Satyendra DwivediKanpur dehat - गौशाला की बदहाली का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने किया वायरल
कानपुर देहात के रसूलाबाद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मानपुर गजेन की गौशाला की बदहाली का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो गौशाला के गेट पर ताला लगा नजर आ रहा है और गौशाला के अंदर एक भी केयर टेकर नजर नहीं आ रहे है. वहीं गोवंश बदहालीं के हालात में दिखाई दे रहे है, ग्रामीण वीडियो में भूख प्यास से तपड़ते गोवंशो का जिक्र करते दिख रहे है।
kanpur Dehat - शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख के नेतृत्व में निकली पदयात्रा,सैकड़ों लोग हुए शामिल
कानपुर देहात के रसूलाबाद कस्बे में शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख मधुराम शरण शिव के नेतृत्व में शस्त्र प्रदर्शन एवं हिन्दू जागरूकता को लेकर पद यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदू धर्म के लोग पदयात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई धर्मगढ़ बाबा मंदिर पहुंची. जहां इस पद यात्रा का समापन हुआ. वहीं इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में भारी पुलिस बल प्रशासन में मुस्तैद नजर आया ।
Kanpur Dehat: सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारी संख्या में पहुंचे फरियादी
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान शिकायती पत्र लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। वही सभागार के बाहर फरियादियों की लंबी कतार नजर आई। अपनी शिकायते दर्ज कराने के लिए फरियादी घंटों लाइन में खड़े रहे।
Kanpur Dehat: DM, SP ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, निस्तारण के लिए निर्देशित किया
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। वहीं आयोजन में पहुंचे डीएम आलोक कुमार और SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वही सभागार के बाहर फरियादियों की लंबी कतार लगी नजर आई।