कानपुर देहातः शिवली-कल्यानपुर मार्ग पर ट्रांसफार्मर में लगी आग
शिवली कोतवाली क्षेत्र के शिवली-कल्यानपुर मार्ग पर बाघपुर के ककरदही गांव मोड़ पर शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। जिससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से दूर रहने की हिदायत दी और विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना पर लाइनमैन सुनील यादव और शिव सिंह अग्निसमन यंत्र के साथ घटनास्थल पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग अपना विकराल रूप लेकर बगल में रखी अशोक और सविता की दुकान को भी निशाना बना लिया। दुकान में रखा सैलून का सामान और कुर्सी, मेज आदि सब कुछ जलकर राख कर दिया। कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर में लगी आग से ककरदही गांव की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|