Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा

Jun 17, 2024 06:27:49
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में खदियन चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार बहन-भाई को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही जान चली गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां 18 वर्षीय लड़का और 14 वर्षीय लड़की को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर हालत में मां को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना के अनुसार मृतक अपनी मां और बहन के साथ बाजार से सामान खरीदने जा रहे थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKunal Jamdade
Nov 14, 2025 07:04:20
Shirdi, Maharashtra:कोपरगावमध्ये महायुतीत बिघाडी झाल्याच बघलायला मिळतंय.. नगरपरिषद निवडणुकीसाठी भाजप आणि राष्ट्रवादी अजित पवार गटाकडून स्वतंत्र उमेदवार जाहीर करण्यात आले आहेत.. भाजपने नगराध्यक्ष पदासाठी पराग संधान यांना उमेदवारी जाहीर केली आहे.. तर राष्ट्रवादीने ओमप्रकाश उर्फ काका कोयटे यांना नगराध्यक्ष पदाचा उमेदवार म्हणून घोषित केले आहे.. अहिल्यानगर जिल्ह्यातील कोपरगावगावमध्ये काळे आणि कोल्हे या कारखानदारांमधील राजकीय संघर्ष सर्वश्रुत आहे.. वरिष्ठांच्या आदेशाने युतीचा धर्म पाळत भाजपच्या स्नेहलता कोल्हे यांनी विधानसभा निवडणुक लढवली नव्हती.. त्यामुळे विधानसभेला राष्ट्रवादी अजीत पवार गटाचे आशुतोष काळे यांनी दणदणीत विजय मिळवत एक लाखाहून अधिक मताधिक्य घेतले होते.. मात्र नगरपरिषद निवडणुकीत स्नेहलता कोल्हे यांचे पुत्र विवेक कोल्हे आणि विद्यमान आमदार आशुतोष काळे यांनी एकमेकांविधात दंड थोपटले आहेत.. कोल्हे यांनी समर्थकांचा मेळावा घेत भाजप आणि इतर मित्र पक्षांच्या वतीने नगराध्यक्ष पदासह नगरसेवक पदाचे उमेदवार घोषित केले आहेत.. तर आमदार आशुतोष काळे यांनी देखील समर्थकांचा मेळावा घेत राष्ट्रवादीकडून नगराध्यक्ष पदाचा उमेदवार घोषित केलाय..
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 14, 2025 07:02:12
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम एवं रुझानों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा* बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान वास्तव में उत्साह वर्धन करने वाले है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने 2014 के बाद नए प्रकार की विकासपरक राजनीति का दौर देखा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक-एक करके तीनों लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुत मिला। भाजपा ने दिल्ली में भी अपनी सरकार बनाई है। उसी सिलसिले को जारी रखते हुए तीसरी बार बिहार में फिर एनडीए सरकार की वापसी हो रही है। पूर्ववर्ती समय में हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार यह बता रहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा और एनडीए की लहर चल रही है। तथाकथित कांग्रेस और उनके गठबंधन के दलों की जो कुव्यवस्थाएं हैं। उन्हें देखकर जनता अपना मन चुकी है और एनडीए के साथ विकास के साथ कदम से कम मिला करके आगे बढ़ना चाहती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल देश के विकास बल्कि देश की सुरक्षा के लिए जो नीतियां लागू की है, वह वाकई हम सभी का मनोबल बढ़ाने वाली है। बिहार में जीत की और बढ़ते एनडीए गठबंधन के साथियों और प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बधाई देना चाहता हूं। विजय होने वाले सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को भी बधाई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा ने अपनी अलग पहचान बनाई है। भाजपा सबसे ज्यादा सीटें जीतकर नंबर वन पार्टी बनी है। दूसरा हमारा सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड है। जैसे हमने देखा है कि इस चुनाव में कांग्रेस ने राजद को डुबाने का काम किया है कांग्रेस के सबसे बड़े नेता ने समय से पहले ही चुनाव मैदान छोड़ दिया। उसी का परिणाम उनकी सहयोगी पार्टी को भुगतना पड़ा है। यह उनके लिए सोचने का समय है कि लोकतंत्र में जनता जो देती है, वही सही होता है और जनता के इस जनादेश को स्वीकार करते हैं। बिहार में विकास के लिए फिर तैयार एनडीए सरकार। बाइट सीएम डॉ मोहन यादव
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 14, 2025 07:01:33
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:घने जंगलों में बंदूकें थामकर पुलिस के खिलाफ खड़े नक्सली आज उसी पुलिस बल की वर्दी पहनकर देश की सुरक्षा की शपथ ले रहे हैं। राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आयोजित नव आरक्षक दीक्षांत परेड में यह बदला हुआ रूप सामने आया, जहां समर्पण कर मुख्यधारा में लौट चुके कई पूर्व नक्सली अब कानून व्यवस्था की रक्षा के लिए तैयार खड़े थे। इस वर्ष के प्रशिक्षण सत्र में कुल 284 महिला-पुरुष नव आरक्षकों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 180 आरक्षक बस्तर के सुकमा, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जैसे अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकों से थे। 11 महीनों की कठोर ट्रेनिंग के बाद इन नए जवानों ने बेहतरीन परेड कर देश सेवा की शपथ ली। लेकिन सबसे अधिक ध्यान खींची उन चेहरों ने, जिन्होंने कभी नक्सली संगठनों की राह पकड़ ली थी। बस्तर की सुमित्रा साहू, रज्जो तोमनी और बीजापुर के रामसुतामह ने जंगल के जीवन से दूरी बनाकर अब सुरक्षा में योगदान देने की k समझ बताई कि हिंसा छोड़कर समाज की सेवा में ही सुकून है। समारोह के मुख्य अतिथि रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य ने पास-आउट हुए नव आरक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह परेड सिर्फ प्रशिक्षण का समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है—खासकर उन युवाओं के लिए, जो हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटे हैं। प्रशिक्षण विद्यालय के एसपी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि 284 नव आरक्षकों में सरेंडर नक्सली, अनुकम्पा नियुक्ति, नक्सल पीड़ित परिवारों से उम्मीदवार और सामान्य भर्ती के युवा शामिल हैं, जिन्होंने 11 महीनों का कठिन बुनियादी प्रशिक्षण पूरा किया है। यह दीक्षांत समारोह केवल वर्दी पहनने का क्षण नहीं था— यह उन लोगों की जीत थी जिन्होंने हिंसा की राह छोड़कर समाज की सुरक्षा का संकल्प लिया। जंगल से जनसेवा तक की यह यात्रा बताती है कि बदलाव हमेशा संभव है, बस एक कदम सही दिशा में बढ़ाने की देर है।
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Nov 14, 2025 07:01:19
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 14, 2025 07:00:34
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 14, 2025 06:51:26
Noida, Uttar Pradesh:
56
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 14, 2025 06:49:59
Muzaffarpur, Bihar:विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती अबसे कुछ ही देर के बाद शुरू होने वाली है. मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा सीटों को लेकर वोटों की गिनती अहियापुर स्थित बाजार समिति में होगी जहाँ पर अब धीरे-धीरे मतगणना कर्मी और तमाम अधिकारी पहुंचने लगे हैं. जिले में 130 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा जिसको लेकर 654 मतगणना कर्मी तैनात किये गये हैं, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को लेकर 14-14 टेबल बनाए गए हैं जिसमें प्रत्येक टेबल पर तीन अधिकारी मौजूद रहेंगे. 8:00 बजे से वैलेट पेपर की गिनती होगी उसके बाद खुलेंगे. जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया किसको लेकर तैयारी पूरी है मतगणना कर्मी पहुंच चुके हैं और अब कुछ ही देर बाद पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मौके से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार.
26
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 14, 2025 06:49:48
Pulwama, :लाल किला बम विस्फ्फोट के लिए ज़िम्मेदार घर को जमींदोज कर दिया गया。 सुरक्षा बलों ने रात भर चले एक तेज़ और निर्णायक अभियान में, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले में दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले के पास हुए घातक कार बम विस्फोट के मुख्य संदिग्ध डॉ. उमर नबी के पारिवारिक घर को जमींदोज कर दिया。 शुक्रवार तड़के की गई यह तोड़फोड़, 10 नवंबर के हमले से जुड़े आतंकी नेटवर्कों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तेज़ी का संकेत है, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों अन्य घायल हुए थे。 पुलवामा के कोइल गाँव में डॉ. नबी के पैतृक घर की दो मंज़िला इमारत को भारी सुरक्षा घेरे में बुलडोज़रों से मलबे में तब्दील कर दिया गया, अधिकारियों ने पुष्टि की। किसी प्रतिरोध की सूचना नहीं मिली, हालाँकि निवासियों ने तनावपूर्ण माहौल बताया क्योंकि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आधी रात से भोर तक इलाके की घेराबंदी कर रखी थी。 सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में 28 वर्षीय डॉक्टर और सहायक प्रोफेसर डॉ. नबी की डीएनए साक्ष्य के माध्यम से पुष्टि हुई है कि वह विस्फोटकों से भरी सफेद हुंडई i20 कार के चालक थे, जो लाल किले की पार्किंग के पास समय से पहले ही फट गई थी。 इससे पहले, विनाशकारी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने एक कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलवामा, अनंतनाग, बांदीपोरा, शोपियां, कुलगाम और कुपवाड़ा सहित विभिन्न जिलों में कम से कम दस आतंकवादियों और समर्थकों के घरों को नियंत्रित विस्फोटों और बुलडोजरों का उपयोग करके ध्वस्त कर दिया गया था。 लक्ष्यित संपत्तियों में पुलवामा के त्राल में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कार्यकर्ता आसिफ अहमद शेख (जिसे आसिफ शेख या आसिफ शाह के नाम से भी जाना जाता है) और मुर्रान, पुलवामा में अहसान उल हक शेख (अहसान अहमद शेख भी) के साथ-साथ त्राल, पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध अमीर नजीर वानी, और बांदीपुरा में जमील अहमद शीर गोजरी और काचीपोरा, पुलवामा में हारिस अहमद जैसे अन्य लोगों को आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने और आगे की हिंसा को रोकने के लिए तैनात किया गया है。
24
comment0
Report
Advertisement
Back to top