Back
झांसी मंडल में रेलवे ट्रैक डबलिंग, यात्रा होगी और भी सुगम
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी मंडल में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का सतत विकास जारी है। समयपालनता और सुगम यात्रा के लिए रेलवे ट्रैक की डबलिंग और ट्रिपलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंडल के ललितपुर - बिरारी खंड पर रेलवे ट्रैक की डबलिंग की जा रही है। इस खंड पर 15.8 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर दूसरी लाइन बिछाई जा रही है। ललितपुर-बिरारी खंड पर वर्तमान में 8.7 किलोमीटर रेल ट्रैक पर डबलिंग का कार्य संपन्न हो चुका है। इस ट्रैक पर एक फ्लाइओवर का भी निर्माण किया जा रहा है। यह फ्लाईओवर ललितपुर में बनाया जा रहा है। डबल लाइन के निर्माण से रेल यात्रा निर्बाध रूप से संचालित हो सकेगी। मंडल की परिचालन क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा। डबल रेल ट्रैक के निर्माण से कोयला, फ्लाई ऐश और खाली रैक वाली गाड़ियों के टर्नअराउंड समय में कमी आएगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|