झाँसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कैंपस में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लात-घूंसे और डंडे चलने लगे। कैंपस के बीचोबीच हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों की हिंसा साफ तौर पर देखी जा सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद की वजह यूनिवर्सिटी में दबदबा कायम करने को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दोनों गुटों के बीच पहले बहस हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुँच गया। इस झगड़े से वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं सहम गए और इधर-उधर भागने लगे। हालात बिगड़ते देख यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह छात्रों को शांत कराया l
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

Jhansi - यूनिवर्सिटी कैंपस बना जंग का मैदान, छात्रों में चले लाठी-डंडे
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
डेरापुर थाना क्षेत्र के अन्तापुर गांव के पास शुक्रवार को करीब 2 बजे डेरापुर से संदलपुर की ओर जा रहा एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गया। आसपास मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला फिलहाल इस दुर्घटना में सवारियों को मामूली चोटें आई है।
डेरापुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने सुनी जन शिकायतें। वहीं आकारू गांव निवाशी राजेंद्र सिंह ने प्राथना पत्र देते हुए बताया कि मेरी उम्र 90वर्ष हो गई। किसी कारणवश मेरी पेंशिल रुक गई है। मैं बहुत परेशान हुं ।वहीं तत्काल जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण विभाग को बोला और तुरंत करवाई के आदेश दिए।
नरवाई जलाने की घटनाओं को लेकर कलेक्टर ने बड़ी कारवाई की है. कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने एक्शन लिया है.महाराजपुर ,बडामलहरा के 11 किसानों पर एफआईआर दर्ज 50 किसानों से खेतों में नरवाई जलाने के मामले में 3 लाख का जुर्माना किया है. प्रतिबंध के बावजूद भी किसान खेतों में नरवाई जला रहे है. कलेक्टर ने नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया है।
बक्सर नगर के सिंडिकेट के समीप वाहन जांच के दौरान दो युवकों के साथ यातायात निरीक्षक के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने तथा निर्धारित चालान राशि से अधिक वसूली किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस प्रकरण को लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर एक्शन लेते हुए बक्सर एसपी ने इसकी जांच का आदेश यातायात डीएसपी को दिया है।
मऊ जनपद की घोसी तहसील में एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी है. तहसील में एसडीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
बांधवगढ़ के 3 प्रशिक्षित गज-सूर्या लक्ष्मण और गणेश सहित BTR की टीम ने पनपथा रेंज में वनकर्मी समेत तीन लोगों को घायल कर दहशत फ़ैलाने वाली बाघिन को कोठिया एवं कुशमाहा के नजदीक कक्ष क्रमांक RF-428 पनपथा बीट के पतौर रेंज से रेस्क्यू कर इंक्लोजर में कैद किया है. बता दें कि उक्त बाघिन द्वारा गत एक माह में दो बार कोठिया और कुशमाहा ग्राम में घुसकर एक वनकर्मी समेत तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था.बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय,सहायक संचालक पनपथा बीएस उप्पल बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक रेंजर पतौर अर्पित मैराल,रेंजर पनपथा कोर,सूर्या लक्ष्मण और गणेश तीन प्रशिक्षित हाथियों के दल सहित रेस्क्यू टीम व फील्ड स्टाफ द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया है।
हमीरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मासूम बच्चे की गर्दन के ऊपर तेज रफ्तार बाइक चढ़ गई है. बच्चा बाइक के बीच में फंसकर 20 कदम दूर तक फिसला,तेज रफ्तार बाइक के सामने घर के अंदर से दौड़ता हुआ मासूम बच्चा निकाला था,तभी यह हादसा हुआ. आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. मासूम बच्चों के परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ राठ कोतवाली में तहरीर सौंपी है. यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के ओढेरा रोड का है।
सीतापुर डीएम और एसपी पहुंचे समाधान दिवस में। फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल सुन रहे हैं फरियादियों की फरियाद। डीएम और एसपी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए तत्काल दिए निर्देश मिश्रिख तहसील में चल रहा है थाना समाधान दिवस।
मऊ जनपद की घोसी नगर पंचायत में बोर्ड बैठक के दौरान उपस्थित सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर जोरदार नारेबाजी की।
सीतापुर कोतवाल ने लगाई हिस्ट्रीशीटरो की पाठशाला। 124 हिस्ट्रीशीटरो को थाने पर बुलाकर लगवाई हाजिरी। अपराध न करने की दी सख्त चेतावनी। सिधौली कोतवाल बलवंत शाही ने कोतवाली सिधौली में हिस्ट्रीशीटरों की पाठशाला।