Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284002

झांसी में वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के तहत 36.50 करोड़ पौधरोपण महाअभियान

Jul 20, 2024 10:45:36
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी में 'वृक्षारोपण जन अभियान-2024' के अंतर्गत नारायण बाग परिसर, झांसी में पौधारोपण कर प्रदेश में एक दिन में 36.50 करोड़ पौधारोपण महाअभियान में सहभागिता की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद अनुराग शर्मा, झांसी नगर विधायक पंडित रवि शर्मा, झांसी महानगर जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार, नगर निगम उपसभापति प्रियंका साहू और सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJAN KUMAR
Dec 14, 2025 16:45:42
Katihar, Bihar:नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना बिहार भाजपा के लिए गौरव की बात -- तारकिशोर प्रसाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के पथ निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इसके लिए भाजपा संसदीय बोर्ड एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार के ओजस्वी और तेजस्वी युवा नेता श्री नितिन नबीन को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपा जाना बिहार के साथ-साथ समस्त भारत के युवा शक्ति और सामर्थ्य का सम्मान है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 14, 2025 16:45:24
Patna, Bihar:बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लेटर जारी कर संगठनात्मक नियुक्ति के बारें में बताया। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। पार्टी के इस फैसले को संगठनात्मक स्तर पर एक अहम कदम माना जा रहा है। नितिन नवीन की नियुक्ति से राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है नितिन नवीन को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की खबर सुनते ही उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है। नितिन नवीन को बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं नितिन नवीन के स्वागत में उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और पश्चिम बंगाल के प्रभारी बिहार सरकार के मंत्री के साथ ही कई विधायक और मंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय में खड़े रहे जब नितिन नवीन पहुंचे तो गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के क kappच में एक बैठक की गई उसके बाद अटल सभागार में नितिन नवीन का स्वागत किया गया बाइट---- नितिन नवीन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीजेपी बाइट--- सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री बाइट-- विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बिहार बाइट--- दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाइट--- मंगल पांडेय मंत्री बिहार सरकार प्रभारी भाजपा पश्चिम बंगाल
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 14, 2025 16:45:14
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी जिले के आदे गांव में वर्षों से आयोजित हो रहे सांड देव मेले में खुलेआम जुए का कारोबार चल रहा है। मेले के दौरान तीन पत्ती ताश के खेल के साथ-साथ “स्ट्राइकर” के नाम पर भी अवैध जुआ खिलाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि मेले में जुए की जानकारी पूर्व में ही सरपंचों और आसपास की पंचायतों द्वारा पुलिस को लिखित रूप से दी गई थी, इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जुए का विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट की गई, वहीं बीच-बचाव करने आई एक महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आसपास की सात पंचायतों ने पुलिस को चेताया था कि मेले में हर साल बड़े पैमाने पर जुआ खिलाया जाता है। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते मेले में धड़ल्ले से जुआ जारी है, जिससे कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन और पुलिस कब तक कार्रवाई करती है।
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 16:44:45
Usrain, Uttar Pradesh:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संगठन का शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न सामाजिक आयोजनों की तैयारियां की गई हैं। जिसमें कुटुंब प्रबोधन,सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के साथ ही समाजसेवा, राष्ट्र सेवा, सामाजिक एकता एवं समरसता बढ़ाने के लिए जन संपर्क बढ़ाने जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है,साथ ही भव्य हिंदू सम्मेलन के आयोजन की तैयारी की गई है,खजनी के खण्ड कार्यवाह एडवोकेट महेश दूबे के मार्गदर्शन में आज भारत माता मंदिर परिसर में भव्य हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें गणेश पाण्डेय इंटरकाॅलेज परिसर में हिंदू सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए श्री दूबे ने बताया कि हिंदू सम्मेलन प्रत्येक गांव से लोगों को बुलाया गया है,इससे पहले गांवों में समितियों का गठन तथा क्षेत्र में हिंदु सम्मेलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
1
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Dec 14, 2025 16:32:19
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर–हल्द्वानी motor मार्ग पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के धमोला इलाके में एक पैसेंजर बस और कार के बीच जोरदार टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा पलटी। हादसे में 6 से 7 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जबकि कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शाम के समय उस वक्त हुआ, जब बस रामनगर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें कुछ यात्री खड़े होकर भी सफर कर रहे थे। धमोला के पास बस के आगे चल रही एक कार अचानक कुत्ते को बचाने के प्रयास में इमरजेंसी ब्रेक लगा बैठी। पीछे चल रही बस के चालक ने भी कार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के चलते बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है। रामनगर सीओ सुमित पांडे ने बताया कि यह हादसा आज शाम धमोला क्षेत्र में हुआ है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि बस के आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे आ रही बस पलट गई। बस में करीब 30 से 35 सवारियां मौजूद थीं। वहीं बस में सवार एक यात्री ने बताया कि वे रामनगर से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे और बेलपड़ाव से बस में सवार हुए थे, उस समय बस पूरी तरह भरी हुई थी और 8 से 10 यात्री खड़े भी थे। उन्होंने बताया कि धमोला के पास बस अचानक पलट गई। उनके अनुसार बस में 6 से 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कुल मिलाकर बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस ने मौके पर यातायात को सामान्य कराया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 14, 2025 16:31:38
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर आजादी से पूर्व राजपूताना में प्राचीन डिंगल-पिंगल, चारण-चारणेत्तर, जैन-जैनेत्तर, लोक-संत साहित्य एवं ऐतिहासिक-पुरातात्विक स्रोत की खोज कर डॉ तेस्सीतोरी ने राजस्थानी भाषा साहित्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। यह विचार प्रतिष्ठित विद्वान डॉ महेन्द्रसिंह तंवर ने जेएनवीयू के राजस्थानी शोध परिषद एवं राजस्थानी विभाग द्वारा नया परिसर स्थित राजस्थानी सभागार में आयोजित डॉ एलपी तेस्सितोरी के 138 वें जन्म जयंती समारोह पर आयोजित राजस्थानी व्याख्यान में व्यक्त किये । इस अवसर पर उन्होंने तेस्सितोरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को विस्तार से उजागर करते हुए कहा कि उनकी आलोचनात्मक दीठ अद्भुत थी । राजस्थानी शोध परिषद के सचिव विष्णुशंकर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कला शिक्षा एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ औतारलाल मीणा ने कहा कि भारतीय भाषाओं के सर्वेक्षण एवं शोध में अनेक विदेशी विद्वानो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें राजस्थानी भाषा-साहित्य में डॉ तेस्सितोरी के योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मातृभाषा हमारी पहचान है इसलिए अपने दैनिक जीवन में इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए। समारोह अध्यक्ष एवं राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ गजेसिंह राजपुरोहित ने डॉ एल.पी.तेस्सितोरी को धुन का धनी बताते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थानी भाषा-साहित्य के शोध-सर्वेक्षण एवं ऐतिहासिक पुरातात्विक स्रोत की खोज कर जो कीर्तिमान स्थापित किया है वो वाकई में उल्लेखनीय है । शोधार्थी तरनीजा मोहन राठौड़ ने डॉ तेस्सीतोरी के भाषा विज्ञान विषय पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा رचित ऐतिहासिक राजस्थानी व्याकरण को राजस्थानी का आधार स्तम्भ बताया। शोधार्थियों एवं विधार्थियों के लिए आयोजित इस राजस्थानी व्याख्यानमाला के आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। अतिथियों के स्वागत पश्चात राजस्थानी शोधार्थी जगदीश ने स्वागत उद्बोधन दिया। समारोह का संचालन शोधार्थी विष्णुशंकर ने किया। शोधार्थी मगराज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 14, 2025 16:31:12
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--राजस्थान सरकार एवं सैनिक कल्याण विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार शेरगढ़ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायी साइकिल रैली में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, स्कूली विद्यार्थियों, स्थानीय ग्रामीणों तथा कार्यालय स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साइकिल रैली का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय शेरगढ़ से हुआ, जो डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल होते हुए रावल मल्लीनाथ चौराहा से पुनः जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। मार्ग में उपस्थित नागरिकों ने तालियों की गूंज के साथ रैली का स्वागत किया। “भारत माता की जय” के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति और ऊर्जा से ओत-प्रोत हो उठा। यह कार्यक्रम 16 दिसंबर विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित श्रृंखलाबद्ध आयोजनों का एक महत्वपूर्ण अंग रहा। वर्ष 1971 का भारत–पाक युद्ध भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जिसमें भारत की निर्णायक विजय के परिणामस्वरूप बांग्लादेश का उदय हुआ, पाकिस्तान के दो भाग हुए तथा 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों व अधिकारियों ने हथियारों सहित आत्मसमर्पण किया। यह घटना विश्व सैन्य इतिहास की सबसे बड़ी युद्धबंदी घटनाओं में से एक मानी जाती है। “संडे ऑन साइकिल” एवं विजय दिवस जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से यह सशक्त संदेश दिया गया कि 1971 के वीर योद्धाओं, वीरांगनाओं और शहीद परिवारों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। वे हमारे शाश्वत प्रेरणास्रोत हैं और लोकतंत्र, स्वतंत्रता तथा भारत माता की सुरक्षा के लिए हम सदैव कटिबद्ध रहेंगे। हम यह संकल्प दोहराते हैं कि हजार दिन भेड़ की तरह जीने से बेहतर है एक दिन शेर की तरह जीना, और देश की आज़ादी पर आंच नहीं आने देंगे। यह आयोजन “फिट इंडिया – हिट इंडिया” की भावना को सुदृढ़ करते हुए नागरिकों को स्वस्थ, सजग और राष्ट्र के लिए सदैव तैयार रहने का आह्वान करता है। जैसा कि अमर पंक्तियां कहती हैं—“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों की यही तो निशानी होगी।” कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के संकल्प और शहीदों को नमन के साथ हुआ。
0
comment0
Report
TSTEJINDER SINGH
Dec 14, 2025 16:30:19
Rupnagar, Punjab:रोपड़ शहर के पास आसरो गाँव के नज़दीक स्थित एक धार्मिक डेरा लाखों श्रद्धालुओं से जुड़ा है। आज शाम कुछ निहंगों ने डेरा के सेवकों पर हमला किया। डेरा के प्रमुख सेवाकदार संत बाबा अवतार सिंह पर भी हमला करने की कोशिश की गई पर डेरा के सुरक्षा कर्मियों और मौके पर पहुंचे भारी पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली। सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले कुछ निहंग अपने घोड़ों के साथ डेरा पर आकर ठहर गए थे, डेरा से खाने-पीने की वस्तुएँ दी जा रहीं थीं। आज शाम कुछ निहंगों ने डेरा के अंदर उत्पात मचाने की खबर मिली, जिसे बाबा अवतार सिंह जी ने रोक दिया। इसके बाद इन पर हमला किया गया पर समझदारी से टकराव टल गया। मौके पर भारी पुलिस तैनात है। मौके पर नवां शहर के एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि डेरा समर्थक काफी बड़ी संख्या में इकट्ठे थे पर उन्हें बाहर भेज दिया गया। अगर डेरा मुखी संत बाबा अवतार सिंह जी कोई कार्रवाई कराते हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी। खबर मिलने पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और रोपड़ के विधायक दिनेश चड्डा भी मौके पर पहुँच चुके हैं और स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है。
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 16:25:32
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 14, 2025 16:18:22
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 16:18:17
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 14, 2025 16:18:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में हुआ दर्दनाक रेल हादसा: महिला और दो मासूम ट्रेन की चपेट में आ गईं, दो की मौत,एक गम्भीर,घर से महज़ 500 मीटर दूर हुआ हादसा। गोरखपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर के गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की शाम को एक महिला और दो मासुम बच्चियां ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में महिला और एक बच्ची की तड़पकर मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये हादसा उनके घर से महज़ 500 मीटर की दूरी पर हुआ। रविवार शाम करीब 5 बजे के लगभग गोरखनाथ क्षेत्र के हुमायूंपुर उत्तरी यादव टोला की रहने वाली सावित्री यादव (32) पड़ोस में रहने वाली दो बच्चियों शिया यादव 8 वर्ष व कनक यादव उर्फ मिट्ठी (7) वर्ष को लेकर घूमने निकली थीं। गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे तीन रेलवे लाइनें हैं। उसी वक्त एक पटरी पर मालगाड़ी गुजर रही थी और उसका हॉर्न बज रहा था। परिजनों के मुताबिक हॉर्न की आवाज सुनकर तीनों को लगा कि मालगाड़ी निकल रही है। लेकिन उसी समय दूसरी पटरी पर मोरध्वज एक्सप्रेस (14691) जम्मूतवी की ओर तेज रफ्तार से आ रही थी। पलक झपकते ही तीनों ट्रेन की चपेट में आ गईं。 हादसे के बाद तीनों पटरी के किनारे घायल अवस्था में तड़पती मिलीं। सूचना मिलते ही परिजन और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सावित्री यादव और कनक यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं मिट्डी की सांसें चल रही थीं उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है。 घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ जीआरपी भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है。 एक पल की चूक और दो घरों में हमेशा के लिए मातम छा गया। सवाल ये है कि आबादी के बीच ऐसी खतरनाक रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कब होंगे?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top