नगर पंचायत का दर्ज किया गया है मगर इस दायरे से इन दोनों ही गांव को बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि इन दोनों गाँव को या तो साथ लगती रेडली पंचायत में शामिल किया जाए या करीब 1000 की आबादी वाले सियूँ और लग्नु गाँव को अलग से पंचायत बनाए जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार यदि चाहे तो संगड़ाह को नगर पंचायत के साथ साथ संगड़ाह पंचायत भी बरकरार रखा जा सकता है जैसा प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में भी हुआ है।
बाईट: सभी स्थानीय निवासी
गौर हो की बुधवार इसी मामले को लेकर रेडली पंचायत के लोगों ने भी उपायुक्त से मुलाकात की थी और पँचायत की आबादी अधिक होने का हवाला देकर सियूँ और लगनू गांव को अपनी पंचायत में शामिल न होने की मांग की थी
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में चंदौसी तहसील क्षेत्र के रतनपुर खुर्द गांव में दिव्यांग स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिले के डी एम राजेंद्र पेंसिया ने अपने अपनत्व भरे व्यवहार से मूक वधिर और नेत्रहीन बच्चों का दिल जीत लिया ... डीएम के प्रशासनिक सख्त अंदाज के साथ ही उनका दिव्यांग बच्चों के साथ अपनत्व भरा व्यवहार मौके पर मौजूद सभी लोगों के दिलों को छू गया ..दरअसल दिव्यांग स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम राजेंद्र पेंसिया दिव्यांग बच्चों को देखकर अचानक भावुक हो गए ..और बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उनके साथ कैरम खेलने बैठ गए , यही नहीं डी एम ने गीत पेश कर रहे बच्चों के साथ बैठकर हारमोनियम भी बजाया ..
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 21, 2025 10:39:42Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय युवती की आत्महत्या मामले में अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने में गंभीर लापरवाही दिखाई, जिसकी वजह से उनकी बेटी को इंसाफ की उम्मीद ही टूट गई।
पीड़िता के भाई ने बताया कि वारदात के बाद परिवार ने कई बार शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कई घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की। इतना ही नहीं, मेडिकल परीक्षण के लिए भी युवती को करीब 30 घंटे तक इंतजार करवाया गया। भाई के मुताबिक, पुलिस पहले तो कार्रवाई टालती रही और जब मामला दर्ज हुआ, तब भी जांच की गति बेहद धीमी रही।
परिजनों का कहना है कि इसी निराशा और पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते पीड़िता ने बीती देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तो उसे सम्मानजनक तरीके से एम्बुलेंस की बजाय एक टेंपो में रखा गया, मानो किसी जानवर का शव ले जाया जा रहा हो। इससे परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया।
घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और संवेदनशील मामलों में उनकी जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो।
वहीं पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है और जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है।
बाइट पीड़िता के भाई की
शॉट्स
फाइल फोटो
दिनांक 18.08.2025 को थाना लोनी पर एक लड़की के साथ कुछ लोगों के द्वारा रेप किये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था और टीमों का गठन कर दिया गया था। सूचना जो आयी थी वह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थी। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस का उपयोग किया गया । इसमें कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 05 पुलिस टीमें प्रयासरत हैं। आज रात में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई । लड़की द्वारा आत्महत्या की गई । शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। फील्ड यूनिट टीम मौके पर है। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है। अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वीडियो बाइट सुरेन्द्रनाथ तिवारी, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन ।
2
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 21, 2025 10:39:34Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला कैंट में बर्फ खाना जमीन का मीटर काटने के मामले में सस्पेंड चल रहे एलडीसी गुरविंदर के समर्थन में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन पिछले डेढ़ महीने से जारी है। कर्मचारियों ने आज चेतावनी दी है कि अगर जल्द बहाली न हुई तो सोमवार को बड़ा एलान होगा।
वीओ :-- अंबाला सर्कल ने बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन पिछले डेढ़ महीने से लगातार जारी है। बर्फ खाना जमीन का मीटर काटने के मामले में बिजली कर्मचारी एलडीसी गुरविंदर की बहाली की मांग कर रहे है। अधिकारियों से बातचीत व आश्वासन के बाद भी एलडीसी गुरविंदर की अभी तक बहाली नही हुई है। जिसके बाद आज कर्मचारियों ने चेतावनी जारी है कि अधिकारी उनकी बात नही सुन रहे है वे बिजली मंत्री के नाम मांग पत्र भी दे चुके है। आज कोई फैंसला अधिकारियों ने बहाली का नही लिया तो सोमवार से अंबाला सर्कल में वे बड़ा फैंसला लेंगे।
बाईट :-- सतबीर देसवाल : यूनियन प्रधान, अंबाला छावनी(लाइनिंग वाली कमीज)
बाईट :-- राजकुमार शैला : यूनियन सर्कल सेक्टरी(सफेद प्रिंट कमीज)
1
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 21, 2025 10:39:24Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ हे...कलेक्टर नेहा मीना ने शासकीय हाईस्कूल भैरूगढ की कक्षा 8वीं एवं कक्षा 9वीं के छात्राओं के साथ अभ्रद, अशिष्टता, छेड़-छाड़ की जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए माध्यमिक शिक्षक श्री विकास डामोर को निलंबित किया ।
प्राचार्य, सांदीपनि विद्यालय खवासा विकास खण्ड थांदला जिला झाबुआ का द्वारा प्रेषित पत्र अनुसार शासकीय हाईस्कूल भैरूगढ में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक श्री विकास डामोर द्वारा संस्था की कक्षा 8वीं एवं कक्षा 9वीं के छात्राओं के साथ अभ्रद, अशिष्टता, छेड़-छाड़ की जाने के संबंध में पंचनामा तैयार किया जाकर, कार्यालय को प्राप्त हुआ है।
प्राप्त शिकायत की जांच हेतु 03 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। गठित जांच दल समिति द्वारा 21 अगस्त 2025 को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। गठित जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार माध्यमिक शिक्षक श्री विकास डामोर का व्यवहार विद्यालय की छात्राओं के प्रति अत्यन्त अभद्र एवं अशिष्टता पूर्ण किया जाना पाया गया है।
यह प्रकरण छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित होकर, अत्यन्त ही गंभीर एवं संवेदनशील होने से श्री विकास डामोर, माध्यमिक शिक्षक, शा. हाईस्कूल भैरूगढ विकास खण्ड थांदला जिला झाबुआ को उक्त कृत्य हेतु म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में माध्यमिक शिक्षक श्री विकास डामोर का मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय वि.ख. झाबुआ जिला झाबुआ नियत किया जाता है। निलंबन काल में इन्हें मूल-भूत नियम 53 के अधीन विधिवत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
उक्त खबर को जी मीडिया के बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसके बाद झाबुआ कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया हे...
1
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 21, 2025 10:39:17Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा: बहलोलपुर गांव के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति खंडित, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर गांव स्थित एक मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति खंडित पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मूर्ति के खंडित होने की खबर से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके चलते मौके पर भीड़ जुट गई और तनावपूर्ण माहौल बन गया।
पुलिस ने समय रहते स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से रोकने के लिए सतर्कता बरती। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और मंदिर में नई मूर्ति की स्थापना की जाए। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बाइट स्थानीय लोग
1
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowAug 21, 2025 10:39:03Chaka, :
( TVU 3 )
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास IED विस्फोट की धमकी वाला कबूतर पकड़े जाने के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन अलर्ट पर
BSF ने आरएस पुरा के खटमारियां इलाके में एक कबूतर पकड़ा जिसके पैर में एक कागज बंधा हुआ था
कबूतर से बंधे कागज पर लिखा था "जम्मू स्टेशन IED विस्फोट"
इस कबूतर के पकड़े जाने के बाद, BSF ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस 'धमकी' की सूचना दी।
3
Report