Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284135

झांसी-खजराहा रेलखंड पर स्वचालित सिग्नल प्रणाली का हुआ शुभारंभ

Aug 13, 2024 08:31:59
Rund Balaura, Uttar Pradesh

झांसी मंडल के रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने बिजौली रेलवे स्टेशन पर झांसी-बीना खंड के पहले दो ब्लॉक खंडों में अत्याधुनिक स्वचालित संकेत प्रणाली का उद्घाटन किया। यह प्रणाली झांसी-बिजौली और बिजौली-खजराहा रेलखंडों पर लागू की गई है। इससे एक ही ब्लॉक में कई ट्रेनों का एक साथ संचालन संभव होगा, जिससे रेलवे ट्रैक की क्षमता में वृद्धि होगी और ट्रेनों की समयपालनता में सुधार आएगा। इस नई व्यवस्था से झांसी स्टेशन पर गाड़ियों के विलंबन में भी कमी आने की उम्मीद है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Nov 10, 2025 09:57:07
Ranchi, Jharkhand:सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक घाटशिला विधानसभा के मतदाता अपना मत का इस्तेमाल अवश्य करें – के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मंगलवार 11 नवंबर को 45 घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव करने हेतु पोलिंग पार्टी का डिस्पैच हो गया है। आज शाम तक सभी अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर रिपोर्ट करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुरक्षा की सारी व्यवस्था की गई है। के. रवि कुमार मुख्यालय में घाटशिला विधानसभा उप चुनाव की मॉनिटरिंग के लिए स्थापित किए गए वेबकास्टिंग सेंटर का निरीक्षण कर रहे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर अंदर एवं बाहर की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसकी वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं आरओ आफिस से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि घाटशिला उप चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गई है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतों का अवश्य इस्तेमाल करें। इसके साथ साथ अपने मित्रों, परिवारजनों, पड़ोसियों को भी मतदान हेतु अवश्य प्रेरित करें।
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 10, 2025 09:56:43
Noida, Uttar Pradesh:The drone ran out of battery
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 09:56:36
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 10, 2025 09:56:33
Noida, Uttar Pradesh:अन्ता विधानसभा क्षेत्र का यह उपचुनाव जनबल और धनबल के बीच है . . . एक तरफ़ जनबल, मतलब जनता की ताक़त है, तो दूसरी तरफ़ धनबल अर्थात पैसों की ताक़त है। जनबल हमारे साथ है। इसलिए तय मानिये जनबल जीतेगा और धनबल हारेगा। ये चुनाव मोरपाल जी नहीं, ये चुनाव अन्ता की जनता लड़ रही हैं। मोरपाल जी की जीत ही अन्ता विधानसभा क्षेत्र की जीत होगी। यहाँ की माँग के अनुरूप ही भाजपा ने श्री मोरपाल सुमन को प्रत्याशी बनाया है, जो स्थानीय हैं। मोरपाल जी अन्य प्रत्याशियों की तरह दूसरे विधानसभा क्षेत्र के नहीं हैं। इसलिए मतदाताओं पर पहला हक मोरपाल जी का है। मेरी आप सभी से अपील है, मोरपाल जी का समर्थन करें और अन्ता के हित में निर्णय लें। विश्वास का साथ दें, विकास का साथ दें – भाजपा का साथ दें!
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 10, 2025 09:55:55
Patna, Bihar:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर चुनाव के दरमियान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए इसको लेकर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि हार की बौखलाहट है इनको पता चल गया है कि यह लोग हार रहे हैं इसी वजह से इस तरीके का बयान दे रहे हैं चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है संवैधानिक संस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं मतलब इन्हें संविधान पर भी भरोसा नहीं है..... हर बार चुनाव में दूसरे राज्यों से चुनाव कराने कर्मी आते हैं इस बार इन्हें परेशानी हो रही है राष्ट्रीय जनता दल के लोग जो स्लीपर सेल खड़ा किए थे वह काम नहीं आया एनडीए के नेताओं पर कई जगह इन्होंने हमले कारण जनता सब जान चुकी है.... इन्हें पुलिस पर भी भरोसा नहीं है... चुनाव बिल्कुल पारदर्शी तरीके से हुआ और चुनाव आयोग पारदर्शी तरीके से चुनाव कर रही है....
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 10, 2025 09:55:37
Noida, Uttar Pradesh:Dolphin copying cartwheels
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 10, 2025 09:54:57
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 10, 2025 09:54:39
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ के कनोरा गांव में आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के जीर्णोद्धार और और पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए, इस दौरान बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजेंद्र करणपुरिया ने बताया कि आचार्य निपुण रत्न सागर सुरीश्वर की निश्रा में समस्त आयोजन किए गए। परमात्मा प्रभु की ध्वजा चढ़ाने, गौतम स्वामी की मंगल मूर्ति प्रतिष्ठा कराने और सुसवाणी माता, अंबिका माता की मूर्ति भराने और प्रतिष्ठा कराने के चढ़ावे का आदेश नाथूलाल सांखला परिवार प्रतापगढ़ द्वारा लिया गया। मणीभद्र स्वामी की मंगल मूर्ति प्रतिष्ठा कराने का चढ़ावे का आदेश अशोक कुमार अभय कुमार जारोरी परिवार, सभा मंडप में कलश स्थापना के चढ़ावे का आदेश अशोक कुमार पिंकेश कुमार जैन परिवार अरनोद वाला द्वारा लिया गया। इस दौरान निकाले गए वरघोड़े में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी शामिल हुए जिसमें शामिल श्रद्धालुओं ने भक्ति धुनों पर नृत्य भी किया।
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 10, 2025 09:53:57
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 10, 2025 09:53:50
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में सोमवार से लागू हुआ “एक शहर, एक निगम” मॉडल पहले ही दिन प्रशासनिक और तकनीकी गड़बड़ियों की भेंट चढ़ गया। जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम के विलय के बाद अस्तित्व में आए “जयपुर नगर निगम” की शुरुआत पहले ही दिन अटक गई। जन्म, विवाह और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे मूलभूत काम पूरे दिन ठप रहे। नागरिक सेवा केंद्रों पर गेट तक बंद रहे और नागरिकों को मायूस होकर लौटना पड़ा। --- तीन शहरों में एक-एक निगम, संभागीय आयुक्त बने प्रशासक। गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए जयपुर, जोधपुर और कोटा के दो-दो नगर निगमों का राज्य सरकार ने अब एकीकरण कर दिया है। रविवार रात छहों नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हुआ और सोमवार से तीनों शहरों में एक-एक निगम की व्यवस्था लागू हो गई। जयपुर में अब सिर्फ एक ही नगर निगम रहेगा। संभागीय आयुक्त पूनम ने जयपुर नगर निगम के प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा जयपुर एक बड़ा शहर है, यहां अपेक्षाएं भी बड़ी हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि नगर निगम की सेवाएं व्यवस्थित हों और शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जाए। प्रशासक एक अस्थायी व्यवस्था है, जल्द निगम चुनाव होने की उम्मीद है। --- पहले दिन ही ठप रही सेवाएं, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं। नए नगर निगम के पहले दिन ही कामकाज पूरी तरह ठप रहा। पूर्व ग्रेटर और हैरिटेज निगमों की वेबसाइटें बंद कर दी गईं और संयुक्त वेबसाइट तैयार की जा रही है। साथ ही, निगम का आंतरिक सॉफ्टवेयर भी अपडेट की प्रक्रिया में होने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और अन्य सेवाएं बंद रहीं। नए निगम के लिए आवश्यक स्टेशनरी और दस्तावेज़ी फॉर्मेट अब तक तैयार नहीं हो पाए, जिससे नागरिकों के आवेदन पूरे नहीं हो सके। --- कौन होगा नया कमिश्नर, प्रशासन में भी असमंजस। प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पहले ग्रेटर और हैरिटेज दोनों में अलग-अलग आयुक्त नियुक्त थे, लेकिन अब एकीकृत निगम में एक ही कमिश्नर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि दोपहर तक सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। इस कारण पूरे दिन निगम दफ्तरों में “वेट एंड वॉच” की स्थिति बनी रही। --- जनता बोली- नाम बदला, काम नहीं चला नगर निगम मुख्यालय पर कामकाज के ठप रहने से नागरिकों में नाराजगी रही। दूर-दराज से आए कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। एक नागरिक ने कहा सुना था एक निगम बनेगा तो सुविधा बढ़ेगी, लेकिन यहां तो सिस्टम ही बंद है। नाम बदला, काम नहीं चला। --- ‘एक निगम’ का सपना, लेकिन रीसेट की ज़रूरत। राजधानी में “एक शहर, एक निगम” मॉडल को लेकर उम्मीदें बड़ी हैं। जनता को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं देने का वादा किया गया है। लेकिन पहले ही दिन जिस तरह से डिजिटल सिस्टम बैठ गया और फाइलें अटक गईं, उसने यह साफ कर दिया कि नए ढांचे को स्थिर करने में अभी समय लगेगा। प्रशासनिक ढांचे से लेकर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तक सबको रीसेट करने की जरूरत है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top