झांसी शहर में टपोरबाजी कर रही महिलाओं ने एक ही दिन में दो सराफा कारोबारियों को निशाना बनाया और चोरी कर फरार हो गईं। घटनाएं CCTV कैमरे में कैद हो गईं।
पहली घटना भेल आरा मशीन इलाके में और दूसरी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स पर हुई। जब चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो व्यापारियों ने सीसीटीवी फुटेज मिलाए, जिसमें दोनों घटनाओं में एक ही महिलाएं नजर आईं। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।