जिलाधिकारी ने चंद्रप्रभा डैम निरीक्षण में अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बुधवार शाम 5 बजे चकिया क्षेत्र स्थित चंद्रप्रभा बांध,मुसाखाड़ तथा लतीफशाह बांध का स्थलीय निरीक्षण किया गया. उन्होंने चंद्रप्रभा डैम निरीक्षण के दौरान रिसाव मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था. जिस पर उन्हें संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल बेहतर करते हुवे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। चकिया क्षेत्र स्थित लतीफशाह बांध के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस बांध से भी सिंचाई का कार्य किया जाता है तथा बगल में लतीफशाह बाबा की मजार पर दर्शन पूजन करने अधिक मात्रा में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजदारी जलप्रपात व लतीफशाह बांध पर पर्यटन की दृष्टि से क्या बेहतर किया जा सकता है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|