Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahasamund493445

महासमुंद में पुलिस की कार्रवाई: क्या अवैध शराब बिक रही है?

JAMNJAY SINHA
Jul 01, 2025 06:04:42
Mahasamund, Chhattisgarh
लोकेशन-महासमुंद एंकर -  "ऊँची दुकान फीका पकवान" यह कहावत आप ने सुना होगा। मतलब काम कम, गुणगान ज्यादा। दरअसल इस मुहावरे को महासमुंद जिले के थाना क्षेत्रों की पुलिस चरितार्थ कर रही है। हर गली मुहल्ले में शराब की अवैध बिक्रि धड़ल्ले से जारी है, पूछे जाने पर पुलिस कार्रवाई के आंकड़े बताती है, पर लोग इसले बावजूद एसपी और कलेक्टर से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। दरासल जिले ले थाना क्षेत्रों की पुलिस कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता ही कर रही है, और खुद ही अपनी पीठ भी थपथपा रही है।। जबकि हकीकत यह है कि, शराब की अवैध बिक्रि कतने वाले कोचियों को पुलिस का ही संरक्षण है। इस बात प्रमाण यही है कि, परेशान लोग एसपी या फिर दंडाधिकारियों से इसकी लिखित व नामजद शिकायत करते है। ऐसा हम नहीं बल्कि सामने आने वाले शिकायती बयां कर रही है। पहले मामले में तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भोरिंग के ग्राम विकास समिति ने 6 बिंदुओं पर अवैध गांजा और शराब की बिक्री से गांव में पैदा होने वाले विकृतियों से अवगत कराते हुए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है और प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को भी भेजा है। वहीं दूसरे मामले में पिथौरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर, नरसिंगपुर और जर्रा में पंचायत द्वारा अवैध शराब बेचे जाने की नामजद शिकायत तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर से की गई है। ये दो शिकायतें महज एक उदाहरण है पूरे जिले में अवैध शराब बेचने वालों का काम धड़ल्ले से जारी है। जिसकी शिकायत पुलिस और प्रशासन को रोज मिल रही है। ऐसा नहीं कि पुलिस कार्रवाई की खाना पूर्ति या फिर कार्रवाई नहीं कर रही। विभागीय आंकड़ों की मानें तो 15 जून तक जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 434 प्रकरणों में महज 1675 लीटर शराब जब्त कर आबकारी एक्ट में गिरफ्तारी की गई है। मामले में जहां एएसपी प्रतिभा पांडेय शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई करने और थाना क्षेत्र के प्रभारियों को सख्ती बरतने के निर्देश देने की बात कर रही वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा भी इस ओर कुछ बड़ा करने के संकेत दे रहे है। पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री के बयान से यह तो लग रहा है की आने वाले दिनों में शराब की अवैध बिक्रि को लेकर सख्ती बरती जाएगी। लेकिन जिले के जिन-जिन थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी धड़ल्ले से हो रही है, आखिर उन पर मेहरबान क्या विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी? या फिर महासमुंद पुलिस हमेशा की तरह अपनी पीठ थपथपाती रहेगी। बाइट - पूरन साहू, जयराम, ग्रामीण भोरिंग बाइट - प्रतिभा पांडेय, एएसपी, महासमुंद बाइट - विजय शर्मा, गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement