Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

सुलतानपुर में हिंदुओं का प्रदर्शन: अवैध मदरसा बंद करने की मांग!

DSDM Seshagiri
Aug 21, 2025 08:33:32
Hyderabad, Telangana
In Sultanpur village under Badangpet Municipal Corporation limits of Maheshwaram constituency Tension prevailed. Local Hindus staged a protest demanding the closure of an “illegally run madrasa.” Hyderabad: BJP leader Mr Andela Sriramulu led the agitation, extending support to the local Hindus. He alleged that despite repeated representations to the Collector, MRO, and Commissioner over the past year, no action had been taken against the madrasa. Protesters claimed that “outsiders including Rohingyas” were staying in the madrasa, causing hardships to the local community. The protest was later called off after ACP Janakiram Reddy visited the spot and assured action. Several BJP leaders, municipal chairpersons, former corporators, councillors, and villagers participated in the agitation. According to the local its not at all 400 years old Madarasa its base less statement claimed by organizers.
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 21, 2025 10:50:34
Kondagaon, Chhattisgarh:
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया की शहर के एक जनरल स्टोर्स मे चोरी की शिकायत हुई थी जिसकी जाँच करते हुए एक आरोपी मजहर अली को पकड़ा. पूछताछ के दौरान मजहर अली के मोबाइल चैट से सुपारी किलिंग का राज खुला.  जिसके बाद सुपारी देने वाले राजकुमार बघेल को पकड़ा. जिसने बताया की उसके चचेरे भाई के साथ जमीन विवाद चल रहा है. अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए उसने मजहर अली को हायर किया था. पूछताछ के दौरान एक्सीडेंट के जरिये हत्या करने की प्लानिंग की गई थी. जिसके लिए एडवांस 60 हजार रूपये दिया गया था बाइट - वाय अक्षय कुमार एसपी
0
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Aug 21, 2025 10:50:22
Delhi, Delhi:
थम नहीं रहा घटिया क्वॉलिटी और नकली दवाओं का धंधा - जुलाई की NSQ रिपोर्ट में 143 दवाएं मानक से खराब मिलीं - जबकि बिहार से 7 और गाजियाबाद से 1 दवा सैंपल नकली पाया गया - नकली दवाओं को नामी कंपनी के ब्रांड से बेचा जा रहा था
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 21, 2025 10:50:13
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर ब्रेकिंग... बलरामपुर जिले में कीटनाशक का सेवन कर स्कूल पहुंची छात्रा। विद्यालय में प्रेयर के दौरान छात्रा की बिगड़ी तबीयत। बेहोशी की हालत में शिक्षकों ने पहुंचाया अस्पताल। जांच में जुटी पुलिस। जौराही हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 वीं में पढ़ती थी छात्रा। सिविल अस्पताल वाड्रफ़नगर में चल रहा है छात्रा का इलाज। रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र का मामला।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 21, 2025 10:50:06
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर पलट कर पोल से टकराई, दो युवक जिन्दा जले, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू Anchor- मुजफ्फरपुर ज़िले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है.जहाँ एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलते हुए पोल से टकरा गई.जिससे ट्रैक्टर मे करंट आ गई और जिसकी चपेट में आने से दो युवक जिन्दा जल गये. घटना सकरा थाना क्षेत्र के सकरा वाजिद चांदनी चौक के निकट की है. घटना में ट्रैक्टर पर सवार भठंडी गांव के दो युवक को जान बचाने का मौका नहीं मिला और जिन्दा जलकर मौत हो गई.मृतक की पहचान सकरा के भटण्डी निवासी रोहित और राहुल के रूप में हुई है, जो ट्रैक्टर से मिट्टी ढोने का काम कर रहे थे, तभी दुबे टोला के निकट ट्रैक्टर के सामने नीलगाय आ गई और ट्रैक्टर को साइड लेने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई, जिससे पलते हुए 11 हजार वाले बिजली के पोल से टकरा गई,जिससे ट्रैक्टर सवार दोनों युवक जिन्दा जल गये.सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची.दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद आग से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं. मामले में और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार ... WT बाइट - महेश राय, परिजन बाइट - नरेश महतो,ग्रामीण पुलिस *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Aug 21, 2025 10:49:56
Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पीपलखेड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच में आंख, कान, दांत, हृदय समेत गंभीर बीमारियों की पहचान की गई। चिकित्सकों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बच्चों का उपचार और ऑपरेशन तक निःशुल्क किया जाएगा। इस दौरान मल्टीविटामिन, बी और अन्य आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर आरती रघुवंशी, डॉक्टर राजकुमार साहू समेत स्वास्थ्य टीम मौजूद रही। विद्यालय परिवार ने इस पहल को बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य के लिए सराहनीय बताया। बाइट - डॉक्टर आरती रघुवंशी। बाइट - पंकज भार्गव, खेल शिक्षक।
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Aug 21, 2025 10:49:44
Patran, Punjab:
पातडा़ं से सतपाल गर्ग स्टोरी। धान की कटाई के बाद खेतों में पराली प्रबंधन को लेकर एसडीएम पातडा़ं अशोक कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में किसानों को सख़्त निर्देश दिए गए कि पराली नहीं जलाएं और सुपर एसएमएस तकनीक का इस्तेमाल कर फसल की कटाई करें। एसडीएम ने चेतावनी दी कि बिना सुपर एसएमएस अटैचमेंट के चलने वाले कंबाइन हार्वेस्टर पर सख़्त कार्रवाई होगी। मीटिंग में एसडीएम ने बंडल बनाने वाली मशीनों (बेलर), उद्योगपतियों और किसानों को बुलाकर पराली प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पर्याप्त संख्या में बेलर मशीनें किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं। इनके माध्यम से खेतों से पराली आसानी से उठाकर बाहर ले जाई जा सकती है। बेलर मालिकों को आदेश – खेतों से उठाएं पराली एसडीएम अशोक कुमार ने बेलर मालिकों को हिदायत दी कि वे खेतों से पराली उठाएं और ग्रीन ट्रिब्यूनल की गाइडलाइन का पालन करें। किसी भी हाल में पराली को आग न लगाई जाए। उन्होंने साफ कहा कि बिना सुपर एसएमएस के कंबाइन चलाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। गाँव-गाँव जाकर करेंगे किसानों को जागरूक कृषि विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे गाँवों में जाकर किसानों को जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि हर कंबाइन में एसएमएस लगा हो। बेलर मालिकों की समस्याएं भी सुनीं बैठक के दौरान बेलर मालिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। एसडीएम ने उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर असिस्टेंट टेक्नोलॉजी गुरविंदर सिंह, एसआई जतिंदर सिंह, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी नरिंदरपाल सिंह सहित दर्जनभर बेलर मालिक और उद्योगपति मौजूद रहे। पराली जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित – एसडीएम एक अन्य सत्र में एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि पराली जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इससे पर्यावरण को गम्भीर नुक़सान होता है और किसानों पर क़ानूनी कार्रवाई होती है। उन्होंने अपील की कि किसान पराली न जलाकर बेलर मशीनों की मदद से इसे खेतों से बाहर निकालें। एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है। किसानों के सहयोग से इस सीज़न पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी।
1
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 21, 2025 10:47:31
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर भादवा पक्ष को लेकर बाबा रामदेव पैदल जातरुओ के लिए शुरू हुआ राम रसोड़ा, बालाजी नगर बारा गांव में हेमसिंह व उनकी टीम जातरुओ को भोजन व दवाइयो देकर कर रहे है उनकी सेवा।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 21, 2025 10:47:20
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री ओसियां जोधपुर राजकीय महाविद्यालय ओस़िया में हरित सप्ताह का हुआ आयोजन,NCC इकाई के तत्वावधान में हरित सप्ताह मेँ विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना का दिया संदेश।
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 21, 2025 10:47:13
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक के ज़नाना अस्पताल में लेडी डॉक्टर और इंटर्न स्टूडेंट के बीच हिजाब पहनने की बात को हुए विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है..... आज मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े कार्यकर्ता ओं और पदाधिकारीयों ने टोंक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन किया और फिर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम राम रत्न सौंकरिया को ज्ञापन सौंपते हुए वीडियो वायरल करने वाली इंटर्न स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है... साथ ही विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े पदाधिकारियों का यह भी आरोप है की राजकीय और संवेधानिक संस्थानों में इस्लामिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है..... ऐसे मे पदाधिकारीयों ने एक निगरानी समिति बनाकर ऐसे मामलों में कार्रवाई किए जाने की मांग की है..वहीं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सआदत अस्पताल पहुंच कर भी विरोध जताया... प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हनुमान प्रसाद बैरवा के अस्पताल में नहीं मिलने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने ने चैम्बर के बाहर ही धरने पर बैठ गए...और विरोध जताया... बाइट 01-राहुल जायसवाल, जिला मंत्री VHP, टोंक बाइट 02-विजय चौधरी, VHP बाइट 03-रामरत्न सौंरिया, ADM,टोंक
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 21, 2025 10:47:08
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-फलसूण्ड रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 तेज हवाओं के साथ बारिस, गर्मी से मिली राहत। फलसूण्ड, जैसलमेर जैसलमेर के फलसूण्ड सहित आसपास के क्षेत्र में दोपहर को अचानक मौसम के बदलाव व आसमान में काले बादल छाने से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। तेज बारिस के बाद मौसम ठंडा व खुशनुमा हो गया है। वहीं तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। गर्मी से परेशान लोगों को बारिस से राहत मिली है। करीब आधे घंटे तक हुई जमकर बारिश के बाद गांव की सड़कें तरबतर हो गयी वही मुख्य चौराहे पर जलजमाव हो गया। बारिश से किसानों की फसल के लिए वरदान साबित हुई है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Aug 21, 2025 10:46:57
Saiki, Bihar:
स्लग/हत्या। बरमकेला पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया अंधे क़त्ल की गुत्थी। मृतक का सगा भाई ही निकला हत्यारा। झारखंड से मजदूरी करने आये थे दोनों भाई। 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। एंकर/ग्रामीणों से सूचना मिला कि जामजोरी जंगल में किसी व्यक्ति का शव झाड़ियों में छुपाकर रखा गया है, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना दौरान अज्ञात मृतक के शव को परमदेव राम उर्फ राहुल ग्राम कुचिला थाना छिपादोहर जिला लातेहार (झारखण्ड) के रूप में शिनाख्तगी की गई। जांच में संदेह के आधार पर मृतक के सगे भाई रूपेश कुमार राम तथा उसके नाबालिग दोस्त से पूछताछ पर पता चला रात्रि को मृतक परमदे राम उर्फ राहुल शराब के नशे में घरेलू बात पर अपने बड़े भाई रूपेश राम को मार पीट रहा था जिससे आरोपी रूपेश राम अपने दोस्त के साथ मिलकर डंडे से मृतक को चोंट पहुंचाकर हत्या कर उसके सिर में एक प्लास्टिक बोरी बांधकर शव को मोटर सायकिल के बीच सीट में रखकर ग्राम जामजोरी के लुदु तालाब के उपर जंगल ले जाकर शव को जंगल पास झाड़ी किनारे फेंककर वापस अपने कमरा में आ गये थे। आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 238 (ए), 3(5) का अपराध सबुत पाये जाने से उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 21, 2025 10:46:41
Raipur, Chhattisgarh:
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर विवाद अब भी जारी. रिक्त पद और अतिशेष की जानकारी देने में गड़बड़ी के चलते कई व्याख्याता और शिक्षक अबतक नहीं हो पाए रिलीव. कुछ व्याख्याताओं के अभ्यावेदन पर हफ्तों बाद भी निराकरण नहीं हो पाया है. छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र दुबे ने कहा है कि करीब प्रदेश में 800 प्रकरणों का अबतक निराकरण नहीं हुआ है, वहीं कई को रिलीव नहीं किया गया है तो कई शिक्षक रिलीव किए जाने के बाद नई जगह ज्वाइन नहीं किए हैं. गड़बड़ियों की वजह से हजारों शिक्षक इधर से उधर भटक रहे हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है बाईट- वीरेंद्र दुबे, अध्यक्ष, शालेय शिक्षक संघ.....
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 21, 2025 10:46:26
Jhabua, Madhya Pradesh:
जी मीडिया की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। खवासा के पास भैरूगढ़ शासकीय हाईस्कूल में छात्राओं से अभद्रता और छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक विकास डामोर पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने जांच में दोषी पाए जाने के बाद आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कैसे खुला मामला भैरूगढ़ हाईस्कूल की कक्षा 8वीं और 9वीं की छात्राओं ने शिक्षक विकास डामोर पर अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इस गंभीर शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी। 21 अगस्त 2025 को प्रस्तुत प्रतिवेदन में आरोप सही पाए गए। जांच में साबित हुई शर्मनाक हरकत जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा कि शिक्षक का व्यवहार अत्यंत अशिष्ट और छात्राओं की गरिमा के खिलाफ था। यह मामला छात्राओं की सुरक्षा और भविष्य से जुड़ा होने के कारण बेहद गंभीर माना गया। कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर नेहा मीणा ने शिक्षक विकास डामोर को म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय झाबुआ जिला शिक्षा कार्यालय रहेगा और नियमों के तहत उसे जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। जी मीडिया की खबर का असर जब यह शर्मनाक मामला जी मीडिया की रिपोर्टिंग से सामने आया, तब जिलेभर में इसकी चर्चा रही। प्रशासन हरकत में आया और आखिरकार दोषी शिक्षक पर गाज गिरी। इस कार्रवाई से छात्राओं और अभिभावकों में राहत की भावना है, वहीं यह संदेश भी गया कि शिक्षा के मंदिर में लापरवाही और गलत हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 10:46:23
Fursatganj, Uttar Pradesh:
भगवान श्री कृष्ण जी छठी के उपलक्ष्य मे कस्बे के हनुमत कृपा कम्पनी के विपिन कुमार वा राहुल यादव के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया वही दूर दूर से आये श्रदालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमे कडी चावल वा कोल्ड ड्रिक का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर अमित राजू यादव पप्पू यादव राजा राम राजेश दिनेश पाल आर्यन त्रिपाठी राजू चौरसिया संजय यादव आदि सँकडो श्रदालु मौजूद रहे
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 21, 2025 10:46:21
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां विजलेंस की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है शिकारपुर थाना में तैनात महिला दारोगा प्रीति कुमारी को विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है 12 हजार रिश्वत का कैश रुपया के साथ महिला दारोगा को पटना से आई विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है दारोगा प्रीति कुमारी का दलाल अर्जुन सोनी को भी विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है विजलेंस की टीम ने महिला दारोगा प्रीति कुमारी को उसके आवास से गिरफ्तार किया है मलदहिया निवासी फिरोज आलम कौशर की लिखित शिकायत पर विजलेंस की टीम ने कार्यवाही की है जमीनी विवाद के मामले में दारोगा प्रीति कुमारी ने 15 हजार रिश्वत की मांग की थी दारोगा का दलाल अर्जुन सोनी 12 हजार नगद राशि लेकर महिला दारोगा के आवास पर पहुंचा था जहां विजलेंस की टीम ने जाल बिछा रखा था जहां घूसखोर महिला दरोगा प्रीति कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है विजलेंस की टीम की इस कार्यवाही से जिला में हड़कंप मच गया है विजलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया की घूसखोर महिला दरोगा प्रीति कुमारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है इनके साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है बाइट___पवन कुमार_डीएसपी__ विजलेंस
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top