Back
Jhansi284419blurImage

Jhansi - कथा के दौरान भक्तों ने झूमकर मनाया भगवान का जन्म

Praveen Bhargav
May 15, 2025 05:20:51
Pali Pahari, Uttar Pradesh

श्री कुंजबिहारी मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस का प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यास बुंदेलखण्ड धर्माचार्य राधामोहन दास महाराज ने कहा कि जन्म तो जीव का होता है,परमात्मा का नहीं। भगवान के जन्म की कथा का प्रसंग सुन श्रोता जमकर झूमें, जिससे पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। व्यासपीठ से बज रही बधाईयों के बीच नौनिहालों को टाॅफियां, बिस्कुट एवं खिलौने तथा मेवा, मिष्ठान्न एवं लड्डू के रुप में बधाईयां बांटकर श्रद्धालुओं की झोलियां भर दी। कथा व्यास ने 'नंद घर आनंद भयौ जै कन्हैया लाल की। हाथी दीन्हें, घोडा दीन्हें और दीन्हीं पालकी मधुर भजन गाये ,जिनकी धुनें सुन श्रोता भक्ति रस में सराबोर हो गये।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|