Back
सीपरी बाजार सुभासगंज व्यापार मंडल ने अपनी अपनी दुकान बंद कर दिया प्रदर्शन
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी थाना सीपरी बाजार सुभासगंज व्यापार मंडल ने अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन दिया। बता दें कि नगर निगम द्वारा बढ़ाया गए किराए को लेकर विरोध प्रदर्शन करते व्यापारी काफी नाराज दिखें। जिसमें सीपरी बाजार के दर्जनों दुकानदारों ने घेराव कर और अपनी बातें नगर निगम के सामने रखी। पूरे सुभासगंज बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है सभी लोगों ने नगर निगम दफ्तर घेर लिया है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 16, 2025 03:33:47Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
पुलिस ने सरकारी शिक्षक रामस्वरूप बाजिया को किया गिरफ्तार।
सोशल मीडिया फेसबुक पर मारपीट का वीडियो डालकर अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप।
लोसल थानाधिकारी सरदार मल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।
आरोपी शिक्षक के खिलाफ बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने भी दर्ज कराई थी रिपोर्ट।
बिजली विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण में भी की जा रही है पृथक से कार्रवाई।
आरोपी के परिवार में कृषि विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर चल रहा है आपसी विवाद।
फिलहाल पुलिस कर रही है आरोपी शिक्षक से पूछताछ।
सीकर की लोसल थाना पुलिस ने मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामस्वरूप बाजिया निवासी हरिपुरा सरकारी शिक्षक है। आरोपी के परिवार में दो पक्षों में हुई मारपीट में अलग से मामले दर्ज है। इसी झगड़े को लेकर आरोपी शिक्षक को पाबंद किया जा चुका है। उसके बावजूद उसने बिजली निगम लोसल के सहायक अभियंता को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकाया था। इसकी रिपोर्ट भी थाने पर प्राप्त हुई थी। इसके बाद आरोपी शिक्षक ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक बाजिया के खिलाफ दुराचरण रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भिजवाई जा रही है।
1
Share
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 16, 2025 03:33:40Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। जिला मुख्यालय समेत सम्पूर्ण जिले में निजी विद्यालयों की कमीशनखोरी के खिलाफ लोगों गुस्सा अब फूटने लगा है। मंगलवार को छबड़ा में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कारवाई की मांग की।
इस दौराने लोगों ने बताया कि निजी स्कूलों की हर वर्ष बढ़ती फीस और महंगी होती किताबों का बोझ अभिभावकों का तनाव बढ़ा रहा है। प्राइवेट स्कूलों की किताबों के दाम आसमान छू रहे हैं, यह शिक्षा के व्यावसायीकरण की ओर इशारा कर रहे हैं।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भार्गव ने बताया कि निजी स्कूलो द्वारा किताबे, गणवेश सहित अन्य शिक्षण सामग्री चिंहित दुकान से ही खरीदने के लिए दबाव ड़ाला जा रहा हैं। स्कूलो द्वारा बाजार दर से कई गुना अधिक मूल्य पर किताबे व गणवेश बैची जा रही हैं। जिससे अभिभावको पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा हैं। इतना ही नही, कई निजी स्कूल स्पष्ट रूप से बाहरी दुकान से शिक्षण सामग्री खरीदने पर आपत्ति जता रहे हैं और विद्यालय से ही सामग्री लेने के लिए बाध्य कर रहे हैं। जो बाजार मूल्य से कई गुना अधिक हैं। यह व्यवहार न केवल अनैतिक है, बल्कि शिक्षा के व्यवसायीकरण का एक उदाहरण भी हैं। इस प्रकार की मनमानी शिक्षा एक अधिकार न रहकर बोझ बनती जा रही है।
बाइट _दीपक त्यागी
3
Share
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 16, 2025 03:33:31Chatra, Jharkhand:
प्रतापपुर आईटीआई सड़क कीचड़ में तब्दील
कॉलेज जाने में छात्र छात्राओं को उठानी पड़ रही परेशानी
चतरा : जिले के प्रतापपुर प्रखंड बभने पंचायत में करोड़ों की लागत से बनाया गया आईटीआई भवन छात्रों का बाट जोह रहा है। कारण चतरा में लगातार हो रही बारिश ने कॉलेज के पहुंच मार्ग को बदहाल कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है ऊपर से सड़क पर कई स्थानों पर बन गए गड्ढे पानी भर जाने के कारण तालाब में तब्दील हो गए हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि इस सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। अगर आपने बाजबरण उस सड़क पर जाने का मन बना ही लिया तो चारपहिया अथवा तेज गति से आते जाते वाहन वाहन के पहियों से पड़ने वाले गंदे पानी के छींटे से स्नान होना आपका निश्चित है। सड़क का हालत ऐसा है कि जगह जगह कीचड़ और बन गए बड़े बड़े गड्ढों में पानी जमा हो गया है जो तालाब में तब्दील हो गया है। इस सड़क से जो भी छात्र गुजरते हैं उनका पैर कीचड़ से लथपथ होना तय है वहीं अगर आपके गुजरने के दौरान कोई चारपहिया या दो पहिया वाहन तेजी से गुजर गया तो आपके कपड़े गंदे होने तय है। इस कच्ची सड़क से होकर लगभग दो सौ घरों के परिवार हर दिन आवाजाही करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि बीमार पड़ने पर लोगों को जैसे तैसे मोटर साइकिल आदि या खाट पर लाद कर ले जाना पड़ता है सबसे ज्यादा परेशानी तो गर्भवती महिलाओं को होती है जहां एम्बुलेंस सेवा भी पहुंचना दुर्लभ है। यहां ये भी बताना जरूरी है कि इसी भुगड़ा गांव में कई आदिम जनजाति बैगा परिवार भी रहते हैं जो सड़क, बिजली, पीने का स्वच्छ पानी मेडिकल सुविधा सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से आज तक वंचित है जहां आज भी किसी इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेंस तक ले जाना मुश्किल है। हालांकि सरकार और उनके रहनुमा जरूर ये खोखले दावे करते हैं कि लुप्तप्राय आदिम जनजाति के लोगों को सभी तरह की बुनियादी एवं जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।।
क्या कहते हैं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि
इस बारे में बभने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अविनाश कुमार का कहना है कि विधान सभा चुनाव से पूर्व हीं डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ निर्माण हेतु उक्त सड़क की नापी आदि कराकर ग्राम सभा के मध्यम से एक प्रस्ताव बनाकर जिला में भेजा गया था परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ। चूंकि सड़क की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है अतः मुखिया मद से इसको बनाना संभव नहीं है वैसे हम दोबारा इस सड़क के पीसीसी निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर जिला भेजे हैं।
बाइट 1: अविनाश कुमार प्रतिनिधि।
बाइट 2 : कालीचरण सिंह, सांसद चतरा।
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 16, 2025 03:33:14Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर अपडेट
फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार.. आरोपिया रोहित और वीरेंद्र की वसूली का कर रही थी काम.. अभी भी लोगों को पैसे वसूली के लिए कर रही थी धमकी भरे कॉल.. शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की संचालक थी भावना.. भावना कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी बिक्री करती थी.. 03 लाख उधारी देकर गिरवी के तौर पर जगुवार वाहन छीनकर 10 लाख रुपए की जा रही थी मांग.. दबिश के दौरान बड़ी संख्या में स्टाम्प एग्रीमेंट समेत ब्लैंक चेक जब्त.. जगुआर कार समेत 2 मोबाइल जब्त.. पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार..
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 16, 2025 03:33:07Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग ,,
भारतीय रेल बनी गौ-सेवा का माध्यम
रेल हादसे में घायल नंदी बैल की जिंदगी बचाने भारतीय रेल ने बढ़ाया मदद का हाथ — यूटिलिटी ट्रेन से पहुंचाया गया शहडोल
शहडोल- अडना नदी के पास रेल दुर्घटना में घायल एक नंदी बैल की जान बचाने के लिए इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल कायम हुई।
घटना स्थल पर लगातार 4-5 दिन से गंभीर हालत में पड़े इस नंदी बैल की सूचना मिलते ही स्थानीय गौ सेवक सक्रिय हुए, लेकिन रेलवे कार्य के चलते वहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल था।
ऐसे में भारतीय रेल से मदद की अपील की गई, जिस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए रेल प्रशासन ने यूटिलिटी ट्रेन उपलब्ध कराई और घायल नंदी बैल को सुरक्षित शहडोल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
यह घटना न केवल मानवीय संवेदना का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब इरादे नेक हों, तो व्यवस्था भी साथ देती है।
भारतीय रेल और गौ सेवकों के इस साझा प्रयास ने एक मूक प्राणी को नई जिंदगी दी है।
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 16, 2025 03:32:50Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग,,
बाणसागर डैम के आठ गेट चौथी बार खोले गए — जलस्तर 81% के पार
मानसून के सक्रिय होते ही बाणसागर डैम में पानी की आवक तेज़
शहडोल -जिले में स्थित बाणसागर डैम में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है। जल स्तर बढ़ने के चलते डैम के स्पिलवे के 8 गेट (संख्या 6 से 13) को 2.00 मीटर की ऊंचाई तक चौथी बार खोला गया है।
डैम की वर्तमान स्थिति:
जल स्तर (W.L.): 339.96 मीटर
पूर्ण जल भराव स्तर (F.R.L.): 341.64 मीटर
कुल संग्रहण क्षमता (L.C.): 4412.69 एमसीएम
वर्तमान जल भराव: 81.27%
Inflow (जल आगमन): 1019.00 क्यूसेक
Outflow (जल निकासी): 3191.00 क्यूसेक
स्पिलवे द्वारा 3080.00 क्यूसेक जल निकासी की जा रही है।
प्रशासन सतर्क है और निचले क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। आगामी दिनों में यदि वर्षा की तीव्रता बनी रही, तो और गेट भी खोले जा सकते हैं।
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 16, 2025 03:32:09Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग...17 घंटे बाद भी वाटरफॉल में डूबी महविश खान नही मिला सुराग....कल दोपहर से गजपल्ला वॉटरफॉल में डूबी है युवती...रायपुर से पिकनिकल मनाने आए थे 5 युवती 2 युवक..19 वर्ष की महविश खान अब तक है लापता रेस्क्युव ऑपरेशन जारी...आज रायपुर से पहुंच रहे SDRF की टीम..पाण्डुका पुलिस और गरियाबंद वन अमला मौके पर मौजूद।
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 16, 2025 03:31:34Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर से सटे सरायकेला के दलमा शिव मंदिर में आने वाले भक्तों से एंट्री शुल्क लेने के मामले को लेकर तमाम हिंदू संगठन और भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार और वन विभाग के खिलाफ सड़क पर उत्तर आंदोलन कर रही थी,
राज्य सरकार की ओर से आया निर्देश, दलमा शिव मंदिर जाने वाले किसी भी भक्त कोई शुल्क नहीं देना होगा, पैदल यात्रा करें या वाहनों से जाएं किसी तरह कोई निशुल्क नहीं लगेगा, वन विभाग के डीएफओ सब्बा आलम ने कहां की सरकार की ओर से निर्देश आया हुआ है कि दलमा शिव मंदिर में जाने वाले किसी भी भक्त को कोई एंट्री शुल्क नहीं देना होगा, यह निर्देश आज से ही जारी किया गया, वही डीएफओ ने हिंदू संगठन और शहर के लोगों से अपील की है कि किसी तरह कोई अफवाह पर ध्यान ना दे, भक्तों की सुविधा के लिए वन विभाग नें पूरी तरह से दलमा शिव मंदिर में तैयारी की है l
बाईट--- शब्बा आलम, डीएफओ, वन विभाग l
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 16, 2025 03:30:54Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-मैड(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर के मैड़ कस्बे के तालवा-बिहाजर सड़क मार्ग पर महात्मा गांधी स्कूल के पास सड़क पर दो गहरे गड्ढे हादसे का सबब बन चुके हैं। इन दिनों हो रही बारिश से गड्ढे पानी से लबालब भर जाते हैं। जिससे इनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। राहगीरों व वाहन चालकों की जान जोखिम में है। ग्रामीणों का कहना है कि इन गड्ढों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन सड़क मार्ग पर हो रहे गड्ढों को भरा जाए।
0
Share
Report
Nautanwa, Uttar Pradesh:
महाराजगंज जिले के भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर जहां नेपाल से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या कावड़िया जलाभिषेक करने जा रहे है जिसको देखते हुए आज नौतनवा एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल गस्त किया है और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है । जी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार ने बताया नेपाल से सोनौली अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर रोजाना की संख्या में सैकड़ो का कांवरिया जलाभिषेक करने जाते हैं उनके सुरक्षा को लेकर कावड़ मार्गों पर पुलिस बल अलर्ट है साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है खाने पीने की दुकानों पर शुद्धता बरकरार रहे इसको लेकर दुकानदारों को शुद्धता पर ध्यान देने को लेकर निर्देश दिया गया और कांवरियों की सुरक्षा रास्ता के साथ कोई भी शरारती तत्व खिलवाड़ न करने पाए इसको लेकर प्रशासन अलेट है
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 16, 2025 03:30:38Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
नौ माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, विवाहिता को नशीला जूस पिलाकर दुष्कर्म का आरोप
एंकर
सीकर जिले की रींगस पुलिस द्वारा 9 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि धीरजपुरा निवासी आरोपी सुरेन्द्र वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। आपको बता दें कि सुरेंद्र के खिलाफ एक विवाहिता ने नशीला जूस पिलाकर उसके पति की गैर मौजूदगी में दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए 21 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला ने आरोप लगाया था कि सुरेंद्र ने बेहोशी की हालत में विवाहिता का अश्लील वीडियो बना लिया था जिसको वायरल करने की धमकी देकर दो साल में अनेक बार दुष्कर्म किया। महिला सिलाई का काम करती थी जिसके घर सुरेन्द्र का अक्सर आना-जाना लगा रहता था।
बाइट - थानाधिकारी सुरेश कुमार
0
Share
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowJul 16, 2025 03:30:22Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
सतलाना गांव में ग्रामीणों में रोष
अज्ञात वाहन ने गाय को कुचला
घटना के बाद ग्रामीण ने रोका रास्ता
पुलिस को दी गई सूचना
कल भी धुंधाड़ा इलाके में ट्रक ने कुचला था गाय को
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 16, 2025 03:30:13Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - विश्व युवा कौशल दिवस पर निकाली गई कौशल एवं जागरूकता रैली
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में कौशल एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली सागवाड़ा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई एसडीएम कार्यालय तक पहुँची। जहाँ इसका समापन हुआ। रैली के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने कौशल विकास से जुड़े प्रेरणादायक नारे लगाए। रैली के माध्यम से बेरोजगार और अवसर से वंचित युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के साथ उन्हें रोजगार के अवसरों और राज्य सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के जुनावई थाना इलाके के खेड़ा मानी गांव ।ए खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आने से 6 साल के मासूम की रोटावेटर से कटकर दर्दनाक मौत हो गई ।
6 साल का मासूम लक्ष्मण चलते ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश के दौरान पैर फिसलने से रोटावेटर पर गिर गया था । चलते रोटावेटर में फंसने से रोटावेटर से कटकर मासूम के टुकड़े टुकड़े हो गए थे ,मासूम की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
2
Share
Report
Mirzapur, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के करौदिया गांव निवासी भोलई की 43 वर्षीय पत्नी निर्मला बीतीं रात खाना खाने के बाद घर के आंगन में सो रही थी रात डेढ बजे के करीब निर्मला को ज़हरीले सांप ने काट लिया महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दीया परिजनो ने महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने में लगे रहे सुबह होते होते महिला की हालत बिगड़ गई महिला के बेहोश होने पर परिजन महिला को निजी साधन से मंडलीय चिकित्सालय लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची मंडलीय चिकित्सालय चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
6
Share
Report