PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

बुंदेलखंडी योगी के नगर आगमन पर उमड़ा जनसैलाब

Jun 15, 2025 19:46:42
Jhansi, Uttar Pradesh
बुंदेलखंड योगी अर्पित दास जी महाराज के स्वागत में उमड़ा झांसी का जन सैलाब भारत सरकार में दिशा कमेटी राज्य स्तरीय सदस्य मनोनीत होने पर बुंदेलखंड योगी श्री अर्पित दास जी महाराज जी का दीनदयाल सभागार मैं झांसी के नागरिकों सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया भव्य सम्मान
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 13, 2025 11:20:09
Gariyaband, Chhattisgarh:
NAXLI गरियाबंद ब्रेकिंग... पंडरीपानी और सिकासेर जंगल से नक्सलियों के द्वारा डम्प किये गए सामग्री बरामद...पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में सामान बरामद किया...बरामदगी में 6 नए प्रेशर कुकर, मेडिकल किट, इंजेक्शन, बैंडेज और पोस्टर बनाने का सामान शामिल...सूत्रों के मुताबिक नक्सलीयो ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने किया गया था तैयारी...सुरक्षा बलों का दावा नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, इलाके में सर्चिंग अभियान हुई तेज।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 13, 2025 11:19:58
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की दानिया खान, जो इसी साल फरवरी में घर छोड़कर सुर्खियों में आई थी, छह महीने बाद बरेली लौटी तो एक बार फिर चर्चा में आ गई। इस बार उसने सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दानिया का कहना है कि सौतेली मां ने ही उसे एक लड़के के साथ रिश्ते में फंसाया, ताकि पैसे ऐंठे जा सकें। दानिया ने कहा- “मैंने अपना नाम और धर्म नहीं बदला है। हर्षित यादव के साथ शादी भी नहीं की। हम वृंदावन में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।” उसका आरोप है कि सौतेली मां ने पहले उसे हर्षित से दोस्ती करने के लिए उकसाया और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दानिया के मुताबिक, “अगर मैं गलत रास्ते पर जा रही थी, तो मां को मुझे रोकना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मुझे और बिगाड़ा, क्योंकि मैं उनकी सौतेली बेटी थी।” 5 फरवरी 2025 की रात 8 बजे दानिया अचानक घर से लापता हो गई थी। 6 फरवरी को पिता सुहैन रजा ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने फोटो आसपास के जिलों में भेजे, तभी सोशल मीडिया पर दानिया के वीडियो सामने आए। दानिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा था- “मेरा अपहरण नहीं हुआ है, मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से हर्षित यादव के साथ हूं।” उस समय उसने दावा किया था कि उसने धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म अपनाया और हर्षित से मंदिर में शादी की है। वीडियो में वह तिलक और सिंदूर के साथ नजर आई और खुद को ‘राधा’ बताते हुए कहा- “मैं पापा से रिक्वेस्ट करती हूं कि पुलिस केस वापस ले लें, हमें परेशान न करें।” फरवरी में जारी किए गए वीडियो में दानिया ने खुद के फैसले को सही ठहराया था। उसने कहा था कि “मेरे माता-पिता ने मेरी अच्छी परवरिश की है, गलती मेरी है। उन्हें दोष न दें। दूसरों की जिंदगी में दखल देने से पहले अपने घर को देखें,अपनी बहनों की सुरक्षा करें।” उसने बताया था कि मां की मौत के बाद सौतेली मां घर में आईं और वह हर्षित के बारे में जान गईं।“वो रोज ब्लैकमेल करतीं कि पापा को बता देंगी कि मैं एक हिंदू लड़के से बात करती हूं। पैसे मांगती थीं, परेशान करती थीं, टॉर्चर करती थीं।“अगर माहौल इतना खराब न होता तो मैं पापा से बात कर उन्हें मना लेती।” दानिया के अनुसार, उसे हिंदू रीति-रिवाज, त्योहार और खासकर श्रीकृष्ण की भक्ति पसंद थी। इसलिए प्रेम विवाह के लिए मथुरा चुना ताकि “श्रीकृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद मिले।” दानिया ने कहा- “पापा के केस की वजह से मैं और हर्षित इंटर के बोर्ड एग्जाम नहीं दे पाए। हम नीट की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ये साल खराब हो गया।” बाइट दानिया खान, पीड़ित युवती
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 13, 2025 11:19:48
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...MANMARJI स्थान...गरियाबंद एंकर ...गरियाबंद के किडनी पीड़ितों के गांव सुपेबेड़ा में जिस एंबुलेंस को साल भर पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हरिझंडी दिखाकर सुपर्द किया था,उसे अब वापस भेज दिया गया है।वजह जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल रायपुर के एंबुलेंस सेवा वाले फर्म से जिस एंबुलेंस को लगाया गया था उसका विधिवत अनुबंध नहीं किया गया था,न बजट तय था ना मद की व्यवस्था थी,वाहन प्रति 2000किमी प्रति माह 1.5लाख दर से लगाया गया था।उससे अतिरिक्त चलने पर अतरिक्त बिलिंग हुई,12 माह में 14 लाख लागत वाली एंबुलेंस का 15 लाख का बिल हो गया।जिसे बगैर किसी वैधानिक प्रकिया के केंद्रीय एन एच एम मद से 10 लाख का भुगतान भी कर दिया गया था।जब सीएमएचओ की कुर्सी बदली तो एंबुलेंस की फाइल देख उसे वापस करना ही मुनासिब समझा गया।एंबुलेंस के नाम पर हुए खर्च ने अब तमाम खर्चों पर सवाल खड़ा कर दिया है।पूरे व्यय की जांच की मांग उठ रही है। मामले में अब सुपेबेड़ा के बीमार लोगों ने भी प्रतिक्रिया दिया है।उनकी माने तो ऐसे खर्चों के बजाए पूर्व की तरह उन्हें ब्लड जांच और किडनी रोग की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए।क्योंकि अब उन्हें खरिदना पड़ रहा है। बाइट 1...जीवन लाल आडील,किडनी रोगी।सफेद शर्ट पहने हुए बाइट 2..त्रिलोचन सोनवानी,परिजन किडनी रोगी( हल्का गुलाबी टी शर्ट) बाइट 3...वी एस यूईके,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 13, 2025 11:19:35
Sikar, Rajasthan:
सीकर में एसीबी की कार्रवाई अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता के दलाल को 60 हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी-प्रथम को 40 हज़ार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार एंकर ए.सी.बी जयपुर की टीम ने आज सीकर में कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता खुमाराम के लिये उसके दलाल कमल कुमार कुमावत को 60 हजार रुपये एवं उसी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को 40 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सुनील कुमार सिहाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ए.सी.बी. जयपुर ग्रामीण को एक शिकायत मिली कि परिवादी की फर्म द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवास सीकर में करवाये गये कमरों के निर्माण के बकाया बिलों राशि करीब 27 लाख रूपये को पास करने की एवज में सहायक अभियंता द्वारा 60 हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी द्वारा 45 हज़ार रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। टीम ने आज ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी अतिरिक्त जिला परियोजना, समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता के खुमाराम के कहने पर उसके दलाल कमल को 60 हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को 40 हज़ार रूपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी खुमाराम सहायक अभियंता एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से एसीबी पूछताछ तथा कार्यवाही कर रहीहै। बाइट सुनील कुमार सिहाग ADDITIONAL SP, ACB
3
comment0
Report
KYKaniram yadav
Aug 13, 2025 11:19:27
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर-मालवा पुलिस ने मंगलवार रात एक फिल्मी अंदाज़ में हो रही करोड़ों की शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। टैंकर में खाद्य तेल टेंकर के अंदर छुपाकर 1000 से ज्यादा पेटियां अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थीं… ठीक वैसे ही, जैसे साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ में स्मगलिंग दिखाई गई थी। वीओ- मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टैंकर, नंबर GJ12 CT 0682, चंडीगढ़ से गुजरात की ओर जा रहा है, जिसमें अवैध शराब की बड़ी खेप छुपाई गई है। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एएसपी रविंद्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा और थाना प्रभारी शशि उपाध्याय की टीम ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। वीओ- करीब रात 10:30 बजे सुसनेर रोड पर मुखबिर के बताए विवरण से मेल खाता टैंकर पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर, घेराबंदी कर सुरक्षित रूप से कब्जे में ले लिया। वीओ- टैंकर को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया था जिससे कि इसमे खाद्य तेल ही दिखाई दे। पुलिस को भी शुरुआती तलाशी में टैंकर में सिर्फ खाद्य तेल दिखाई दिए। लेकिन जैसे ही पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की, हकीकत सामने आ गई… ड्रमों के पीछे और गुप्त कक्ष में 1004 पेटियां यानी 9036 बल्क लीटर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब छुपाई गई थी। वीओ- इनमें दो अलग अलग ब्रांड की पेटियां शामिल थीं। बरामद शराब की कीमत 1 करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक, टैंकर की कीमत 60 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन मिलाकर कुल मशरुके की कीमत 2 करोड़ 4 लाख 71 हजार 100 रुपये आंकी गई है। बाइट - विनोद कुमार सिंह, एसपी आगर मालवा वीओ- पुलिस ने मौके से चालक रघुवीर सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह तस्करी चंडीगढ़ से गुजरात के लिए की जा रही थी, और गिरोह का नेटवर्क राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और अन्य राज्यों में फैला हो सकता है। एंकर क्लोजिंग - फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है। आने वाले दिनों में इस ‘पुष्पा स्टाइल’ तस्करी केस में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। BYTE- POLICE OFFICER
2
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 13, 2025 11:18:40
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1308ZMP _RJN _REHEARSAL _R एंकर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को धूम धाम से मनाए जाने हेतु जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।15 अगस्त को मुख्य आयोजन स्थानीय पी टी एस मैदान में संपन्न होगा ।मैदान में आज पुलिस जवानों आईटीबीपी के जवानों सहित एन सी सी सीनियर जूनियर केडेट्स और स्काउट गाइड के केडेट्स द्वारा ड्रेस रिहल्सल की गई मार्च पास्ट और हर्ष फायर एयर तिरंगे को सलामी दिए जाने का अंतिम अभ्यास किया गया ।साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा पी टी सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अंतिम अभ्यास किया गया।राजनादगांव में इस वर्ष 15 अगस्त को प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि की रूप में मौजूद रहेंगे राजनादगांव के एस पी मोहित गर्ग ने बताया कि मार्च पास्ट परेड में पुलिस बल की 16 टुकड़ियां हिस्सा ले रही है कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमे पांच सौ से अधिक जवानों को तैनात किया गया है साथ ही शहर के बाजार क्षेत्र बस स्टैंड रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में भी चेकिंग की जा रही है सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में भी एरिया डोमिनेशन के लिए जवानों को तैनात किया गया है बाइट। मोहित गर्ग एसपी किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 13, 2025 11:18:32
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पेड़ मां के नाम जैसी प्रेरणादायक योजना का मकसद देशभर में पेड़ों को संरक्षित करना और नई पौध लगाना है… लेकिन बिलासपुर में, यही योजना सरकारी दफ्तर के भीतर मखौल बन रही है।CCF यानी मुख्य वन संरक्षक प्रभात मिश्रा के कार्यालय परिसर में, हरा-भरा पेडो बेदर्दी से काटा जा रहा है… और हैरानी की बात ये कि जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद ही नहीं हैं।ये तस्वीरें बिलासपुर के CCF कार्यालय परिसर की हैं… यहां एक हरा-भरा सालों पुराना पेड़ काटा जा रहा है वो भी ऐसे वक्त में जब केंद्र सरकार पूरे देश में ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसी हरित पहल को बढ़ावा दे रही है।सूत्रों के मुताबिक, इस पेड़ को काटने का कोई स्पष्ट नोटिस या सार्वजनिक जानकारी सामने नहीं आई। न ही जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर कोई बयान दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से जब सवाल किया गया, तो किसी ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया।अगर दफ्तर के अंदर ही पेड़ नहीं बचेंगे, तो जंगल कैसे सुरक्षित रहेंगे ।पर्यावरणविदों का कहना है कि बिना ठोस कारण और अनुमति के हरे-भरे पेड़ को काटना पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन है। सवाल उठता है आखिर जब CCF कार्यालय ही पेड़ बचाने की मुहिम का हिस्सा होना चाहिए, तो यहां पेड़ों पर कुल्हाड़ी क्यों चल रही है?प्रधानमंत्री की योजना का नाम लेकर सिर्फ फोटो खिंचवाना आसान है, लेकिन असली चुनौती है पेड़ों की रक्षा करना। अब देखना होगा कि बिलासपुर का वन के आल्हा अधिकारी ही ऐसा कृत कर रहे हैं तो वन मंत्री और मुख्यमंत्री इस पर क्या कदम उठाते हैं। या फिर ये मामला भी फाइलों और चुप्पी के ढेर में दब जाएगा। बाइट– सुनील कुमार पेड़ काटने वाला व्यक्ति बाइट– डॉ अनीश डेस्कर पर्यावरण प्रेमी बाइट– डॉ आरके सिंह पर्यावरण प्रेमी रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 13, 2025 11:18:23
Jaspur, Uttarakhand:
स्लग- संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च रिपोर्टर- सतीश कुमार स्थान -जसपुर दिनांक- 13-8-2025 एंकर- स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है उसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ट्रेक्टर रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यह ट्रैक्टर मार्च कलियावाला चौराहे से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होता हुआ तहसील परिसर पहुँचकर खत्म हुआ जंहा किसान नेता अमनप्रीत सिंह ने कहा किसान मोर्चे के आह्वान पर देश भर के किसान अपने अपने ब्लाकों में ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे है ओर कुम्भकरण की नींद सोई हुई सरकार को जगाने का काम कर रहे है क्योंकि 2020 ओर 21 में देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के कई बार्डर पर बैठे थे वंहा सरकार ने किसानों से लिखित में वादा किया था एमएसपी का स्वामीनाथन कमेटी का लेकिन सरकार उन वादों पर खरा नही उतरी है आज सरकार को जगाने के लिए सरकार के वाद खिलाफी के खिलाफ आज ये मार्च निकाला जा रहा है क्यंकि जब किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा था तो आंदोलन समाप्त नही करके आये थे सरकार के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया था ओर अगर सरकार नही मानती है तो बड़े आंदोलन होंगे तभी सरकार जागेगी किसानों ने धरने देने छोड़ दिये सरकार ने काम करना छोड़ दिया आगे महापंचायत होगी बड़े आंदोलन होंगे ओर आने वाली 21 तारीख को देहरादून में विधुत विभाग का घेराब किया जाएगा जो स्मार्ट मीटर लग रहे है और जो अतिरिक्त चार्ज किसानों के बिलो में आ रहा है उसके विरोध में जिसके लिए तैयारी शुरू की जाएगी उपजिलाधिकारी जसपुर के माध्यम से आज दो ज्ञापन दिए जा रहे है एक राष्ट्रपति के नाम और एक उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम बाईट - अमनप्रीत सिंह ( किसान नेता जसपुर )
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 13, 2025 11:18:12
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्र के लिए मध्यस्था अभियान का हो रहा जिले में आयोजन, जल्द हो रहा मुकदमों का निस्तारण। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर राष्ट्र के लिए मध्यस्था अभियान चलाया जा रहा जो 1 जुलाई से 30 सितंबर तक जनपद में चलेगा। जहां त्वरित, सस्ता व सुलभ न्याय प्रत्येक भारतीय का नैतिक अधिकार है। इस 3 माह के अंदर न्यायालय में पुराने वादों को मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा, जहाँ लोग सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़कर भी मामले का निस्तारण करवा सकते हैं। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तक की भी सुविधा उपलब्ध की गई है। V.O. :- जनपद आजमगढ़ के जिला सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि यह कार्यक्रम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर राष्ट्र के लिए मध्यस्था अभियान के तहत 1 जुलाई से चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि पक्षधरों के मध्य सुलह समझौते के आधार पर वादों के निस्तारण किया जाए, जिससे उनके समय और पैसे की बचत हो तथा जल्द-जल्द उनके मुकदमें खत्म किए जायें। बताया कि अब तक 1 जुलाई 2025 से 515 अलग-अलग वाद के मामले मध्यस्था के लिए रेफर किये गये हैं, जिसमें 68 मामलों का सफल निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसमें ज्यादातर वैवाहिक, पारिवारिक, सिविल प्रकृति के तथा मोटर व्हीकल एक्सीडेंट क्लेम के मामले आ रहे उनका निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी 15 अगस्त तक उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि अधिकतम वादों को निस्तारण किया जाये, उसी क्रम में 30 सितंबर तक उनके बीच सुलह समझौते का प्रयास किया जायेगा। Bite :- अंकित वर्मा, सचिव - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़
0
comment0
Report
ANArnabangshu Neogi
Aug 13, 2025 11:18:00
Kolkata, West Bengal:
* গ্রামের জনসংখ্যা সাড়ে ৬ হাজার। কিন্তু রেশন কার্ড দ্বিগুণ! * মালদা জেলার কলিয়াচকের ৩ ব্লকে সাহাবাঞ্চক গ্রামে রেশন কার্ডের সংখ্যা ১১ হাজার ৮০০টি * কার্ড ব্যবহার করে ভর্তুকিপ্রাপ্ত খাদ্যশস্য আত্মসাৎ করেছে। সরকারি হিসাবে এই দুর্নীতির পরিমাণ কয়েক কোটি। * রাজ্য সরকারকে এই দুর্নীতি নিয়ে বিস্তারিত রিপোর্ট দেওয়ার নির্দেশ দিয়েছে ডিভিশন বেঞ্চ। আগামী চার সপ্তাহ পরে মামলার পরবর্তী শুনানি হবে।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 13, 2025 11:17:51
Gaya, Bihar:
Story:- जदयू प्रदेश अध्यक्ष का महागठबंधन पर बड़ा हमला,2025 में स्थाई रूप से घर मे बैठा देगी जनता। Description:- वंही गया पहुँचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने लालू, तेजस्वी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दो आईडी रखने वाला लोग इस तरह के बयान करते है तो कम से कम उनको बताना चाहिए न उनको तो सबसे पहले मीडिया के सामने आकर बताना चाहिए। फर्जी लोग जो लालू प्रसाद यादव जी के समय मे जो लोगों का वोट लुटा जाता था,जो कांग्रेस के समय मे जो राहुल गांधी जी के दादी जी समय मे उन्होंने इमरजेंसी लागू किया तो आप बताइए न दोनों जो है आम मतदाता को आम लोगो के वोटों को अपमानित करने का काम किया।जो लोकतंत्र की हत्या करते वोहि लोग इस तरह से नाटक करते है।इस तरह से यात्रा करते हैं वोट अधिकार यात्रा तो हँसी आती है तो ये सब तो फर्जी है।इनको जनता सबक सिखा देगी अस्थाई रूप से 2025 में विधानसभा के चुनाव में जनता सबक सिखा देगी घर अस्थाई रूप से महागठबंधन को बैठा देगी। बाइट:- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष जदयू
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 13, 2025 11:17:40
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में पिछले दिनों जुआ के अड्डे पर हुई हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। पिछले दिनों हुई इस घटना में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो आर्म्स सहित 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट का सामान भी हुआ बरामद किया है। बोकारो एसपी ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। एसपी ने कहा कि प्रोफेसनल है सभी अपराधी। पूरी घटना के बारे में बताते चले कि बोकारो पुलिस ने एक बार फिर बड़ी घटना का खुलासा किया है। बतादें कि बीते 1/2 अगस्त की रात्रि में माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसगोड़ा स्थित गोमिया जनरल स्टोर के पास जुए के अड्डे पर लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की थी,घटना में मटु दास नामक व्यक्ति को गोली लगी थी। इलाज के दौरान बीजीएच अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।सूचना पर थाना प्रभारी ने मौके से फायर किया हुआ गोली का खोखा बरामद किया। जांच में पता चला कि कुछ लोग घटनास्थल पर जुआ खेल रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश अपराधी पहुंचे और जुआरियों से पैसे की लूटपाट करने लगे। इसी दौरान गोली चलने से मटु दास घायल हो गए।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल 8 में से 5 अपराधियों को हथियारों और लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान में एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, जिंदा गोलियां, दो मोटरसाइकिल, लूटी गई चांदी की चेन, ₹2000 नकद, पांच स्मार्टफोन, हेलमेट, रेनकोट और घटना में पहने गए कपड़े शामिल हैं।गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड बिरबल कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा (निवासी खेतको, पेटरवार) शामिल है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और रंगदारी समेत 8 गंभीर मामले दर्ज हैं। अन्य गिरफ्तार अपराधियों में शेखर कुमार उर्फ शेखर प्रजापति, प्रमोद कुमार धर, कृष कुमार और सुरजदेव सिंह उर्फ बटलर शामिल हैं, जिनका पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने पेटरवार वाइन शॉप लूट कांड में भी संलिप्तता स्वीकार की है।एसपी ने कहा और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बाइट -- हरविंदर सिंह एसपी, बोकारो
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 13, 2025 11:17:05
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश सिहोरा बैंक लूट कांड में पुलिस के हाथ और लगा महत्वपूर्ण सुराग एंकर।जबलपुर के सिहोरा में करोड़ों की लूट के मामले में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है पुलिस को लुटेरों के उसे स्थान का पता चला है जहां पर वह किराए से रहते थे बताया जाता है कि इंद्राणा तिराहे में जितेंद्र झरिया के मकान में 15 दिन पहले लुटेरे किराए से रहने आए थे उनके पास एक बिना नंबर की नई बाइक थी और वह लोगों को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते थे इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह लगभग 8:00 बजे सभी निकल जाते थे और फिर इसके बाद देर रात वापस आते थे पुलिस ने जितेंद्र झरिया के जिस मकान में आरोपी रहते थे उसकी सर्चिंग की है साथ ही अभी उसे सील कर दिया है।गौरतलब है कि सिहोरा से इसाफ फाइनेंस बैंक में पांच लुटेरों ने पिस्टल की नोकपर लगभग 15 करोड़ का सोना और नगदी लूट लिया था इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे प्रदेश में तहलका मचा दिया था फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है वही पड़ोसियों का कहना है कि लुटेरे ज्यादा किसी से मतलब नहीं रखते थे बाइट अशोक कोष्टा 15 करोड़ की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस को एक बड़ा महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गया है जिसके आधार पर पुलिस अब आगे जाकर लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है जबलपुर पुलिस के सामने अब चुनौती है कि वह 15 करोड़ के लुटेरों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है ग्राउंड रिपोर्ट कुलदीप बबेले जबलपुर
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Aug 13, 2025 11:16:51
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम- सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड पर व्यक्ति ने तानी बंदूक सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों से बहस करने के दौरान तानी बंदूक उत्तराखंड नंबर की गाड़ी से युवक पहुंचा था सोसाइटी सोहना के सेक्टर-36 की सिग्नेचर ग्लोबल पार्क सोसाइटी की घटना वी.ओ 1- सोहना सेक्टर-36 की एक सोसाइटी में एक व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड से बहस के बाद उस पर पिस्तौल तान दी। यह पूरा घटनाक्रम यहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। यह वीडियो जब गुरुग्राम पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान नौरंगपुर के रहने वाले रमनदीप सिंह के रूप में हुई है वही शुरुवाती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने फ्लैट से सामान लेने आया था और सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने बिना कन्फर्मेशन के सोसाइटी के अंदर और सोसाइटी से सामान ले जाने से मना किया तो इसने एयर पिस्टल दिखा कर सिक्योरिटी गार्ड को धमकाया। बाइट- संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता, गुरुग्राम वी.ओ 2- वही पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो सिग्नेचर ग्लोबल पार्क सोसाइटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से एक व्यक्ति भिड़ गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक व्यक्ति सोसाइटी में प्रवेश करने के बाद एक व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड से बहस करने लग जाता है और उस पर पिस्तौल तान देता है। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने हिम्मत दिखाई और वह पिस्तौल तानने से डरा नहीं और पिस्तौल तानने वाले व्यक्ति को नियमों का पालन करने की सलाह तक दे दी। बाइट- संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता, गुरुग्राम वी.ओ 3- वहीं, पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी जो पिस्तौल दिखा रहा है वह एक टॉय गन है। फिलहाल मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जारी है।
0
comment0
Report
LBLAILESH BARGAJE
Aug 13, 2025 11:16:38
Pune, Maharashtra:
रिपोर्टर:- लैलेश बारगजे स्लग:- शिक्षकांच्या दिव्यांग प्रमाणपत्राची पडताळणी फीड 2C ANC:- अहिल्यानगर जिल्ह्यात दिव्यांग किंवा दुर्धर आजाराचे प्रमाणपत्र सादर करून बदलीचा लाभ घेतलेल्या शिक्षकांच्या प्रमाणपत्राची पडताळणी करण्याचा निर्णय जिल्हा परिषदेने घेतला आहे...जिखा परिषदेच्या शिक्षकांनी सोयीच्या ठिकाणी बदली मिळावी यासाठी चक्क बनावट दिव्यांग प्रमाणपत्र जमा केल्याबाबतच्या तक्रारी प्राप्त होत होत्या त्यानुसार आता अहिल्यानगर जिल्हा रुग्णालयाकडून 282 प्रमाणपत्राची पडताळणी केली जाणार आहे... तर नाशिकच्या उपसंचालक आरोग्य सेवा विभागाकडून 68 प्रमाणपत्राची पडताळणी केली जाणार आहे...अहिल्यानगर जिल्हापरिषदेने जिल्हा रुग्णालयाला अशा शिक्षकांचे प्रमाणापत्र पडताळणी करण्यासाठी पत्र पाठवले होते त्यानुसार जिल्हा रुग्णालयाकडून 88 दिव्यांग लाभधारक आणि 194 दुर्धर आजाराचे प्रमाणपत्र धारकांची पडताळणी करण्यात येणार आहे...दुर्धर आजाराचे प्रमाणपत्र धारकांसाठी मंगळवार , गुरुवार आणि दिव्यांगांसाठी शुक्रवार देण्यात आलाय...10-10 च्या ग्रुपने येऊन ही पडताळणी करण्यात येणार आहे...यात प्रमाणपत्र पडताळणीत नेमकी काय समोर येते हे पाहावे लागेल, मात्र अनेक शिक्षक बोगस दिव्यांग प्रमाणपत्र मिळवून योजनांचा लाभ घेतात आणि खरे दिव्यांग हे लाभापासून वंचित राहतात त्यामुळे दिव्यांग शिक्षकांनी या निर्णयाचे स्वागत केले आहे. बाईट- संजय घोगरे, जिल्हा शल्य चिकित्सक बाईट- संतोष सरोदे, दिव्यांग शिक्षक
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top