Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209303

कानपुर देहातः कस्बा रुरा स्तिथ कोल्ड स्टोरेज में सुंदर कांड कार्यक्रम का हुआ आयोजन, चेयरमैन हुए शामिल

Jan 01, 2025 17:02:19
Rura, Uttar Pradesh

कस्बा रुरा स्थित कोल्ड स्टोरेज में आज सुंदर कांड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में चेयरमैन रुरा रामजी गुप्ता शामिल हुए। साथ ही इस अवसर प्रमोद शुक्ला, रामबाबू शुक्रवार, अविनाश ओमर, प्रशांत ओमर, बउआ त्रिवेदी और अन्य कई लोग मौजूद रहे।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GMGANESH MOHALE
Nov 03, 2025 07:19:10
Washim, Maharashtra:अकोला–हैद्राबाद राष्ट्रीय महामार्गावरील पुसद नाका परिसरात एका कासवाला अज्ञात वाहनाने धडक दिल्याने तो गंभीर जखमी झाला. गस्तीवर असलेल्या वाशिम पोलिसांनी तत्परतेने कासवाला उपचारासाठी पशुवैद्यकीय दवाखान्यात दाखल केले. रात्री पुसद नाका परिसरातील शेताजवळ एक कासव रस्ता पार करत असताना अज्ञात वाहनाने धडक दिली. जखमी अवस्थेत कासव रस्त्याच्या कडेला दिसून आला. गस्तीवर असलेल्या पोलिसांनी तात्काळ वाहन थांबवून कासवाला उचलले आणि पोलीस वाहनातूनच पशुवैद्यकीय केंद्रात नेले. रात्रीची वेळ असल्याने तज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नसतानाही पोलिसांनी पहाटे पाच वाजेपर्यंत त्या जखमी कासवाची काळजीपूर्वक देखभाल केली. सकाळी तज्ञ डॉक्टरांच्या देखरेखीखाली कासवावर उपचार सुरू करण्यात आले. उपचारानंतर कासवाला पुन्हा त्याच्या नैसर्गिक अधिवासात सोडण्याचा मानस असल्याचे पोलिसांनी सांगितले. वाशिम पोलिसांच्या या संवेदनशील कृतीचे सर्वत्र कौतुक होत आहे.
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 03, 2025 07:18:30
Jammu, :पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती का बयान — “हमारे लिए अदालत ही आखिरी सहारा, जिनका अपराध साबित नहीं हुआ उन्हें जम्मू-कश्मीर की जेलों में शिफ्ट किया जाए” पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जिन अंडरट्रायल कैदियों (जिनका अपराध अभी साबित नहीं हुआ) को कश्मीर से बाहर की जेलों में रखा गया है, उन्हें वापस जम्मू-कश्मीर की जेलों में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारे लिए अब अदालत ही आखिरी सहारा है। जिन लोगों का अपराध अभी साबित नहीं हुआ है, उनके लिए यह प्रक्रिया ही सज़ा बन गई है। अगर आसाराम और गुरमीत राम रहीम जैसे बलात्कारी और हत्यारे जेल से बाहर आ सकते हैं, तो फिर इन निर्दोषों को क्यों नहीं राहत दी जा सकती?” महबूबा मुफ़्ती ने बताया कि उनकी ओर से दायर की गई जनहित याचिका (PIL) पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि न्यायालय इन अंडरट्रायल कैदियों के साथ न्याय करेगा और उन्हें अपने घर के पास की जेलों में स्थानांतरित किया जाएगा।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Nov 03, 2025 07:17:56
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में पहले चरण के तहत होने वाले 6 नवंबर के मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और स्कूल छात्र छात्राओं के साइकिल जागरूकता रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी आरिफ अहसन साइकिल रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली समाहरणालय से निकला चांदनी चौक,कटरा चौक स्टेशन रोड होते हुए पूरे शहर में भ्रमण कर वापस समाहरणालय पहुंच समाप्त हुआ।साइकिल रैली के माध्यम से पहले चरण के तहत छः नवम्बर को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील किया गया।इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी मैस्कॉट के साथ रैली निकाली गईं।इस मौके पर डीएम ने जिले वासियों को मतदान के पर्व में लोगो को भागीदारी लेने की अपील किया।जबकि उन्होंने भयमुक्त निर्भीक मतदान संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जाने रहे कार्यों की जानकारी भी दिया।
0
comment0
Report
ADAnup Das
Nov 03, 2025 07:16:42
Krishnanagar, West Bengal:ট্রেন পথে গাজা নবদ্বীপ নামার পর পাচারের সময় গাজা সহ দুই জন মহিলা সহ চারজন গ্রেপ্তার আজ সকালে।উদ্ধার হল ৫৪ কেজি গাঁজা । ৬ টি ব্যাগের মধ্যে রাখা ছিল। যার আনুমানিক বাজার মূল্য বেশ কয়েক লক্ষ টাকা। সোমবার ভোরে নবদ্বীপ স্টেশন সংলগ্ন রেল রিক্রিয়েশন ক্লাবের মাঠের কাছ থেকে এই গাঁজার ব্যাগ উদ্ধার করা হয়। এই ঘটনায় দুই মহিলা সহ চার জনকে গ্রেফতার করেছে নবদ্বীপ থানার পুলিশ। জানা গিয়েছে, শিলিগুড়ি থেকে ট্রেন পথে এই বিপুল পরিমাণ গাঁজা নবদ্বীপে নেমেছিল। পুলিশ চারটি মোবাইল ও একটি স্কুটি বাজেয়াপ্ত করেছে। ধৃত চার জনের মধ্যে দুই মহিলার বাড়ি শিলিগুড়ি বাকি দুজনের বাড়ি নবদ্বীপে। ধৃতদের নাম কাশিনাথ পাল , গনেশ মজুমদার , গৌরি সরকার ও দেবী রায় । প্রথম দুজনের বাড়ি নবদ্বীপে। দ্বিতীয় দুজনের বাড়ি শিলিগুড়িতে।
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Nov 03, 2025 07:16:29
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 03, 2025 07:16:17
Jhajjar, Haryana:झज्जर शहर में बेसहारा पशुओं से बढ़ी लोगों की परेशानी, हादसे की डर बना बेसहारा पशुओं को लेकर शहर वासी परेशान। सब्जी मंडी में बेसहारा पशु सब्जियों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे दुकानदार और खरीदार परेशान हैं। सर्दी के मौसम में धुंध के कारण ये पशु सड़कों के बीच बैठ जाते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वाहन चालक भी रात के समय इन पशुओं के कारण दुर्घटना के भय से परेशान रहते हैं। स्थानीय निवासियों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इन बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके और हादसों से बचाव हो सके। लोगों का कहना है कि सरकार कागजों में दावा करती है कि सभी बेसहारा पशु गौशालाओं में भेज दिए गए हैं, लेकिन वास्तविकता इसके उलट है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर कॉलोनियों तक खुलेआम घूम रहे पशु सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं। शहरवासियों ने भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि प्रशासन सिर्फ रिपोर्टों तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि लोग हर दिन इन पशुओं के कारण परेशान हो रहे हैं। शहरवासियों की मांग है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी बेसहारा पशुओं को गौशाला में भेजे ताकि शहर में यातायात सुचारू रूप से चल सके और आमजन सुरक्षित रह सकें।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 07:16:03
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 03, 2025 07:15:55
Bihar:राहुल गांधी अभी राजनीति में परिपक्व नहीं, तालाब में छलांग लगाना और जलेबी छानना ही सीख रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी आज की राजनीति के राम-लक्ष्मण की जोड़ी बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नेताओं का तूफानी दौरा जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दम ख़म के साथ चुनाव प्राचार में जुटी है. इसी क्रम में कल्याणपुर विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी और बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी भी अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे हुए है ।वही प्रचार में जाने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी के समस्तीपुर दौरे को लेकर कहा कि प्रजातंत्र है सबको प्रचार करने और अपने पार्टियों का प्रचार कर रहे है । लेकिन बिहार में नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में जनता का सैलाब देखने को मिल रहा है, आजादी के बाद जितना एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में काम हुआ है। नीतीश कुमार की इच्छा शक्ति ने बिहार को बदलने का काम किया है । वहीं राहुल गांधी के चुनावी सभा के बाद तालाब में छलांग लगते और जलेबी छानने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी अभी राजनीति में परिपक्क नहीं हुए हैं ।वह सीख रहे हैं यही वजह है कि वह तालाब में छलांग लगाते हैं, खेत में जाते हैं,धान रोपते है । अभी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की राम और लक्ष्मण की जोड़ी है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं । तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी के हाईजैक नहीं हुए हैं विपक्ष का काम है बोलना लेकिन जिस तरह से नीतीश कुमार काम कर रहे हैं । तभी तो वो एक दिन में कई चुनावी सभा कर रहें है ।वही पटना में कल हुए प्रधानमंत्री के रोड शो में नीतीश कुमार के नही होने के सवाल पर उन्होंने कहा चुनावी समय है सभी नेताओं का अलग-अलग विधानसभा में प्रचार प्रसार कर रहे हैं । यह चुनावी सभा है न की अलग सभा है
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 03, 2025 07:15:41
Ramban, :In a significant step to promote modern agricultural practices and strengthen rural livelihoods, Member of the Legislative Assembly from Banihal, Sajjad Shaheen, along with Chief Agriculture Officer Ramban Dr Vinay Kumar flagged off a delegation of progressive beekeepers for a five-day exposure tour to Punjab Agricultural University, Ludhiana. The tour has been organised by the Agriculture Department Ramban under the Promotion of Commercial Floriculture Capex 2025-26 as part of the Holistic Agriculture Development Programme. The delegation comprising 20 progressive beekeepers from Banihal constituency will undergo specialised training sessions at Punjab Agricultural University. The programme aims to familiarise farmers with modern apiculture techniques including honey extraction, royal jelly, bee venom and pollen production, as well as marketing and quality control measures. Dr. Vinay Kumar, Chief Agriculture Officer Ramban said, “This exposure tour will help our farmers adopt scientific and sustainable methods in beekeeping. Experts will train them in advanced techniques that can improve both production and income.” MLA Sajjad Shaheen said that beekeeping has emerged as a promising source of livelihood in Banihal, with more than 500 families of District Ramban directly engaged in honey production. He stressed the need to expand this sector through scientific support and regular training. Sajjad Shaheen, MLA Banihal said, “Such initiatives are vital to strengthen the rural economy. By adopting modern practices, our farmers can enhance both the quality and market value of honey from this region.” Progressive farmers of Banihal expressed their gratitude to the Government and Agriculture Department for this first-ever initiative dedicated to supporting beekeepers and promoting honey production in the area. The exposure visit is expected to empower local farmers with scientific knowledge, helping Banihal emerge as a key hub for quality honey production in the Chenab Valley.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top