Back
kanpur Dehat - शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख के नेतृत्व में निकली पदयात्रा,सैकड़ों लोग हुए शामिल
Rasulabad, Uttar Pradesh
कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख मधुराम शरण शिव के नेतृत्व में शस्त्र प्रदर्शन एवं हिन्दू जागरूकता को लेकर पद यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदू धर्म के लोग पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई धर्मगढ़ बाबा मंदिर पहुंची. जहां इस पद यात्रा का समापन हुआ. वहीं इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल प्रशासन में मुस्तैद नजर आया ।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Lakhoha, Uttar Pradesh:
थाना बंडा पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अफीम बरामद हुई है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सुनासीर नाथ मंदिर को जाने वाले रास्ते से तस्कर शमशाद और राजू को गिरफ्तार किया। जिनकी तलाशी लेने पर 1 किलो 48 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम और नगदी बरामद हुई है।
बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 लाख 15 हजार बताई गई है। गिरफ्तार किए गए दोनों ही तस्कर बरेली जनपद के रहने वाले हैं। जिनके खिलाफ अब पुलिस ने एनटीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
पिढ़ौरा में उटंगन नदी पार करते समय नदी में डूबे तीन दोस्त
पशुओ को नदी किनारे पानी पिला रहे थे युवक
भैंस नदी में जाने पर नदी में उतरे थे तीनो युवक
तेज बहाव के चलते नदी में डूबे तीनो युवक
ग्रामीणों ने रेस्कयू कर दो लोगो को गोताखोर की मदद से निकाला बाहर
एक युवक का नहीं चल सका पता,डूबे युवक को तलाशने में जुटे ग्रामीण
थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव रिहावली के हैं डूबे युवक
सूचना पर पहुंची फतेहाबाद और पिढ़ौरा पुलिस
थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत पिढ़ौरा के नीचे उटंगन नदी पर बने बांध की घटना
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर पर पुलिस ने 85 पेटी देशी शराब की बरामद
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी मोरी थाना पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड- हिमाचल बॉर्डर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को लेकर पुलिस मुस्तैद है। पुलिस ने आराकोट सनेल बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या HP62-4626 (पिकअप) से 85 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की मोरी पुलिस की टीम पंचायत चुनाव के मध्यनजर उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर के सनेल चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान हिमाचल, कुड्डू की तरफ से एक पिकअप वाहन HP62-4626 उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था। बैरियर पर पुलिस को मुस्तैद देख वाहन चालक बैरियर से कुछ दूर पहले ही वाहन को खड़ा कर हिमाचल की तरफ भाग गया पुलिस द्वारा वाहन को चैक करने पर वाहन से अवैध शराब बरामद की गई वाहन को मौके पर सीज किया गया। बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 4 लाख 30 हजार बताई जा रही है।
0
Share
Report
Gangsara, Uttar Pradesh:
तिलहर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने मोहल्ला इमली कस्बा के रहने वाले लालमीर को गिरफ्तार किया है।
लालमीर के खिलाफ न्यायालय में एक मुकदमा चल रहा था जिसमें वह हाजिर नहीं हो रहा था। इसके बाद न्यायालय ने वारंट जारी किया। न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए तिलहर पुलिस ने लालमीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
Share
Report
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-मां गंगा के मायके ग्राम सभा मुखवा से किसी प्रत्याशी ने नहीं करवाया नामांकन, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार सड़क नहीं तो वोट नहीं
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी मां गंगा का मायका ग्राम पंचायत मुखवा से सड़क की मांग को लेकर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया दरअसल ग्रामीण मुखवा-जांगला मोटरमार्ग की मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर रहे है बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस गांव का दौरा कर चुके है वहां लोकतंत्र का पर्व नही मनाया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 5 जुलाई 2025 को नामांकन के अंतिम दिन गंगा मैया के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव में ग्राम प्रधान, एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं करवाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। ग्रामीणों कहना है कि 28 जुलाई को होने वाले मतदान के दिन सदस्य जिला पंचायत के लिए भी ग्रामीणों द्वारा मतदान का विरोध रहेगा कोई भी ग्रामीण वोट नहीं करेगा जब तक मुखवा-जांगला सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक ग्रामीण सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
बाइट-अनिल नौटियाल ग्रामीण मुखवा गांव
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
एंकर :--- आए दिन होने वाले भ्रष्टाचार और घोटालों के बीच फर्जीवाड़े से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है| बड़ौत-छपरौली मार्ग से बोहला वाया मलकपुर सड़क का निर्माण 87.60 लाख रूपये की लागत से होना दर्शाते हुए ठेकेदार द्वारा बोर्ड लगा दिया गया है जबकि धरातल पर टूटी-फूटी सड़क के अलावा कुछ नहीं है यानी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। यह फर्जीवाड़ा है या लापरवाही, यह तो जांच का विषय है, लेकिन पांच किलोमीटर लंबे इस टुकड़े पर चलने वाले लोग न केवल विभाग की फजीहत कर रहे हैं जबकि भ्रष्टाचार के जमकर आरोप भी लगा रहे हैं।
दरअसल बड़ौत-छपरौली मार्ग पर जहां से बोहला वाया मलकपुर संपर्क मार्ग शुरु होता है वहीं पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नाम से बोर्ड लगा है जिस पर पांच किलोमीटर मार्ग के कार्य का शुरु होना चार फरवरी 2025 व कार्य पूर्ण होने का समय तीन जून 2025 दर्शाया गया है। इसी के साथ दूसरा बोर्ड भी यहीं लगा है जिस पर पांच वर्ष तक अनुरक्षण लागत 44.31 लाख रुपये लिखी हुई है। लोगों की नजर जब बोर्ड पर गई तो यह सब पढ़ने के बाद इंटरनेट मीडिया पर लोग सड़क निर्माण के जिम्मेदारों पर आरोप लगाने लगे कि लगभग पांच किलोमीटर लंबी सड़क पर एक भी इंच का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। मलकपुर गांव में लगभग 200 मीटर तक रोडे और मिट्टी डाली गई है जो आमजन की परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क में गड्ढों की भरमार है। हादसों में लोग आए दिन घायल हो रहे है। यह सड़क कागजों में बना दी गई और कार्यपूर्ण होने का बोर्ड लगा दिया गया। यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। मीडिया की टीम ने सड़क पर जाकर देखा तो वहां बोर्ड तो लगा था लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ था। लोगों ने ने भी बताया कि सड़क नहीं बनी है। फाइलों में सड़क बना दी गई है, जिसका बोर्ड मार्ग के शुरुआत में लगा दिया गया है इसकी जांच होनी चाहिए।
सड़क की जानकारी ---
बड़ौत-छपरौली रोड से बोहला वाया मलकपुर मार्ग की दूरी 5.150 किलोमीटर है जिसकी अनुबंधित लागत 87.60 लाख रूपये है। पांच वर्ष के लिए सामान्य अनुरक्षण लागत 44.31 लाख रूपये है। कार्य प्रारंभ होने की तिथि 4 फरवरी 2025 और कार्य पूर्ण होने की तिथि 3 जून 2025 है। ठेकेदार का नाम मैं. अंशु कान्ट्रेक्टर खतौली मुजफ्फरनगर जबकि कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बागपत, बोर्ड पर लिखा है।
बड़ौत-छपरौली मार्ग से मलकपुर होते हुए बोहला गांव तक सड़क का निर्माण छह महीने के अंदर नहीं हुआ है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हैं। जब सड़क बनी ही नहीं है तो सड़क निर्माण का बोर्ड लगाया जाना भी गलत है इससे लोग भ्रमित होते हैं। इस सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए
पांच साल से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सड़क गांव के अंदर से होकर जाती है सड़क जर्जर हो गई है। गांव में एक जगह रोडे डाले गए हैं। इसकी जांच की जानी चाहिए कि जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो निर्माण पूरा होने का बोर्ड क्यों लगाया गया है। सड़क का निर्माण् होना चाहिए।
बाईट :--- केशव (ग्रामीण )
बाईट :--- परविंद्र कुमार ( जिला पंचायत सदस्य )
पीटीसी रिपोर्टर कुलदीप चौहान
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन... देवरिया
एंकर.. देवरिया जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल आजकल सुर्खियों में है ।
कारण लगातार उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं ।
कहीं वह लेखपाल और कानूनगो को फटकारते नजर आ रही हैं ।
तो कहीं जनप्रतिनिधियों को शासनादेश का नियम बता रही हैं।
वायरल वीडियो में दिव्या मित्तल दिशा की बैठक के दौरान यह बता रही है कि सरकार का जिओ है कि ट्रांसफर के लिए जनप्रतिनिधि फोर्स नहीं कर सकते हैं ।
आपको बता दें वायरल वीडियो दो दिन पूर्व गांधी सभागार का है।
जहां दिशा की बैठक हुई थी दिशा की बैठक के दौरान बरहज से भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका दिशा की बैठक बीच में छोड़कर चले गए थे।
उन्होंने अधिकारियों पर उनके विधानसभा क्षेत्र के उपेक्षा का आरोप लगाया था।
और वह अधिकारियों को फटकारते हुए मीटिंग छोड़कर चले गए थे।
मीटिंग छोड़कर जाने के बाद किसी जनप्रतिनिधि ने कहा कि अगर कलम ना फंसे हो तो जनप्रतिनिधि की बात सुन लेना चाहिए ।
तो जवाब में दिव्या मित्तल ने कहा कि जिओ है कि किसी भी ट्रांसफर में जनप्रतिनिधि फोर्स नहीं कर सकते हैं।
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025: सुरक्षा के लिए मथुरा पुलिस की ड्रोन से पैनी नज़र
मथुरा, 5 जुलाई 2025: मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मथुरा पुलिस इस वर्ष भी पूरी तरह मुस्तैद है। मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से, पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरों के माध्यम से लगातार सतर्क निगरानी की जा रही है।
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग और मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं। इन अत्याधुनिक ड्रोनों से प्राप्त फुटेज का गहन विश्लेषण कर संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है।
इस साल मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। ड्रोन कैमरों के अलावा, विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और सादी वर्दी में जवान भी तैनात किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से भी सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया है। मथुरा पुलिस का लक्ष्य है कि मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025 शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
झज्जर जिले के बेरी की बाकरा हैड़ के पुल में फंसे मिले दो युवकों के शव
:रोहतक के अमित और खगरिया बिहार के लक्ष्मण के रूप में हुई शवों की पहचान
:किसी युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में गांधी नगर रोहतक में रहता था अमित
:शव की पहचान के लिए अमित की पत्नी व परिजन भी पहुंचे मौके पर
: अमित और लक्ष्मण ने एक साथ लगाई थी रोहतक नहर में छलांग
:मौत के कारणों का खुलासा नहीं,पुलिस ने शवों का नागरिक अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
:परिजनों की तरफ से इस बारे में पुलिस को नहीं दी गई कोई शिकायत
: शवों के पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंपे गए युवकों के शव
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
झज्जर जिले के कस्बा बेरी के पास से गुजर रहीं जेएलएन नहर से पुलिस को दो युवकों के शव बरामद हुए है। दोनों युवकों के शव यहां बाकरा हैड़ पर बरामद हुए है।पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकरा हैड़ के पुल पर एक युवक का शव फंसा हुआ है। जब पुलिस उस शव को निकलवाने पहुंची तो पुलिस को कुछ ही देर बाद एक शव और बहकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पहचान के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल में रखवाया। रविवार को दाेनों शवोेंं की पहचान युवकों के परिजनों ने की। शवों की पहचान रोहतक गांधी नगर के रहने वाले अमित व खगरिया बिहार के रहने वाले लक्ष्मण के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अमित और लक्ष्मण ने इक्ट्ठे ही रोहतक में जेएलएन में छलांग लगाई थी। इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात के बारे में परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है। जांच अधिकारी का कहना था कि लक्ष्मण की पत्नी के साथ अमित लिव इन रलेशनशिप में रहता था। आज शवों की पहचान के लिए लक्ष्मण की पत्नी जोकि अमित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी भी अमित की मां और बहन के साथ यहां आई है। तीनों ने शवों की पहचान की है। लेकिन इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात का कोई कारण सामने नहीं आया है। परिजनों की तरफ से भी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।
बाइट: जांच अधिकारी,योमेश बेरी थाना पुलिस जिला झज्जर।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--राजलदेसर
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
राजलदेसर में ट्रेन की चपेट में आने से 34 वर्षीय युवक की मौत
चूरू। जिले के राजलदेसर में ट्रेन की चपेट में आने से 34वर्षीय युवक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार रात्रि करीब 8:40 पर बीकानेर की तरफ से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से युवक श्रवण प्रजापत की मौत हो गयी । पुलिस ने रात्रि को शव को राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। हैड कांस्टेबल कुंदनमल पुनिया ने बताया कि मृतक के पिता घासीराम प्रजापत वार्ड नंबर 1 आथुणा बास ने पुलिस को लिखित में रिपोर्ट देते हुए बताया मेरा पुत्र 34 वर्षीय श्रवण प्रजापत जो आदतन शराबी था कल भी शराब के नशे में था, जो रात्रि को बीकानेर की तरफ से आने वाली ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया ।
बाइट-कुंदनमल पुनिया, हैड कांस्टेबल।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report