दिल्ली में शक्ति सम्मान अवार्ड 2025: समाज सेविकाओं को मिला सम्मान!
सिद्धि ग्रुप एवं एकेएस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में देश की राजधानी दिल्ली में शक्ति सम्मान अवार्ड 2025 का आयोजन हुआ, सिद्धि ग्रुप देश की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था देशभर में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज सेविकाओं को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करती है। यह कार्यक्रम दिल्ली के महिपालपुर स्थित होटल वेस्टेंड इन में आयोजित कार्यक्रम में झाँसी की प्रसिद्ध समाजसेविका एवं संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी तथा नेहा तिवारी को सम्मानित किया गया। सपना सरावगी अपने संगठन के माध्यम से आदिवासी बस्तियों एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट समाज सेवा को देखते हुए शक्ति सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही झाँसी की नेहा तिवारी को भी कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|