चंदौलीः कुंभ मेले के मद्देनजर मंडल रेल प्रबंधक ने डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
कुंभ मेले के दृष्टिगत दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया और रेल यात्रियों के लिए बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहां भी कमियां पाई गईं, उन्हें तत्काल सुधारने का निर्देश दिया। डीआरएम ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान 13, 14 और 15 जनवरी को यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और स्टेशन परिसर में सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए।
Varanasi - हेतिमपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
चकिया क्षेत्र के हेतिमपुर मातेश्वरी विधालय में आज शनिवार दोपहर 2 बजे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पहुंचे चिकित्साको द्वारा मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सलाह दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नेवाज़गंज श्रीराम आश्रय द्वारा कहा गया की ऐसे आयोजन बड़े पैमाने पर होने चाहिए. जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी मिल जाती है।
चंदौलीः नव निर्वाचित अखिल भारतीय खरवार खरगवंशी क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष को युवा टीम ने किया सम्मानित
चकिया तहसील क्षेत्र के हडौरा निवासी नित्यानंद खरवार को अखिल भारतीय खरवार खरगवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा चन्दौली जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर आज बुधवार को खरवार सहायता समिति युवा टीम ने निवास पर पहुंचकर अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय खरवार खरगवंशी क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष नित्यानंद खरवार ने कहा कि खरवार समाज द्वारा मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा। समाज में आ रही समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हुए उनके निस्तारण को लेकर प्रयासरत रहूंगा।
Chandauli -पुलिस द्वारा 01 ट्रक कंटेनर से 23 राशि गोवंश बरामद किए गए ,2 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के रास्ते गोवंशों के परिवहन करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दियें गये। निर्देशों के अनुपालन के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 ट्रक कंटेनर से 23 राशि गोवंश बरामद करते हुए एनएच 02 हाईवे बगही कुम्भापुर ओवरब्रीज के पास से 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
Chandauli - घर से निकली बालिका का बोरे में मिला शव,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय की गली में बुधवार की सुबह प्लास्टिक के बोरे में एक बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।घटना की जानकारी होते मुगलसराय और रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। परिवार वालों ने बालिका की हत्या का आरोप लगाया है। रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद गांव निवासी सहजादे की पुत्री माहिरा मंगलवार की रात घर से मोर्टिन लेने दुकान गई थी।उसके बाद घर नहीं पहुंची तो पिता ने 112 नंबर पर फोन किया।
चन्दौलीः भूसीकृतपुरवा में जूलूस निकालकर गृहमंत्री अमित शाह का फूंका गया पुतला
भारत के गॄहमंत्री अमितशाह द्वारा संसद मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी पर विरोध जताते हुए आज रविवार शाम को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला चन्दौली की जिलामंत्री लालमनी विश्वकर्मा के नेतृत्व में भूसीकृतपुरवा में जूलूस निकालकर पुतला फूंका गया। इस दौरान जिलामंत्री लालमनी विश्वकर्मा ने कहा की बाबा साहब का अपमान कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
Chandauli - बहुजन भाई चारा सम्मेलन का हुआ आयोजन,सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल
आज आजाद समाज पार्टी कांशीराम द्वारा बहुजन भाई चारा सम्मेलन की शुरुआत हुई है। आज शनिवार को सोनहुल स्थित सीआरपीफ कैम्प से किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान रैली निकाली गई। जिसके बाद मुजफ्फरपुर बौद्ध विहार पहुंच कर सम्मेलन किया गया। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि एसी,एसटी,ओबीसी व मानरटी समाज आजाद समाज पार्टी के साथ है और इस बहुजन समाज को ससक्त कर बाबा साहब के सपनों का भारत बनाना है।
चकिया की 7 छात्राओं ने किया नाम रोशन, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टॉप-10 सूची में स्थान
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी की टॉप-10 मेधा सूची में चकिया के सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एमए संस्कृत विषय की 7 छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया है। कुमारी आंचल ने प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक), सेजल सैनी ने द्वितीय स्थान (रजत पदक), आकांक्षा मौर्या ने तृतीय स्थान (कांस्य पदक) हासिल किया। इसके अलावा आंचल तिवारी ने चतुर्थ, सबिता कुमारी ने सष्टम, तनु जायसवाल ने नवमं और मंजू मौर्या ने दशम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया।
चंदौलीः सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने 98 मतों से दर्ज की जीत
सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी सफलता हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार ने निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून को 98 मतों से हराकर विजय प्राप्त की। बीजेपी उम्मीदवार को कुल 3,539 मत मिले जबकि इशरत खातून को 3,441 मत प्राप्त हुए। दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए जीत का परचम लहराया। इस बड़ी जीत की घोषणा होने के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया।
चंदौलीः सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन
सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में गुरूवार को 42 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ सरवन कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में आयोजन किया गया। क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने किया।
Chandauli - डंफर की चपेट में आने से किशोरी की हुई दर्दनाक मृत्यु
चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर सुल्तानपुर मार्ग पर डंफर की चपेट में आने से एक किशोरी की दर्दनाक मृत्यु हो गई,वही जानकारी होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई. वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवती के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।किशोरी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 वीं की छात्रा थी. वह सैदूपुर से कोचिंग पढ़ कर अपने घर खरौझा जा रही थी ,इसी बिच वह सैदूपुर सुल्तानपुर मार्ग पर घर जाते समय डंफर की चपेट में आ गई ।
चंदौलीः पुलिस ने 620 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच और चकिया पुलिस की टीम ने शनिवार रात 10 बजे शिकारगंज के पास से हरियाणा नंबर के ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही 620 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक मोहन श्याम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि ट्रक मालिक रविंदर सिंह के साथ वह फर्जी बिल्टी पर शराब तस्करी करता था। वह मुर्गी दाना बताकर कागजात दिखाता और पुलिस चेकिंग से बच जाता था। पंजाब से सस्ती शराब लाकर बिहार में महंगे दाम पर बेचने का कारोबार करता था।
Baburi - दोस्तों से शर्त लगाना पड़ा महंगा, तालाब में डूबने से युवक की हुई मृत्यु
शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुआ गांव में सोमवार शाम एक दोस्तों का ग्रुप तालाब के किनारे बैठा हुआ था. इसमें काजू चौहान 18 वर्ष तैरने की शर्त को स्वीकार कर लिया. काजू ने एक बार तालाब पार कर लिया, लेकिन वापस लौटते समय गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाने में असफल रहे. और उसकी मृत्यु हो गई। वही आज पुलिस द्वारा उक्त युवक के शव को तालाब से निकाल कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Chandauli -गाँव को स्वच्छ रखने लिए हुई बैठक
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली द्वारा चकिया विकास खण्ड के सिकंदरपुर की महिला ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता व भीषमपुर के ग्राम प्रधानों अरविन्द गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता द्वारा कहा गया की गांव को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है। वही ग्राम सभा सिकंदरपुर को स्वच्छ रखने के लिए ग्राम प्रधान से एक और सार्वजनिक शौचालय की मांग की है,जिले से अन्य शौचालय का आवंटन गांव में हो जाता तों ग्रामीणों को काफ़ी सुविधा मिल जाता।
चन्दौलीः जीआरपी ने एक कुंटल चांदी के साथ तीन को किया गिरफ्तार, वाराणसी से प.बंगाल ले जा रहे थे चांदी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 से तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी के बाद उनके पास से 1 कुंटल 3 किलो 119 ग्राम चांदी के साथ तीन लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद बरामद हुआ। चांदी की सिल्ली की कीमत लगभग एक करोड़ रुपया आंकी गयी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की चांदी को वाराणसी से प0 बंगाल ले जा रहे थे। जीआरपी ने उन्हें हिरासत में लेकर आवश्यक कर्रवाई में जुटी है।
चंदौलीः ग्राम विकास के कार्यो में बांधा पहुंचाने का लेखपाल पर लगा आरोप
चकिया तहसील में राजस्व विभाग के ढुलमुल रवैये से परेशान ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को पत्र लिखकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ग्राम प्रधान भटरौल सुरेंद्र चौहान ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में नियुक्त लेखपाल श्यामशंकर राजस्व सम्बन्धी मामलों के निस्तारण में लापरवाही कर रहे हैं. ग्राम सभा में विपक्षियों से साठ-गांठ करके अवैध वसूली की जा रही है . लेखपाल द्वारा गांव के ही कुछ विपक्षियों से मिलीभगत करके अड़चन डाला जा रहा है, ताकि ग्राम सभा में हो रहे कार्यो में बाधा पहुंचे.
ट्रामा सेंटर के निर्माण में गड़बड़ी देख गुस्से से तमतमाए 'डिप्टी सीएम'
शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे। जहाँ उन्होंने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया, निरिक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देखी, जिसके बाद उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया।
चन्दौलीः कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सैकड़ो की संख्या में किसान हुए शामिल
चकिया ब्लॉक में आज शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग द्वारा किसानों को उन्नत किस्म के बीज और उर्वरक के बारे में जानकारी दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण किसान बीमा योजना, आपदाओं से नुकसान हुए फसल की सूचना देना आदि के संबंध में जानकारी दिया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आस-पास गांव के सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित थे.
चंदौलीः बाल विवाह रोकने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च
शहाबगंज के अयास्तगंज व ढूंन्नू में ग्रामीणों के साथ मिल कर आज बुधवार शाम 05 बजे ग्राम स्वराज समिति द्वारा बाल विवाह रोकने को लेकर निकाली गयी कैडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा बताया गया की आज भी देश में 23 प्रतिशत से ज्यादा लड़कियों का बाल विवाह होता है जो न सिर्फ जीवनसाथी चुनने के उनके अधिकार का हनन है, बल्कि इससे लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार और आर्थिक निर्भरता की उनकी संभावनाओं पर भी बेहद बुरा असर होता है।
प्रधानमंत्री आवास योजनाः लाभार्थीयों को खण्ड विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र का किया वितरण
चकिया विकास खण्ड में आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थीयों को खण्ड विकास अधिकारी विकास सिंह द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बात कर आवास के साथ ही शौचालय, जल कल योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि की जानकारी लिया साथ ही पत्रों को उक्त योजनाओं का लाभ देने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। वही खण्ड विकास अधिकारी ने कहा की यह निशुल्क है। इसमें कोई पैसा मांगे तो बिल्कुल नहीं दें।
चकिया में खाद की कमी पर किसानों का प्रदर्शन, खाद क्रय केंद्र पर आक्रोश
चकिया के सहदुल्लापुर स्थित खाद क्रय केंद्र पर बुधवार दोपहर 1 बजे किसानों ने खाद की कमी को लेकर आक्रोश जताया। किसानों का कहना था कि वे दूर-दराज से खाद लेने के लिए आते हैं, लेकिन केंद्र पर खाद की कमी बताकर कटौती की जा रही है। गेहूं की फसल की बुवाई की तैयारी हो रही है जिससे किसान परेशान हैं।
चंदौली में मेगा क्रेडिट कैंप: समूह की महिलाओं को सीसीएल से मिला लाभ
चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को सीसीएल से लाभान्वित कराने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सखियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रसन्नता जाहिर की। जिलाधिकारी ने सखियों का हौसला बढ़ाते हुए अधिकारियों की तारीफ की और ईमानदारी से दायित्व निभाने पर जोर दिया।
वाराणसी के रामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा से मिलती है पुत्र रत्न की प्राप्ति
वाराणसी का प्राचीन रामेश्वर महादेव मंदिर हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है। माना जाता है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को भगवान श्री राम ने रेत से बनाया था। रावण वध के बाद ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति के लिए श्री राम यहां आए और शिवलिंग की स्थापना की। यह मंदिर जंसा-हरहुआ मार्ग पर वरुणा नदी के तट पर स्थित है और पंचकोसी परिक्रमा का तीसरा पड़ाव है। मान्यता है कि यहां पूजा-अर्चना करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
चकिया में खेत की बुआई को लेकर महिला और उनके पति ने किया अनिश्चितकालीन धरना
आज शुक्रवार को चकिया के गांधी पार्क में मधुबाला देवी और उनके पति लालचंद सिंह एडवोकेट अपनी खुद की जमीन पर फसल की बुआई के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि उन्होंने उप जिलाधिकारी को पूर्व सूचना लिखित रूप में दी थी। उनका कहना है कि उनकी बैनामे की जमीन डोड़ापुर मु०सलैया मौजे में स्थित है लेकिन कुछ लोग उन्हें वहां फसल बोने और जोतने नहीं दे रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन से मदद नहीं मिलने के कारण उन्हें धरने का कदम उठाना पड़ा।
चकिया में आदिवासियों की जमीन पर कब्जा, न्याय की गुहार
जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं चन्दौली जिले के चकिया तहसील के पुरानाडीह गांव में इन आदेशों का केवल दिखावे के लिए पालन हो रहा है। यहाँ करीब 50 सालों से आदिवासी समुदाय की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। आदिवासी समुदाय के लोग कई बार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी फरियाद को अनसुना किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
चकिया में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में लाठी चार्ज के खिलाफ किया विरोध
चकिया तहसील सभागार में आज उत्तर प्रदेश बार काउंसिलिंग एसोसिएशन के आवाहन पर चकिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ विरोध जताया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी चकिया को मांग पत्र सौंपा और जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों में कहा कि लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए, गाजियाबाद के जनपद एवं सत्र न्यायधीश का तत्काल स्थानांतरण किया जाए, घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए।