Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaunpur222002

जौनपुर में पीएनबी और पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया वृक्षारोपण

Aug 02, 2024 11:50:34
Kalichabad, Uttar Pradesh

जौनपुर में पंजाब नेशनल बैंक, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शाखा ने गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पीएनबी के मैनेजर, विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त अधिकारी और कई शिक्षक शामिल हुए। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि पौधारोपण केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पौधों की देखभाल करें और उन्हें बढ़ने में मदद करें।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KBKuldeep Babele
Oct 22, 2025 04:01:21
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर की कृषि उपज मंडी में देर रात चोरों ने एक फल की दुकान में धабा बोलते हुए लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए घटना उसे दौरान कि जब व्यापारी दीपावली पर दुकान की पूजा करने के बाद ताला लगाकर घर चला गया था सुबह जब फल व्यापारी दुकान पहुंच और ताला खोलकर अंदर देखा जहां पर एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ था वह टूटा है केबिन में जाकर देखा तो रुपए रखने का गल्ला टूटा हुआ था जिसमें रुके रखे रुपए गायब थे व्यापारी ने चोरी की सूचना विजयनगर थाने में दी है जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है हेमराज की मंडी में फल की थोक दुकान है जहां रोजाना उनके लाखों का व्यापार होता है व्यापारी ने सोमवार रात करीब 10:00 बजे कर्मचारियों के साथ पूजा की और फिर दुकान बंद करके घर चला गया जब दुकान में रखे रुपए लेने के लिए आए तो वह गायब थे। उन्होंने आसपास देखा तो सारा सामान रखा हुआ था पर केस गायब था दुकान वाले हेमराज ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दो चोर चोरी करते हुए नजर आए फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 22, 2025 04:00:59
Thane, Maharashtra:महावीर सिंथेटिक कंपनीत भीषण आग... दोन अग्निशमन दलाच्या गाड्या घटनास्थळी दाखल.... महावीर सिंथेटिक कंपनी ही एका जमिनी वरील दोन मजली इमारतीत कार्यरत आहे. ही आग दुसऱ्या मजल्यावर लागली, जिथे कंपनीचे कार्यालय आणि कपड्यांचे गोदाम आहे. पहाटे ४:३० च्या सुमारास ही आग लागली. माहिती मिळताच भिवंडी अग्निशमन दलाच्या दोन गाड्या घटनास्थळी पोहोचल्या आणि आगीवर नियंत्रण मिळवण्याचे प्रयत्न सुरू आहेत. आग इतकी भीषण होती की दुसऱ्या मजल्याची भिंत पूर्णपणे कोसळली. कंपनीत साठवलेल्या गॅस सिलेंडरचा स्फोट होऊन ती कोसळली असा अंदाज आहे. आगीचे कारण अद्याप कळले नसले तरी, लाखो रुपयांचे नुकसान होण्याची भीती आहे. अग्निशमन विभाग शर्तीच्या प्रयत्नाने आग नियंत्रणात आहे पोलिस पथक घटनास्थळी उपस्थित असून घटनेचा तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Oct 22, 2025 04:00:38
Jamtara, Jharkhand:जामताड़ा से बड़ी खबर — अजय नदी में दो घंटे तक चट्टान के सहारे फंसी एक बच्ची को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मामला जामताड़ा के सतसाल गांव का है, जहां गांव की एक बच्ची सुबह सुबह नहाने के लिए अजय नदी में गई थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बह गई। काफी देर तक बच्ची चट्टान के सहारे नदी में फंसी रही और मदद के लिए आवाज़ लगाती रही, लेकिन लगभग दो घंटे तक किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली। जब ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। घटना की जानकारी जामताड़ा थाना को भी दी गई। पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार गोस्वामी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बाइट: जयंत कुमार यादव, बच्ची के पिता — “भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि मेरी बच्ची दो घंटे तक नदी में फंसी रहने के बावजूद सुरक्षित है। मैं सभी ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन का आभारी हूं।” बाइट: संतोष गोस्वामी, पुलिस पदाधिकारी — “सूचना मिलते ही हम घटना स्थल पर पहुंचे और बच्ची को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल भेजा गया।”
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Oct 22, 2025 03:49:17
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 22, 2025 03:49:07
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा की सड़कों पर दिवाली की रात नकाबपोश दबंगों ने जमकर किया तांडव और मारपीट. करीब आधा दर्जन लग्ज़री गाड़ियों में सवार होकर एक दर्जन दबंग युवकों आतंक. अग्गापुर में मारपीट और लड़की से बातमीजी के बाद चार कार लेकर पीछा करने का आरोप. सेक्टर 51 में स्थित होटल के सामने युवती की तरफ़ अश्लील इशारे करते हुए गाली गलोच का वीडियो वायरल. वीडियो में हंगामा करते हुए गाली गलोच करते दिख रहे हैं युवक. युवती द्वारा बनाये गए वीडियो वायरल. थाना सेक्टर 49 में आरोपियों के ख़िलाफ़ दर्ज कराई गई FIR. पीड़ित युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने अपनी वीडियो बनाकर आपबीती बताई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 22, 2025 03:48:42
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर: जी मीडिया की खबर का असर. सरदारपुरा थाना के कॉन्स्टेबल मोतीलाल को लाइन हाजिर किया गया. एसीपी पश्चिम छवि शर्मा को जांच सौंपी गई है. होटल के हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में रिकॉर्ड है. बार-बार मिन्नत के बावजूद हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ मारपीट जारी रही. ओलंपिक रोड स्थित होटल Royal Sun City बताया जा रहा है. हाउसकीपिंग स्टाफ के बाल पकड़कर जमकर मारपीट की गई. सोमवार रात यह घटना हुई. होटल के रिसेप्शन एरिया के पास से हाउसकीपिंग स्टाफ को मारते-मारते बाहर ले जाया गया. जब पुलिसकर्मियों को पता चला कि होटल का ही स्टाफ है, तो वे छोड़कर चले गए.
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 22, 2025 03:47:21
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दाल मील से मजदूरी कर बाहर निकले तीन मजदूरों के साथ बाइकों पर सवार अज्ञात बदमाशों ने मजदूरों को पकड़कर जमकर मारपीट कर दी ,आरोप है कि बदमाशों द्वारा मजदूरों को लात घूंसों के साथ बेरहमी से पीटा गया और यही नहीं मजदूरों के साथ मारपीट करते हुये उनसे उनकी नगदी और मोबाईल फोन भी छीन लिये गये जिसके बाद आरोपी मजदूरों को जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गये । मारपीट की पूरी घटना दाल मील के पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी । फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई , घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदेरा इंडस्ट्रीयल एरिया की है ।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 22, 2025 03:47:07
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र में हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें एक 20 वर्षीय युवती दुर्गा की मौत हो गई जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए। बस में 55 से 60 तीर्थ यात्री थे यह बस बरेली से तीर्थ यात्रियों को लेकर गई थी और नानकमत्ता होकर बरेली जा रही थी तभी पीलीभीत में हादसा हुआ है। हादसा थाना जहानाबाद क्षेत्र के हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बिसेन गांव के पास हुआ है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आनंब फानन में स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी जहानाबाद ले जाया गया। जिसमें सात लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादका होने के बाद हाईवे पर काफी देर जाम की स्थिति बन गई और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे का कारण साफ नहीं हो पाया है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 22, 2025 03:46:43
Mathura, Uttar Pradesh:हादसा अपडेट: मथुरा में रेल ट्रैक पर राहत कार्य जारी, यातायात बहाली की कोशिशें तेज दिल्ली-आगरा रेलवे लाइन पर पोल संख्या 1408 का मामला मथुरा: दिल्ली-आगरा मुख्य रेलवे लाइन पर मंगलवार रात हुए बड़े हादसे के बाद, रेलवे ट्रैक को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए राहत कार्य बुधवार को भी युद्धस्तर पर जारी है। कल देर रात मालगाड़ी के करीब 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसके कारण दिल्ली से आगरा और मुंबई जाने वाली रेल यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है। यह हादसा पोल संख्या 1408 के पास, वृंदावन रोड और आझई स्टेशन के बीच हुआ, जिसकी तेज आवाज़ से इलाक़े में दहशत फ़ैल गई थी। कोयला खाली कराने का कार्य जारी हादसे के बाद से ही रेलवे कर्मचारी, आरपीएफ और टेक्निकल टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों को ट्रैक से हटाने का काम जारी है। डिब्बों में भरा कोयला पोकलेन और जेसीबी मशीनों की मदद से खाली कराया जा रहा है, ताकि डिब्बों को आसानी से हटाया जा सके। रात भर चले अथक प्रयास के बाद भी, कोयले से लडे इन डिब्बों को हटाने में काफी समय लग रहा है। ट्रैक क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान इस भीषण दुर्घटना में न केवल डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं, बल्कि रेलवे की पटरियां, स्लीपर और ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस घटना से रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रेनों के संचालन को बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत का कार्य भी साथ-साथ चल रहा है। चौथी लाइन से मिल रही थोड़ी राहत हादसे के कारण अप और डाउन दोनों मुख्य ट्रैक बाधित हो गए हैं। हालांकि, देर रात तक रेलवे टीम ने चौथी लाइन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, जिससे कुछ यात्री ट्रेनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके बावजूद, कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अभी भी प्रभावित हैं, जिन्हें मथुरा जंक्शन और अन्य स्टेशनों पर रोका गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन किया गया है। पहले भी हो चुका है हादसा स्थानीय लोगों और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह वही स्थान है जहां पहले भी मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर चुके हैं। ऐसे में इस स्थान पर बार-बार हो रहे हादसों के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय टीम गठित की गई है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहा है और जल्द से जल्द सामान्य यातायात बहाल करने का आश्वासन दिया है। राहत कार्य में लगे कर्मचारियों की प्राथमिकता क्षतिग्रस्त ट्रैक को साफ करके ट्रेनों का संचालन शुरू करना है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top