Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

झांसी के दिव्यांग क्रिकेटरों ने आईडब्लूपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

Jul 21, 2024 06:24:12
Jhansi, Uttar Pradesh

इंडियन व्हीलचेयर प्रीमियर लीग (आईडब्लूपीएल) में झांसी के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया। एमपी अवेंजर टीम के अरविंद जोशी और ईश्वरी प्रसाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम ने फाइनल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। ईश्वरी प्रसाद ने बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। अरविंद जोशी ने अपने प्रदर्शन के बारे में बताया और कहा कि डॉ. संदीप जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए उत्प्रेरक का कार्य करते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Dec 05, 2025 01:48:07
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार के खिलाफ कोई साजिश रच रहा है ... जिससे प्रदेशभर में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा शुरू हुई है। सरकार के खिलाफ चल रही इस चर्चा पर विपक्ष ने भी तगड़ा जुबानी हमला किया है ... जिससे प्रदेश फिर से सियासत गर्म हो गई है । उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार भले ही राज्य का चहुमुखी विकास कर रही हो ... लेकिन फिर भी सरकार के खिलाफ चल रही अफवाहें खत्म नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे ही दिल्ली दौरे पर होते है .. उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा जोर शोर से होने लगती है ... यानि कोई तो है जो मौका पर सियासी तड़का लगाना चाहता है। इस बार भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाते ही .... प्रदेश में फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि नेतृत्व परिवर्तन होने वाला है .... जबकि प्रदेश के भीतर सत्ता पक्ष और पार्टी के कार्यकर्ता इस बात को लेकर आश्वस्त है कि सरकार 5 साल चलेगी और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर कांग्रेस के नेता ने भी अपना जुबानी हमला किया है .... और कांग्रेस के इसी जुबानी हमले से सियासत तेज हुई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हस्त रेखाएं अच्छी है वह 5 साल मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। यानि कि राजनीति भी प्रदेश में कुछ हद तक अस्थिरता फैलाने की खबरों के लिए जिम्मेदार है .... कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने कई दिन पहले इस बात का खुलासा कर दिया था ... कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सरकार में 5 साल पूरे नहीं कर पाएंगे। क्योंकि 5 साल पूरे न करने का कारण सरकार के कामकाज ही नहीं बल्कि सरकार की जन विरोधी नीतियां भी हैं... जो पिछले 9 सालों से प्रदेश में चल रही है। डॉ हरक सिंह रावत, अध्यक्ष, चुनाव प्रबंधन समिति भाजपा अभी भी नेतृत्व परिवर्तन की बातों को एक राजनीतिक शगूफा मान रही है ...जो विपक्ष की तरफ से चलाया गया है। भाजपा नेताओं की माने तो प्रदेश में धामी सरकार बेहतर कामकाज कर रही है और 5 साल का कामकाज पूरा करने के साथ-साथ 2027 के विधानसभा चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी। भाजपा नेत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई जन्म होता नहीं है विकास की सोच नहीं है इसलिए इस तरह की बातें करके प्रदेश में अस्थिरता लाना चाहती है। डॉ हरक सिंह रावत, अध्यक्ष, चुनाव प्रबंधन समिति उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है ओर यहां मौसम सर्द चल रहा है ....,लेकिन सर्द मौसम में भी सियासी पारा इतना गर्म है कि यहां पर मुख्यमंत्री के दिल्ली पहुंचते ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। खैर जो भी हो लेकिन उत्तराखंड में इन दिनों नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा माहौल तो गर्म कर हो दिया है
104
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 05, 2025 01:47:43
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड में SIR की तैयारी शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत उत्तराखण्ड में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से पहले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस प्री-एसआईआर चरण में प्रत्येक मतदाता तक पहुँच, समन्वय और संवाद अभियान पर विशेष जोर देते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आगामी पुनरीक्षण के दौरान किसी भी मतदाता को असुविधा न हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग अब तक 11 बार SIR करा चुका है और उत्तराखण्ड में पिछला SIR वर्ष 2003 में हुआ था। इस बार प्रदेश की वर्तमान मतदाता सूची की 2003 की सूची से BELO ऐप के जरिए मैपिंग की जाएगी। लगभग 40 वर्ष तक की आयु के वे सभी मतदाता, जिनके नाम 2003 की सूची में दर्ज थे, सीधे मिलान किए जाएंगे, जबकि 40 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे मतदाताओं की प्रोजनी आधारित मैपिंग माता-पिता या दादा-दादी के नाम से की जाएगी। 2003 की मतदाता सूची आयोग की वेबसाइटों पर उपलब्ध कराई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) तत्काल नियुक्त करें, क्योंकि 11,733 बूथों के मुकाबले अभी केवल 4,155 बीएलए ही तैनात हैं। साथ ही सभी जिलों में हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है, ताकि मतदाताओं को आवश्यक सहायता तुरंत मिल सके।
54
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 05, 2025 01:47:26
Noida, Uttar Pradesh:अररिया में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की निवासी बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी स्कूल के ही शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। डीआईजी पूर्णिया मण्डल ने कहा कि हत्या के लिए सुपारी दी गई थी और मामले की जांच जारी है। मृतक शिवानी वर्मा की बहन जुली वर्मा ने नरपतगंज थाने में शिकायत देकर बताया कि वर्षभर पहले इसी विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा उनकी बहन पर शादी के लिए दबाव डाला गया था, जिससे धमकी दी गई। इसके बाद आरोपी शिक्षक ने एक्सीडेंट कराने का प्रयास भी किया। कल सुबह 9 बजे स्कूल जाने के दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शिवानी वर्मा नरपतगंज के कनैली विद्यालय में शिक्षिका थीं; पिता बाराबंकी में सर्किल इंस्पेक्टर हैं; बहनें बिहार में सरकारी शिक्षिका हैं।
67
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 05, 2025 01:47:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:BHOPAL फायर एनओसी और पीसी बी एस्पायर होने पर भोपाल के 16 अस्पतालों को सीएमएचओ कार्यालय ने जारी किया नोटिस वैध प्राधिकरण सर्टिफिकेट जमा न करने पर निरस्त होगा अस्पताल का लाइसेंस नर्सिंग होम पोर्टल पर नियमित जांच के दौरान इन अस्पतालों की फायर एनओसी और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से प्राप्त प्राधिकरण वैधता समाप्त होने की जानकारी पर कारण बताओ नोटिस किए जारी इन अस्पतालों को मध्यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 के अध्याय 2 को कंडिका 6 (1) के तहत नोटिस जारी किया गया है जिसमें दो सप्ताह के भीतर सक्षम प्राधिकारी वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमाण पत्र न देने पर एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा इन अस्पतालों को जारी हुए नोटिस माहेश्वरी हॉस्पिटल, रेडक्रॉस हॉस्पिटल, राधारमन आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल ,लक्ष्य मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सिटी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, प्रयास मदर एंड चाइल्ड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, डीकेएस हॉस्पिटल, महर्षि वैदिक हेल्थ सेंटर, नेत्रिका नेत्रालय, दुलार चिल्ड्रन हॉस्पिटल, आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, प्रभात श्री हॉस्पिटल, दीपशिखा हॉस्पिटल, श्री बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ट्रिनिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल , आईमैक्स रेटिना एंड आई केयर सेंटर।
63
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 05, 2025 01:46:57
Jamui, Bihar:जमुई में अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पूरे राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज हो गया है, जिसका सीधा असर अब जमुई में भी दिखने लगा है। जमुई के जिलाधिकारी नवीन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों, अंचल अधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब कर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सिकंदरा–अलीगंज से लेकर चकाई तक सभी मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है, जिससे आम राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त कार्रवाई की तैयारी डीएम नवीन ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन जहां अतिक्रमण होगा, वहां सख्त कदम उठाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था में सुधार डीएम ने कहा कि— शहर में लगे ट्रैफिक लाइट को दुरुस्त किया जाएगा। मुख्य बाजारों और चौक-चौराहों पर यातायात पोस्ट पर पुलिसकर्मी की तैनाती होगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त व्यवस्था कर सुचारू यातायात सुनिश्चित किया जाएगा। स्वच्छता अभियान भी होगा तेज जिलाधिकारी ने बताया कि शहर को साफ-सुथरा रखने और सड़क किनारे अवैध ढेर व अतिक्रमण को हटाने के लिए स्वच्छता अभियान भी तेज किया जाएगा। डीएम नवीन का बयान “सरकार के आदेश के अनुसार जमुई में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है। अतिक्रमण के कारण जाम और अव्यवस्थित यातायात से लोगों को काफी परेशानी होती है। शहर को स्वच्छ रखना और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना हमारी प्राथमिकता है। बिना वजह किसी को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन जहां कार्रवाई जरूरी होगी, वहां सख्ती से की जाएगी।” — नवीन, जिलाधिकारी जमुई
34
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 05, 2025 01:46:34
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां हाजीपुर छपरा मुख्य मार्ग NH19 अंजानपीर बालू मंडी के पास टायर कबाड़ी गोदाम भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गईं. लोग आग बुझाने के लिए करी मशक्कत करते हुए नजर आए. जिसके बाद इसकी सूचना नगर थाने पुलिस को दी गई पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पहुंची. फिर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद आग पर काबू पाया गया. तब तक कबाड़ी टायर गोदाम पूरी तरीके से धू धू कर जल गया. कबड्डी टायर गोदाम के पीछे पहले जंगल में आग लगी और आज इतनी भयानक थी कि कबाड़ी टायर गोदाम को अपने चपेट में ले ली. जिसके बाद कबड्डी के दुकान में रखे सामान धू-धू कर जलने लगा. आग की लपेट देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी लोग प्रयास कर रहे थे कि किसी तरीके से आग पर काबू पाया जाए लेकिन आग की लपेट के सामने किसी की कुछ नहीं चल रही थी. वहीं पुलिस आप पूरे मामले की जांच कर रही की आग कैसे लगी.
111
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 05, 2025 01:46:03
Baran, Rajasthan:सहरिया महिला की ज़मीन पर दबंगों ने किया कब्ज़ा बारां जिले के समरानियां कस्बे के गाडर ईसाटोरी गांव में एक सहरिया महिला की ज़मीन पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा है महिला ने बताया कि मेरे पति का देहांत हो चुका है मैं और मेरे बच्चे अकेले रहते हैं गांव में मेरी ज़मीन है जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्ज़ा किया जा रहा है कई बार केलवाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई लगभग 6 माह बीतने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है आरोपी द्वारा मुझे मारने की धमकी दी जा रही है एक बार मेरे दामाद के साथ मारपीट की जा चुकी हैं लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही महिला ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
76
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 05, 2025 01:45:34
Baran, Rajasthan:बारां में महिला सुरक्षा और जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महिला थाना अधिकारी आशा सिंह बारहठ ने बालिका छात्रावास पहुँचीं, जहाँ उन्होंने छात्राओं के साथ सुरक्षा, आत्मरक्षा और जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। छात्रावास के भोजन कक्ष में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालिकाएँ उपस्थित थीं, जिन्होंने बेहद ध्यानपूर्वक अधिकारी के मार्गदर्शन को सुना। कार्यक्रम के दौरान आशा सिंह ने कहा कि आज की बालिकाएँ देश के भविष्य की धुरी हैं, और उन्हें आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। आत्मरक्षा केवल शारीरिक तकनीक नहीं होती, बल्कि मानसिक दृढ़ता, सतर्कता और तत्काल निर्णय लेने की क्षमता भी आत्मरक्षा का ही हिस्सा है। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित रखने के व्यावहारिक उपाय बताए—जैसे अचानक स्थिति में शोर मचाना, मोबाइल हेल्पलाइन का तुरंत उपयोग करना, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान, और समय रहते वरिष्ठों या पुलिस को जानकारी देना। अधिकारी ने साइबर अपराधों और सोशल मीडिया की सुरक्षा पर भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड, फेक आईडी, फ्रेंड रिक्वेस्ट, फ़ोटो मिसयूज जैसे मामलों में सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है। छात्राओं को अपने पास मौजूद मोबाइल फोन में वुमन सेफ्टी मोबाइल ऐप, 1090,112,181 जैसे हेल्पलाइन नंबर सेव करने के लिए भी प्रेरित किया गया। संवाद के दौरान छात्राओं ने आत्मरक्षा, कानून, महिला हेल्पलाइन, ऑनलाइन सुरक्षा और पुलिस प्रक्रिया से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका अधिकारी ने सरल भाषा में समाधान दिया। महिला थाना द्वारा आयोजित यह पहल बालिका छात्रावास की बेटियों के उत्साह और जागरूकता में स्पष्ट रूप से सकारात्मक प्रभाव छोड़ गई। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि बेटियाँ न केवल सुरक्षित रहें, बल्कि हर परिस्थिति में खुद को सक्षम साबित कर सकें।
89
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 05, 2025 01:30:55
Noida, Uttar Pradesh:Is this GPS spoofing 'cyber' attack on Delhi airport and other airports? Know the opinion of sources and experts.... Anchor:- A GPS spoofing incident occurred at Delhi's Indira Gandhi International Airport between November 1 and 7 and similar incident are still happening on nation's different airports. This spoofing affected more than 800 flights. Sources have described it as "high-end military electronic warfare. Some cybersecurity expert have confirmed this. Sources described it as a "hostile attack by cyber terrorists." attack by cyber terrorists. The incident disrupted aircraft navigation systems within a 60-nautical mile radius, affecting more than hundred of flights. According to sources, unlike normal jamming, this operation may have broadcast fake satellite signals, causing the Flight Management System (FMS) to record incorrect data. According to sources GPS spoofing involves criminals creating a virtual air traffic control (ATC) tower and attempting to send fake satellite (GPS) signals. So, if you're flying a jet, you might be confused initially. You'll receive two different signals, but the fake satellite signals will trick the aircraft's navigation system into believing they're real and mislead you by showing incorrect flight data, location, weather, and runway data. This impacts arrivals and departures, leading to many flight cancellations. According to sources, cyberattacks in civil aviation are typically ransomware attacks, often aimed at stealing data from airlines and other organizations. If no ransom was paid, the question arises: which country is carrying out this attack against India. According to sources, the energy required to simultaneously simulate multiple aircraft within a 60 nanometer radius far exceeds the capabilities of commercial-off-the-shelf (COTS) SDS kits typically used by criminal groups. Attacks on this scale require technical skill and a large power supply. They are well trained. According to the sources such cyber terorists groups are paid for their services. If an enemy country wants to cause economic damage to another country, they hire them. It's like a hired service. These are entities like companies. "They target railways, shipping, oil tankers, etc. These groups look for vulnerabilities in cybersecurity and the supply chain of components and systems needed for aviation. Experts explains that some people turn on their mobile phones while traveling on airplanes. It's not as if this affects navigation. But if the phone isn't updated, it could be used to attack the plane. People need to be sensitive to this. Some cyber experts stated that the attack exploited infrastructure vulnerabilities, such as Runway 10/28, which had undergone upgrades on September 17th and was being tested in accordance with protocols. They stated that the automatic message switching systems that were targeted should be replaced immediately. They recommended not relying on satellite-based GPS systems from other countries. Satellite-based GPS systems have very low signal transmission power, increasing the risk of spoofing. Ground-based signals are more powerful. Although, given the potential for cyberattacks on the country's critical infrastructure, the government has implemented sophisticated cyberattack detection and investigation systems at airports, ports, and other important installations over the past ten years. But the challenge facing the country is that we are leasing or purchasing aircraft programmed for GPS from other countries. They further stated, "We must integrate all of this into our own navigation systems."
133
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 05, 2025 01:30:28
Noida, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ की मेनका सोनी को वाशिंगटन के रेडमंड शहर का सिटी काउंसिल चुना गया है। वह इस पद पर चुनी जाने वाली पहली 'प्रवासी भारतीय-अमेरिकी महिला' बनी हैं। वह क्षण भारत के लिए और गर्व का समय बन गया जब मेनका ने श्रीमद्भगवद गीता हाथ में लेकर शपथ ली शपथ ग्रहण में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग शामिल हुए। मेयर एंजेला बिर्नी, सिटी काउंसिल के सदस्य और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता उपस्थित रहे। सिटी काउंसलर बनने के बाद सीएटल में भारतीय दूतावास के प्रकाश गुप्ता ने भी सम्मानित किया शपथ के बाद मेनका सोनी ने कहा- ये भारतीय समुदाय की जीत है। रेड मंड एक वैश्विक शहर है। मैं इसके विविध और प्रतिभाशाली निवासियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस करती हूं। गीता हाथ में लेकर शपथ लेना मेरे लिए सत्य, कर्तव्य और सेवा के उन मूल्यों की याद दिलाने वाला क्षण था, जिन्हें मैं सार्वजनिक जीवन में हमेशा निभाऊंगी।
171
comment0
Report
Advertisement
Back to top