Back
झांसी में T-20 विश्व कप जीत पर ईलाइट चौराहे पर युवाओं ने मनाया जश्न
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी में भारत की टी-20 विश्व कप जीत का जोरदार जश्न मनाया गया। सूचना के अनुसार ईलाइट चौराहे पर रात में ही उत्साहित युवाओं ने एकत्र होकर आतिशबाजी की और खुशी मनाई। वहीं भारत के दूसरी बार चैंपियन बनने पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। चौराहे पर जमकर नारेबाजी हुई और टीम इंडिया की प्रशंसा की गई। स्थानीय लोगों ने इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व व्यक्त किया और देश के लिए यह उपलब्धि बड़े गौरव की बात बताई।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PGPiyush Gaur
FollowJul 13, 2025 04:00:34Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में देर रात भोजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार किए गए। थाना भोजपुर पुलिस और स्वाट टीम ने कोडियावाला मंदिर के पास चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे घायल होकर पकड़े गए। तीसरा आरोपी फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विकास पुत्र श्रीचंद और नंदू पुत्र शीशपाल, निवासी ग्राम शाहजाहपुर, मोदीनगर के रूप में हुई है। दोनों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने 12 जुलाई को भोजपुर क्षेत्र के तलहैटा गांव स्थित इंडेन गैस गोदाम में हथियारों के बल पर लूट की थी। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, एक पिस्टल, कारतूस, लूटे गए 850 रुपये, एक मोबाइल फोन, काले रंग का बैग और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। फरार तीसरे आरोपी की पहचान आकाश पुत्र देव सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज है और आगे की जांच जारी है।
बाइट ज्ञानप्रकाश राय एसीपी मोदीनगर
शॉट्स
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 13, 2025 04:00:28Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे चालीस घंटे से हो रही आफत की बारिश तबाई लेकर आ रही ,लगातार मूसलाधार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है ,पूरे जिले मे बाढ जैसी स्थिति पैदा हो गई ,जिले की प्रमुख नदियां केन ,उमिँल और धसान खतरे कै निशान से ऊपर बह रही है ।
WT
0
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 13, 2025 04:00:22Delhi, Delhi:
चाकूबाजी के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने पकड़ा
Anchor : साउथ ईस्ट जिले के थाना कालकाजी के द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की है हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान कृष्ण उर्फ बड़ा के रूप में हुआ है वहीं दो नाबालिकों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
वहीं इस पूरे मामले पर साउथ ईस्ट के एडिशनल डीसीपी इशांत भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई को रात 10:57 पर थाना कालकाजी को सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया है इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचती है जहां उसकी स्थिति अब स्थिर है. पूरी घटना डीडीए फ्लैट्स कालकाजी की है जहां एक बैटरी शॉप पर पहले से उसके तीन परिचित व्यक्ति मौजूद थे जब वह पहुंचता है तो उसे पर बेरहमी से चाकू से हमला कर उसे घायल कर देता है. अपराध की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर अजय मिश्रा वीडियो कालकाजी सी सुशील रावत असी कपिल देव हवलदार बालवीर हवलदार कुलदीप हवलदार अश्विनी हवलदार संदीप और सिपाही राजेंद्र की एक समर्पित टीम को इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह शो कालकाजी के नेतृत्व में श्री राकेश कुमार एसीपी कालकाजी के प्रवचन में दोषियों को पकड़ने के लिए गठित किया गया टीम ने उसे इलाके में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से और स्थानीय खुफिया और मोबाइल निगरानी की सक्रिय करके टीम 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ने में सफल रही. वही पूछताछ पर या खुलासा हुआ है कि आरोपियों की पीड़ित से कुछ पुरानी दुश्मनी थी इसलिए बदला लेने के लिए आरोपी कृष्ण और बड़ा ने अपने साथियों के साथ पीड़ित पर चाकू से हमला किया और पीड़ित को गंभीर चोटे पहुंचाई.
बाईट : ईशान भारद्वाज एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट
0
Share
Report
MKMayank Kumar Kashyap
FollowJul 13, 2025 03:57:08Lal Chak, Uttar Pradesh:
वाराणसी में युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
मारपीट करने वाले व्यक्ति का नाम वैभव पांडेय बताया जा रहा है, जो लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट का निवासी बताया जा रहा है
मारने वाला व्यक्ति एक नही बल्कि 18 थप्पड़ एक के बाद एक जड़ता है,पहले जमीन पर बैठाया,इसके बाद शुरू कर दिया थप्पड़ों की बरसात
वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं
2
Share
Report
Nichlaul, Uttar Pradesh:
कभी हजारों की भीड़ जुटाने वाला दर्जीनिया ताल अब उपेक्षा का शिकार, प्रशासन की लापरवाही से बिगड़ी हालत
एक समय था जब महाराजगंज जिले के निचलौल थाना व तहसील क्षेत्र स्थित दरजानिया ताल की रौनक देखते ही बनती थी।
यह तालाब सिर्फ पानी का स्रोत ही नहीं, बल्कि लोगों के आकर्षण और मेल-जोल का भी प्रमुख केंद्र हुआ करता था। दिल्ली और दूर-दराज से लोग यहां सैर-सपाटा करने आते थे।दर्जीनिया ताल की चर्चा हर किसी की जुबान पर हुआ करती थी।लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदल गया।
आज वही दर्जीनिया ताल अपनी बदहाली का रोना रो रहा ह
1
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 13, 2025 03:37:27Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
अलवर जिले में सर्वाधिक प्याज का उत्पादन किया जाता है. जिसको लेकर किसानों ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिले में किसान लाल प्याज उत्पादन कई दशकों से करते आ रहे है जिससे वह मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. पहले किसान महाराष्ट्र व गुजरात से आने वाले प्याज का बीज (कण) पर निर्भर रहते थे. लेकिन अब किसान खुद अपने खेत में बीज तैयार कर रहे हैं. साथ ही उन किसानों को बीज उपलब्ध करवाते है. जिनको जरूरत होती है.
अलवर जिला सहित किशनगढ़ बास के किसानो ने बड़ी संख्या में प्याज का बीज तैयार किया है. जो 15 अगस्त के बाद बीज लगना शुरू हो जाएगा. जल्द ही प्याज का बीज भी किसान खरीदना शुरू करेंगे. जिसको लेकर विभिन्न किसानों ने प्याज का बीज (कण) का स्टॉक पूरा कर लिया है.
किशनगढ़ बास इलाके के गांव जाटका निवासी सुधीर खैरिया ने बताया कि जिले में 15 अगस्त के बाद इस प्याज के बीज की बिजाई शुरू हो जाएगी. किसान द्वारा खुद तैयार किया गया पंचगंगा बादशाह नमक बीज तैयार कर लिया है. इस बीज का किसान 8-10 साल से तैयार कर रहे हैं. जो हर साल किसानों को विजय उपलब्ध करवाते हैं.
ऐसे तैयार करते हैं प्याज का बीज (कण)__
किसान ने बताया कि प्याज का बीज तैयार करने के लिए जमीन में गोबर का खाद, उर्वरक डालकर खेत को प्याज के कण के लिए तैयार करते हैं. मार्केट से कण आसानी से उपलब्ध हो जाता है और उसको खेत में डालकर प्याज का बीज तैयार किया जाता है. जैसे ही कान उगने लग जाता है तो उसकी निराई, गुड़ाई जिससे खेत से खरपतवारों को निकालना और मिट्टी को ढीला करना है. यह एक महत्वपूर्ण कृषि प्रक्रिया है जो पौधों के विकास और उपज को बेहतर बनाने में मदद करती है. वहीं प्याज के बीज को बेहतर बनाने के लिए, किसान आमतौर पर यूरिया, डीएपी, पोटाश, जिंक और माइक्रो-फूड जैसे उर्वरकों का किसान उपयोग करते हैं. 4-5 महीने के बाद पूरी तरह तैयार होने के बाद बीज को शेड में लगाया जाता है. जहां बड़ी संख्या में किसानों ने बीज तैयार कर शेड में लगाया हुआ है.
बीज का उत्पादन ऑर्गेनिक खेती से कर रहे किसान ___अलवर जिले में प्याज का बीज तैयार करने के लिए किसान ऑर्गेनिक तरीका अपना रहे हैं. जहां खेत में गोबर का खाद डालकर खेत को अच्छे से तैयार कर रहे हैं. जिससे अच्छी किस्म का बीज बनकर तैयार हो. किसानों द्वारा तैयार किया जा रहे हैं इस बीज को खरीदने के लिए अलवर जिला सहित हरियाणा के कई जिलों के किसान यहां आते हैं. अलवर के बीज को खरीदने वाले किसान अच्छा बताते हैं. पहले अलवर में बीज गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य शहरों से आता था. लेकिन वहां आने वाला बीज से प्याज की खेती में अच्छा उत्पादन नहीं होता था. इसके बाद अलवर के किसान खुद ही बीज तैयार करने लग गए. जिसके कारण अन्य शहरों से आने वाले बीज की यहां जरूर खत्म हो गई.
किसान बीज तैयार कर कमा रहे मोटा मुनाफा __अलवर में प्याज का बीज तैयार करने वाले किसानों ने बताया अगर किसान खुद बीज तैयार करता है. तो 1 बीघा में 3-4 लाख रुपए का मुनाफा हो जाता है. उन्होंने कहा जो वह खुद तैयार करते है. उस पर भरोसा होता है. जिससे अच्छा उत्पादन होता है.
बाइट__सुधीर खेरिया ,किसान
(सफेद टीशर्ट में)
बाइट__अन्य किसान
14
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 03:37:17Jalore, Rajasthan:
सांचोर-जालोर
एंकर__सांचौर उपखण्ड के विष्णुनगर से काछेला जाने वाली सडक़ पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुई थी।दो साल पहले जिसका काम भी शुरू हुआ।लेकिन आधा-अधूरा काम करने के बाद काम अधूरा छोड़ दिया।मार्ग पर कंक्रीट डालकर छोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं।
3
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 13, 2025 03:37:04Sikar, Rajasthan:
खंडेला, सीकर
एंकर
सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र में हाल ही में हो रही बारिश के बाद कोटड़ी बांध में पहली बार पानी की आवक दर्ज की गई है। पहली ही बरसात में बांध में लगभग 7 मीटर तक पानी भर चुका है। जिससे क्षेत्र में किसानों और आमजन में हर्ष का माहौल है। इस बांध के पूरा भर जाने के बाद यह बांध अब क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने को तैयार हो जायेगा। कोटड़ी बांध में पहली बार जल भराव की यह खबर क्षेत्र के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
3
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 13, 2025 03:36:57Jalore, Rajasthan:
सायला -जालोर
सायला-मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जीवाना के श्री राम गौशाला में किया पौधरोपण,जीवाणा स्थित श्रीराम गौशाला सेवा संस्थान में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य व मीठा महंत उम्मेदगिरी महाराज के सानिध्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन गौशाला में अतिथियों ने विभिन्न प्रजातियोंं के पौधरोपण कर सार संभाल की अपील की इस दौरान तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी,भाजपा जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित,पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी,जीवाना भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम,सायला भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा मौजूद रहे।
2
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 13, 2025 03:36:44Kota, Rajasthan:
Kota
महावीर नगर क्षेत्र में पिंजरी पर फंसे कुत्ते को नगर निगम की टीम द्वारा किया गया रेस्क्यू,
सम्राट चौक क्षेत्र की घटना,
सूचना पर पहुंचे कोटा दक्षिण निगम के कर्मचारी,
रस्सी व जाल की मदद से रेस्क्यू कार्य के दौरान एक कर्मचारी को बाइट की भी सूचना,
कुत्तों द्वारा हिंसक परवर्ती से कोटा आमजन परेशान,
पूर्व में भी कई घटनाएं आ चुकी सामने,
कुत्तों के पकड़ने का क्षेत्रीय NGO करते हे विरोध,
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 13, 2025 03:36:38Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,, 10 माह से फरार करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी सोनू कर्ष तमिलनाडु से गिरफ्तार,,, 1.60 करोड़ रुपए की ठगी कर अमन कौशिक को आत्महत्या के लिए किया था मजबूर,,, जहर सेवन से अपीलों हॉस्पिटल बिलासपुर में ईलाज के दौरान हुई थी अमन की मौत, मामला दर्ज होते ही फरार हुआ था आरोपी,,, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई,,, CSP कविता ठाकुर के नेतृत्व में तमिलनाडु में दबिश देकर पकड़ा गया आरोपी,,, पूछताछ में कबूला जुर्म, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,, पूर्व में चार आरोपी पहले ही रिमांड पर, केस में बड़ी सफलता,,, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Share
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 13, 2025 03:36:32Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर नगर के पुराना बस स्टेंड में स्थित एक मात्र महिला सार्वजनिक शौचालय में पसरी गंदगी और दयनीय हालत के चलते महिला यात्रियों के साथ पुराना बस स्टेंड के महिला दुकानदार भी नहीं कर पाते है जिसके चलते महिलाओं को पुराना बस स्टेंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही पुरुष सार्वजनिक शौचालय भी काफी समय से बंद पड़ा हुआ है । सार्वजनिक शौचालय के सामने गंदगी , शौचालय के अंदर जर्जर शौचालय और उसके अंदर गंदगी को देख लोगो में भारी नाराजगी है जिसको लेकर लोगों का घुस्सा नगर पालिका पर फुट रहा है लोगो का कहना है कि नगर के एक मात्र महिला सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई के साथ रख रखाव तक नहीं होने के कारण महिलाओं को शौचालय जाने में गंदगी के बीच भारी परेशानियोंओ का सामना करना पड़ता है मजबूरी में गंदगी भरे शौचालय का उपयोग महिला यात्री ओर दुकानदार करते है । वही शौचालय में बैठे बुजुर्ग ने कहा कि 11 माह से वो सार्वजनिक शौचालय में काम कर रहा है लेकिन कभी कोई ठेकेदार साफ सफाई करने नहीं आया पानी नहीं होने के कारण वो भी सफाई नहीं कर पाता है । वही इस पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल ने कहा कि सार्वजनिक शौचालय की स्थित काफी दयनीय है साफ सफाई का ठेका जिस ठेकेदार को दिया गया है उस मामले की जांच कर कठोर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जायेगा ।
बाइट 01 महिला दुकानदार
बाइट 02 पुरुष दुकानदार
बाइट 03 शौचालय में बैठने वाला
बाइट 04 इंद्र प्रसाद बघेल , अध्यक्ष नगर पालिका
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 13, 2025 03:36:22Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
कांवड़ यात्रा को लेकर किया गया NH 58 रूट डाइवर्ट
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने हाइवे किया वन वे
हाइवे की दाई लेन मे चलेंगे कांवड़िये व बाई लेन मे हल्के वाहन
नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों को किया गया पूरी तरह प्रतिबंध
रात 1 बजे एसपी ने भारी फ़ोर्स के साथ हाइवे कटो को किया बंद
0
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 13, 2025 03:36:14Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--कोर्ट ने मुकेश का वारंट किया जारी.
दरोगा ने वारंटी मुकेश के पिता को फोन किया.
दरोगा बोला तेरा बेटा मर गया जिन्दा ये बात सुनकर मुकेश का पिता चेतन बिफर गया। पिता चेतन ने दरोगा की बात पर जताई आपत्ति। दरोगा लोकेश का आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
बिजनौर जिले के मंड़ावर थाने मे तैनात दरोगा लोकेश कुमार।एसपी अभिषेक झा ने ने वायरल ऑडियो की जाँच सीओ सिटी को सोपी।
0
Share
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 13, 2025 03:36:09Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : पंचायत चुनाव के लिहाज से जिला पंचायत की सबसे हॉट सीट रामड़ी आनसिंह, इस सीट पर कुल पांच महिलाएं मैदान में हैं, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया दूसरी बार मैदान में हैं और उनकी साख दाव पर लगी हुई हैं क्योंकि वह जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दौड़ में भी शामिल है, क्या बीजेपी के 2 लोंगो के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हो रहा है? या कुछ और....इस सीट पर राजनीतिक समीकरण आइये समझते हैं,
VO :
जिला पंचायत सदस्य सीट : रामड़ी आनसिंह
सीट : महिला
कुल उम्मीदवार : 5 महिलाएं मैदान में
ग्रामसभा : 15
गाँव : 50
कुल वोटर : 30,200
इस सीट का समीकरण समझें तो बीजेपी ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को अधिकृत किया है, वर्तमान में BJP से जुड़े 2 अन्य उम्मीदवार ( निर्दलीय) रूप से मैदान में हैँ, कांग्रेस ने बिमला तड़ागी को अधिकृत किया है, अब एक तरफ निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया है तो तो दूसरी तरफ बीजेपी से बागी 2 अन्य उम्मीदवार उमा निगलटियां और छवि कांडपाल बोरा हैँ, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लग रहा है की पिछले 5 साल वे फील्ड से गायब रही, उन्होंने जनता की तरफ देखा कभी नहीं, हकीकत ये है की जनता अपने जिला पंचायत अध्यक्ष का नाम तक नहीं जानती, तो ऐसे में जनता किसका साथ देगी, गलती हमारी ही थी की उनको पिछली बार निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनाया,
बाइट : उमा निगलटियां, उम्मीदवार
बाइट : छवि कांडपाल बोरा उम्मीदवार,
VO : निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष पर कांग्रेस उम्मीदवार ने भी आरोपी की झड़ी लगा दी, बिमला बोली की जो जिला पंचायत सदस्य/ अध्यक्ष पिछले 5 साल जनता के बीच से गायब रहा हो उसको जनता वोट क्यों दे, इसलिए जनता कांग्रेस के समर्थन में आयेगी,
बाइट : बिमला तड़ागी, उम्मीदवार, (कांग्रेस अधिकृत)
VO : निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान उम्मीदवार बेला तोलिया का कहना है की पिछले 5 सालो में उन्होंने जनता की समस्याओं को हल किया, लिहाज़ा पार्टी ने भरोसा जताया है तो जनता और पार्टी की कसौटी पर खरा उतरने के प्रयास करेंगी,
बाइट : बेला तोलिया, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष / बीजेपी अधिकृत
FVO : फ़िलहाल नाम वापस लेने की तारीख भी खत्म हुई और अब चुनाव का असल रंग शुरू हुआ, BJP से बागी 2 लोग मैदान में हैं जिनके चुनाव लड़ने का नुकसान बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार को झेलना पड़ सकता है, देखना दिलचस्प होगा की इस सोयासी रण में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी सीट बचा पाती हैं या फिर क्षेत्र की कमान सभालने का मौका किसी नई महिला को मिलता हैं,
0
Share
Report