Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284419

रेलवे स्टेशन के पेयजल नल टूटी तो बर्बाद हुआ हजारों लीटर पानी

Jun 14, 2024 11:41:26
Jhansi, Uttar Pradesh

गर्मी के चलते झांसी महानगर में पानी की भारी किल्लत है पानी के बोरो हैंडपंप का जल स्तर बहुत गिर गया लोगों को सरकारी टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है ,तो वहीं दूसरी ओर झांसी के रेलवे स्टेशन में पानी बर्बाद हो रहा है वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 4,5 बीच में दिल्ली की और लगे पेयजल के नल की टोंटी टूटने से सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। रेल अधिकारी के द्वारा अति शीघ्र नल को सही करवाने की बात कही गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Oct 18, 2025 14:37:34
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर जिले में अन्नदाता किसानो की परेशानिया कमने का नाम नहीं ले रही. किसानों ने अपने खेतों में खाद बीज यूरिया डालकर सोयाबीन की फसल बनाई लेकिन इस वर्ष अत्यधिक बारिश होने के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है. किसान बताते है एक एकड़ में फसल उगाने में करीब 8000 की लागत आती है और अधिक बारिश होने के कारण फसल पूर्वतः बर्बाद हो गई है. सोयाबीन की फसल को काटने की लागत तक किसानों को नहीं निकल पा रही है, इसलिये किसान बगैर फसल कांटे अपने खेतों में बखर के खेत साफ कर रहे है जिससे किसानों को काफी नुकसान देखा जा रहा है. किसान बताते है कि इस वर्ष दीपावली का पर्व पर निराशा ही हाथ लगी है, जब फसल ही नही बची तो क्या दिवाली मनाएंगे किसान
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 18, 2025 14:37:09
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई है। देवगढ़ मदारिया से मारवाड़ जंक्शन को जोड़ेगी यह लाइन टाडगढ़-रावली होकर डाली जाएगी। 72 किमी लंबी रेल लाइन होगी। रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने पहल की है। फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 11.75 करोड़ स्वीकृत हुए। यह लाइन राजसमंद, उदयपुर, पाली आदि क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी और अहमदाबाद व जयपुर के बीच भी संपर्क मजबूत करेगी। Nathdwara-Devgarh Madaria 82 किमी लाइन के गेज परिवर्तन के लिए 969 करोड़ रुपए की लागत से काम चल रहा है। इससे जयपुर, दिल्ली, उदयपुर, अहमदाबाद, मुंबई सहित देश के प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क स्थापित हो जाएगा। सर्वे पूरा होने पर परियोजना की वित्तीय/तकनीकी व्यवहार्यता के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी.
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 18, 2025 14:36:57
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस ने दीपावली पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए, शाहदरा ज़िला रहा फोकस में दीपावली के पर्व को देखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने विशेष रूप से सीमावर्ती इलाकों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा سکے। शाहदरा ज़िला, जो उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, वहां सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शाहदरा ज़िला पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और सीमावर्ती इलाकों में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच करें। सीमा पर पड़ने वाली सभी टिकियों और चेकपॉइंट्स पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हर वाहन की गहन जांच की जा रही है, खासकर पटाखों, ज्वलनशील पदार्थों और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। ज़ी मीडिया संवाददाता राजकुमार भाटी ने इस विषय पर शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त से बात की। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दीपावली के मौके पर नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं और सभी को फील्ड में ड्यूटी पर लगाया गया है। साथ ही मार्केट्स, मंदिरों और रिहायशी इलाकों में पुलिस की पैदल गश्त और ड्रोन निगरानी भी की जा रही है। डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिल्ली में केवल अनुमति प्राप्त स्थानों पर ही पटाखे जलाने की अनुमति है। दीपावली के अवसर पर पुलिस की निगरानी 24 घंटे जारी रहेगी ताकि राजधानी में अमन और शांति का माहौल बना रहे。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 18, 2025 14:36:45
Ujjain, Madhya Pradesh:आज से पूरे देश में पांच दिवसीय दीप पर्व की शुरुआत हो चुकी है, और इस पावन अवसर पर मैं मौजूद हूँ उज्जैन के अति प्राचीन गज लक्ष्मी मंदिर में — एक ऐसा मंदिर जो करीब दो हजार वर्ष पुराना बताया जाता है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं माता गज लक्ष्मी की अद्भुत प्रतिमा, जो देश में अपने आप में अद्वितीय है, क्योंकि यहां माता लक्ष्मी गज यानी हाथी के ऊपर विराजमान हैं। आज इस प्राचीन मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया है — तकरीबन चालीस लाख रुपए की भारतीय मुद्रा से मंदिर को सजाया गया है। विद्युत सज्जा के साथ-साथ मंदिर के हर हिस्से को पारंपरिक रूप से अलंकृत किया गया है। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर की स्थापना राजा विक्रमादित्य के समय में हुई थी। स्कंद पुराण में वर्णित चौबीस महादेवी स्थलों में से एक यह गज लक्ष्मी मंदिर आज भी श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। धनतेरस के इस प्रथम दिवस पर 201 लीटर दूध से माता का अभिषेक किया गया। इसके बाद 51 ब्राह्मणों द्वारा श्रीसूक्त पाठ के साथ आरती सम्पन्न हुई। अभिषेक के बाद भक्तों को पीली कौड़ी और पीले चावल बरकत के रूप में बांटे गए — ताकि सबके जीवन में धन, धान्य और समृद्धि बनी रहे। माना जाता है कि यहां दीपोत्सव का यह पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर में हर दिन विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं, जिनमें उज्जैन ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश और देश-विदेश से भक्त पहुंचते हैं। यहां की एक और विशेष परंपरा है — दीपावली के दूसरे दिन अखंड सुहाग के प्रतीक के रूप में कुमकुम वितरण की। यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है और महिलाओं के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। मंदिर का वास्तु और प्रतिमा दोनों ही बेहद अनोखे हैं। माता गज लक्ष्मी की प्रतिमा स्पटिक पत्थर से निर्मित है और श्रीसूक्तम के मंत्रों पर आधारित है। गज लक्ष्मी का अर्थ है — स्थिर शुभ और धन देने वाली देवी, जो अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। कहा जाता है कि जगद्गुरु शंकराचार्य भी यहां माता गज लक्ष्मी की आराधना कर चुके हैं, और समय-समय पर यहां पर अन्य संत भी विशेष पूजन के लिए पधारते रहे हैं। आज दीपोत्सव के इस आरंभिक दिन पर मंदिर का दृश्य भव्यता और आस्था से परिपूर्ण है। माता गज लक्ष्मी की दिव्य छटा से पूरा परिसर आलोकित है और भक्तों के चेहरों पर आनंद और विश्वास झलक रहा है।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 18, 2025 14:36:29
Delhi, Delhi:धनतेरस पर सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी के कारण ज्वेलरी दुकानों पर नहीं दिखा ज्यादा भीड़ तो वही दुकानदार हल्के वजन के सोने कि सामग्री की कर रहे बिक्री. आज धनतेरस है और धनतेरस के अवसर पर लोग सोने और चांदी के सामान खरीदना शुभ मानते हैं लेकिन इस बार सोने का कीमत सातवें आसमान पर है तो चांदी भी अपनी चमक पर है जिसके वजह से आज बड़े-बड़े ज्वेलरी शॉप में लोगों की भीड़ कम दिखाई दी हालांकि इस दौरान धनतेरस पर खरीदारी करने वाले ग्राहकों ने बताया कि इस बार सोना बहुत महंगा है और चांदी भी बहुत महंगा हो गया है जिसके वजह से थोड़ा इस बार धनतेरस पर खरीदारी कम हो रही है. तो वहीं ज्वेलर्स के मैनेजर ने बताया कि इस बार सोना महंगा होने की वजह से हम लोगों ने ग्राहकों के लिए इस तरह का माल तैयार किया है थोड़ा हल्का है लेकिन खरीदारी ठीक हो रही है तो खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं.
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 18, 2025 14:35:41
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 16601 इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस है, जो इरोड जंक्शन (ED) से जोगबनी (JBN) तक चलती है. यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पेंट्री कर्मचारी झूठे डिस्पोजल एल्यूमिनियम बॉक्स को धोकर दोबारा इस्तेमाल के लिए रखते नजर आ रहा है. और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले के पूछने पर यह बताते नजर आता है उसको इसके पैसे मिलते है, हालांकि वह वीडियो बनाने को मना भी करता नजर आ रहा है. यह वीडियो कटनी से सतना के बीच यात्री रवि दुबे द्वारा रिकॉर्ड किया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी गंदे बॉक्स को धोकर अलग रख रहा है, जिससे खाद्य स्वच्छता पर सवाल उठे हैं. इस मामले ने यात्रियों में आक्रोश पैदा कर दिया है. पंकज शुक्ल ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए रेल मंत्रालय और IRCTC से की है. यात्रियों ने रेलवे से तत्काल कार्रवाई और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. यह घटना रेलवे की पेंट्री सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top