जबलपुर से श्रीधाम एक्सप्रेस से झांसी पहुंची मां अम्बे, टंडन रोड पर नौ दिन बरसेगी मां की कृपा
झांसी पावन पर्व नवरात्रि तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जिले में आस्था के केंद्र प्रवीण मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भक्तों की भीड़ जुटेगी। लोग अपनी अपनी आस्था के मुताबिक पूजा अर्चना करेंगे। ऐसी ही आस्था रखते हुए पिछले चालीस वर्षों से टंडन रोड पर स्थापित हो रही मां अम्बे की प्रतिमा जबलपुर से आने वाले मूर्तिकार द्वारा बनाई जाती है। बुंदेलखंड में मात्र एक ऐसी प्रतिमा जिसे जबलपुर वाली माता के नाम से जाना जाता है, वह प्रतिमा जनपद झांसी के सीपरी बाजार टंडन रोड पर ही स्थापित होती है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|