Back
VIKESH KUMAR
Chandauli232103

चकिया शांति पूर्वक मनाया गया मोहर्रम का पर्व,अकीदतमंदों ने "या हुसैन" के नारे लगाते हुए करबला की कुर्बानी को याद किया

VKVIKESH KUMARJul 06, 2025 17:12:27
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया में मोहर्रम का पर्व रविवार रात्रि 08 बजे को पूरी श्रद्धा और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इमाम हुसैन की याद में चकिया नगर में ताजिया का जुलूस निकाला गया और जगह-जगह मजलिसों का आयोजन कर मातम किया गया।सुबह से ही ताजियों को सजाया गया और बाद से जुलूस निकलने लगे। अकीदतमंदों ने "या हुसैन" के नारे लगाते हुए करबला की कुर्बानी को याद किया और मातम किया। त्योहवार के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए। इस दौरान पुलिस बल सुरक्षा कवच से लैस होकर अपने हमराहियों के साथ मुस्तैद नजर आए। उन्होंने जुलूस के मार्ग पर लगातार निगरानी रखी और पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा की कमान संभाली। उनकी सक्रियता और जिम्मेदारी की सराहना क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई। विभिन्न स्थानों पर मजलिसों में नोहाखानी हुई।
0
Report
Chandauli232119

सहदुल्लापुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के भाई की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

VKVIKESH KUMARJul 05, 2025 06:08:04
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया सहदुल्लापुर में आज शनिवार सुबह करीब 10 बजे तिलौरी निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया गया। बताया जाता है की किसी बात को लेकर उपजे विवाद में जय प्रकाश नामक व्यक्ति द्वारा इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया वही इस दिनदहाड़े हुयी घटना से क्षेत्र में ह्ड़कंप मच गया है।
0
Report
Chandauli232119

Chandauli मनरेगा मजदूरी ना मिलने से नाराज मनरेगा मजदूरों द्वारा विकास खण्ड कार्यालय शहाबगंज पर दिया गया धरना

VKVIKESH KUMARJul 01, 2025 07:15:30
Chakia, Uttar Pradesh:
शहाबगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले लटांव में मनरेगा मजदूरी ना मिलने से खफा हुए मजदूरों द्वारा आज ब्लॉक परिसर शहाबगंज पहुंच कर धरना दिया गया साथ ही मनरेगा के तहत कराये गये मजदूरी कि भुगतान कराने कि मांग मनरेगा मजदूरों द्वारा किया गया। मनरेगा मजदूरों ने कहा कि मनरेगा में मजदूरी ना मिलने से उन्हें काफ़ी परेशानी हो रही है।
1
Report
Siddharthnagar272203

Chandauli महिला कि शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

VKVIKESH KUMARJun 28, 2025 13:03:53
Naugarh, Uttar Pradesh:
थाना चकरघट्टा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला द्वारा गांव के ही रहने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया महिला ने बताया कि वह शौच के लिये सिवान में गयी थी। तभी युवक द्वारा जबरजस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया गया। तथा आरोपी द्वारा शिकायत करने पर जान से मारने कि धमकी दिया गया था। वही महिला कि शिकायत पर पुलिस द्वारा विभिन्न धराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है। उक्त मामले कि जानकारी पुलिस द्वारा आज शनिवार दोपहर 03 बजे दिया गया।
0
Report
Advertisement
Chandauli232104

Chandauli दुष्कर्म के आरोपी पर नहीं हुयी कार्यवाही पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय कि गुहार

VKVIKESH KUMARJun 26, 2025 18:00:20
Chandauli, Uttar Pradesh:
नौगढ़ चकररघट्टा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले एक गांव निवासी एक युवक द्वारा अपनी पत्नी के साथ हुए दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर क्षेत्राधिकारी नौगढ़ से न्याय कि गुहार लगाई, पीड़ित ने कहा कि गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा उसकी पत्नी के साथ बीते 10 जून को गलत काम किया गया था लेकिन चकरघट्टा थाना व मझगावां पुलिस चौकी पर कोई सुनवाई नहीं हुयी, कार्यवाही के नाम पर केवल कोरमपूर्ति किया गया, जिसके बाद उक्त युवक द्वारा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ से मिल कर मामले मे न्याय कि गुहार लगाई जा रही है। वही पीड़ित द्वारा उक्त मामले कि जानकारी आज गुरुवार शाम 04 बजे दिया गय।
0
Report
Chandauli232119

अपना दल (एस) पार्टी ने चकिया क्षेत्र के बरौझी के रहने वाले प्रभात पटेल को बनाया सहकारिता मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष

VKVIKESH KUMARJun 26, 2025 17:44:53
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया क्षेत्र के बरौझी गांव से है जहां अपना दल एस ने 8 मंचों के राष्ट्रीय अध्यक्षो की घोषणा की है। आपको बता दे अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति पार्टी के लेटर पैड पर निम्न पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें चंदौली जनपद के चकिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरौझी गांव निवासी प्रभात पटेल को सहकारिता मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। जिसके बाद आज गुरुवार शाम 06 बजे कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर बधाई दिया तथा हर्ष व्याप्त की इस दौरान नवागत राष्ट्रीय अध्यक्ष सहकारिता मंच पद मिलने पर प्रभात पटेल ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0
Report
Chandauli232103

मुग़लपूरवां अमरा उत्तरी में बिजली तार शार्ट सर्किट की वजह से हार्ड वेयर की दुकान में लगा आग लाखो का समान जल कर हुआ नष्ट

VKVIKESH KUMARJun 24, 2025 17:21:20
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुग़लपूरवां अमरा उत्तरी में बिजली तार शार्ट सर्किट के वजह से हार्ड वेयर की दुकान में आज मंगलवार को आग लग गयी। जिससे की दुकान में रखे कीमती उपकरण सहित लाखो के आवश्यक सामान जल कर नष्ट हो गया। वही पीड़ित दुकानदार द्वारा मंगलवार दोपहर 12 बजे उक्त मामले से जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।
2
Report
Chandauli232118

क्लिनिक के चिकित्सक की पात्रता, क्लिनिक के पंजीकरण, वैधता व अन्य जांच के के बाद होंगी कार्यवाही-शहाबगंज पुलिस,

VKVIKESH KUMARJun 23, 2025 14:17:15
Sahabganj, Uttar Pradesh:
शहाबगंज पुलिस द्वारा बताया गया की सूचनाकर्ता ओमप्रकाश चौहान ग्राम उजारी कटवा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि उनकी पत्नी बीनू उम्र करीब 25 वर्ष को बुखार आने के कारण तबियत खराब होने पर कंचन क्लिनिक पर लेकर आये जहाँ डा0 शिवकुमार मौर्य द्वारा बीनू का इलाज किया जा रहा था कि इसी बीच उनकी मृत्यु हो गयी जिस पर परिजनो ने भारी रोष व्यक्त किया और कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया । क्लिनिक के चिकित्सक की पात्रता, क्लिनिक के पंजीकरण, वैधता के संबंध में CMO को पत्राचार किया गया है। जिससे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच हो सके जाँचोपरान्त आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
0
Report
Chandauli232118

शहाबगंज में इलाज के दौरान महिला कि हुयी मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा, मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी चकिया व सीओ

VKVIKESH KUMARJun 22, 2025 03:30:20
Ataysat Ganj, Uttar Pradesh:
शहाबगंज जहाँ स्वास्थ्य महकमा कि लापरवाही से एक महिला को उसकी कीमत जान देकर चुकनी पड़ी है। शहाबगंज थाना क्षेत्र के उजहरी कटवां निवासी बिनु नामक महिला कि तबियत खराब होने पर परिजनो द्वारा शहाबगंज स्थित एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक डॉ शिव कुमार के पास इलाज के लिये लें जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान बिनु कि मौत हो गयी, जिसके बाद मौके पर ह्ड़कंप मच गया। वही परिजनों द्वारा चिकित्सक कि लापरवाही के कारण महिला कि मौत होने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। वही महिला कि मौत के बाद वहाँ पर मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया प्रश्न चिन्ह खड़ा करने लगे
0
Report
Chandauli232103

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 32 बेड के पीडीयाट्रिक केयर वार्ड शुरू कराने कि मांग

VKVIKESH KUMARJun 21, 2025 16:56:08
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया तहसील में आज शनिवार दोपहर 02 बजे जिलाधिकारी चन्दौली चंद्र मोहन गर्ग कि अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 107 प्रार्थना पत्र में पड़े जिनमे 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर टीम बना कर उनके निस्तारण कराने कि बात कही गयी। वही इस दौरान शिकायतकर्ता धीरज श्रीवास्तव द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास बने 32 बेड के पीडीयाट्रिक केयर वार्ड के शुरु करने कि शिकायत जिलाधिकारी से किया गया आगे शिकायतकर्ता ने कहा कि किन परिस्थितियों में उक्त अस्पताल का संचालन नहीं किया जा रहा है उसकी जाँच कर अस्पताल को जल्द ही शुरू कराने कि मांग किया।
0
Report
Chandauli232119

चकिया सोनहुल जल जीवन मिशन के तहत लगे पाइप कनेक्शन में नहीं मिल रहा पानी, ग्रामीण परेशान

VK VIKESH KUMARJun 19, 2025 13:29:43
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया जहाँ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाँवों में पानी की किल्ल्त को दूर करने के लिये जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल योजना चलाया गया। जिसका लाभ ग्राम सभा सोनहुल के ग्रामीणों को ना मिलने पर आज गुरुवार शाम 04 बजे नाराजगी जताई, ग्रामीणो ने कहा की कई महीने हो गयेकनेक्शन मिले लेकिन पानी नदारद है। वही विभाग के अधिकारीयों से सम्पर्क करने पर उनका नंबर बंद मिला।
1
Report
Chandauli232103

लतीफशाह कुंड में मिला अज्ञात युवक का शव पुलिस जाँच में जुटी।

VK VIKESH KUMARJun 19, 2025 11:54:29
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह कुंड में आज गुरुवार दोपहर 12 बजे एक अज्ञात युवक का शव उतराया हुआ मिला, जिसके बाद मौके पर देखने वालो की भीड़ जमा हो गयी। शव मिलने की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कुंड से बाहर निकाल कर पहचान कराते हुए जाँच में जुट गयी है। वहीअभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। आशंका जताई जा रही है की नहाने के दौरान युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी है।
1
Report
Chandauli232119

शहाबगंज क्षेत्र के एक गांव में 09 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म, परिजनों ने पुलिस से कि शिकायत

VKVIKESH KUMARJun 16, 2025 15:14:02
Chakia, Uttar Pradesh:
चन्दौली/शहाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग संचालक पर 09 वर्षीय नाबालिक छात्र के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परिजनों द्वारा पुलिस से शिकायत किया गया। परिजनों ने बताया कि कल बीते रविवार शाम करीब 06 बजे कोचिंग पढ़ने गयी उनकी नाबालिक बच्ची के साथ कोचिंग संचालक द्वारा बहला फुसला कर दुष्कर्म कि घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची द्वारा घर आ कर रोते हुए पूरी घटना से अवगत कराया गया, आगे परिजनों द्वारा कहा गया कि मामले में जानकारी लेने कोचिंग संचालक के घर पहुंचे पर कोचिंग संचालक के घर वालो द्वारा उन्हें मारपीट कर भगा दिया गया। जिसके बाद आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे परिजनों द्वारा थाना शहाबगंज में शिकायती पत्र देकर मामले में कार्यवाही कि मांग किया गया।
1
Report
Chandauli232119

चकिया में चन्दौली प्रेस क्लब कि बैठक हुयी सम्पन्न

VK VIKESH KUMARJun 15, 2025 11:04:05
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया में आज रविवार दोपहर 03बजे चन्दौली प्रेस क्लब कि बैठक चकिया स्थित एक निजी रेस्टुरेंट में जिला उपाध्यक्ष परीक्षित उपाध्याय कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में चन्दौली प्रेस क्लब के अनिल कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा वर्तमान में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न व पत्रकारिता क्षेत्र में खबरों के संदर्भ में चर्चा करते हुए चंदौली प्रेस क्लब के कार्यों पर उपस्थित पत्रकारों को बताया गया, वही चन्दौली प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राम अवतार तिवारी द्वारा कहा गया कि वर्तमान में पत्रकारों के हितो की बात रखने के लिए प्रेस क्लब चन्दौली उनके साथ रहेगी।
1
Report
Chandauli232103

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुयी मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

VKVIKESH KUMARJun 14, 2025 17:59:19
Chakia, Uttar Pradesh:
चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ निवासी हिमांशु नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। बताया जाता है की हिमांशु गंगा जमुना बस ट्रेवल्स में काम करता था। तथा वह बस को लेकर जमुई से कर्नाटक जा रहा था। परिजनो ने बताया की मैहर से उसे फोन कर हिमांशु के तबियत खराब होने की सुचना मिलने के बाद परिजन मैहर मौके पर पहुचे लेकिन तब तक हिमांशु की सांसे थम गयी थी। वही परिजनों द्वारा आज शनिवार रात्रि करीब 08 बजे शव को चकिया कोतवाली लें जाया कर मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग किया जा रहा है।
3
Report
Chandauli232119

UP News: चकिया पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश विशाल पासी को किया गिरफ्तार

VKVIKESH KUMARJun 10, 2025 09:17:59
Chakia, Uttar Pradesh:
चन्दौली के धानापुर में 01 मई को हुए चर्चित मुटुन यादव हत्याकांड में शामिल कुख्यात बदमाश विशाल पासी को मुठभेड़ के बाद चकिया पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार भोर करीब 03 बजे चकिया क्षेत्र के मुड़हुआ दक्षिणी में हुई इस मुठभेड़ में विशाल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बताया जाता है की चकिया पुलिस व स्वाट टीम की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली।
1
Report
Siddharthnagar272203

UP - नौगढ़ में समाधान दिवस: 105 प्रार्थनाओं में से 8 का हुआ त्वरित निस्तारण!

VKVIKESH KUMARJun 09, 2025 13:25:46
Naugarh, Uttar Pradesh:
नौगढ़ तहसील सभागार में सोमवार को दोपहर 02 बजे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमे कुल 105 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 8 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष आवेदनों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निपटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि समाधान दिवस केवल औपचारिकता न होकर आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का माध्यम होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने भी कानून व्यवस्था के तहत आवश्यक सहायता प्रदान करने और विवादित मामलों में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
1
Report
Chandauli232103

UP News: तेज रफ्तार हाइवा सहरसटाल के पास पलटी, चालक हादसे के बाद जंगल में भागा

VKVIKESH KUMARJun 08, 2025 15:34:18
Chakia, Uttar Pradesh:

नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर रविवार शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार हाइवा सहरसटाल गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद वाहन का चालक गाड़ी में फंस गया।

ग्रामीणों और पुलिस की मदद से चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन वह मौका पाकर पास के जंगल की ओर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा मधुपुर की ओर जा रही थी और बहुत तेज गति में थी। संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन चालक के फरार होने से लोगों में हैरानी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

1
Report
Chandauli232104

UP News: शहाबगंज में दलित बस्ती के लोगों ने बंद शौचालय और पानी की समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

VKVIKESH KUMARMay 31, 2025 17:17:58
Chandauli, Uttar Pradesh:

शहाबगंज विकास खंड के मलहर गांव की दलित बस्ती के लोगों ने आज शाम 5 बजे सार्वजनिक शौचालय के बाहर बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय पिछले 4 सालों से बंद पड़ा है और बस्ती में पानी की भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। जब यह जानकारी एएसपी के पदाधिकारियों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया। इस बीच, जब खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देते हुए कॉल काट दिया। ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग की है।

0
Report
Chandauli232119

Varanasi - गांधी नगर में ऑटो पलटने से महिला और बच्चे घायल

VKVIKESH KUMARMay 28, 2025 14:44:04
Chakia, Uttar Pradesh:

चकिया कोतवाली क्षेत्र के गाँधी नगर के पास आज बुधवार शाम 5 बजे ऑटो पलटने से मीरा देवी नामक महिला व नितीश नामक बालक निवासी नई बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला मीरा अपने पुत्र नीतीश के साथ शादी में शामिल होने बिहार जा रही थी। इस दौरान गांधी नगर के करीब ऑटो पलट गयी। वही ऑटो चालक नशे में धुत बताया जा रहा है।

0
Report
Chandauli232103

Chandauli - चकिया में भीषण बाइक टक्कर, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

VKVIKESH KUMARMay 22, 2025 14:11:03
Chakia, Uttar Pradesh:

चकिया कोतवाली क्षेत्र के लालपुर के समीप आज गुरुवार शाम 05 बजे 02 बाइकों की आमने- सामने की टक्कर में कुल 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में प्रदीप,नितीश, मनीष, नातिशा, रिजवान शामिल है. जिन्हे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु अस्पताल लें जाया गया, जहाँ उपचार के बाद प्रदीप,नतिसा, रिजवान, को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया. बताया जाता है की रीजवान अपनी बहन नतिसा के साथ चकिया से अपने घर अमरसीपुर जा रहा था, इसी दौरान शहाबगंज से प्रदीप, नितीश व मनीष एक ही बाइक पर सवार होकर चकिया किसी काम से आ रहे थे इसी दौरान दोनों की बाइक लालपुर गांव के समीप टकरा गयी।

0
Report
Chandauli232103

Varanasi - ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा से निकाली गयी तिरंगा यात्रा

VKVIKESH KUMARMay 20, 2025 15:21:36
Chakia, Uttar Pradesh:

आज मंगलवार शाम 05 बजे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा से चकिया गाँधी पार्क तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेना के सम्मान में जय हिंद और भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद की गगन भेदी नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए चकिया विधायक कैलाश खरवार द्वारा की वीर सैनिकों का आतंकियों की कमर तोड़ने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के वीर सैनिकों की पराक्रम और अदम्य साहस ने पाकिस्तानी संरक्षण में पल रहे आतंकी मुख्यालयों पर हमला कर धराशाई कर दिया। कहा कि पहलगाम में देश की महिलाओं के सिंदूर को मिटाने वाले आतंकियों को देश के सैनिकों द्वारा ढूंढ कर मौत के घाट उतारा जा रहा है।

0
Report
Chandauli232103

Chandauli - नशे में धुत होकर महिलाओं के साथ की गई मारपीट

VKVIKESH KUMARMay 19, 2025 04:45:14
Chakia, Uttar Pradesh:

बबुरी थाना क्षेत्र के पकड़ी में बीती रविवार रात्रि करीब 10 बजे किसी बात को लेकर उपजे विवाद में कुछ लोगों द्वारा नशे में धुत होकर मारपीट कर 2 महिलाओं को घायल कर दिया गया। वही सूचना के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वही इस मारपीट की घटना में अर्चना व पुष्पा नामक की दो महिलाएं घायल हो गईं।

0
Report
Chandauli232119

Varanasi - चकिया अवैध कब्जा हठाने को लेकर नाराज बनबासी समुदाय के लोगों ने जताई नाराजगी

VKVIKESH KUMARMay 17, 2025 15:53:54
Chakia, Uttar Pradesh:

चकिया तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले पुरानाडीह निवासी बनबासी बस्ती के बनबासी समुदाय के लोगों द्वारा अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हठाने को लेकर शनिवार दोपहर 03 बजे नाराजगी जताई. बनबासी समुदाय के लोगों द्वारा बताया गया की उनकी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. वही बनबासी समुदाय के लोगो द्वारा कहा गया की हम लोगों द्वारा अपनी जमीन से अवैध कब्जा हठाने को लेकर इस बार तहसील में उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहे है. कई बार मामले में तहसील दिवस पर भी शिकायत किया गया लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. हम लोग बहुत परेशान है. वहीं उपजिलाधिकारी चकिया ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है। 

0
Report
Chandauli232103

Varanasi - जिलाधिकारी ने अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों की सुविधाओं पर चर्चा

VKVIKESH KUMARMay 16, 2025 14:47:00
Chakia, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी चन्दौली चंद्र मोहन गर्ग द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिल रही अस्पताल की सुविधाओ को लेकर वार्ता किया. जिसके बाद एमरजेंसी रूम, जन औषधी, लैब, समेत चिकित्सको ओपीडी कक्ष का निरिक्षण किया गया। 

0
Report
Chandauli232118

सरकारी अस्पताल में बाहरी दवाएं लिखने पर डॉक्टर की हुई शिकायत

VKVIKESH KUMARMay 15, 2025 13:22:12
Sahabganj, Uttar Pradesh:

शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक मणिकेश सिंह द्वारा सरकार के निर्देशो का उलंघन करते हुए, मरीज को बाहर की दवाएं लिखते हुए पाए गए। जिसकी शिकायत पीड़ित मरीज ने की, वही इस मामले में जाँच अधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा आज गुरुवार दोपहर 12 बजे जाँच कर कार्यवाही की बात कही गईं। जहाँ शासन द्वारा बाहरी द्वारा लिखने के लिये सरकारी अस्पताल में रोक लगाई गईं है।

0
Report