Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

जबलपुर से श्रीधाम एक्सप्रेस से झांसी पहुंची मां अम्बे, टंडन रोड पर नौ दिन बरसेगी मां की कृपा

Oct 01, 2024 10:09:08
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी पावन पर्व नवरात्रि तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जिले में आस्था के केंद्र प्रवीण मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों की भीड़ जुटेगी। लोग अपनी अपनी आस्था के मुताबिक पूजा अर्चना करेंगे। ऐसी ही आस्था रखते हुए पिछले चालीस वर्षों से टंडन रोड पर स्थापित हो रही मां अम्बे की प्रतिमा जबलपुर से आने वाले मूर्तिकार द्वारा बनाई जाती है। बुंदेलखंड में मात्र एक ऐसी प्रतिमा जिसे जबलपुर वाली माता के नाम से जाना जाता है, वह प्रतिमा जनपद झांसी के सीपरी बाजार टंडन रोड पर ही स्थापित होती है।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRoshan Mishra
Oct 17, 2025 18:48:14
Noida, Uttar Pradesh:भोपाल फुटपाथ विक्रेताओं को लेकर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान सभी राज्यों को दिए निर्देश फुटपाथ विक्रेताओं के लिए करें उचित व्यवस्था सभी राज्यों के कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर आयुक्त को दिए निर्देश फुटपाथ विक्रेताओं को दिवाली त्योहार पर ना किया जाए परेशान फुटपाथ विक्रेताओं को लेकर मानव अधिकार आयोग में पहुंची थी शिकायत मानव अधिकार आयोग ने मामले पर लिया संज्ञान 2 दिन पहले राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में नगर निगम के कर्मचारियों ने फुटपाथ विक्रेताओं का फेंका था सामान सरकार स्वदेशी अभियान को दे रही है बढ़ावा नगर निगम के कर्मचारी स्वदेशी अभियान पर लगा रहे हैं पलीता
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 17, 2025 18:47:56
Narmadapuram, Madhya Pradesh:दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बस स्टैंड से 1 क्विंटल 20 किलो खोवा की खेप जप्त की है, जो भोपाल से नर्मदापुरम पहुंची थी और पिपरिया बाजार में बेची जानी थी। खाद्य विभाग की टीम ने लावारिस खोवा की खेप को जप्त कर लिया है और संबंधित का नाम पता चलने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी या फिर खोवा को नष्ट किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री को बेचने से रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज मुखबिर से सूचना मिली कि भोपाल से नकली मिठाई की खेप आने वाली है, जिसकी जांच के लिए बस स्टैंड पर जांच की गई। जांच के दौरान 1 क्विंटल 20 किलो संदिग्ध खोवा बरामद हुआ, जिसे जप्त कर लिया गया है। अब संबंधित का नाम पता चलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 17, 2025 18:47:43
Chapra, Bihar:मढ़ौरा में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस विस्फोट में 10 लोग झुलसकर घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। म mambo? (Note: ensure no extraneous text) मौके पर मढ़ौरा के मिर्जापुर बाजिदभोरहा गांव में खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की खिड़कियां और दीवारें तक हिल गईं। हादसे में झुलसे सभी लोगों को मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहाँ से गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया है। घटना पूर्व वार्ड सदस्य राजकिशोर राय के घर की है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर लगाते समय उनके पुत्र बबलू राय को हादसे का सामना करना पड़ा। विस्फोट में उमाशंकर प्रसाद, आशा देवी समेत कई लोग झुलस गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ नरेश पासवान और थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन दल ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और राहत कार्य शुरू किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 17, 2025 18:47:21
Chapra, Bihar:छपरा विधानसभा चुनाव में सीनियर अभिनेता खेसारी लाल की एंट्री ने छपरा को हॉट सीट बना दिया है। राजद के स्टारडम का जवाब एनडीए ने भी दिया है, मढ़ौरा और उसने भी लोजपा के प्रत्याशी के रूप में भोजपुरी फिल्मों की आइटम क्वीन कहे जाने वाले सीमा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। परंतु छपरा के लोग क्या सोचते हैं, यह बात की हकीकत जान हमारी टीम पहुंची नगर पालिका चौक और लोगों से बात की। तो लोगों ने कहा विकास के नाम पर ही होंगे वोट और सबसे बड़ा हीरो नरेंद्र मोदी। देखिए छपरा में स्टारडम चलेगा या स्थानीय मुद्दे होंगे हावी। देखिए क्या कहा छपरा के प्रबुद्ध और आम लोग से बात की हमारे संवाददाता ने
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 17, 2025 18:46:53
Patna, Bihar:पटना केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा एनडीए में मुझको लेकर बहुत ही ज्यादा भ्रम फैलाई जा रहा था समय पर एनडीए के सभी दलों ने सब कुछ तय कर लिया मगर महा गठबंधन में पहले चरण का नामांकन पूरा हो गया मगर सीटो की सूची जारी नहीं हुई महागठबंधन में सिर फुल्टवुल् मचा हुआ है महागठबंधन के घटक दल एक दूसरे के सामने प्रत्याशी उतार चुके है जो गठबंधन को नहीं संभाल पा रहे हैं वह बिहार को क्या संभालेंगे मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा था और मुख्यमंत्री चुनावी सभा कर रहे हैं महागठबंधन कंफ्यूज गठबंधन है उन्हें यह नहीं पता है की किस सीट से कौन प्रत्याशी उतरेगा एनडीए बड़ी जीत के साथ 14 नवंबर को सरकार बनाएगी तेजस्वी सबको रोजगार देने की जो बात कर रहे हैं पहले सबको टिकट तो दे दीजिए उसके बाद नौकरी देने की बात करेगा क्योंकि जो टिकट नहीं दे पा रहे हैं वह बात कर रहे हैं बिहार में विकास की कंफ्यूज महागठबंधन कैसे बिहार को संभालेगा एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उतरता है तो इस सीट पर राज्य प्रत्याशी उतरता है कैसे महागठबंधन में तालमेल होगा केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री चुनने की बात कहने पर चिराग पासवान ने कहा अमित शाह ने सामान्य प्रक्रिया की बात की है जो होती है चुनाव के बाद गठबंधन में मुख्यमंत्री चुनने का यही प्रक्रिया होता है जो अमित शाह ने बताया इसमें कोई नई बात अमित शाह ने नहीं कही है जो होता है वह बात कहा पांच दल का गठबंधन है जितने विधायक जीतकर आएंगे स्वयं अपना नेता चुनेंगे मुख्यमंत्री चुनने का जो प्रक्रिया है उसका भी सम्मान करने की जरूरत है चिराग पासवान ने कहा मेरी नाराजगी की जानकारी मुझे मीडिया से मिलती थी पूरा फैसला नहीं होने के कारण मैं मीडिया के सामने नहीं आता था सब बातें क्लियर हो गई मैं सब बातें को मीडिया के सामने रख दिया जदयू और मेरे बीच सीटों के विवाद की बातें बेबुनियाद थी शुरुआत में मुझे जो सीट मिली थी उसी सीट पर हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं सही में एनडीए 14 नवंबर को दीपावली मनाएगा
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 17, 2025 18:46:07
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित बी मार्ट के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ गया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठियों इलाके में घटी, जहां घर के बाहर खड़ा व्यक्ति की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिसे समझा बुझा कर जाम हटाया गया। वही दूसरी घटना में स्कूटी सवार तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 17, 2025 18:45:49
Delhi, Delhi:दिल्ली के उत्तम नगर के आर्य समाज मार्किट दीपावली पर हुई गुलजार मार्केट में लगी लोगों की भीड़ धनतरेस पर ज्वैलर्स की दुकानों पर लगने लगी भीड़ सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पश्चिमी जिला के उत्तम नगर आर्य समाज मार्केट में दीपावली के त्यौहार को लेकर मार्केट सजने लगी है और मार्केट में खरीदारों की भीड़ लगने लगी है और आर्य समाज मार्केट पूरी तरह से गुलजार हो चुकी है वहीं धनतेरस के त्यौहार को देखते हुए ज्वेलर्स की दुकानों पर भी ज्वेलरी खरीदने वालों की भीड़ लगने लगी है वहीं आर्य समाज मार्केट में अगर सुरक्षा की बात करें तो दिल्ली पुलिस ने बैरीकेट लगाए हुए हैं और पूरी तरह से सुरक्षा को लेकर अलर्ट है दिल्ली के उत्तम नगर में आर्य समाज मार्केट में लोग खरीदारी करने के लिए दूर-दूर से आते हैं क्योंकि इस मार्केट में हर प्रकार की चीज मिलती हैं और लोग खरीदारी तो करने आते हैं साथ में व्यंजन खाने का भी आनंद लेने के लिए इस मार्केट में आते है। धनतेरस पर लोगो की भीड़ या तो ज्वैलर्स की शॉप पर या बर्तन की दुकानों पर लगती है।मार्केट में कोई अप्रिय घटना ना घटे तो उत्तम नगर थाने की पुलिस मौजूद रहती है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 17, 2025 18:36:12
Bihar:समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा में महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और सीपीआई उम्मीदवार आमने सामने। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 चुनाव के पहले फेज के नामांकन की समय सीमा आज खत्म हो गई ।लेकिन महागठबंधन का सीट शेयरिंग का फार्मूला अभी भी सामने नहीं आ सका । स्थिति यह है कि विधानसभा सीटों पर अपने ही महागठबंधन के घटक दल आमने-सामने देखने को मिल रहा है । समस्तीपुर के रोसरा विधानसभा के सुरक्षित सीट से कांग्रेस और सीपीआई के उम्मीदवार आमने-सामने है । बताते चले की 16 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रत्याशी बीके रवि ने अपना नामांकन महागठबंधन की ओर से किया था ।वही आज नामांकन के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को सीपीआई उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान ने अपना नामांकन पर्चा भरा है । ऐसे में दोनों दलों के प्रमुख के होने के बावजूद इस सीट पर उम्मीदवार आमने सामने है जिससे महागठबंधन की एकता पर सवाल खड़ा हो रहा है कि यह कैसा गठबन्धन है कि गठबंधन के घटक दल के ही प्रत्याशी आमने सामने है। वही नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीपीआई उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान ने कहा की रोसरा सुरक्षित सीट से जनता लोकल उम्मीदवार की मांग कर रहे थे । इसलिए इन बातों का ध्यान रखते हुए महागठनबंधन के तरफ से मुझे टिकट दिया गया है । रोसरा की लोकल समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे अगर जनता जीताने का काम करती है तो उन कामों को करेंगे । बीके रवि ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि रोसरा का विकास काफी दिनों से वंचित रहा गया है यहां के लोग न्याय से वंचित हैं अगर जनता जीतने का काम करती है तो विकास के साथ लोगों को न्याय भी मिलेगा ।
2
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 17, 2025 18:35:49
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद 11 लाख दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मुरादाबाद में हुआ। यहां 1500 ड्रोन उड़ाकर एक ड्रोन शो हुआ जिसमें भगवान श्री राम के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल और कल्कि अवतार को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान आतिशबाजी की गई जिसे सभी ने अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश की। भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी तो मुरादाबाद को भव्यता के साथ सजाया गया। नगर निगम मुरादाबाद ने शहर को अयोध्या नगरी की दीपावाली के रूप में दर्शाने का काम किया। दीपोत्सव कार्यक्रम को देख उत्साह के साथ भर गये। इस दौरान सभी ने तारीफ की तो वहीं निगम के इस प्रयास की खूब प्रशंसा हो रही है. Zee मीडिया से बातचीत में जहाँ एक तरफ कमिश्नर मुरादाबाद आनजनय कुमार सिंह ने शहरवासियों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद के साथ ही कार्यक्रम की महत्त्वता और आने वाले आगे के कार्यक्रमों की जानकारी दी तो वही नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कार्यक्रमों को लेकर जानकारी साझा की। वहीं कार्यक्रम में शामिल हुआ मुरादाबाद के वरिष्ठजनो ने नगर निगम के सफल और भव्य आयोजन पर बधाई भी दी।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Oct 17, 2025 18:35:21
Gauri Kala, Uttarakhand:दीपावली पर कॉर्बेट राष्ट्रीय वन्यजीव अभयारण्‍य में हाई अलर्ट है, उल्लुओं के शिकार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं। रामनगर, उत्तराखंड स्थित कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व दिवाली के मौके पर जंगल में उल्लुओं के शिकार की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। पार्क प्रबंधन ने सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं और रात की गश्त को तेज कर दिया गया है। दरअसल तांत्रिक गतिविधियों और अंधविश्वास के चलते हर साल दिवाली के समय उल्लुओं का शिकार बढ़ जाता है; माना जाता है कि लक्ष्मी पूजा के दौरान उल्लू देवी लक्ष्मी का वाहन है, उसकी बलि से धन और समृद्धि प्राप्त होती है। इस भ्रामक धारणा के चलते देशभर के कई इलाकों में उल्लुओं की तस्करी और उल्लू हत्या के मामले सामने आते हैं। कॉर्बेट प्रशासन ने बताया कि यह न केवल वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भी बेहद खतरनाक है। उल्लुओं पर्यावरण में कृंतक नियंत्रण और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसी को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के जंगल के हर जोन बिजरानी, ढिकाला, झिरना, ढेला और दुर्गा देवी में विशेष गश्त की जा रही है, खासकर दक्षिणी सीमा जो उत्तर प्रदेश से लगती है वहां पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उत्तर प्रदेश वन विभाग भी कॉर्बेट प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चला रहा है। वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल कहते हैं कि हर साल दिवाली के दौरान उल्लुओं के शिकार की कोशिशें होती हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग अंधविश्वास के कारण निर्दोष पक्षियों की हत्या कर लेते हैं; हमें समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है ताकि लोग समझें कि उल्लू धन नहीं, बल्कि प्रकृति की संपदा हैं।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Oct 17, 2025 18:35:05
Sadhara, Gujarat:અંજારના રતનાલ ગામની નોંધ જિલ્લામાં અગ્રેસર ગામ તરીકે લેવાય છે. જે ગામના ભોજાણી પરિવારમાંથી ત્રિકમભાઈ બહેતર જીવનશૈલી અને નૈતિક મૂલ્યોના આધારે પૃથ્વી પારિવારિક અભિગમથી શિક્ષક બનવાનું સપનેદેખાવી રહ્યા હતા. સન 1962માં જન્મેલા ત્રિકમભાઈએ નૈતિકતા, પારદર્શક્તા અને સ્વચ્છતાના હિમાયતી જીવનશૈલી અપનાવી હતી જે njihની વ્યક્તિત્વની છાપથી દેખાઈ આવે છે. રતનાલ સ્થિત ત્રિકમભાઈના ઘરની человеком મંત્રી પદમાં સમાવિર્ભાવના પગલે પરિવારમાં ઉત્સાહનો માહોલ છે. તેમના પુત્ર बलવंत છાંગાએ સરકારના નિર્ણય બદલ ખુશી વ્યક્ત કરી અને કહ્યું કે તેમના કાર્યનિષ્ઠા અને સાધના જાણીતી છે. આજે મંત્રીમંડળમાં સમાવેશ થવાના કારણે ઘર-પરિવાર, ગામ સાથે બધા કૃષિ વિસ્તૃત કચ્છ જિલ્લામાં ખુશીનો માહોલ ફેલાયો છે. દિવાળીના અવસરે આ સમાચાર લોકોમાં અલૌકિક ઉત્સાહના પ્રસાદ પાંસરી રહ્યા છે.
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 17, 2025 18:34:50
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले के दो थाना क्षेत्र में अवैध पटाखे के दुकान व गोदाम पर छापा, बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बरामद, वहीं शहर के सकरी/तंग गली में अवैध गोदाम का दुकानदार हिरासत में। प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों हुई घटना के बाद शासन की तरफ से लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। उसी क्रम में आजमगढ़ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही है। जहां एक दिन पूर्व सरायमीर में कार्रवाई की गई थी। वहीं आज शाम को सूचना पर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मुख्य चौक समीप फ़राश टोला की सकरी/तंग गली के अंदर बने गोदाम से छापेमारी कर 2 कुंतल 90 किलो आतिशबाजियों को बरामद किया। जहां यह आतिशबाजी विभिन्न गत्तों में रखी गई थी, जिसमें बम से लेकर रॉकेट, चरखी, अनार चटाई समेत तमाम पटाखे रखे पाये गये। एसपी सिटी ने बताया कि विशाल गुप्ता की दुकान से विभिन्न ब्रांड की 2 कुंतल 90 किलो अवैध पटाखा बरामद किये गये, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। अवैध भंडारण को लेकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 17, 2025 18:34:37
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर से एक मामला सामने आया है, जहां रिश्ते में भाभी ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर देवर को अपना शिकार बनाया. पीड़ित ने 5 लोगों पर उससे 10 लाख रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पीड़ित की सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. आरोपियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र का यह मामला है पेशे से बेलदार युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि रिश्ते में उसकी भाभी ने उसकी दोस्ती एक अन्य महिला से कराई थी और गोवर्धन कॉलोनी स्थित एक घर में वह उस से मिलाने उसे ले गई थी. यहां फरियादी और महिला को अकेले कमरे में छोड़कर वह बाहर चली गई. और फिर महिला ने फरियादी को कपड़े उतारने के लिए कहा जैसे ही फरियादी ने अपने कपड़े उतारे वैसे ही उसकी भाभी अन्य तीन युवकों के साथ कमरे में आ गई पीड़ित के नग्न वीडियो बनाकर कहा कि तुमने उसकी महिला मित्र के साथ गलत काम किया है और तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराऊंगी. इसके बाद आरोपियों ने फरियादी के साथ जमकर मारपीट भी की. और 10 लाख रुपए की डिमांड करने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने फरियादी का मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी छीन ली. बाद में फरियादी पुलिस के पास पहुंचा और अपनी पीड़ा पुलिस को बताइ. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top