Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284128

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिला NAAC से A++ ग्रेड वहीं मंत्री ने दी बधाई

Aug 11, 2024 03:30:51
Jhansi, Uttar Pradesh

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी को NAAC-India द्वारा A++ ग्रेड प्रदान किया गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने विश्वविद्यालय में बैठक कर कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय और विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। मंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर, प्रो. एस.पी. सिंह, प्रो. मुन्ना तिवारी और प्रो. डी.के. भट्ट भी उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSumit Kumar
Nov 26, 2025 14:22:31
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस पुलिस सुरक्षा में चढ़ी बारात दबंगों ने रोकी थी बारात सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी पुलिस की मौजूदगी में हुईं रस्में हाथरस में सासनी कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित की बारात को रोक लिया... मामला नगला रामबल गांव का है... जहां दलित परिवार की बारात को दबंगों ने रोक लिया... पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी... सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची... और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बारात चढ़त की रस्में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई... बताया जा रहा है... कि गांव में एक दलित परिवार में बेटी की शादी थी... बारात गांव में पहुंची और दुल्हन के घर जाने के लिए बारात निकली... जहां रास्ते में दबंगों ने बारात को रोक लिया... बारात चढ़त को रोकने की सूचना मिलने पर भीम आर्मी के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी... इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा.. पुलिस की सक्रिय मौजूदगी में सभी वैवाहिक रस्में बिना किसी बाधा के पूरी हुईं, जिसके बाद वर-वधू पक्ष ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया..
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 26, 2025 14:22:15
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में पिता और बेटी की हत्या के नौ साल पुराने मामले में जनपद एवं सत्र न्यायालय ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। अदालत ने सभी दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब पीड़ित पक्ष को न्याय मिला है। जमीन विवाद से जुड़े डबल मर्डर केस में नौ साल बाद बड़ा फैसला आया है। जनपद एवं सत्र न्यायालय की अपर जिला जज तृतीय शिरीन जैदी की अदालत ने पांचों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह मामला 26 अप्रैल 2016 का है। सैनी थाना क्षेत्र के नूरपुर परास निवासी श्याम सिंह ने मां की तहरीर पर बताया था कि उनके पिता बद्री प्रसाद और बहन सुधा यादव अचानक घर से गायब हो गए थे। काफी खोजबीन के बावजूद दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जमीन विवाद को लेकर मृतक के भाई मिथिलेश कुमार यादव, उसकी पत्नी सुन्ती उर्फ किरण, सोनारन का पुरवा निवासी दीवान सिंह, और फतेहपुर जिले के किरन यादव व रामू मौर्या ने मिलकर दोनों की हत्या कर शव बोरबेल के कुएं में फेंक दिए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर कुएं से पिता और बेटी के शव बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। मामला अपर जिला जज तृतीय शिरीन जैदी की अदालत में चला। अभियोजन की ओर से अपर शासकीय अधिवक्ता अनिल कुमार चौधरी ने कुल 10 गवाहों की गवाही कराई। गवाहों और पत्रावली के अवलोकन के बाद अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को दोषी बताते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी। नौ साल से चल रहे इस केस में आए फैसले के बाद पीड़ित परिवार ने संतोष जताया है। वहीं पुलिस और अभियोजन पक्ष इसे एक बड़ी सफलता मान रहे हैं। जमीन विवाद जैसी पुरानी रंजिश ने एक ही परिवार के दो लोगों की जान ले ली, लेकिन अब न्यायालय के फैसले ने पीड़ित पक्ष को राहत दी है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 26, 2025 14:21:54
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Nov 26, 2025 14:21:34
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 26, 2025 14:21:19
Banda, Uttar Pradesh:संविधान दिवस के अवसर पर बांदा के पुलिस लाइन में बुधवार को सहायक पुलिस अधीक्षक माविश टक के द्वारा पुलिस कर्मियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने तथा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। वहीं इन्होंने पुलिस कर्मियों को मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देकर संविधान के निहित मूल्यों, आदर्शों एवं उद्देशिका का स्मरण कराते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने शपथ दिलाई। इसके अलावा जिले के सभी थानों में भी संविधान दिवस को लेकर पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को लेकर शपथ ली। इस मौके पर पुलिस लाइन में आरआई समेत तमाम पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 26, 2025 14:21:04
Jaipur, Rajasthan:बारात देहरादून पहुंची, लगेज जयपुर में छोड़ दिया! - इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही!, जयपुर से सुबह यात्री पहुंचे देहरादून - करीब 30 यात्रियों का लगेज छोड़ दिया जयपुर में, दूल्हा-दुल्हन की पोशाक भी छूटी जयपुर。 डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देहरादून गए जयपुर के एक जोड़े के साथ परेशान करने वाला मामला सामने आया है। दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन और रिश्तेदार आज सुबह फ्लाइट से जयपुर से देहरादून गए थे। दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन जब देह़רादून एयरपोर्ट पर उतरे तो चौंक गए। करीब आधे यात्रियों का लगेज नहीं पहुंचा था। एयरपोर्ट पर कन्वेयर बैल्ट पर इंतजार करते हुए जब आधा घंटा बीत गया तो यात्री परेशान होने लगे। एयरलाइन स्टाफ से पूछा तो पता चला कि उनका लगेज तो जयपुर में ही छूट गया है। यह फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट में हुआ। यह फ्लाइट एटीआर-72 श्रेणी के छोटे विमान से संचालित होती है। विमान में अधिकतम 78 यात्री ही यात्रा कर सकते हैं। विमान में कई बार बुकिंग फुल होने और लगेज ज्यादा होने की स्थिति में लगेज छूट जाता है। यात्री मनीष खुंटेटा ने बताया कि उनके दोस्त की बेटी की शादी है। दूल्हा-दुल्हन दोनों ही जयपुर से हैं। करीब 30 यात्रियों को सामान नहीं मिल सका है और एयरलाइन द्वारा संतुष्टिजनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। सामान छूटने के चलते शादी की रस्में करने में भी परेशानी हो रही है。 बाराती देहरादून पहुंचे, लगेज जयपुर में छोड़ दिया! - इंडिगो की फ्लाइट में जयपुर के यात्रियों से बुरी बीती - इंडिगो की फ्लाइट 6E-7274 का मामला - जयपुर से सुबह 8:25 बजे फ्लाइट हुई थी देहरादून रवाना - सुबह 9:35 बजे जब फ्लाइट पहुंची देह़रादून एयरपोर्ट - तो कन्वेयर बैल्ट पर बैगेज नहीं देख परेशान हुए यात्री - दूल्हा-दुल्हन की पोशाक भी नहीं पहुंची देहरादून - बताया जा रहा, आधे से ज्यादा यात्री थे शादी वाले समूह के
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Nov 26, 2025 14:20:42
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाज़ीपुर SIR विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 में टॉप-10 बीएलओ सम्मानित एसडीएम सदर रविश गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया प्रशस्ति पत्र मतदाता गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित सदर विधानसभा क्षेत्र–375 के 10 बीएलओ को मिला सम्मान बीएलओ ने समय पर फॉर्म वितरित कर तय समय में किया संग्रह एसडीएम: सभी बीएलओ समन्वय से करें कार्य, समयसीमा में 100% डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें शिकारपुर, जंगीपुर, लालनपुर, करंडा, नवापुरा समेत कई स्कूलों के बीएलओ शामिल चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 अभियान गाज़ीपुर में SIR यानी विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण–2026 के तहत सदर तहसील में excellent कार्य करने वाले टॉप-10 बीएलओ को आज सम्मानित किया गया है। दरअसल मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए चल रहे विशेष प्रग_CONFIDENTIAL प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सदर विधानसभा क्षेत्र—375 के बीएलओ ने शानदार काम किया है। गणना प्रपत्रों का समय से वितरण हो या निर्धारित अवधि में उनका संग्रह या फिर पूरे डेटा का बीएलओ ऐप पर शत–प्रतिशत डिजिटाइजेशन, इन सभी मानकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दस बीएलओ को उप जिलाधिकारी सदर रविश गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित बीएलओ में  दिनेश यादव  उ. प्रा. वि. शिकारपुर, आनंद कुमार  प्रा. वि. शराय शरीफ, प्रमोद कुमार गौतम प्रा. वि. जंगीपुर, गीता यादव  प्रा. वि. लालनपुर, निधि गुप्ता इंटर कॉलेज करंडा पश्चिम छोर अनुराग पाण्डेय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारी पचंदेवरा दक्षिण छोर, माला कुमारी बिंद उ. प्रा. वि. देवसिंघा, पंकज कुमार यादव  प्रा. वि. रठौली, सोमारी देवी प्रा. वि. नवापुरा कम्पोजिट और अन्नू सिंह कम्पोजिट विद्यालय कुर्था शामिल रहे। सम्मान समारोह के दौरान एसडीएम सदर रविश गुप्ता ने कहा कि इन बीएलओ ने न केवल समय पर काम पूरा किया, बल्कि डिजिटाइजेशन में भी सौ फीसदी उपलब्धि हासिल की है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। साथ ही एसडीएम ने निर्देश दिया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी बीएलओ और संबंधित कर्मचारी समन्वय के साथ कार्य करें और मतदाताओं से प्राप्त सभी गणना प्रपत्रों का समयसीमा के भीतर 100% डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें। बाइट- रवीश गुप्ता- एसडीएम सदर गाज़पुर
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 26, 2025 14:20:22
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले पुलिस के सामने 20 लाख रूपए के इनामी नक्सली दंपत्ति के आत्मसमर्पण ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों का दबदबा लगातार मजबूत हो रहा है। बड़े नक्सली कैडरों के आत्मसमर्पण और मुठभेड़ों में हताहत होने का सिलसिला बीते कुछ महीनों से तेज हुआ है, जिसका सीधा असर अब निचले स्तर तक देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, धनुष और रोहिणी, जो नक्सल संगठन में एमएमसी सदस्य के रूप में लंबे समय से सक्रिय थे, उन्होंने खैरागढ़ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दोनों पर कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहने के आरोप हैं और पुलिस व खुफिया एजेंसियां लंबे समय से इनकी तलाश में थीं। खैरागढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलेश गौतम ने बताया कि दंपत्ति कई वर्षों से दलम के सक्रिय सदस्य थे और संगठन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे थे। पिछले कुछ समय में सुरक्षा बलों का बढ़ता दबाव, नक्सल कैडर के भीतर अविश्वास और सरकार की नक्सल पुनर्वासन नीति ने उन्हें मुख्यधारा में लौटने का रास्ता चुनने के लिए प्रेरित किया। दंपत्ति ने स्वीकार किया है कि वे काफी समय से संगठन छोड़ने और सामान्य जीवन जीने का मन बना चुके थे। पुनर्वासन नीति में शिक्षा, आवास, रोजगार और आर्थिक सहायता जैसी सुविधाएं मिलने की गारंटी ने उनके निर्णय को मजबूत किया। दंपत्ति का समर्पण सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि संगठन में इस स्तर के पदाधिकारी की वापसी अन्य सक्रिय नक्सलियों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है। पुलिस का मानना है कि लगातार हो रहे समर्पण से नक्सली संगठन की जड़ें और कमजोर पड़ेंगी तथा विकास के रास्ते और मजबूत होंगे。
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 26, 2025 14:19:49
Munger, Bihar:अवैध शराब तस्करी पर तारापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।63 लीटर शराब के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार, सहयोगी फरार तारापुर: सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तारापुर पुलिस ने नशा मुक्ति दिवस पर एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मोहनगंज–छत्रहार मार्ग पर की गई नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक सीएनजी ऑटो से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि छत्रहार मार्ग से अवैध शराब की एक खेप लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मोहनगंज–छत्रहार रोड पर नाकेबंदी में जुट गए। इसी दौरान निरंजन भगत की दुकान के समीप एक संदिग्ध ऑटो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए चालक की पहचान अजय कुमार, ग्राम चकरतनी, थाना शंभूगंज निवासी के रूप में हुई है। वहीं ऑटो से कूदकर फरार युवक की पहचान सुजीत कुमार, ग्राम चकरतनी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान ऑटो से सात कार्टूनों में भरे कुल 63 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 26, 2025 14:19:33
Motihari, Bihar:अपनी तुफानी रफ्तार के कारण अब तक अजेय रहे मोतिहारी के एकता एक्सप्रेस नाम के घोड़ा ने महाराष्ट्र में हुए घुड़दौड़ रेस में चंपारण का नाम रौशन किया है। एकता एक्सप्रेस ने महाराष्ट्र के परभनी में एआर स्टर्ट फर्म द्वारा आयोजित घुड़दौड़ रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मोतिहारी की भूमि पर पले बढ़े जानवर भी अब अपनी जीत का पताका लहरा रहे हैं। पिछले साल भी एकता एक्सप्रेस ने इस ग्राउंड पर पहला स्थान प्राप्त किया था। इस साल भी इस घोड़ा ने देश के विभिन्न घोड़ा को पीछे छोड़ते हुए रेस में निर्धारित 1200 मीटर की दूरी 78 सेकेंड में पूरी की। एकता एक्सप्रेस नाम का यह घोड़ा मोतिहारी जिला मुख्यालय के रानी कोठी के रहने वाले सैयद फरहान अहमद का है, जो घोड़ा पालने का शौक है और उन्होंने सात घोड़े पाल रखे है। देश के किसी हिस्सा में घोड़ा का रेस हैता है तो इनके घोड़े की बुलाहट होती है और उनका घोड़ा अपने रफ्तार का जलवा दिखाता है। सैयद फरहान अहमद का यह घोड़ा जब रेस जीतकर लौटा, तो विजेता घोड़ा के साथ शहर में एक विजय जुलूस निकाला गया। घोड़ा का देखभाल करने वाले मो.परवेज आलम ने बताया कि इस घोड़ा ने आज तक जिस भी रेस में शामिल हुआ है, उसे जीता है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 26, 2025 14:19:12
Jaipur, Rajasthan:जयपुर से देहरादून के लिए इंडिगो फ्लाइट 6E-7274 (एटीआर-72) से बारात पहुंची, लेकिन लगभग 30 यात्रियों का लगेज जयपुर में ही छूट गया। दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार और रिश्तेदार आज सुबह जयपुर से देहरादून गये थे। देहरादून हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कन्वेयर बेल्ट पर इंतजार करते हुए यात्रियों को लगेज नहीं मिला; आधा घंटा बीत जाने पर एयरलाइन स्टाफ ने बताया कि उनका लगेज जयपुर में रह गया है। इस विमान में अधिकतम 78 यात्री सफर कर सकते हैं, और@Builder अपलोडिंग/बुकिंग के कारण अक्सर लगेज छूट सकता है। मनीष खुंटेटा ने बताया कि उनकी दोस्त की बेटी की शादी है, दूल्हा-दुल्हन जयपुर से हैं। करीब 30 यात्री शादी वाले समूह के थे और उनका सामान गायब रहने के कारण देहरादून में रस्में भी प्रभावित हो रही हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top