Back
रेलवे स्टेशन के पेयजल नल टूटी तो बर्बाद हुआ हजारों लीटर पानी
Jhansi, Uttar Pradesh
गर्मी के चलते झांसी महानगर में पानी की भारी किल्लत है पानी के बोरो हैंडपंप का जल स्तर बहुत गिर गया लोगों को सरकारी टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है ,तो वहीं दूसरी ओर झांसी के रेलवे स्टेशन में पानी बर्बाद हो रहा है वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 4,5 बीच में दिल्ली की और लगे पेयजल के नल की टोंटी टूटने से सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। रेल अधिकारी के द्वारा अति शीघ्र नल को सही करवाने की बात कही गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली की यमुना नदी फिर हुई गुलजार, यमुना नदी का बढ़ने लगा जल स्तर।
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात के चलते दिल्ली के सुखी पड़ी मैदानी यमुना नदी में होने लगीं गुलजार।
यमुना के जलस्तर बढ़ने से दिल्ली वासियों की पानी की किल्लत हो सकती है दूर।
दिल्ली में समय से पहले यमुना नदी गुलजार होने से फ्लड विभाग ने की तैयारी शुरू।
0
Share
Report
Kishtwar, :
Exclusive Report;Encounter breaks out between security forces and Militants in Kuchal area of JK's Kishtwar
Slug-0307ZS_KTR_ENCOUNTER_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Anchor: An encounter broke out between terrorists and security forces in Kuchal area of Kishtwar district last evening, officials said.
According to Army spokesperson, based on specific intelligence a joint search operation under 'operation CHAS' is underway in Kanzal Mandu area of Kuchal forests in Kishtwar.
Contact has been established with the terrorists and operations is in progress, the officials confirmed.
An official said that an exchange of fire took place last evening after the security forces launched a Cordon and Search Operation in the area following specific intelligence inputs about the presence of terrorists.
They said the joint operation is being carried out in the area by Army, Police, SOG and other security forces.
Meanwhile, sources said two to three JeM terrorists are believed to be trapped in the area.
Feed.
Exclusive Shots
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
झज्जर में किसानों की पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी
: भुगतान न होने से परेशान घासीराम यूनियन ने दी चेतावनी
कहा: ढाई माह से माजरा मंडी में कई किसानों का अटका है भुगतान
:प्रशासन के चक्कर लगाने के बावजूद नहीं हो पा रहा है समाधान
:प्रशासन की कार्यवाहीं केवल और केवल झूठी दिलाशा और आश्वासन
:बिजाई का मौसम होने के बावजूद किसान भुगतान के लिए है परेशान
: सोमवार से बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाने की कही बात
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
मंडी में बेची गई फसल का भुगतान समय पर न होने से परेशान किसानों ने अब शासन और प्रशासन के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी की है। यदि अगले कुछ रोज में इन किसानों का भुगतान नहीं हुआ तो किसान सोमवार को बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाकर बैठ जाएगें। यह चेतावनी घासीराम यूनियन की तरफ से जिला प्रधान सुनील कुमार द्वारा दी गई है। घासीराम यूनियन के प्रधान सुनील कुमार झज्जर में इन किसानों के साथ जिला उपायुक्त से उनकी फसल के भुगतान को लेकर मिलने आए थे। लेकिन आरोप है कि प्रशासन से उन्हें कोई ठोस कार्यवाहीं की उम्मीद नहीं लगी। जिसकी वजह से इन किसानों की तरफ से सोमवार से पक्का मोर्चा लगाने की बात कही गई है। यहां प्रशासन से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए घासीराम यूनियन के जिला प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि बेरी की माजरा अनाज मंडी में 8 किसानों की फसल का भुगतान पिछले करीब ढाई माह से अटका हुआ है। इसके लिए वह प्रशासनिक अधिकारियों से एक बार नहीं बल्कि कई बार मिल चुके है,लेकिन कार्यवाहीं करने की बजाय प्रशासन केवल और केवल ढुलमुल रवैया अपना रहा है। सुनील कुमार ने बताया कि इस मौके पर किसानों की बिजाई का समय है,लेकिन किसान अपने भुगतान के लिए प्रशासन के चक्कर काट रहा है। अब लगता यहीं है कि अपनी समस्या से परेशान होकर किसानों को अब पक्का मोर्चा लगाकर ही बैठना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार से उनकी तरफ से बेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी की गई है।
बाइट: सुनील कुमार,जिला प्रधान घासीराम यूनियन झज्जर।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें सोनपुर, अबूझमाड़ और कोंडागांव के नक्सली शामिल हैं, जिन्हें कम्प्यूटर, सिलाई और अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिनसे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने दौरे के दौरान मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शासन की पुनर्वास योजना का लाभ के बारे में पूछा गया तो आत्मसमर्पित नक्सलियों ने शासन की योजना की तारीफ की ।
*आत्मसमर्पित नक्सलियों की प्रतिक्रिया:*
आत्मसमर्पित नक्सलियों ने कहा कि पहले वे नक्सल संगठन में शामिल होकर भटके हुए जीवन जी रहे थे, लेकिन अब सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें बेहतर जीवन मिला है। वे अब समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं।
*उप मुख्यमंत्री की पहल:*
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित नक्सलियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड पुनर्वास केंद्र में ही बनवाकर दिए जाएं।
*आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास:*
सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्हें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इसके अलावा, उन्हें एक्सपोजर विजिट कराकर बाहरी दुनिया का भ्रमण कराने और रायपुर, जगदलपुर जैसे शहरों में ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
*शिक्षा और रोजगार पर जोर:*
सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को साक्षर बनाने के लिए भी प्रयास कर रही है। उन्हें पढ़ाई के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और नियमित आय के स्रोत हासिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, उन्हें खेलकूद, मनोरंजन और देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का प्रयास किया जा रहा है।¹ ²
0
Share
Report
Rudraprayag, Uttarakhand:
[03/07, 7:10 am] Harendra Negi: रुद्रप्रयाग ब्रेकिंग
देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर से मुनकटिया के पास पहाड़ी से पत्थर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के कारण मार्ग अवरोध हो गया है शुभ 4:00 बजे के आसपास सूचना मिली की 40 से 50 तीर्थ यात्री स्लाइडिंग जोन के पास यात्री फस गए हैं जिस पर एसडीआरएफ, एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची । और रेस्क्यू अभियान चलाया लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मुनकटिया के पास पत्थरों की बारिश के कारण यात्री फंस गए थे जिनको निकालने के लिए एक चुनौती बनी हुई थी एनडीआरएफ ने सुरक्षित सभी 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर निकाल दिया है। नदी नाले उफान पर हैं और मुनकटिया के पास लगातार स्लाइडिंग जोन पर बारिश और पत्थरों की बारिश हो रही है जिस मार्ग अवरोध हो गया है मार्ग के दोनों और यात्री फंसे हुए थे जिन्हें सुरक्षित निकाला गया है
[03/07, 7:11 am] Harendra Negi: घटना का संक्षिप्त विवरण*: पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि मूसलाधार बारिश के कारण सोनप्रयाग के पास भूस्खलन बिंदु पर पत्थर गिर रहे हैं। गौरीकुंड और सोनप्रयाग की ओर दोनों तरफ रास्ता बन्द है, दोनों भूस्खलन बिंदुओं के बीच लगभग 40-50 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। तीर्थयात्रियों को सुरक्षित पार करने के लिए NDRF की सहायता मांगी गई। NDRF का एक दल आवश्यक उपकरणों के साथ 0440 बजे शटल पार्किंग सोनप्रयाग के लिए रवाना हुआ। टीम 0450 बजे शटल पार्किंग भूस्खलन क्षेत्र में पहुँची।
6. *बचाव/राहत में शामिल एजेंसियाँ*: NDRF, पुलिस, SDRF सामिल थे
0
Share
Report
Sakti, Chhattisgarh:
बिग ब्रेकिंग सक्ती,,
सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर अवैध रेत घाट पर कार्यवाही,,
डभरा ब्लॉक के उपनी में अवैध रेत खनन करते चैन माउंटेंट सील,,
बारिश में भी रेत माफिया थे सक्रिय,,
कलेक्टर ने सूचना मिलते ही भेजी खनिज विभाग की टीम,,
अवैध रेत उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन सख्त,,
पूर्व में भी करहि अवैध रेत मामले में हुई थी एफआईआर,,
15 जून के बाद नदी से रेत उत्खनन रहता है प्रतिबंधित,,,
0
Share
Report
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की हत्या का अयोध्या पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मर्डर मिस्ट्री में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरी कहानी ही पलट कर रख दी है। प्रारंभिक तौर पर इस व्यक्ति की आत्महत्या की खबर आई थी जिसमें बताया गया था कि व्यक्ति ने अपने कलाई की नस काटकर आत्महत्या कर ली लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तब मालूम पड़ा कि इसकी मौत नस काटने से नहीं हुई। इसकी हत्या गला घोट कर की गई थी। इसकी हत्या कर हाथ का नस काट कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि 28 जून को मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले राजेश सिंह जो के अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में रहते थे उन्होंने नस काटकर आत्महत्या कर ली लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई जिसके बाद जांच के दौरान यह पाया गया कि मृतक ब्याज पर रुपए देने का काम करता था और गाजीपुर का इसका साथी भी इसी के साथ डेढ़ लाख रूपए देकर अपने हिस्सेदारी रखी थी। इसको इसका लाभ नहीं मिला तो इसके साथ विवाद हुआ और विवाद के बाद 28 जून की रात इसने खाने में नशे की गोली मिला दी और जब वह बेहोश हो गया तो उसकी गला काटकर हत्या कर दी और बाद में इसके हाथ की नस काट कर आत्महत्या देने का रूप दे दिया लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने पूरा मामला ही पलट दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश कर दिया है।
Byte - डा गौरव ग्रोवर, एसएसपी अयोध्या
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी से लूटा 900 ग्राम सोना
लूट गए गोल्ड की कीमत बताई जा रही है करीब 90 लाख
दुकान का कर्मचारी गोल्ड लेकर जा रहा था दूसरी दुकान पर
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई नाकाबंदी
कैथूनीपोल थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
एंकर : कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स के कर्मचारी से चाकू की नोक पर करीब 900 ग्राम गोल्ड लूट लिए। यह वारदात पुराने कोटा के सब्जी मंडी रोड पर सामने आई। लूटे गए सोने के आभूषण की कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस ने भी शहर भर में नाकाबंदी करवाई। जानकारी में सामने आया कि महेंद्र नाम का कर्मचारी इंद्रा मार्केट बाजार से ज्वेलरी लेकर सराफा बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान 4 से 5 बदमाशों को सब्जी मंडी मोहन टाकीज के सामने बाइक सवार बदमाशों ने रोककर मारपीट शुरू की और चाकू दिखाकर स्कूटी लेकर भाग गए। स्कूटी की डिक्की में सोने के आभूषण रखे हुए थे। वहीं जिस जगह यह वारदात हुई वहां पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल जा रहा है।
बाइट : पुष्पेंद्र बंसीवाल, एसएचओ, थाना कैथूनीपोल
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा
एंकर
सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके में ढाणी धुणकोट गोरधनपुरा में खेत पर काम कर रहे लोगों पर आठ लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दी गई है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता आशा देवी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर कार्य कर रही थी। इसी दौरान मनफूल उर्फ फुलाराम, कमला देवी, सुरजाराम सैनी, मिंटू देवी और सीताराम सहित कई लोग आकर खेत की तार सीमा को तोड़ने लगे। उनको तार तोड़ने से रोका तो सभी ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। अचानक सभी ने उन पर हमला कर दिया। उसके बेटे विक्रम को भी मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। उसको व उसके पति सांवरमल को भी गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर सीकर रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जालोर। शहर के हरिदेव जोशी सर्कल क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार सरकारी गाड़ी बोलोरो टीयूवी 300 गाड़ी, जिस पर "राजस्थान सरकार" लिखा हुआ था, ने स्कूटी सवार युवक दिनेश सोनी को जबरदस्त टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक जैसे ही सर्कल की ओर बढ़ा, सामने से आ रही गाड़ी ने उसे सीधा टक्कर मार दी, जिससे वह स्कूटी सहित उछलकर पास से गुजर रही एम्बुलेंस से भी टकरा गया।
घटना में घायल युवक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र छगनलाल सोनी, निवासी गांधी चौक गुर्जरों का वास, जालोर के रूप में हुई है। स्कूटी सवार दिनेश सोनी के सिर में गंभीर चोट आने पर लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
0
Share
Report