Jhansi - तेज आंधी में गिरे 11,000 वोल्टेज के खंभे, रातभर बिजली गुल, भीषण गर्मी में जनता बेहाल
झांसी में बुधवार देर रात तेज आंधी के चलते कानपुर चुंगी के पास पावर हाउस के सामने स्थित कब्रिस्तान में 11,000 वोल्टेज के कई बिजली के खंभे गिर गए। हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जिसके बाद से पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इस घटना ने भीषण गर्मी में लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। इलाके के लोग बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर खासे नाराज़ हैं, क्योंकि पहले से ही रोजाना घंटों बिजली कटौती हो रही थी। लोगों का कहना है कि विभाग न तो मरम्मत में तत्परता दिखा रहा है और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बिजली गुल होने से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग से जल्द समाधान की मांग की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
