Back
VIKESH KUMAR
Chandauli232103blurImage

प्रधानमंत्री आवास योजनाः लाभार्थीयों को खण्ड विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र का किया वितरण

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARNov 23, 2024 09:04:50
Chakia, Uttar Pradesh:

चकिया विकास खण्ड में आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थीयों को खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात कर आवास के साथ ही शौचालय, जल कल योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि की जानकारी लिया साथ ही पत्रों को उक्त योजनाओं का लाभ देने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। वही खण्ड विकास अधिकारी ने कहा की यह निशुल्क है। इसमें कोई पैसा मांगे तो बिल्कुल नहीं दें।

1
Report
Varanasi221003blurImage

चकिया में खाद की कमी पर किसानों का प्रदर्शन, खाद क्रय केंद्र पर आक्रोश

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARNov 13, 2024 14:02:40
Varanasi, Uttar Pradesh:

चकिया के सहदुल्लापुर स्थित खाद क्रय केंद्र पर बुधवार दोपहर 1 बजे किसानों ने खाद की कमी को लेकर आक्रोश जताया। किसानों का कहना था कि वे दूर-दराज से खाद लेने के लिए आते हैं, लेकिन केंद्र पर खाद की कमी बताकर कटौती की जा रही है। गेहूं की फसल की बुवाई की तैयारी हो रही है जिससे किसान परेशान हैं।

3
Report
Varanasi221002blurImage

चंदौली में मेगा क्रेडिट कैंप: समूह की महिलाओं को सीसीएल से मिला लाभ

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARNov 12, 2024 16:09:51
Varanasi, Uttar Pradesh:

चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को सीसीएल से लाभान्वित कराने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सखियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रसन्नता जाहिर की। जिलाधिकारी ने सखियों का हौसला बढ़ाते हुए अधिकारियों की तारीफ की और ईमानदारी से दायित्व निभाने पर जोर दिया।

2
Report
blurImage

वाराणसी के रामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा से मिलती है पुत्र रत्न की प्राप्ति

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARNov 12, 2024 02:53:38
:

वाराणसी का प्राचीन रामेश्वर महादेव मंदिर हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है। माना जाता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को भगवान श्री राम ने रेत से बनाया था। रावण वध के बाद ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति के लिए श्री राम यहां आए और शिवलिंग की स्थापना की। यह मंदिर जंसा-हरहुआ मार्ग पर वरुणा नदी के तट पर स्थित है और पंचकोसी परिक्रमा का तीसरा पड़ाव है। मान्यता है कि यहां पूजा-अर्चना करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।

1
Report
blurImage

चकिया में खेत की बुआई को लेकर महिला और उनके पति ने किया अनिश्चितकालीन धरना

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARNov 08, 2024 17:41:17
:

आज शुक्रवार को चकिया के गांधी पार्क में मधुबाला देवी और उनके पति लालचंद सिंह एडवोकेट अपनी खुद की जमीन पर फसल की बुआई के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने उप जिलाधिकारी को पूर्व सूचना लिखित रूप में दी थी। उनका कहना है कि उनकी बैनामे की जमीन डोड़ापुर मु०सलैया मौजे में स्थित है लेकिन कुछ लोग उन्हें वहां फसल बोने और जोतने नहीं दे रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन से मदद नहीं मिलने के कारण उन्हें धरने का कदम उठाना पड़ा।

1
Report
Chandauli232103blurImage

चकिया में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा, न्याय की गुहार

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARNov 05, 2024 12:31:04
Chakia, Uttar Pradesh:

जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं चन्दौली जिले के चकिया तहसील के पुरानाडीह गांव में इन आदेशों का केवल दिखावे के लिए पालन हो रहा है। यहाँ करीब 50 सालों से आदिवासी समुदाय की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। आदिवासी समुदाय के लोग कई बार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी फरियाद को अनसुना किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

2
Report
Chandauli232103blurImage

चकिया में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में लाठी चार्ज के खिलाफ किया विरोध

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARNov 04, 2024 13:21:44
Chakia, Uttar Pradesh:

चकिया तहसील सभागार में आज उत्तर प्रदेश बार काउंसिलिंग एसोसिएशन के आवाहन पर चकिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी चकिया को मांग पत्र सौंपा और जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों में कहा कि लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए, गाजियाबाद के जनपद एवं सत्र न्यायधीश का तत्काल स्थानांतरण किया जाए, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए।

2
Report
Chandauli232103blurImage

घुरहूपुर में मनाया गया बुद्ध महोत्सव, सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARNov 02, 2024 15:53:56
Chakia, Uttar Pradesh:

चकिया क्षेत्र के घुरहूपुर में शनिवार को बुद्ध महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। हर साल 2 नवंबर को बौद्ध संस्थान घुरहूपुर द्वारा आयोजित इस महोत्सव में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में श्रीलंका से भंते अशोक वंश उपस्थित हुए, जिन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान तथागत बुद्ध द्वारा बताए गए मार्गों से ही शांति संभव है।

2
Report
Chandauli232101blurImage

चौरहट नई बस्ती में युवक की मौत: क्या है असली वजह?

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 18, 2024 18:25:08
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

चन्दौली के डीडीयू नगर स्थित चौरहट नई बस्ती में 2 पक्षों के बीच मारपीट के एक मामले में एक युवक की जान चली गई। यह घटना नाबदान की पानी निकासी को लेकर बुधवार रात हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 45 वर्षीय घायल युवक का इलाज के दौरान निधन हो गया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसके बाद ASP, CO समेत 5 थानों की पुलिस और 2 प्लाटून पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई है। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही है।

2
Report
Chandauli232106blurImage

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाने के लिए किया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 15, 2024 17:38:44
Kamalpur, Uttar Pradesh:

शहाबगंज- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करवाने को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नाम वृहद हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत किया गया। हस्ताक्षर अभियान में क्षेत्र के वर्तमान-पूर्व प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,व्यापारी व समाजसेवियों ने भाग लिया।हस्ताक्षर अभियान कई दिन चलेगा,पहले दिन सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख की आबादी पर एकमात्र स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता के लिए नाकाफ़ी है। 

2
Report
Chandauli232101blurImage

रेलवे ने हटाया अवैध अतिक्रमण मिट्टी के बने कब्र को किया ध्वस्त

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 15, 2024 17:35:26
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

डीडीयू नगर-क्षेत्र के मानसरोवर तालाब के दक्षिण साइड अवैध रूप से झोपडी बनाकर रह रहे लोगों को रेलवे सुरक्षा बल आई डब्ल्यू अलीनगर पुलिस ने बोलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाया।इस दौरान मिट्टी से बने कब्र को ध्वस्त भी ध्वस्त कर दिया गया। जिससे अतिक्रमण कारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल चौकनी रही इस दौरान मानस नगर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार,एस आई राजेश चंद , विरेन्द्र कुमार, आई डब्ल्यू रामसूरत आदि काफी संख्या में फोर्स मौजूद रहे।

2
Report
Chandauli232104blurImage

चंदौली में तेज रफ्तार का कहर: कार ने आटो में मारी जोरदार टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 15, 2024 03:27:09
Chandauli, Uttar Pradesh:

चन्दौली जंसो की मड़ई गांव के समीप आटो व कार में जोरदार टक्कर हो गयी। हादसा इतना विभत्स था कि कार और आटो के परचक्खे उड़ गए। वही घटना में दो लोग घायल हो गए मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोग लालता पुत्र छोटे लाल निवासी लोहरा, सुक्रुत राबर्ट्सगंज जिला मिर्जापुर और महेश को टेंपों से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में चौकी प्रभारी लौंडा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कार और टेंपों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2
Report
Chandauli232101blurImage

हाईटेंशन तार से छूने से डंपर में उतरा करेंट चालक झुलसा, मची अफरातफरी

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 14, 2024 11:18:13
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास डंपर हाईटेंशन तार से छू गया। इससे डंपर में करेंट प्रवाहित होने लगा और आग लग गई। केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा वही हादसे में वाहन चालक भी विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। किसी तरह चालक को निकालकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। बताया जाता है की सोनभद्र निवासी चालक सोनू डंपर लेकर जा रहा था। उसी दौरान सिंघीताली के पास नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू गया। इससे डंपर में करेंट उतर गया और जलने लगा।

2
Report
Chandauli232103blurImage

चंदौली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की जगह बच्चों से कराया जा रहा श्रम

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 12, 2024 18:33:40
Chakia, Uttar Pradesh:

चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों को पढ़ाई के समय फावड़े और कुदाल से मिट्टी और मलबे की सफाई कराई जा रही है, जो शिक्षकों की लापरवाही को दर्शाता है। उच्च प्राथमिक शाला बैरी चकिया में बच्चों से मलबे की सफाई कराई जा रही है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रमदान के दौरान शिक्षकों की अनुपस्थिति ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। यह सवाल उठता है कि इस प्रकार के कार्यों में बच्चों की सुरक्षा और जिम्मेदारी का क्या होगा।

2
Report
Siddharthnagar272203blurImage

चंदौली में थाना चकरघट्टा पुलिस ने 4 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 11, 2024 14:01:45
Naugarh, Uttar Pradesh:

चंदौली में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में विभिन्न वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 58 वर्षीय राजकुमार, 55 वर्षीय रामसूरत गौड, 35 वर्षीय महेंद्र गौड, और 30 वर्षीय सुरेंद्र गौड शामिल हैं। सभी अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।

0
Report
Chandauli232104blurImage

कांशीराम की 18वीं पुण्यतिथि, संघर्षों की गाथा पर श्रद्धांजलि

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 10, 2024 05:04:21
Chandauli, Uttar Pradesh:

चकिया बुधवार को तहसील क्षेत्र के अर्जी दलित बस्ती में सुधाकर राम की अध्यक्षता में डीएसफोर, बामसेफ, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक व बहुजन समाज की लड़ाई का आजीवन नेतृत्व करने वाले कांशीराम के 18 वीं परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला सचिव इंजिनियर सीपी नारायण खरवार ने कहा कि कांशीराम भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण सावधान के लिए कार्य किया

2
Report
Chandauli232101blurImage

रसकुंज और परंपरा मिठाई की दुकान पर छापा, दुकानदार को लगाई फटकार

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 09, 2024 14:33:26
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धर्मशाला रोड स्थित रसकुंज और परंपरा मिठाई के दुकानों में बुधवार को प्रशासन व पुलिस के नेतृत्व में छापेमारी की। इस दौरान एक दुकान में गंदगी मिलने से दुकानदारों को उपजिलाधिकारी ने फटकार लगाई, फिर अधिकारियों ने दो दुकानों से मिठाइयों से शीरे का सैंपल लिए और आगे की कारवाई में जुट गए। इस संबंध में PDDU नगर SDM आलोक कुमार ने बताया कि नगर के दो दुकानों में गंदगी मिली है, मिठाई की खाद सुरक्षा अधिकारी सैंपल लिए हैं, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

2
Report
Chandauli232106blurImage

किसान विकास मंच की पंचायत में 15 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने की घोषणा

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 08, 2024 01:35:51
Kamalpur, Uttar Pradesh:

चंदौली के बटौवा गांव में किसान विकास मंच ने आज एक पंचायत का आयोजन किया, जिसमें किसानों की कृषि संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। पंचायत की अध्यक्षता राधेश्याम पांडे ने की, जबकि राम अवध सिंह ने संचालन किया। इस दौरान नहरों की सफाई को औपचारिकता बताते हुए अधिक प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई। अंत में, राधेश्याम पांडे ने 15 अक्टूबर को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की, जिससे किसानों के बीच जोश बढ़ा।

2
Report
Chandauli232101blurImage

मुगलसराय में होटल के पास संदिग्ध हालत में मिला फायरकर्मी का शव

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 07, 2024 00:47:07
Mughalsarai, Uttar Pradesh:

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में होटल स्टेशन व्यू के पास एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान भी हो चुकी है, जो मुगलसराय अग्निशमन विभाग में कार्यरत थे और बिहार के सासाराम के निवासी थे। सभासद की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2
Report
Chandauli232104blurImage

धीना पुलिस ने 7.725 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 06, 2024 08:08:59
Chandauli, Uttar Pradesh:

चन्दौली के धीना थाना पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान, कपसिया रोड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय से ब्रिजेश कुमार सिंह, निवासी बक्सर, बिहार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सूटकेस में प्लास्टिक की पन्नी में लिपटे 7.725 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Chandauli232103blurImage

चकिया में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 04, 2024 09:57:06
Chakia, Uttar Pradesh:

 सुबह 9 बजे चकिया के गांधीनगर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलो को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया और एक का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

2
Report
Chandauli232104blurImage

चंदौली में जन प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 02, 2024 13:05:09
Chandauli, Uttar Pradesh:

चंदौली जिले में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत चकिया विकास खंड की पांच ग्राम सभाओं के प्रधानों को आज जन प्रतिनिधियों और मुख्य विकास अधिकारी ने सम्मानित किया। इसमें सिकंदरपुर की सीमा गुप्ता, भीषमपुर के अरविंद गुप्ता, उतरौत की कंचन मौर्य, हेतिमपुर के राजेश कुमार, और मवैया के संजय शामिल रहे। सीमा गुप्ता ने बताया कि गांव को स्वच्छ बनाने में जनता का पूरा सहयोग मिला। समारोह में समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे।

1
Report
Chandauli232103blurImage

चकिया पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत हत्या मामले के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार!

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 02, 2024 11:31:14
Chakia, Uttar Pradesh:

चकिया पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण के मद्देनजर एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो अभियुक्तों, पंकज कुमार और विजेन्द्र, के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों अभियुक्त ग्राम टकटकपुर, थाना चकिया, जिला चंदौली के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त अपने आपराधिक कृत्यों से समाज में भय और आतंक का माहौल बना रहे थे, जिसे देखते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

1
Report
Chandauli232103blurImage

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने चकिया में किसानों को वितरित किए निशुल्क बीज

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMAROct 01, 2024 16:28:19
Chakia, Uttar Pradesh:

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप मौर्य ने चकिया के विकास खंड परिसर में किसानों को सरसों के मिनीकिट का निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को फसल चक्र अपनाने और तिलहन फसलों में तेल की मात्रा बढ़ाने के लिए सल्फर और जिप्सम के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप मानव स्वास्थ्य बनाए रखने और कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को जागरूक किया।

1
Report
Chandauli232103blurImage

फिरोजपुर गांव के तालाब में दिखा मगरमच्छ वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARSept 30, 2024 11:21:21
Chakia, Uttar Pradesh:

चकिया क्षेत्र के फिरोजपुर में गांव के तालाब में आज सोमवार को मगरमच्छ दिखने से ह्ड़कंप मच गया। वही मगरमच्छ देखे जाने का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। आपको बता दें की पूर्व में भी गांव में मगरमच्छ देखे जाने की घटना हो चुकी है, जिसको लेकर गांव में भय का माहौल व्याप्त है। वही ग्रामीणों ने बताया की वन विभाग को कई बार मगरमच्छ देखे जाने की सुचना दिया गया है। तो वही वन विभाग मगरमच्छ को पकड़ने में पूरी तरह से फेल है।

2
Report
Chandauli232104blurImage

चन्दौली में पानी निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

 VIKESH KUMAR VIKESH KUMARSept 29, 2024 13:35:47
Chandauli, Uttar Pradesh:

चन्दौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही गांव में ग्रामीणों ने पानी निकासी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पेट्रोल पंप के कारण नाले पर अतिक्रमण हुआ है जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। उपजिलाधिकारी सदर ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

1
Report