Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी में शिवाजी नगर मंडल के बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' सुनी गई

Jul 28, 2024 11:31:19
Jhansi, Uttar Pradesh

आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को शिवाजी नगर मंडल के बूथ क्रमांक 179 पर सुना गया। इस अवसर पर झांसी महानगर जिला अध्यक्ष श्री हेमंत परिहार, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित सभी सम्मानितजन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DTDinesh Tiwari
Dec 01, 2025 11:19:46
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक अनूठा और ज़मीनी अंदाज़ एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जयपुर एयरपोर्ट रोड पर चाय की थड़ी पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान मंत्री मीणा आम लोगों के बीच बैठे, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान का भरोसा दिया। इस दौरान हुई एक घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जनसुनवाई में एक महिला गौशाला से जुड़े मामले की शिकायत लेकर पहुँचई थी। उसने मंत्री के सामने अपनी परेशानी रखी कि स्थानीय स्तर पर गौशाला का कार्य रोका जा रहा है और प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा। महिला की बात सुनते ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक अलग ही अंदाज़ में भरोसा दिलाया—उन्होंने महिला के हाथ पर अपनी ही लिखावट में लिख दिया, “कोई भी गौशाला का कार्य नहीं रोकेगा।” यह संदेश न केवल महिला को आश्वासन देने के लिए था, बल्कि अधिकारियों तक एक सीधा संकेत भी माना जा रहा है।इसके तुरंत बाद मंत्री ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर आवश्यक निर्देश दिए कि महिला की समस्या का तुरंत निपटारा किया जाए और गौशाला के काम में किसी भी तरह की बाधा न आए। मंत्री मीणा का यह सरल, सीधा और जनता के बीच बैठकर संवाद करने का तरीका लोगों को खासा प्रभावित कर रहा है।चाय की थड़ी पर बैठकर जनसुनवाई करने का यह तरीका डॉ. किरोड़ी मीणा के जमीनी और जनसरोकार वाले व्यक्तित्व को मजबूत करता है। वे पहले भी कई बार जनता के बीच सड़क, चौराहों और गांवों में खुली बैठकें करते देखे गए हैं। आम लोगों का कहना है कि मंत्री मीणा समस्याओं को सिर्फ सुनते नहीं, बल्कि तुरंत कार्रवाई भी करवाते हैं।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 01, 2025 11:19:31
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 01, 2025 11:19:19
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Dec 01, 2025 11:18:01
Patran, Punjab:स्टोरी को छोड़कर समाचार के अनुसार उपमंडल कार्यालय में चुनाव को लेकर एसडीएम अशोक कुमार ने मीटिंग की और हिदायतें जारी कीं। उपमंडल मजिस्ट्रेट पातड़ां की ओर से चुनावों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने से लेकर मतगणना और चुनावी कार्यवाही के निपटारे तक की सभी तिथियाँ निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधी इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर 2025 (सोमवार) से 4 दिसंबर 2025 (वीरवार) तक अपने नामांकन पत्र उपमंडल मजिस्ट्रेट पातड़ां के कार्यालय में जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्र जमा करने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। 5 को सकंटनी, 6 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे; उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र 6 दिसंबर 2025 (शनिवार) को वापस ले सकेंगे। नामांकन वापसी का समय भी सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक तय किया गया है। मतदाता 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। उपमंडल प्रशासन ने उम्मीदवारों और मतदाताओं से निर्धारित तिथियों और समय का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय हिस्सेदारी का आग्रह किया है।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 01, 2025 11:17:49
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर में स्वदेशी अभियान कार्यक्रम के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे. कार्यक्रम में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन भी मौजूद रहे. लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार की जननी बन गई है. मैया सम्मान योजना का जिक्र करते हुए मरांडी ने कहा कि सरकार महिलाओं को रुपए दे रही है, लेकिन विकलांग और वृद्धों की पेंशन रोक दी गई है, जो सबसे ज्यादा जरूरी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा— “पता नहीं मुख्यमंत्री किस स्कूल से पढ़े हैं और उनका दिमाग क्या है… जिन्हें सहायता की जरूरत है उन्हें पैसा नहीं मिल रहा, और जिन्हें जरूरत नहीं है उन्हें दिया जा रहा है.” मरांडी ने मैया सम्मान योजना का विरोध नहीं किया, लेकिन कहा कि जरूरतमंद लोगों को भी सहायता राशि दी जानी चाहिए. स्वदेशी अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही है, जिससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 01, 2025 11:17:10
Navi Mumbai, Maharashtra:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर फर्जी टिकट बनाना पड़ सकता है, महंगा; सेन्ट्रल रेलवे ने दर्ज कराई FIR। मुंबई की लोकल ट्रेनों का टिकट निकालने के लिए रेलवे में UTS नाम का एप्लीकेशन उपयोग में लाया जाता है इसकी मदद से आसानी से टिकट निकाला जा सकता है। लेकिन रेलवे टिकट कलेक्टर ने नोटिस किया है की लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फोटोशॉप एप्लीकेशन का उपयोग कर फर्जी टिकट जनरेट कर रहे हैं.... अब क्योंकि यह एक तरह की धोखाधड़़ी है इसलिए रेलवे ने इस मामले में अलग-अलग चीज को ध्यान में रखते हुए 4 FIR दर्ज कराई हैं। इस प्रकरण पर ZEE MEDIA से बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के CPRO स्वप्निल नीला ने बताया कि अगर आप पर केस दर्ज होता है तो ऐसे में 5 साल की सजा और जुर्माने का भी प्रावधान है... और पुलिस रिकॉर्ड में नाम आने की वजह से उसे व्यक्ति के करियर को भी खतरा हो सकता है रेलवे ने नोटिस किया कि जिन लोगों को पकड़ा गया वह सभी अच्छे परिवार और बड़ी कंपनियों में काम करते हैं कुछ विद्यार्थी हैं... इसलिए रेलवे ने लोगों से अपील की है कि कोई भी इस प्रकार के धोखाधड़ी का हिस्सा ना बने। सेंट्रल रेलवे से जुड़े हुए टिकट कलेक्टर प्रशांत कांबले ने नकली और असली टिकट का फर्क समझते हुए कहा है कि किसी को भी इस तरीके से सरकारी संस्था को धोखा नहीं देना चाहिए।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Dec 01, 2025 11:16:56
Patna, Bihar:इमारतें केवल ईंट-पत्थर नहीं होती ...वे प्रतीक बन जाती हैं, मिथक बन जाती हैं. और 39 हार्डिंग रोड अब एक ऐसा ही प्रतीक है जिसके दरवाज़े पर सत्ता का साया पड़ते ही किस्मत धुंधला हो जाती है। 39 हार्डिंग रोड बंगला यह वही बंगला है जहाँ हर दल के बड़े नेता हुए राजनीतिक संकट के शिकार हुए हैं। बिहार की राजनीतिक फिज़ाओं में इन दिनों 39 हार्डिंग रोड, ऐसा गूंज रहा है, मानो यह महज़ एक मकान नहीं बल्कि बिहार की सत्ता-व्यवस्था का कोई अशुभ नक्षत्र हो। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को यह आवास आवंटित होते ही सूबे की सियासत में नये किस्से, नयी अफ़वाहें और नये राजनीतिक चर्चा जन्म लेने लगे हैं. कहा जा रहा है कि यह घर ऐसा मनहूस मकान है, जहाँ ठहरने वाले नेता या तो सत्ता के गलियारों से ओझल हो जाते हैं या फिर उनकी सियासी चमक जल्दी ही ठंडी पड़ जाती है। यह दास्तान यूँ ही नहीं बनी। इसकी तह में गहरे उतरें तो बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस तीनों दलों के नेताओं की तक़दीरें इस पते से जुड़कर अजीब मोड़ लेती हुई दिखाई देती हैं। इस पते पर आरजेडी के उपेंद्र प्रसाद वर्मा और शमीम अहमद रह चुके हैं, जो कभी सत्ता की चमक के केंद्र थे, पर आगे चलकर उनकी राजनीतिक उपस्थिति फीकी पड़ गई। इसी कड़ी में बीजेपी के चंद्र मोहन राय, विनोद नारायण झा और रामसूरत राय का नाम भी आता है। उम्मीदों से लबरेज़ इन नेताओं का राजनीतिक रुतबा इस आवास से जाने के बाद जैसे धुंध में गुम होता चला गया। हद तो यह कि रामसूरत राय को तो हालिया विधानसभा चुनाव में टिकट तक नसीब नहीं हुआ। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे मदन मोहन झा भी इस सूची में शामिल हैं। इस आवास में प्रवेश के कुछ ही समय बाद महागठबंधन की सरकार गिर गई और उनका मंत्री पद हो या प्रदेश अध्यक्ष का ओहदा दोनों हाथ से फिसल गया। सियासी हाशिए पर जाने का यह सिलसिला महज़ इत्तिफ़ाक नहीं माना जा रहा। कहा यह तक जा रहा है कि इस घर में कदम रखते ही मानो राजनीतिक किस्मत पर कोई अदृश्य साया पड़ जाता है। धीरे-धीरे नेता सत्ता के स्क्रीन से नेपथ्य में चले जाते हैं। कभी प्रदेश की राजनीति में धाक जमाने वाले चंद्र मोहन राय आज अपने ही दल की चर्चाओं में शायद ही शुमार होते हो। यह बात इस ‘अनलकी’ आवास की कहानी को और रहस्यमयी बना देती है। सुविधाओं के लिहाज़ से यह 39 हार्डिंग रोड के आवास कमाल का है दो मंज़िलों में फैला, छः बड़े कमरे, विशाल कारपेट एरिया और भरापूरा बगीचा। राबड़ी देवी के मौजूदा 10 सर्कुलर रोड आवास से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मकान किसी पूर्व मंत्री या मुख्यमंत्री के लिए किसी भी तरह कमतर नहीं। WT प्रशांत झा 39 हार्डिंग रोड से अब नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि क्या यह आवास अपनी ‘अनलकी’ पहचान को दोहराएगा या राबड़ी देवी के ज़रिये राजनीति इसे एक नया अंजाम देगी। सरकारी बंगले 39 हार्डिंग रोड के बदले राबड़ी देवी अपने निजी आवास में शिफ्ट हो सकती हैं। क्योंकि लालू यादव का पटना के महुआ बाग में बन रहा बंगला अंतिम आकार लेने ही वाला है। फुलवारी शरीफ के महुआ बाग में बन रहे दो मंजिला और नौ कमरों वाले बंगला आरजेडी का केंद्र होगा। विशाल बंगला में परिवार के साथ पार्टी की आवश्यकताओं और गोपनीयता का ध्यान रख गया है। सरकार ने राबड़ी को 39, हार्डिंग रोड वाले बंगले में शिफ्ट होने का आदेश दिया है । राबड़ी देवी उसमें शिफ्ट होने के बजाय अब निजी आवास में जाना चाहते हैं। दरअसल, लालू यादव का निजी निर्माणाधीन मकान कालोनियल शैली का यह दो मंजिला भवन है। मास्टर बेडरूम के साथ नौ कमरे और रिसेप्शन भी है। एक बड़ा एंट्री गेट, लंबा-चौड़ा कैंपस और मीटिंग हाल भी बनाया जा रहा है। विशाल परिसर में शांति और गोपनीयता के दृष्टिकोण से चारों ओर बागीचा है। इसमें आधुनिकतम सुविधाओं के साथ साज-सज्जा का विशेष ध्यान रखा गया है। मास्टर बेडरूम के अतिरिक्त नौ बेडरूम हैं। चर्चा है कि लालू-राबड़ी की नौ संतानों के दृष्टिकोण से नौ बेडरूम बनाए गए हैं। पूरे परिवार को ध्यान में रखकर बड़ा डाइनिंग हाल बना है । कर्मचारियों के लिए अलग आवास है । राजनीति बैठकों के लिए हाल और मल्टी-ह्रीकल पार्किंग स्पेस है। पूरे निर्माण की निगरानी स्वयं लालू कर रहे। इंटीरियर से लेकर लेआउट तक की हर बारीकी पर उनकी दृष्टि है। उल्लेखनीय है कि कालोनियल शैली भवन निर्माण की यूरोपीय शैली है। WT प्रशांत झा महुआबाग से
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 01, 2025 11:16:34
Chaka, :एनआईए ने एक "बड़ी कार्रवाई" में आज लाल किला बम विस्फोट मामले को सुलझाने के लिए कई स्थानों पर छापे मारे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में व्यापक छापे मारे और कुछ दस्तावेज, गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। ये अभियान 10 नवंबर, 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार विस्फोट से जुड़े "सफेदपोश" आतंकी मॉड्यूल की गहन जांच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा देखे जा रहे हैं। पुलवामा में कोइल, चांगम, मलंगपोरा और शोपियां में नदीगाम और काजीगुंड में वम्पोरा सहित कई गांवों और क्षेत्रों में एक साथ छापे मारे गए। प्राथमिक लक्ष्य मामले के संबंध में पहले से गिरफ्तार व्यक्तियों और उनके सहयोगियों के आवासों और परिसरों की तलाशी लेना NIA टीमों को लोकल पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का सपोर्ट मिला, और सर्च साइट्स के आस-पास कड़े सिक्योरिटी इंतज़ाम किए गए थे। सर्च ऑपरेशन उन जगहों पर फोकस थे जो इस केस में पहले से अरेस्ट किए गए छह लोगों से जुड़ी थीं। मौलवी इरफान अहमद वागे, जिसे मॉड्यूल के अंदर रेडिकलाइज़ेशन और रिक्रूटमेंट नेटवर्क का कथित मास्टरमाइंड माना जाता है, उसे लोकल पुलिस ने अक्टूबर में अरेस्ट किया था और बाद में NIA कस्टडी में ले लिया था। डॉ. अदील अहमद राथर: JKP ने नवंबर की शुरुआत में सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से पहला डॉक्टर अरेस्ट किया। डॉ. मुज़म्मिल शकील गनई, कोइल गांव, पुलवामा का एक और डॉक्टर, जो नेटवर्क का हिस्सा था, नवंबर में अरेस्ट किया गया। फरीदाबाद में एक्सप्लोसिव बरामद किया गया। आमिर रशीद, एक व्यक्ति जिसके नाम पर विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार कथित रूप से पंजीकृत थी। जसीर बिलाल वानी (उर्फ दानिश), काजीगुंड का एक सह-साजिशकर्ता जिसने कथित रूप से मॉड्यूल को तकनीकी सहायता प्रदान की थी। डॉ. शाहीन शाहिद: लखनऊ, यूपी की एक महिला डॉक्टर और फार्माकोलॉजिस्ट, जिन्हें मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। डॉ. उमर नबी, जिसने लाल किले पर आत्मघाती हमला किया था और जिसकी पहचान उसकी मां के डीएनए से हुई थी, बाद में जब डीएनए उसके घर से मेल खाता था तो सुरक्षा बलों ने उसके घर को उड़ा दिया था। एनआईए टीम ने उसके परिवार से मुलाकात की जो वर्तमान में पास के एक घर में शरण लिए हुए थे। NIA की अब तक की जांच से पता चला है कि इस मॉड्यूल ने चरमपंथी गतिविधियों को आसान बनाने के लिए साफ़ रिकॉर्ड वाले और एकेडमिक और फ़ाइनेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर तक पहुँच वाले पढ़े-लिखे प्रोफ़ेशनल्स का इस्तेमाल किया। विस्फोटकों से लदी Hyundai i20 कार चलाने वाले सुसाइड बॉम्बर की पहचान डॉ. उमर नबी के तौर पर हुई है, जो फ़रीदाबाद में अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर थे। जिन इलाकों में छापे मारे गए, वहाँ सुबह से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और ऑपरेशन के दौरान कुछ इलाकों में आने-जाने पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान फ़ोरेंसिक जाँच के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, डॉक्यूमेंट और दूसरी चीज़ें ज़ब्त की गईं। आज की चल रही छापेमारी से किसी भी नई रिकवरी या गिरफ़्तारी के बारे में सही जानकारी का इंतज़ार है और NIA अधिकारी ने कहा कि सभी गतिविधियाँ एक ऑफ़िशियल प्रेस रिलीज़ के ज़रिए पब्लिक की जाएँगी।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 01, 2025 11:16:08
Delhi, Delhi:महाराष्ट्र में 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी का आरोप महाराष्ट्र में एक बड़े विदेशी फंडिंग घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की टीमों ने गुरुवार को नंदुरबार ज़िले के अक्कलकुवा और मुंबई में कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई जामिया इस्मालिया इशातुल उलूम (JIIU) ट्रस्ट, यमनी नागरिक अल-खदामी खालेद इब्राहिम सालेह और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है। इस मामले की शुरुआत अक्कलकुवा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर और 11 अप्रैल 2025 को दाखिल की गई चार्जशीट के बाद हुई थी。 आरोप है कि ट्रस्ट के जरिए विदेशों से आए पैसों को गलत तरीके से ऐसे संगठनों तक पहुंचाया गया, जिनके पास एफसीआरए (Foreign Contribution Regulation Act) की अनुमति ही नहीं थी。 गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने 15 जुलाई 2024 को ही जामिया इस्मालिया इशातुल उलूम ट्रस्ट का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था। मंत्रालय की जांच में पाया गया था कि ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी फंड को अन्य गैर-FCRA पंजीकृत एनजीओ को भेज रहा था。 छापेमारी के दौरान टीमों ने कई दस्तावेज़, डिजिटल डेटा और फंडिंग से जुड़े रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद यह पता लगाना है कि विदेशी धन किस तरह और किन-किन चैनलों के माध्यम से आगे भेजा गया。 जांच एजेंसी के अनुसार, ट्रस्ट से जुड़े कुछ लोग विदेशों में बैठे व्यक्तियों के संपर्क में थे और उन्हीं के निर्देश पर पैसा आगे बढ़ाया जा रहा था। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कई लोगों से पूछताछ जारी है
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 01, 2025 11:10:01
Baran, Rajasthan:बारां के अटरू पंचायत समिति क्षेत्र की परिसीमन के बाद नवपंचायत गन्दोलिया में काचरा, काचरी गाँव शामिल न करने व पृथक पंचायत बनाने की माँग को लेकर काचरा, काचरी के ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री,पंचायत राजमंत्री,के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि काचरा, काचरी पूर्व में मेरमा पंचायत का हिस्सा था, मगर नए परिसीमन में दोनों गांवों को गन्दोलिया में शामिल कर दिया।जबकि भौगोलिक दृष्टि से उक्त गाँव पृथक पंचायत के हकदार हें।आक्रोशित ग्रामीणों ने परिसीमन रदद् कर दोनों गाँवो को पूर्व रत रखने या काचरा को नव पंचायत बनाने की माँग की गईं है। ज्ञापन देने वालों में पंचायत समिति सदस्य मथुरालाल मीणा, रविकांत मीणा, महावीर, ओमप्रकाश,राजेंद्र नागर,रामकिशन, छीतरलाल, सद्दाम,मांगीलाल, सत्यनारायण, राधाकिशन समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे。
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Dec 01, 2025 11:09:46
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने दोस्ती, भरोसा और विश्वास…तीनों को एक संदिग्ध प्रेम संबंध ने कुचलकर रख दिया दरअसल 26 नवंबर से लापता महेश सोनवाने की लाश बूढ़ी आमा तालाब में मिली और उसी के दोस्त कमलेश ने उसकी तालाब में धकेल कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालाघाट का वार्ड क्रमांक 1 बूढ़ी क्षेत्र। यह वही जगह है जहां शनिवार की सुबह आमा तालाब में एक तैरती हुई लाश ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। शव की पहचान 43 वर्षीय महेश सोनवाने के रूप में हुई…जो 26 नवंबर से घर से लापता था। महेश पेशे से मिस्त्री था और आखिरी बार उसे उसके दोस्त कमलेश कोहरे के साथ देखा गया था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराते ही कमलेश पर गहरा संदेह जताया और इसी संदेह ने केस की दिशा बदल दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक महेश सोनवाने की पत्नी सरिता को भी आरोपी बनाया है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 01, 2025 11:09:09
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने सांसरपुर फला कंजडीया गाँव में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पड़ोसी माँ-बेटे को गिरफ्तार किया है | वही एक नाबालिग को डिटेन किया है | आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के सीआई रमेश कटारा ने बताया कि सांसरपुर फला कंजडीया गाँव निवासी जीवा रोत बुधवार 26 नवम्बर सुबह गांव अपने भाई के घर से अपने घर आ रहा था | इस दौरान उसके पड़ोसी लक्ष्मण रोत व उसकी माँ तारा और एक नाबालिग ने उसे पकड लिया और तीनो ने मिलाकर लात घुसो ओर लट्ठ से मारपीट की। लट्ठ से हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इसके बाद 60 घंटे से ज्यादा समय तक शव पड़ा रहा। वही पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला तारा देवी रोत ओर बेटे लक्ष्मण रोत को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। पुलिस ने बताया कि एक लड़की को 7 से 8 महीने पहले भगा ले जाने की घटना के बाद से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण हत्या की वारदात हुई थी।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 01, 2025 11:08:48
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top